scorecardresearch
 
Advertisement

टिप्स-ट्रिक्स

Sanchar Saathi features explained

खोया फोन होगा ब्लॉक... बड़े काम के हैं संचार साथी के ये 5 फीचर्स, आसान है यूज करना

02 दिसंबर 2025

संचार साथी चर्चा में है, जो जल्द ही आपके फोन में इंस्टॉल्ड होगा. डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन ने इस ऐप को इंस्टॉल करने के लिए एक नोटिफिकेशन जारी किया है. अगले कुछ दिनों में तमाम कंपनियों को ये ऐप यूजर्स के फोन में इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप की मदद से आप फ्रॉड को रिपोर्ट कर सकेंगे, अपने खोए फोन को ब्लॉक या अन-ब्लॉक कर सकेंगे. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.

आप रोज जिस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं… वही आपका फोन चुपचाप हैक कर रहा है

28 नवंबर 2025

एक साधारण सा दिखने वाला ऐप आपकी जिंदगी बर्बाद कर सकता है. आम तौर पर लोगों को लगता है कि स्पाईवेयर खतरनाक दिखते हैं और ये कॉमन नहीं है. लेकिन डेली यूज किया जाने वाला आपका फोन का ऐप भी स्पाईवेयर हो सकता है. कैसे पहचानें?

फोन ऑफ होना खतरे की निशानी! हैकर्स ऐसे उठा रहे हैं फायदा, जान कर होंगे हैरान

28 नवंबर 2025

स्मार्टफोन बंद हो गया है, लेकिन फिर भी वो आपकी सिग्नल कहीं भेज रहा है. ऐसा मुमकिन है, लेकिन नॉर्मल केस में नहीं. फेक शटडाउन एक तरह का स्कैम है जो साइबर क्रिमिनल्स बड़ी चालाकी से बड़़े टार्गेट के लिए यूज करते हैं.

Technology transformation change from 5G to 6G. Computer system and system equipment 5G to 6G

6GHz: एक फैसला जो बदल सकता है भारत में इंटरनेट स्पीड की सूरत

27 नवंबर 2025

6GHz Explained: फ्यूचर में आपके मोबाइल और वाई-फाई की स्पीड एक फैसले पर निर्भर करती है. ये फैसला तय करेगा कि 6GHz बैंड्स को कैसे जारी किया जाएगा. क्या इसे टेलीकॉम कंपनियों को दिया जाएगा या फिर अनलाइसेंस छोड़ दिया जाएगा, जिससे Wi-Fi के लिए इसका इस्तेमाल हो सकेगा. इस फैसले से तय होगा कि फ्यूचर को आपको किस स्पीड से इंटरनेट मिलेगा.

प्रतीकात्मक फोटो.

सिम कार्ड यूजर्स के लिए सरकार की चेतावनी, आपके घर पहुंच सकती है पुलिस!

26 नवंबर 2025

आपके नाम पर सिम है और कोई और मिसयूज कर रहा है तो पुलिस आप तक पहुंच सकती है. इसलिए DoT ने लोगों को संचार साथी यूज करने को कहा है जिससे ये पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कितने सिम चल रहे हैं.

Internet shutdown

इंटरनेट का Kill Switch किसके हाथ? एक साथ ठप हो सकता है दुनिया भर का इंटरनेट

26 नवंबर 2025

हाल ही में ChatGPT और X सहित दुनिया भर कई बड़ी वेबसाइट्स डाउन हो गईं और लोगों को करोड़ों का नुकसान हुआ. इससे पहले भी कई बार एक साथ दुनिया भर की ज्यादातर वेबसाइट्स डाउन हो जाती हैं. वेबसाइट डाउन होने की वजह से कई सर्विसेज भी प्रभावित होती हैं. लेकिन ऐसा क्यों होता है?

Tempered glass

99% लोग स्मार्टफोन पर गलत टेम्पर्ड ग्लास लगा रहे हैं! कभी भी टूट सकती है स्क्रीन!

25 नवंबर 2025

स्मार्टफोन खरीदने के बाद लोग पहला काम टेंपर्ड ग्लास लगाने का ही करते हैं. कवर का नंबर दूसरा है. क्योंकि स्क्रीन सबसे ज्यादा फ्रेजाइल होती है. लेकिन कई बार गलत टेंपर्ड लगाने से मामला उल्टा पड़ सकता है. टेंपर्ड ग्लास तो बच जाएगा, लेकिन स्क्रीन ही टूट जाएगी. इससे बचने के लिए क्या करें? आइए जानते हैं.

फोन चार्जिंग के इन तरीकों को तुरंत करें बंद, बर्बाद हो जाएगी बैटरी

24 नवंबर 2025

स्मार्टफोन्स के साथ बैटरी की चुनौती हमेशा से रही है. आज कंपनियों ने 7000mAh या बड़ी बैटरी फोन में देना शुरू कर दिया है. इससे बैटरी बैकअप की समस्या काफी हद तक दूर हो गई है, लेकिन बैटरी की लाइफ एक बड़ी चुनौती अब भी है. यानी बैटरी का जल्दी खराब हो जाना.

WhatsApp

कहीं आपका WhatsApp हैक तो नहीं हो गया? कौन पढ़ रहा आपकी पर्सनल चैट, ऐसे जानें

24 नवंबर 2025

आप ये कभी नहीं चाहेंगे कि आपके अलावा कोई और भी आपका WhatsApp चैट पढ़े. लेकिन कुछ छोटी गलतियों की वजह से कई बार आपके वॉट्सऐप का ऐक्सेस किसी और को भी मिल सकता है. आइए जानते हैं इस प्रॉबल्म से बचें कैसे.

AC-कूलर बन जाएंगे एयर प्यूरीफायर, ₹1399 करना होगा खर्च

22 नवंबर 2025

सर्दी के आते ही दिल्ली-NCR और देश के कई दूसरे इलाकों में हवा का स्तर काफी खराब हो गया है. लोगों को इसकी वजह से स्वास्थ्य से जुड़ी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. घर के बाहर ही नहीं अंदर भी एयर पॉल्यूशन का लेवल काफी ज्यादा है.

पहनकर घूमें अपना एयर प्यूरिफायर, हाई AQI में भी देगा साफ हवा, कीमत है कम

21 नवंबर 2025

लंबे समय तक प्रदूषित हवा में रहने की वजह से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसकी वजह से खांसी, लंग्स इंफेक्शन और अस्थमा वालों के लिए यह एक बड़ी प्रॉब्लम साबित हो सकती है. मार्केट में वियरेबल एयर प्यूरिफायर के ढेरों प्रोडक्ट शामिल हैं. आइए खास एयर प्यूरिफायर के बारे में जानते हैं.

यूज करते हैं ये Passwords, तो कभी भी हैक हो सकता है अकाउंट

20 नवंबर 2025

इंटरनेट और स्मार्टफोन की दुनिया में पासवर्ड का महत्व काफी बड़ा है. ये पासवार्ड किसी डिजिटल ताले चाबी की तरह काम करते हैं, जो डिजिटल वर्ल्ड में हमारी तमाम पर्सनल डिटेल्स को हैकर्स और पब्लिक होने से बचाते हैं. क्या हो अगर आपका पासवर्ड बहुत कमजोर हो कोई भी इसे तोड़ दे.

हेडफोन को फ्रीजर में क्यों रख रहे लोग? वायरल हुआ ट्रेंड

12 नवंबर 2025

Apple AirPods Max के यूजर्स दावा कर रहे हैं कि उनका डिवाइस फ्रीजर में रखने की वजह दोबारा ठीक हो जा रहा है. इसके बाद उनके हजारों रुपये सेव हो रहे हैं. इसकी कीमत 60 हजार रुपये है.

सावधान! बम की तरह फट सकती है इन्वर्टर बैटरी, इग्नोर ना करें पानी का ये निशान

12 नवंबर 2025

इन्वर्टर बैटरी में ब्लास्ट होने के पीछे कुछ कॉमन मिस्टेक हैं. इन मिस्टेक के चलते घर, ऑफिस या दुकान आदि में ब्लास्ट हो सकता है. इसमें जान तक चली जाता है. कुछ ऐसी ही कॉमन गलतियों के बारे में जानते हैं.

Smartphone charging tips

फोन चार्ज करते वक्त ये काम करते हैं? आपका मोबाइल फट भी सकता है

10 नवंबर 2025

स्मार्टफोन चार्जिंग को लेकर कई मिथ वायरल होते रहते हैं. फोन चार्ज करते समय अगर आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी और साथ ही किसी तरह के हादसे से भी बच पाएंगे.

आपके नाम पर किसी और ने तो नहीं लिया लोन? ऐसे कर सकते हैं चेक

08 नवंबर 2025

पैन कार्ड यानी आपका पर्मानेंट अकाउंट नंबर एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. इसकी जरूरत नया बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर लोन लेने, प्रॉपर्टी रजिस्ट्री तक कई जगहों पर होता है. क्या हो अगर आपका पैन कार्ड कोई और इस्तेमाल कर रहा हो. स्कैमर्स ने इसका तरीका खोज लिया है.

कौन-सा ऐप ट्रैक कर रहा आपकी लोकेशन, ऐसे करें पता, आसान है बंद करना

07 नवंबर 2025

साइबर वर्ल्ड में आपके फोन से आपकी बहुत सारी जानकारी चुराई जा सकती है. क्या हो अगर कोई ऐप हर वक्त आपकी लोकेशन ट्रैक कर रहा हो. बहुत से ऐप आपकी लोकेशन हर वक्त ट्रैक करते रहते हैं और शायद आपको इसकी जानकारी भी ना हो. अगर आप अपनी प्राइवेसी को लेकर चिंतित रहते हैं, तो ये एक बड़ा मुद्दा हो सकता है.

कॉल रिकॉर्डिंग हो रही है? ऐसे जानें

क्या आपकी पर्सनल कॉल्स हो रही हैं रिकॉर्ड? पता लगाने का आसान तरीका

06 नवंबर 2025

कॉल रिकॉर्डिंग के लिए एंड्रॉयड और iOS में इनबिल्ट फीचर मिलते हैं. कस्टमर केयर के साथ की गई बातचीत रिकॉर्ड होती है. लेकिन अगर आपकी पर्सनल कॉल रिकॉर्ड कर रहा है तो क्या करें और कैसे पता लगाएं? आइए जानते हैं.

क्या है FB Dating, जो GenZ कर रहे हैं यूज, कब होगी भारत में लॉन्च

05 नवंबर 2025

Facebook के नाम से हम सभी परिचित हैं, लेकिन फेसबुक डेटिंग की जानकारी कम लोगों को होगी. इसकी वजह भारत में इस फीचर का उपलब्ध ना होना है. मेटा ने हाल में ऐलान किया है कि फेसबुक डेटिंग पर डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.15 करोड़ के पार पहुंच गई है. ये सर्विस 52 देशों में उपलब्ध है, लेकिन भारत में कंपनी ने इसे लॉन्च नहीं किया.

पुराना फोन नए की तरह करेगा काम, नहीं होगा बार-बार हैंग

01 नवंबर 2025

क्या आपका फोन भी बार-बार फ्रीज होता है. आप किसी ऐप पर काम कर रहे होते हैं और अचानक फोन अटक जाता है. फिर आपको उसे लॉक-अनलॉक या फिर रिटार्ट करना पड़ता है. इसकी कई वजहें हो सकते हैं. हालांकि आप फोन की सेटिंग में कुछ बदलाव करके इसे ठीक सकते हैं.

fraud

लाखों के मुनाफे से डिजिटल गिरफ्तारी तक, इन 5 फ्रॉड्स के बारे में जरूर जान लें

30 अक्टूबर 2025

डिजिटल वर्ल्ड में हर दिन कोई-ना-कोई ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होता है. खुद को सुरक्षित रखने के लिए आपको साइबर फ्रॉड्स के बारे में पता होना चाहिए. ये कॉमन फ्रॉड हैं, जिनका शिकार हजारों लोग होते हैं. ऐसे ही कुछ साइबर ठगी के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं. आइए जानते हैं 5 फ्रॉड्स के बारे में, जिसका शिकार बहुत से लोग होते हैं.

Advertisement
Advertisement