scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

Archna Puran Singh बोलीं- मैं शराब नहीं पीती हूं

17 जनवरी 2026

अर्चना पूरन सिंह फैमिली व्लॉग के जरिए फैन्स को डेली लाइफ की अपडेट देती रहती हैं और उन्होंने बताया कि वो शराब नहीं पीती हैं.

Charu Asopa, Rajeev Sen

तलाक के बाद छोड़ा मुंबई, नन्ही बेटी संग तन्हाई में जी रही एक्ट्रेस, छलका दर्द

17 जनवरी 2026

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा इस समय काफी परेशान हैं. वो तलाक के बाद मुंबई छोड़कर बीकानेर तो शिफ्ट हो गईं, मगर वो वहां काफी अकेली पड़ गई हैं. चारू ने अब नए व्लॉग में अपना दर्द बयां किया है.

Munmun Dutta

दुल्हन बनेंगी 'तारक मेहता' की बबीता जी, विदेश में बसाएंगी घर? बोलीं- प्यार...

17 जनवरी 2026

मुनमुन दत्ता ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी से जुड़ी कई बातें साझा कीं. उन्होंने शादी और ब्रेकअप पर भी खुलकर बात की.

shiv thakare

मशहूर एक्टर ने गुपचुप रचाई थी शादी, 5 दिन बाद हुआ तलाक? बोला- ऊपरवाला...

17 जनवरी 2026

बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर दूल्हे के गेटअप में तस्वीर पोस्ट की, जिससे उनकी शादी की अफवाहें फैल गईं. अब शिव ने वेडिंग फोटो का सच बताया है.

Arbaz Patel, Nikki Tamboli

एक्ट्रेस की आंख पर बंधी पट्टी, हालात देखकर घबराए फैन्स, बॉयफ्रेंड बोला- 2 दिन...

17 जनवरी 2026

टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल निक्की तंबोली को मुंबई में अस्पताल के बाहर देखा गया. उनकी आंख पर पट्टी बंधी हुई थी. निक्की की कंडीशन ने फैन्स को परेशान कर दिया था. जानते हैं कि उन्हें क्या हुआ है.

Sana Khan and Anas Saiyad

पति ने किया 'ब्रेनवॉश', एक्ट्रेस ने शोबिज छोड़ चुना इस्लाम का रास्ता?

16 जनवरी 2026

हाल ही में एक्ट्रेस रश्मि देसाई के साथ एक बातचीत में सना खान ने एंटरटेनमेंट छोड़ने के अपने फैसले और अपनी शादी के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने इसे पूरी तरह निजी और गोपनीय प्रक्रिया बताया. उन्होंने ट्रोल्स के आरोप का जवाब देते हुए साफ किया कि उन्हें पति अनस ने ब्रेनवॉश नहीं किया है.

Laughter Chefs

लाफ्टर शेफ में होगी पुराने कंटेस्टेंट की एंट्री, TRP डाउन होने के बाद मेकर्स का एक्शन

16 जनवरी 2026

'लाफ्टर शेफ' जो एक समय पर टीवी की जान था, अब कमजोर हो गया है. इसकी टीआरपी रेटिंग्स काफी ज्यादा गिर गई है, जिससे मेकर्स को अब एक कठिन फैसला लेना पड़ रहा है. खबर है कि शो में एक बड़ा बदलाव नजर आने वाला है.

BHABIJI GHAR PAR HAIN movie Trailer

थिएटर में चार गुना होगा कॉमेडी का डोज, मजेदार है 'भाबीजी घर पर हैं' का ट्रेलर

16 जनवरी 2026

'भाबीजी घर पर हैं' फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, जो एक फन और मैडनेस से भरी कॉमेडी वाला एक्सपीरियंस देने का वादा करती है. ट्रेलर में कई सारे मजेदार मोमेंट्स हैं जो आपको हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देंगे.

बिग बॉस में दिहाड़ी मजदूर, हीरो से कम नहीं बॉडी, बने सोशल मीडिया स्टार

16 जनवरी 2026

बिग बॉस मराठी सीजन 6 का शानदार आगाज हो चुका है. शो के होस्ट रितेश देशमुख हैं. शो में टेलीविजन, सिनेमा के कई बड़े-बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया है. हैरानी तब हुई जब इस सीजन शो में एक दिहाड़ी मजदूर की एंट्री हुई. चौंक गए ना? यही सोच रहे हैं ना कि दिहाड़ी मजदूर और बिग बॉस, कैसे? तो इतना समझ लीजिए, जहां चाह होती है, वहां राह खुद ब खुद निकल आती है.

Rahul Vinod Vohra

शार्क टैंक इंडिया में पक्की की करोड़ों की डील, शाहरुख संग काम कर चुका ये ब‍िजनेसमैन

16 जनवरी 2026

राहुल विनोद वोहरा ने शार्क टैंक इंडिया में अपने फूड स्टार्टअप 'द क्रॉफल गाइज' के लिए 2.5 करोड़ की डील पक्की कर ली है. एक समय था जब राहुल ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा थे. राहुल ने 9 साल तक फिल्म इंडस्ट्री में काम किया और शाहरुख खान के साथ भी जुड़े रहे.

Akshra Singh का नाम सुनकर बेखबर हुए Pawan Singh!

16 जनवरी 2026

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बीते एपिसोड में पवन सिंह, निरहुआ, मनोज तिवारी ने गर्दा उड़ाया था. शो में पवन सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड अक्षरा सिंह का जिक्र हुआ.

Actress Riddhi Dogra बोलीं- शादी टूटने का गम नहीं है!

16 जनवरी 2026

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने एक पॉडकास्ट में राकेश बापट से अपने डिवोर्स के बारे में खुलकर बात की और उन्होंने बताया कि अलग होने के बावजूद दोनों आज भी दोस्त बने हुए हैं.

अली संग लिव-इन में जैस्मिन, घर में रखी कुरान-नानक की फोटो

16 जनवरी 2026

इस घर को जैस्मिन ने डिजाइन किया है. जैस्मिन का ये 4BHK अपार्टमेंट काफी स्पेशियस है. एक्ट्रेस ने बताया शुरुआत में उन्हें ये अपार्टमेंट मिलना मुश्किल हो रहा था. वो चाहती थीं उनका घर कलरफुल, वॉर्म और लाइट होना चाहिए.

Karan patel confirms participating The 50 reality show

6 साल से एक्टर के पास नहीं था काम, अब 'द 50' में दिखाएगा दम, कंफर्म हुई एंट्री

15 जनवरी 2026

कलर्स टीवी पर एक नया रियलिटी शो 'द 50' आने वाला है, जो लोगों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर रहा है. अभी तक शो का होस्ट कौन है, ये साफ नहीं हुआ. लेकिन 'द 50' के पहले कंटेस्टेंट का खुलासा हो गया है.

Shivani Kumari

धोखे से टूटी बिग बॉस फेम शिवानी, आया पैनिक अटैक, मैनेजर ने बताया हाल

15 जनवरी 2026

बिग बॉस ओटीटी 3 की फेम यूट्यूबर शिवानी कुमारी को अपनों से धोखा मिला है. दो दिन पहले पैनिक अटैक आया, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानते हैं कि अब उनकी तबीयत कैसी है.

Actress Rashmi Desai Love Life पर क्या बोलीं?

14 जनवरी 2026

रश्मि देसाई ने एक इंटरव्यू में अपने लव लाइफ पर खुलकर बात की और कहा कि अब मुझे एहसास हो गया है कि प्यार के मामले में मैं भी खुश रह सकती हूं.

Singer Prashant Tamang dies at 43

43 के प्रशांत तमांग की नींद में हुई मौत, दर्द में बहन, बोली- इस नुकसान...

14 जनवरी 2026

सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग तो चले गए मगर अपने पीछे कई यादें छोड़ गए. बीते दिन प्रशांत का अंतिम संंस्कार किया गया. इस दौरान सिंगर की बहन अपने भाई के जाने पर दुख बयां करती नजर आईं. उनकी आंखों में दर्द साफ दिखा.

Shiv Thakare

मशहूर एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी, महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से लिए फेरे? सामने आया सच

13 जनवरी 2026

बिग बॉस फेम शिव ठाकरे ने सोशल मीडिया पर दूल्हे के गेटअप में तस्वीर पोस्ट की, जिससे उनकी शादी की अफवाहें फैल गईं. तस्वीर में एक महिला के साथ फेरे लेते हुए शिव नजर आए, लेकिन बाद में उन्होंने वायरल फोटो की सच्चाई रिवील कर दी.

bharti singh cried

'शुक्र है मुझे बेटी नहीं हुई...', आंखों में आंसू लिए क्यों बोलीं भारती सिंह?

13 जनवरी 2026

भारती सिंह रोते-रोते कहती हैं कि अच्छा हुआ जो उन्हें बेटी नहीं हुई. आखिर ऐसा क्या हो गया जो उन्हें इस तरह की बात कहनी पड़ रही है. उनका वीडियो अब वायरल हो रहा है. जहां फैंस ये सुनकर भावुक हो रहे हैं. वहीं यूजर्स का कहना है अब भारती को बेटा-बेटी करना बंद कर देना चाहिए.

Aamna sharif backs mahhi vij

नदीम को अब्बू क्यों कहती है बेटी? माही पर उठे सवाल, आमना बोलीं- घटिया सोच...

13 जनवरी 2026

जय भानुशाली और माही विज के तलाक के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. दोस्त नदीम को लेकर उठे सवालों पर आमना शरीफ ने माही का साथ दिया है, और करारा जवाब देते हुए कहा है कि इस गंदगी से दूर रहना ही बेहतर है.

Mahhi Vij, Jay Bhanushali

सलमान खान के दोस्त संग नाम जुड़ने पर ट्रोल हुईं माही, जय बोले- कोई विलेन...

13 जनवरी 2026

माही विज इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं. जय भानुशाली संग तलाक के ऐलान के बाद से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है. ऐसे में अब जय माही के सपोर्ट में आगे आए और उन्होंने हेटर्स को लताड़ लगाई.

Advertisement
Advertisement