WhatsApp ने iOS यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स जारी किए हैं. लेटेस्ट अपडेट के जरिए अब यूजर्स लार्ज इमेज और वीडियो प्रीव्यूज देख पाएंगे. इस नए अपडेट से डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर भी इंप्रूव हुआ है.
Uber से कार बुक करने के बाद वो आपके दिए गए लोकेशन पर आकर आपको पिक कर लेता है. E-cab सर्विस की वजह से लोगों के जीवन में काफी बदलाव हुए हैं. Uber में आप अपने राइड को शेड्यूल भी कर सकते हैं.
थर्ड पार्टी ऐप की मदद से आप Instagram स्टोरी या वीडियो को डाउनलोड और शेयर कर सकते हैं. डाउनलोड किए गए वीडियो को आप लोकल स्टोरेज डिवाइस पर भी सेव कर सकते हैं.
दिल्ली सरकार के कोरोना ऐप की मदद से आप हॉस्पिटल में खाली बेड्स ढूंढ सकते हैं. ये ऐप (Delhi Corona App) कैसे काम करता है आपको बताते हैं.
Google Maps और Google Search में COVID-19 Vaccine सेंटर की जानकारी मिल रही है. यहां सिर्फ सर्च करके आप पास के वैक्सीन सेंटर का पता और फोन नंबर जान सकते हैं.
यूजर्स को Google Docs में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. एक इशू की वजह से Google Docs में टेक्सट फॉर्मेटिंग में दिक्कत आ रही है. कुछ यूजर्स इसे एडिट नहीं कर पा रहे हैं. ये दिक्कत Google Slides के यूजर्स को भी आ रही है.
कंपनी ने WhatsApp Payments फीचर्स को कुछ टाइम पहले लॉन्च किया था. अगर आपने इस फीचर्स को अभी तक ट्राई नहीं किया है तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं. आप दूसरे यूजर को चैट के जरिए पैसे भेज सकते हैं.
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूज करते हैं और अब आईफोन खरीद रहे हैं? या इसकी तैयारी कर रहे हैं? ये जान लें कि iPhone में क्या लिमिटेशन्स मिलने वाली हैं.
WhatsApp पर खुद को नोट भेजने का फीचर भी है. इस फीचर से आप खुद से ही चैट कर सकते हैं. इसे यूज करना भी काफी आसाना है. इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
Telegram यूजर्स को जल्द नया वॉयस चैट फीचर मिलेगा. इससे वो वॉयस चैट को शेड्यूल कर पाएंगे. शेड्यूल वॉयस चैट को चैनल के साथ पिन भी किया जा सकता है. ये उनके लिए काफी उपयोगी साबित होगा जो इम्पोर्टेन्ट डेट या इवेंट को भूल जाते हैं.
यहां आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिसे आप फोन या सिम चोरी होने की स्थिति में अपनाकर अपने WhatsApp अकाउंट को फिर से ऐक्सेस कर सकते हैं.