Tarot Rashifal 14 June 2025 Mesh(Aries): जल्द ही सबकुछ बेहतर होता नजर आएगा. मन में प्रिय के साथ रिश्ते को लेकर भटकाव आ सकता हैं. दोनों के बीच परिजनों को लेकर कुछ अनबन हो सकती हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Vrishabh(Taurus): अतीत के इस रिश्ते को प्रिय से छुपाकर रखने की कोशिश करेंगे. संतान की अच्छी संगत और उच्च शिक्षा के लिए उसकी लगन को देखकर आप और सभी परिजन काफी प्रसन्न हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Mithun(Gemini): नौकरी में पदोन्नति मिल सकती हैं. हो सकता हैं, कि पदोन्नति के साथ स्थान परिवर्तन की सूचना भी प्राप्त हो जाएं. नए नौकरी की तलाश भी जारी हैं. इस समय किए गए सभी प्रयास आगे चलकर अच्छे प्रतिफल लेकर आयेंगे.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Kark(Cancer): प्रिय के साथ विवाह को अभी थोड़े समय के लिए आगे टाल सकते हैं. किसी व्यक्ति ने प्रिय के खिलाफ कुछ बातों का खुलासा किया हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Singh(Leo): परिवार में किसी के विवाह को लेकर काफी तनाव चल रहा हैं. आ रहे प्रस्तावों में से अभी तक कोई अच्छा प्रस्ताव नज़र नहीं आया हैं. प्रयास जारी हैं, जल्द ही कोई अच्छा रिश्ता मिल जाएगा.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Kanya(Virgo): किसी भी बात को सिर्फ भावनाओं के आधार पर न देखें बल्कि उस बात से संबंधित तर्क को भी समझने का प्रयास करें. हो सकता हैं, कि किसी स्थिति में सामने वाले के द्वारा बोला गया सच आपको कड़वा लगे.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Tula(Libra): नए विचारों की जगह जमा जमाया रास्ते पर चलना आगे व्यवसाय की तरक्की को बाधित कर सकता है. थोड़ा जोखिम लेना व्यवसाय को आगे बढ़ने में सहायक रह सकता हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Vrischik(Scorpio): सामने वाले के प्रेमपूर्वक व्यवहार आपको बदल सकता हैं. लोगों पर फिर से विश्वास करने की आदत वापस ला सकते हैं. विवाह के लिए कुछ अच्छे प्रस्ताव आ सकते है. सोच समझकर सही फैसला करें.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Dhanu(Sagittarius): अतीत की यादों से बाहर निकलकर अपने वर्तमान को सुधारने का अवसर आपको ईश्वर दे रहे हैं. इस अवसर को लेकर आगे बढ़ें. आपके सामने कोई बड़ी घटना अचानक से हो सकती हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Makar(Capricorn): नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. नौकरी में मनचाही पदोन्नति भी मिल सकती हैं. प्रिय से अपने मन की बात कहने की हिम्मत कर रहे हैं. छोटे भाई के विवाह के लिए कुछ अच्छे रिश्ते आ रहे हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Kumbh(Aquarius): अपनी मेहनत का आकलन कर सकते हैं. साथ ही जहां कमियां हैं,उसको भी दूर करने के प्रयास करेंगे. कुछ रिश्तों को बनाए रखने के लिए कुछ समझौते भी करने पड़ सकते हैं.
Tarot Rashifal 14 June 2025 Pisces (Meen): परिवार के साथ किसी नए घर में प्रवेश करने की तैयारी कर सकते हैं. इस उपलब्धि के लिए जश्न की तैयारियां अपने मित्रों के साथ शुरू कर सकते हैं.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Tula(Libra): किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह कार्यों को बेहतर बनाने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं. अत्यधिक क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Pisces (Meen): दूसरों की गलतियां और भूलों को माफ कर उन्हें पुनः आगे बढ़ने का मौका अवश्य दें. किसी भी विवाद को उस हद तक न बढ़ने दे, कि अंत में पछतावा होने लगे.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Kumbh(Aquarius): जल्द ही नौकरी में पदोन्नति के अवसर प्राप्त होने वाले हैं. पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि भी हो सकती हैं. व्यवसाय में किसी महिला के साथ साझेदारी कर सकते हैं. सामने वाला दृढ़ निश्चय वाला और संयमी है.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Makar(Capricorn): कुछ करीबी लोगों के साथ कोई स्थितियां ऐसी निर्मित हो सकती हैं. जिसमें दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर शक करने लग जाए. बिना आपसी बातचीत किए इन स्थितियों से बाहर निकलना मुश्किल होगा.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Dhanu(Sagittarius): कार्यों को थोड़ा रोक कर विश्राम करके अपनी ऊर्जा को पुनः संचित करना एक बेहतर निर्णय हो सकता हैं. विचारों में भी नवीनता और सकारात्मक वापस आई हुई नजर आ सकती हैं.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Vrischik(Scorpio): कोशिश करें वर्तमान में उन्हीं गलतियों का दोहराव किसी भी स्थिति में ना हो. जब सब कुछ हमारे विपरीत हो, तो हमें हार मानकर बैठने की जगह पुनः बेहतर कोशिश करना चाहिए.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Kanya(Virgo): यह स्थान परिवर्तन जीवन में आगे उन्नति की ऊंचाइयों तक लेकर जा सकता हैं. पर इन सबके प्राप्त करने के लिए कठिन मेहनत और परिश्रम के लिए हमेशा प्रयासरत रहना पड़ेगा अपने कार्यों के द्वारा जल्दी काफी मान सम्मान और यश की प्राप्ति करेंगे.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Singh(Leo): कार्य क्षेत्र में बेहतरीन अवसर आ रहे है. श्रेष्ठ अवसर का चयन करके आगे बढ़े. ऐसे लोग जिनके कारण जीवन में आगे बढ़ने का साहस नहीं कर पाए थे. उनको अपने जीवन से दूर करने के प्रयास करें.
Tarot Rashifal 13 June 2025 Kark(Cancer): आपको एक अच्छा अवसर मिल सकता हैं. जिसमें आपको अपनी काबिलीयत को साबित करने का अच्छा अवसर मिल सकेगा. आप अपने गुस्से की ऊर्जा का अपने कार्य की ऊर्जा में उपयोग करने का प्रयास कर सकते हैं.