अर्चना पूरन सिंह फैमिली व्लॉग के जरिए फैन्स को डेली लाइफ की अपडेट देती रहती हैं और उन्होंने बताया कि वो शराब नहीं पीती हैं.
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इस समय काफी परेशान हैं. वो तलाक के बाद मुंबई छोड़कर बीकानेर तो शिफ्ट हो गईं, मगर वो वहां काफी अकेली पड़ गई हैं. चारू ने अब नए व्लॉग में अपना दर्द बयां किया है.
मुनमुन दत्ता ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं. उन्होंने शादी और ब्रेकअप पर भी खुलकर बात की.
बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर दूल्हे के गेटअप में तस्वीर पोस्ट की, जिससे उनकी शादी की अफवाहें फैल गईं. अब शिव ने वेडिंग फोटो का सच बताया है.
टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल निक्की तंबोली को मुंबई में अस्पताल के बाहर देखा गया. उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. निक्की की कंडीशन ने फैन्स को परेशान कर दिया था. जानते हैं कि उन्हें क्या हुआ है.
हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ एक बातचीत में सना खान ने एंटरटेनमेंट छोड़ने के अपने फैसले और अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने इसे पूरी तरह निजी और गोपनीय प्रक्रिया बताया. उन्होंने ट्रोल्स के आरोप का जवाब देते हुए साफ किया कि उन्हें पति अनस ने ब्रेनवॉश नहीं किया है.
'लाफ्टर शेफ' जो एक समय पर टीवी की जान था, अब कमजोर हो गया है. इसकी टीआरपी रेटिंग्स काफी ज्यादा गिर गई है, जिससे मेकर्स को अब एक कठिन फैसला लेना पड़ रहा है. खबर है कि शो में एक बड़ा बदलाव नजर आने वाला है.
'भाबीजी घर पर हैं' फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जो एक फन और मैडनेस से भरी कॉमेडी वाला एक्सपीरियंस देने का वादा करती है. ट्रेलर में कई सारे मजेदार मोमेंट्स हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे.
बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.
राहुल विनोद वोहरा ने शार्क टैंक इंडिया में अपने फूड स्टार्टअप 'द क्रॉफल गाइज' के लिए 2.5 करोड़ की डील पक्की कर ली है. एक समय था जब राहुल ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा थे. राहुल ने 9 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और शाहरुख खान के साथ भी जुड़े रहे.
द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बीते एपिसोड में पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी ने गर्दा उड़ाया था. शो में पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का जिक्र हुआ.
एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने एक पॉडकास्ट में राकेश बापट से अपने डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि अलग होने के बावजूद दोनों आज भी दोस्त बने हुए हैं.
इस घर को जैस्मिन ने डिजाइन किया है. जैस्मिन का ये 4BHK अपार्टमेंट काफी स्पेशियस है. एक्ट्रेस ने बताया शुरुआत में उन्हें ये अपार्टमेंट मिलना मुश्किल हो रहा था. वो चाहती थीं उनका घर कलरफुल, वॉर्म और लाइट होना चाहिए.
कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो 'द 50' आने वाला है, जो लोगों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है. अभी तक शो का होस्ट कौन है, ये साफ नहीं हुआ. लेकिन 'द 50' के पहले कंटेस्टेंट का खुलासा हो गया है.
बिग बॉस ओटीटी 3 की फेम यूट्यूबर शिवानी कुमारी को अपनों से धोखा मिला है. दो दिन पहले पैनिक अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है.
रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ पर खुलकर बात की और कहा कि अब मुझे एहसास हो गया है कि प्यार के मामले में मैं भी खुश रह सकती हूं.
सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग तो चले गए मगर अपने पीछे कई यादें छोड़ गए. बीते दिन प्रशांत का अंतिम संंस्कार किया गया. इस दौरान सिंगर की बहन अपने भाई के जाने पर दुख बयां करती नजर आईं. उनकी आंखों में दर्द साफ दिखा.
बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर दूल्हे के गेटअप में तस्वीर पोस्ट की, जिससे उनकी शादी की अफवाहें फैल गईं. तस्वीर में एक महिला के साथ फेरे लेते हुए शिव नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने वायरल फोटो की सच्चाई रिवील कर दी.
भारती सिंह रोते-रोते कहती हैं कि अच्छा हुआ जो उन्हें बेटी नहीं हुई. आखिर ऐसा क्या हो गया जो उन्हें इस तरह की बात कहनी पड़ रही है. उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जहां फैंस ये सुनकर भावुक हो रहे हैं. वहीं यूजर्स का कहना है अब भारती को बेटा-बेटी करना बंद कर देना चाहिए.
जय भानुशाली और माही विज के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. दोस्त नदीम को लेकर उठे सवालों पर आमना शरीफ ने माही का साथ दिया है, और करारा जवाब देते हुए कहा है कि इस गंदगी से दूर रहना ही बेहतर है.
माही विज इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. जय भानुशाली संग तलाक के ऐलान के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में अब जय माही के सपोर्ट में आगे आए और उन्होंने हेटर्स को लताड़ लगाई.