76 साल की दादी झिंगाट और सौदा खरा खरा गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जिसके बाद जजेस तालियां बजाते रह गए. दादी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. बड़ी बात ये रही कि दादी ने हर जज को मिठाई खाने के लिए आशीर्वाद के तौर पर 10-10 रुपये भी दिए.
क्या आपने कभी सुना है कि एक इंसान करोड़पति होकर भी मालामाल नहीं है. शायद आपको इन बातों पर यकीन ना हो, लेकिन ये सब सच है. जिसके साथ ये आपबीती घटी वो बिहार का एक मिडिल क्लास फैमिली से आया शख्स सुशील कुमार है. जिसने कौन बनेगा करोड़ के 5वें सीजन में 5 करोड़ जीतकर इतिहास रचा था.
हमेशा लोगों को अपनी फनी बातों और एक्ट से हंसाने वाली राखी सावंत के अंदर इतना दर्द छिपा होगा, भला इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. राखी ने बताया कि वे डिप्रेशन में थीं. वे किसी से बात नहीं करती थीं. वे एक वक्त इतना परेशान हुईं कि उन्हें सुसाइड करने के ख्याल आते थे. राखी का ये बयान वाकई में चौंकाने वाला है.
अर्चना पूरन सिंह ने एक अहम खुलासा किया. अर्चना ने बताया कि उनके बेटे आर्यमन और आयुष्मान ने उन्हें 5-6 साल की उम्र से अपमानजनक कॉमेडी का शिकार होते देखा है. तो क्या अर्चना पूरन सिंह का शो में यूं मजाक बनते देख उनका परिवार खफा हो जाता है? जानें क्या रहता है अर्चना की फैमिली का रिएक्शन?
कपिल और उनकी टीम कनाडा टूर के पल पल की अपडेट सोशल मीडिया के जरिए दे रही है. कपिल ने सिद्धू मूसेवाला को खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी है. कपिल ने मूसेवाला का हिट सॉन्ग बापू गाया. जैसे ही कपिल ने मूसेवाला का सॉन्ग गाना शुरू किया वहां मौजूद लोग उन्हें चीयर अप करने लगे. मूसेवाला का ये ट्रिब्यूट वीडियो देख फैंस इमोशनल हो रहे हैं.
भारती सिंह पहले जीभ निकालकर सामी सामी सॉन्ग पर जोरदार ठुमके लगाती हैं और फिर फ्लोर पर लेटकर नागिन डांस करने लगती हैं. भारती का फनी डांस देखकर शो के जजेस हंस हंसकर लोट-पोट हो जाते हैं. आप भी देखिए भारती सिंह का मजेदार वीडियो...
उर्फी जावेद यूं तो अपने अनोखे और अतरंगी आउटफिट में फोटोज और वीडियोज शेयर करके लाइमलाइट में बनी रहती हैं. लेकिन इस बार एक्ट्रेस ने कुछ नया करने की कोशिश की है. उर्फी जावेद ने सड़क पर अपना एक नया वीडियो बनाया, जिसे उन्होंने फैंस संग शेयर करके उनकी वाहवाही लूट ली है.
एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपनी बोल्ड तस्वीरों सेपारा काफी हाई कर दिया है. फैन्स उनकी तस्वीरों पर लगातार कमेंट कर रहे हैं. ब्लैक स्टडेड श़ॉर्ट्स और ब्लैक ब्रालेट में निया कहर ढाती दिख रही हैं.
एक कैंसर अवेयरनेस इवेंट में राखी सावंत हैवी लहंगा चोली पहनकर पहुंचीं. इतना ही नहीं, लहंगे संग राखी सावंत ने हैवी जूलरी कैरी की. नाक में नथ, सिर पर हैवी हेयरबैंड और लेयर्ड नेकलेस पहने राखी दुल्हन की तरह सजी दिखीं. राखी के लुक को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
जन्नत इस सीजन की सबसे यंगेस्ट कंटेस्ट में से एक हैं. लेकिन शो में दिए गए बेहद खतरनाक चुनौतियों को जन्नत ने जाबांजी से पूरा कर दिखाया है. अपने शानदार परफॉर्मेंस की बदौलत जन्नत को शो के होस्ट रोहित शेट्टी समेत को-कंटेस्टेंट्स से तारीफें मिलती हैं.
कौन बनेगा करोड़पति में 5 करोड़ जीतकर इतिहास रचने वाले सुशील कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया क्यों उनकी पढ़ाई ने बैक सीट ले ली थी. किस चीज से डील करते हुए उनके 4-5 साल बर्बाद हो गए थे. किसने उन्हें परेशान किया था. चलिए जानते हैं सुशील कुमार ने क्या क्या कहा है.
रुबीना से पूछा गया कि क्या शो में अच्छा करने का उनपर प्रेशर है? इसके जवाब में रुबीना ने कहा- ऐसा नहीं है. लेकिन सभी लोगों को शानदार तरीके से टास्क करते देखकर प्रेशर आता है. सभी लोग बेहतरीन हैं और उनकी परफॉर्मेंस देखकर मुझे लगता है कि मैं भी कर सकती हूं.
डीआईडी जीतने के बाद पापा के रिएक्शन पर Nobojit कहते हैं, 'मैंने जीतने के बाद पापा को कॉल किया था. उन्होंने मेरा फोन उठाया और बोले कि ऐसे ही मेहनत करते रहो. मैं असम जाकर थोड़े दिन पापा-मम्मी के साथ रहूंगा फिर दीपिका मैम के पास वापस चला जाऊंगा.'
शहनाज को हंसता-मुस्कुराता देखकर उनके फैंस भी खुशी से झूमने लगे हैं. जी हां, शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. वीडियो में शहनाज समंदर के बीच यॉट पर चिल करती हुई नजर आ रही हैं और साथ में सनसेट के खूबसूरत नजारे का लुत्फ भी उठा रही हैं.
अब तक रिलीज प्रोमोज से अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बार शो का थीम सोशल मीडिया पर वायरल खबरों पर लोगों की सर्तकता को लेकर है. आइए देखें कि अपने लेटेस्ट प्रोमो में अमिताभ ने आखिर क्या ज्ञान दिया है.
25 जुलाई को Boat के को-फाउंडर अमन गुप्ता की बेटी का बर्थडे था. बेटी के खास दिन पर अमन ने शार्क टैंक इंडिया के सभी दोस्तों को इनवाइट किया. विनीता सिंह, नम्रता थापर और पीयूष बंसल ने दोस्त की पार्टी पर पहुंचकर शाम की रौनक बढ़ा दी.
ग्रीन बिकिनी में उर्फी जावेद का स्वैग और चार्म बरकार है. एक्ट्रेस ने बिकिनी संग बालों में स्लीक लुक देकर बन बनाया हुआ है. ग्लोइंग मेकअप में उर्फी की खूबसूरती का जवाब नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने बिकिनी लुक को मैचिंग ग्रीन कलर के ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है.
जेनिफर ने अपनी सुपर सिजलिंग तस्वीरें शेयर करके फैंस को स्पेशल ट्रीट दी है. जेनिफर ने येलो कलर की बिकिनी में अपनी तीन बोल्ड फोटोज शेयर की हैं. बिकिनी फोटोज में जेनिफर बीच पर चिल करते हुए नजर आ रही हैं. फैंस जेनिफर के लुक पर फिदा हो रहे हैं.
रुबीना दिलैक से पहले उनके पति अभिनव शुक्ला Khatron Ke Khiladi 11 में नजर आये थे. शो में अभिनव रोहित शेट्टी के फेवरेट कंटेस्टेंट्स में से एक थे. शो में अभिनव हमेशा स्मार्टनेस के साथ हर स्टंट करते दिखाई दिये.
पूनम पांडे हाल ही में मुंबई की सड़कों पर बोल्ड अवतार में स्पॉट हुईं. पूनम पांडे इस दौरान व्हाइट क्रॉप टॉप और ऑलिव ग्रीन कलर की ट्राउजर में दिखीं. लेकिन क्रॉप टॉप संग पूनम ने ब्रा नहीं पहनी थी. पूनम को ब्रालेस लुक में मुंबई की सड़कों पर घूमते देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.
'परिणीति' और 'कुमकुम भाग्य' फेम विशाल सोलंकी को मेकर्स ने साइन कर लिया है. तेजस्वी प्रकाश और सिंबा नागपाल संग यह स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. यह रिषभ और महक से बदला लेने के लिए शो में आ रहे हैं.