scorecardresearch
 
Advertisement

Explained

व्लादिमीर पुतिन ने कई मौकों पर UNSC में भारत की पैरवी की. (Photo- Reuters)

क्या रूस दिला सकता है भारत को UNSC की स्थायी सदस्यता?

04 दिसंबर 2025

भारत काफी समय से यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) की स्थायी सदस्यता पाने की कोशिश में है. चीन इसपर खुली रोक लगाता रहा. वहीं रूस अकेला ऐसा देश है, जिसने भारत की मेंबरशिप की अर्जी को तगड़ा सपोर्ट दिया.राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की भारत यात्रा के दौरान यह भी मुद्दा हो सकता है.

अमेरिका के बाद स्विट्जरलैंड ने रूस पर सबसे ज्यादा प्रतिबंध लगाए हुए हैं. (Photo- Reuters)

कई देशों को तोड़ देने वाला अमेरिकी बैन रूस पर क्यों रहा बेअसर?

04 दिसंबर 2025

रूस पर साल 2014 से ही अमेरिका समेत पूरे यूरोप ने काफी सारे प्रतिबंध लगाए हुए थे. लगभग चार साल पहले यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद पाबंदियों का घेरा और सख्त हो गया. इसके बीच भी रूसी अर्थव्यवस्था भरभराने की बजाए फलती-फूलती रही.

भारत यात्रा के दौरान राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी होगा. (Photo- Reuters)

जब गोवा न छोड़ने पर अड़े थे पुर्तगाली, कैसे रूस के वीटो ने दिलाई थी मुक्ति?

04 दिसंबर 2025

गोवा को पुर्तगालियों से आजादी मिले लगभग छह दशक हो चुके. इस समुद्री हिस्से को स्वतंत्र करने के लिए जब भारत जोर लगा था, तब कई पश्चिमी देश उसके खिलाफ हो गए. अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच रूस उसका साथी बना, और संयुक्त राष्ट्र में भारत का खुलकर समर्थन किया, यहां तक कि वीटो पावर का इस्तेमाल तक कर डाला.

व्लादिमीर पुतिन ICC के वारंट के बाद से काफी सीमित इंटरनेशनल यात्राएं कर रहे हैं. (Photo- Pixabay)

ICC के अरेस्ट वारंट के बाद भी कैसे इंटरनेशनल यात्राएं कर रहे पुतिन?

03 दिसंबर 2025

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार को भारत पहुंच रहे हैं. उनके स्वागत और सुरक्षा की तैयारियों के बीच ये बात भी उठ रही है कि क्या पुतिन को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) के अरेस्ट वारंट से डरना चाहिए. ICC ने साल 2023 में यूक्रेन में वॉर क्राइम के आरोप में पुतिन के खिलाफ वारंट निकाला था.

डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव में रूस को अपर-हैंड मिलता दिख रहा है. (Photo- Reuters)

शांति या समर्पण, ट्रंप का 28 सूत्रीय प्लान क्यों रूस के पक्ष में दिख रहा?

03 दिसंबर 2025

इजरायल और हमास में सीजफायर के काफी पहले से डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन लड़ाई रुकवाने की कोशिश में थे. अब ये प्रयास 28 पॉइंट्स के पीस प्लान के रूप में सामने आ चुका. अमेरिकी सरकार की प्रस्तावित योजना में हालांकि यूक्रेन के हिस्से कम ही शांति दिख रही है.

ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन के दौर में ईरान कई संकटों से घिरा हुआ है. (Photo- AFP)

अंतरिक्ष से दिखा ईरान का जल संकट, क्यों राजधानी बदलने की आ चुकी नौबत?

03 दिसंबर 2025

ईरान लगातार छह सालों से सूखा झेल रहा है. गर्मियों में यहां तापमान 50 डिग्री से ऊपर जाने लगा. अब सैटेलाइट इमेज भी इस देश की खस्ता हालत को बता रही है. तेहरान में पांच में से चार पानी के स्त्रोत सूखे दिखने लगे. यहां तक कि अब राजधानी शिफ्ट करने की भी बात होने लगी.

How will Future Human Look

चोंच जैसे दांत, मछली जैसी हड्डियां... ऐसा होगा 100 साल बाद का इंसान?

01 दिसंबर 2025

100 साल बाद इंसान ज्यादा लंबा, लचीला और मोटा होगा. हड्डियां शार्क जैसी, दांत चोंच जैसे होंगे. फेफड़े मंगल के लिए तैयार किए जाएंगे. दिमाग कंप्यूटर से जुड़ेगा. यादें डाउनलोड होंगी. त्वचा गिरगिट जैसी रंग बदलेगी. हम गर्मी सहेंगे, जेनेटिक बीमारियां खत्म होंगी और अमरता के करीब पहुंचेंगे. टेक्नोलॉजी व बायोलॉजी मिलकर नया इंसान बनाएंगी.

स्विट्जरलैंड अपनी तटस्थता नीति के बावजूद रूस पर पाबंदी लगा रहा है. (Photo- AFP)

क्या यूरोप में तनाव ने बदल दी स्विट्जरलैंड की रणनीति, क्यों हो रही सेना मज़बूत?

01 दिसंबर 2025

हाल में स्विट्जरलैंड ने अपने वोटर्स के सामने बड़ा प्रस्ताव रखा. इसके तहत पुरुषों की तरह ही महिलाओं के लिए भी सैन्य सेवा की अनिवार्यता की बात थी, हालांकि इसे खारिज कर दिया गया. इस बीच ये बात भी उठ रही है कि पांच सौ सालों से न्यूट्रल रहते आया ये देश अचानक अपनी सेनाएं क्यों बढ़ा रहा है.

यूक्रेन में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की की लोकप्रियता घट रही है. (Photo- AP)

टूटने लगी है टीम जेलेंस्की, क्या यह रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का है संकेत?

01 दिसंबर 2025

लगभग तीन महीने बाद रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू हुए पूरे चार साल हो जाएंगे. मॉस्को की अपनी शर्तें हैं, जिसे कीव मानने को राजी नहीं. इस बीच यूक्रेन में राजनीतिक उठापटक शुरू हो चुकी. राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के करीबी एंड्री यरमक ने इस्तीफा दे दिया. अब जेलेंस्की लगभग अकेले पड़ चुके, अपने ही देश में जिनकी लोकप्रियता भी घट रही है.

EXtreme Weather India To Europe

दो महीने पहले हवा का 'रिवर्स गियर'... भारत से यूरोप तक Ice Age जैसे खतरे का समझें साइंस

30 नवंबर 2025

दुनिया का मौसम इस समय पूरी तरह बेकाबू हो चुका है. जमीन से 20-30 km ऊपर बहने वाली हवा यानी QBO नवंबर में ही पलट गई, जो आमतौर पर जनवरी-फरवरी में बदलती है. भारत समेत पूरी दुनिया पर 2025-26 में इसका भयंकर असर पड़ेगा. यूरोप, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सऊदी अरब भी बाढ़, ठंड और सूखे की दोहरी मार झेल रहे हैं. यह कोई स्थानीय मौसम नहीं, पूरा ग्लोबल सिस्टम टूटने की शुरुआत है.

Black Friday

न कोई बैडलक, न निगेटिवटी... शॉपिंग का शुक्रवार क्यों बन जाता है 'Black Friday'

28 नवंबर 2025

ब्लैक फ्राइडे 2025 अमेरिका से शुरू होकर अब विश्वव्यापी शॉपिंग महापर्व बन चुका है, जो क्रिसमस की खरीदारी की शुरुआत करता है. यह दिन भारी छूट और बचत का प्रतीक है, जिसका इतिहास फिलाडेल्फिया के ट्रैफिक जाम से जुड़ा है.

इमरान खान साल 2023 से कई आरोपों में जेल में बंद हैं. (Photo- PTI)

क्यों हर PAK पीएम किसी न किसी मुकदमे में फंसता रहा, जबकि सैन्य तानाशाह सुरक्षित?

28 नवंबर 2025

पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान की स्थिति और सुरक्षा को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं. यहां तक कि उनके जेल बदलने और हत्या तक के दावे हो चुके. इस देश में वैसे प्रधानमंत्रियों को जेल भेजने का लंबा इतिहास रहा. यहां तक कि कोई भी पीएम अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सका.

Kankana Kindi Udupi

भक्त को नहीं मिला प्रवेश तो भगवान ने तोड़ दी थी दीवार... उडुपी कृष्ण मठ की कथा

28 नवंबर 2025

कर्नाटक के उडुपी में स्थित प्राचीन श्रीकृष्ण मठ में 'कनकना किंडी' या कनकदास का झरोखा एक पवित्र स्थल है, जहां भक्त भगवान कृष्ण की अनोखी झलक देखते हैं. यह झरोखा भक्त कनकदास की गहन भक्ति और भगवान कृष्ण के चमत्कार से जुड़ा है, जिन्होंने अपने भक्त के लिए मंदिर की पश्चिमी दीवार में मुख घुमाकर दर्शन संभव किए.

भारत रिफ्यूजी संधि का हिस्सा न होते हुए भी दूसरे आधार पर शरण देता रहा. (Photo- Pixabay)

भारत में शरणार्थी कानून नहीं, फिर किस आधार पर बसी है बाहरी आबादी?

28 नवंबर 2025

देश में अवैध प्रवासियों का मुद्दा अक्सर ही जोर पकड़ता रहा. हमारे यहां कोई औपचारिक रिफ्यूजी संधि नहीं. इसके बाद भी यहां अलग-अलग देशों के लोग रह रहे हैं, जिनमें बांग्लादेश से लेकर श्रीलंका तक के शरणार्थी शामिल हैं. उन्हें काफी सारे अधिकार भी मिले हुए हैं.

साल 2026 में समुद्रयान के अलग-अलग टेस्ट होंगे ताकि वो बड़े लक्ष्य के लिए तैयार हो सके. (Representative Photo- Pixabay)

गहरे समुद्र में उतरने वाले वैज्ञानिकों की ट्रेनिंग क्यों होती है बेहद खतरनाक?

25 नवंबर 2025

चेन्नई के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओशन टेक्नोलॉजी (एनआईओटी) में मिशन समुद्रयान की तैयारियां हो रही हैं. यह वो समुद्री अभियान है, जिसमें एक्वानॉट्स को काफी गहराई तक भेजा जाएगा. वे घरेलू पनडुब्बी के जरिए कुछ सौ मीटर से लेकर छह हजार मीटर की गहराई तय करेंगे. एक्वानॉट्स की ट्रेनिंग एस्ट्रोनॉट्स से अलग, लेकिन कहीं ज्यादा मुश्किल होती है.

इथियोपिया में रविवार को हुए ज्वालामुखीय विस्फोट का असर एशिया तक दिखने लगा. (Photo- Pixabay)

क्या फिर ठंडी हो सकती है धरती, क्या है ज्वालामुखी विस्फोट से ताल्लुक?

25 नवंबर 2025

इथियोपिया में हायली गुब्बी ज्वालामुखी के फटने का असर भारत तक दिख रहा है. आसमान धूल और राख के गुबार से भर चुका, जिसकी वजह से कई इंटरनेशनल उड़ानें रद्द हो गईं. अगर वॉल्केनिक इरप्शन लगातार होता रहा तो धरती और आसमान के बीच धूल की मोटी परत आ जाएगी, जिससे तापमान काफी नीचे भी गिर सकता है.

Tejas Dubai Crash

मानव, मशीन और मार्केट... एक हादसा न तेजस की हिम्मत तोड़ सकता है, न भारतीय फाइटर जेट प्रोग्राम की

24 नवंबर 2025

दुबई एयर शो में तेजस क्रैश हुआ, विंग कमांडर नमांश स्याल शहीद हो गए. आखिरी 2 सेकंड में उन्होंने लोगों को बचाया. ये हादसा निर्यात को बड़ा झटका है, लेकिन हादसे तो F-16 (650+), F-35 (11) के भी हुए. आज दर्जनों देश खरीद रहे हैं. भारत को पारदर्शी जांच करनी होगी. अपना इंजन बनाना होगा. नमांश का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. तेजस उड़ रहा है और उड़ता रहेगा.

पाकिस्तान में एक साथ कई अलगाववादी आंदोलन तेज हो चुके हैं. (Photo- AP)

पाकिस्तान में सिंधी क्यों चाहते हैं अलग पहचान, क्या है सिंधुदेश विवाद?

24 नवंबर 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सिंध भले देश का हिस्सा नहीं, लेकिन सभ्यता के लिहाज से हमेशा भारत का अंग रहेगा, और कब बॉर्डर भी बदल जाए कौन जानता है. रक्षा मंत्री का ये बयान तब आया है, जबकि पाकिस्तान में कई अलगाववादी आंदोलन चल रहे हैं. इसमें सिंध प्रांत भी शामिल है.

 Donald Trump

बर्बादी के निशान नहीं अरब के शहरों जैसी दिखेगी चमक-दमक... ये है ट्रंप का 'न्यू गाजा प्लान'

20 नवंबर 2025

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 'न्यू गाजा प्लान' लेकर आए हैं. इसे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएन सिक्योरिटी काउंसिल) ने भी हरी झंडी दे दी है. तबाह हो चुके गाजा को ट्रंप कैसे हाईटेक सिटी में तब्दील करेंगे, जो अरब के आधुनिक शहरों को भी टक्कर देगा. समझते हैं क्या है ये पूरा प्लान.

ढाका की इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मौत की सजा सुनाई. (Photo- AP)

शेख हसीना को लौटाने का बढ़ेगा दबाव, भारत किन कानूनी कारणों से इनकार कर सकता है?

17 नवंबर 2025

बांग्लादेश स्थित इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना पर लगे गंभीर आरोपों को सही ठहराते हुए उन्हें फांसी की सजा सुना दी. इसके साथ ही यह सवाल भी उठने लगा कि अब क्या होगा? दरअसल, अगस्त 2024 में इस्तीफा देने के बाद से हसीना दिल्ली के सेफ शेल्टर में हैं. अब भारत के पास उनके प्रत्यर्पण को लेकर क्या विकल्प हैं?

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पर मानवता के खिलाफ अपराध में ट्रिब्यूनल आज फैसला देगा. (Photo- AP)

हसीना की बनाई कोर्ट उन्हीं पर सख्त, कितनी दमदार है ढाका की घरेलू अदालत?

17 नवंबर 2025

बांग्लादेश में आज पूर्व पीएम शेख हसीना के खिलाफ इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल फैसला सुनाने की शुरुआत कर चुका. इस कोर्ट को शेख हसीना सरकार ने ही बनाया था, जिसका मकसद था, साल 1971 में पाकिस्तान से बंटवारे के दौरान हुए नरसंहार और युद्ध अपराध पर सजा देना. अब यही ट्रिब्यूनल हसीना के खिलाफ बड़ा निर्णय लेगा.

Advertisement
Advertisement