RJD
LJPRV
Nota
NOTA
JSP
JSJD
IND
IND
INSP
IND
RJSBP
AKP
IND
IND
IND
Bihar Election Result 2025 Live: मनेर विधानसभा सीट पर RJD को दोबारा मिली जीत
Maner Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार के पाटलिपुत्र क्षेत्र में पार्टियों/गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Maner Election Result 2025 Live: मनेर का रिजल्ट जानना है? यहां मिलेगा हर अपडेट
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Maner Vidhan Sabha Result Live: बिहार इलेक्शन रिजल्ट अपडेट्स कैसे चेक करें?
Maner Election Results 2025 Live: मनेर सीट पर उलटफेर! LJPRV भारी अंतर से पीछे
मनेर या मानेर शरीफ, बिहार की राजधानी पटना के दानापुर अनुमंडल में स्थित एक प्रखंड स्तरीय नगर है, जिसकी ऐतिहासिक जड़ें प्राचीन पाटलिपुत्र जितनी ही पुरानी मानी जाती हैं. आज यह स्थान सूफी संतों मखदूम याह्या मनेरी (13वीं सदी) और मखदूम शाह दौलत (16वीं सदी) की दरगाहों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन मुगलों द्वारा इसे इस्लामी शिक्षा का केंद्र बनाए जाने से पहले भी मानेर संस्कृति और शिक्षा का समृद्ध केंद्र था.
प्राचीन काल में मानेर को "मनियार मठान" के नाम से जाना जाता था, जिसका अर्थ है- "संगीतमय नगरी". यह स्थान इतना प्रसिद्ध था कि संस्कृत के महान व्याकरणाचार्य पाणिनि ने यहां अध्ययन किया था, इससे पहले कि वे अपनी प्रसिद्ध रचना "अष्टाध्यायी" की रचना करें. माना जाता है कि यह स्थान बौद्ध शिक्षा का भी केंद्र था, और यहां एक प्राचीन जैन मंदिर भी स्थित है. एक जर्जर किला आज भी मानेर के गौरवशाली अतीत का मूक साक्षी है, हालांकि इसके निर्माणकर्ता और काल के बारे में कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है. यह अवश्य ज्ञात है कि यह किला इस्लामी प्रभाव से पूर्व का है, जो बाद में मुगल सूबेदार इब्राहीम खान कक्कड़ द्वारा दो दरगाहों और एक मस्जिद के निर्माण के साथ आया.
आज मानेर एक ऐसा स्थान है जहां ग्रामीण और शहरी भारत का मेल दिखाई देता है. पटना मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र का हिस्सा होने के कारण, यह इलाका शहरीकरण की तेज प्रक्रिया से गुजर रहा है. कभी कृषि और तीर्थ पर्यटन पर आधारित यह कस्बा अब तेजी से विकसित हो रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित मानेर पटना (24 किमी पूर्व) और आरा (24 किमी पश्चिम) के बीच स्थित है और यह भारत के एकमात्र जीवित त्रिवेणी संगम का घर है, जहां सोन और घाघरा नदियां गंगा से मिलती हैं.
इतिहास से आगे बढ़ें तो मानेर अपनी घी से भरी मिठाइयों के लिए भी जाना जाता है, खासकर यहां के प्रसिद्ध 'मानेर के लड्डू'. राजमार्ग के किनारे लगी मिठाई की दुकानों पर यह लड्डू खूब बिकते हैं. स्थानीय लोग दावा करते हैं कि इन लड्डुओं का विशिष्ट स्वाद सोन नदी के मीठे जल से आता है.
मानेर की राजनीति भी इसके इतिहास जितनी ही रोचक है. यहां यादव मतदाता लगभग 26 प्रतिशत हैं, और इस समुदाय ने 1951 में सीट के गठन के बाद से लगातार प्रभाव बनाए रखा है. यह क्षेत्र पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के लिए यह एक प्रमुख चुनावी रणक्षेत्र बन चुका है. लालू प्रसाद यादव 2009 में इस सीट से हार गए थे, जबकि उनकी बेटी मीसा भारती 2014 और 2019 में पराजित होने के बाद 2024 में आखिरकार विजयी हुईं.
मानेर विधानसभा क्षेत्र में मानेर प्रखंड और बिहटा प्रखंड के 21 ग्राम पंचायत शामिल हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में यहां मतदाताओं की संख्या 3,25,625 थी, जो 2024 लोकसभा चुनाव में बढ़कर 3,43,468 हो गई. अनुसूचित जाति के मतदाता 13.48 प्रतिशत, मुस्लिम 5.1 प्रतिशत और शहरी मतदाता 20.27 प्रतिशत हैं. 2020 में मतदान प्रतिशत 61.07 रहा.
मानेर में अब तक 18 चुनाव हो चुके हैं, जिनमें दो उपचुनाव शामिल हैं. कांग्रेस ने सात बार जीत हासिल की, जबकि राजद लगातार पांच बार विजयी रही है. दो बार निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं, जबकि सीपीआई, जनता पार्टी, जनता दल और समता पार्टी (अब जदयू) ने एक-एक बार जीत दर्ज की है.
यहां दल-बदल का चलन भी खूब रहा है. श्रीकांत निराला (यादव) ने चार बार जीत दर्ज की, पहले 1990 में कांग्रेस से, फिर 1995 में जनता दल से और फिर दो बार राजद से. 2010 में वे जदयू से हारे, और 2015 में भाजपा व 2020 में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव हार गए, जहां उन्हें सिर्फ 7.41 प्रतिशत वोट मिले. उनके माता-पिता, राम नगिना यादव और रजमति देवी भी दो-दो बार विजयी हुए, पिता निर्दलीय और मां कांग्रेस से. इस परिवार ने मिलकर मानेर से कुल आठ बार जीत हासिल की है, और लगभग सभी प्रमुख दलों का प्रतिनिधित्व किया है.
इतिहास को देखते हुए, मानेर में टिकट के लिए एक और राजनीतिक दल-बदल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. फिर भी, लगातार पाच जीतों और 2024 के लोकसभा चुनाव में 34,459 वोटों की बढ़त के बाद, राजद फिलहाल मानेर में मजबूत स्थिति में है.
(अजय झा)
Nikhil Anand
BJP
Shrikant Nirala
IND
Vikash Kumar
IND
Kameshwar Kumar
IND
Kush Kumar
IND
Javahar Singh
IND
Janme Jay Kumar
IND
Basant Raw Sathe
IND
Randhir Kumar Sharma
IND
Ajay Kumar Singh
RPI(R)
Nota
NOTA
Krishna Bhagwan Singh
SJDD
Devanand Yadav
JNP
Chaudhary Brahm Prakash Singh
JAP(L)
Satish Kumar
JMBP
Raj Kishor Singh
IND
Ram Swaroop Chauhan
RJSBP
Shobha Devi
BMVP
Sannu Devi
IND
Shiv Kumar Singh
BMF
Rabindra Kumar
SHS
Ranjana Singh
PPI(D)
Bhai Virendra Election Result: पटना जिले की हाई-प्रोफाइल मनेर सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक रही और भाई वीरेंद्र 2 हजार 34 वोट से विजयी हुए. यहां आरजेडी के चार बार के विधायक भाई वीरेंद्र और एनडीए के जितेंद्र यादव आमने-सामने थे. जातीय समीकरण, स्थानीय प्रभाव और भाई वीरेंद्र से जुड़े विवादों ने मुकाबले को और तीखा बना दिया लेकिन कांटे के मुकाबले के बाद उन्होंने जीत हासिल की है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और उम्मीदवार मिठाइयों के साथ जीत का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हैं. दिल्ली से लेकर पटना और मोकामा तक सत्तू पराठे, जलेबी, गुलाब जामुन और रसगुल्ला जैसी पारंपरिक मिठाइयों की खुशबू राजनीतिक माहौल को मीठा बना रही है.
कौन बनेगा सरताज और किसे मिलेगी हार के सवाल के बीच जश्न की तैयारी भी चल रही है. दिल्ली से लेकर पटना और राज्य के तमाम पावर सेंटर में जीत के जश्न की स्वादिष्ट तैयारी चल रही है
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं, मोकामा में जदयू के अनंत सिंह और राजद की वीणा सिंह के बीच बाहुबली जंग छिड़ी हुई है। अनंत सिंह की जीत के लिए उनके आवास पर 50 हजार लोगों के लिए महाभोज की तैयारी चल रही है.
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र का एक पुलिसकर्मी से विवाद तूल पकड़ चुका है. मनेर से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम धमकाते हुए कहा, 'तिवारी यहां हो जाएगा दूसरा बात, आग लगा देंगे हम'. इस घटना के बाद उन पर आदर्श FIR दर्ज कर ली गई है.
पटना में आरजेडी नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर वोटिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को धमकाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस घटना के दौरान भाई वीरेंद्र ने कथित तौर पर कहा, 'आग लगा देंगे एक में आग लगा देंगे'.
मनेर में मतदान के दौरान आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सुरक्षाकर्मी से ही भिड़ गए. भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मियों पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कहा है कि हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
CM Mohan Yadav Bihar Rally: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों बिहार में एनडीए के समर्थन में गर्मजोशी से प्रचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है.
मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वायरल ऑडियो पर खुलकर बात की है. भाई वीरेंद्र ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, 'अब उनको (नीतीश कुमार) दवा खिलाकर उनको मानसिक रूप से बीमार कर दिया और उनके साथ रहने वाले लोग ही इस तरह का काम कर रहे हैं.' उन्होंने अपने वायरल ऑडियो को जनता से जुड़ाव का मामला बताया और कहा कि वह ज़मीनी कार्यकर्ता हैं.
बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है क्योंकि लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने 'जन शक्ति जनता दल' नाम से एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की और 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जिसमें वे खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.