scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

बरखा बिष्ट

स्मृति ईरानी को कॉपी कर ट्रोल हुईं बरखा बिष्ट, हेटर्स को दिया जवाब

23 दिसंबर 2025

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

Urfi Javed

'रात 3.30 बजे दो अनजान शख्स...', उर्फी के साथ अनहोनी, कैसे बचाई जान?

23 दिसंबर 2025

फैशन क्वीन और रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद इस समय खौफ में जी रही हैं. वो खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. 22 दिसंबर की रात उनके घर में दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. वो काफी डरी हुई हैं.

Farrhana Bhatt recalls getting targeted after destroying neelam giri letter

'बिग बॉस' में फरहाना ने चिट्ठी फाड़ घरवालों से लिए थे पंगे, बोलीं- मजा आ रहा था...

22 दिसंबर 2025

फरहाना भट्ट ने फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में उस एपिसोड का जिक्र किया जब पूरा घर उनके खिलाफ खड़ा हो गया था. उन्होंने नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी थी, जिसके बाद घर में काफी बवाल हुआ. फरहाना ने कहा कि सभी लोग नाटक कर रहे थे.

manish raisinghani

18 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए रोमांटिक सीन्स, एक्टर को हुई थी झिझक?

22 दिसंबर 2025

टीवी एक्टर मनीष रायसिंघानी ने शो 'ससुराल सिमर का' में खुद से 18 साल छोटी अविका गौर संग रोमांटिक सीन्स दिए थे. अविका संग शो में जोड़ी बनने पर उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं वो ट्रोल न हो जाएं. अब एक्टर ने इसकी वजह भी बताई है.

Dalljiet Kaur dicusses court hearing in Kenya

2 बार टूटी शादी-लेकिन नहीं टूटी दलजीत, अब बनेंगी बिजनेसवुमन, छोड़ेंगी शोबिज?

22 दिसंबर 2025

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं. वो एक्टिंग के साथ अब बिजनेसवुमन भी बनने जा रही हैं. दलजीत सिल्वर जूलरी बिजनेस में एंट्री करने वाली हैं. उनका कहना है वो हमेशा से जूलरी को लेकर पैशनेट रही हैं.

'डायमंड' जड़ी ड्रेस पहनकर इतराईं निक्की तंबोली, फैन्स हुए कायल, बोले- हुस्न परी...

21 दिसंबर 2025

29 साल की निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर कहर ढाती दिखती हैं. लगभग रोज ही वो अपने फोटोशूट्स करवाती हैं, जिनकी फैन्स के बीच काफी चर्चा होती है.

Devoleena Bhattacharjee का बेटा 1 साल का हुआ!

21 दिसंबर 2025

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का लाडला बेटा अब एक साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने धूमधाम से बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Elvish Yadav reacts on NGO scam allegations made by munawar faruqui

NGO स्कैम आरोप पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, इस कॉमेडियन की लगाई क्लास

20 दिसंबर 2025

एल्विश यादव ने शुक्रवार को एक बच्चे के इलाज के लिए फैंस से कुछ पैसों की मदद मांगी थी. जिसपर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ NGO इंफ्लुएंसर्स को पैसे खिलाकर ऐसा काम कराते हैं. अब, अपने ऊपर लगे आरोपों पर एल्विश ने चुप्पी तोड़ी है.

Anuj Sachdeva says no action has been taken by police despite evidence

हमले के बाद खौफ में अनुज सचदेवा, खुलेआम घूम रहा एक्टर का हमलावर

20 दिसंबर 2025

अनुज सचदेवा का कहना है कि उनपर हमला करने वाले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिससे वो बेहद निराश हैं. उनके पास सभी सबूत हैं मगर हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा.

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna first runner-up, Farrhana Bhatt wins

हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...

20 दिसंबर 2025

फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.

Ankita के जन्मदिन पर पति Vicky Jain रहे गायब!

20 दिसंबर 2025

19 दिसंबर को अंकिता लोखंडे 41 साल की हो गई हैं हालांकि अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में उनके पति विक्की जैन नजर नहीं आए.

Gautami Kapoor

बेटी को एडल्ट टॉय देना चाहती थी मशहूर एक्ट्रेस, हुई ट्रोल, बोली- डिप्रेशन...

20 दिसंबर 2025

एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपनी बेटी को 16वें जन्मदिन पर एडल्ट टॉय गिफ्ट देने की बात पर हुई ट्रोलिंग और बैकलैश के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस वजह से वो कई रातें सो नहीं पाईं और डिप्रेशन में चली गईं.

शिल्पा शिंदे (Photo: YouTube Screengrab)

'भाभीजी घर पर हैं' में लौटने को क्यों राजी हुईं शिल्पा शिंदे? हेटर्स को दिया जवाब

19 दिसंबर 2025

शिल्पा शिंदे ने 9 साल बाद लोकप्रिय टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में वापसी की है. जहां वे अपने किरदार अंगूरी भाभी के 2.0 वर्जन में नजर आएंगी. इस बार शो में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी होगा.

Akshay Kumar Wheel of Fortune India

60 देशों में पॉपुलर रियल‍िटी शो अब इंड‍िया में, अक्षय करेंगे होस्ट, बनाएंगे मालामाल

19 दिसंबर 2025

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन फेमस ग्लोबल रियलिटी गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को भारतीय टेलीविजन और OTT पर लाने वाला है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को इसके होस्ट के तौर पर चुना गया है.

Bharti Singh

बधाई हो! 41 की उम्र में दूसरी बार मां बन गईं भारती सिंह, बेटे को दिया जन्म

19 दिसंबर 2025

स्टार कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्हें फिर से बेटा हुआ है. हालांकि भारती को बेटी की चाहत थी. उन्होंने कई इंटरव्यूज में बेटी होने की ख्वाहिश का खुलासा किया था. खैर, फैंस ने कपल को फिर से पेेरेंट्स बनने पर बधाई दी है.

Anuj Sachdeva attacked by society resident

अनजान शख्स ने सोसाइटी में घुसकर एक्टर को डंडे से मारा, बोले- घर में डरा बैठा हूं

18 दिसंबर 2025

टीवी शो 'फिर सुबह होगी' और 'इत्ती सी खुशी' फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर उनकी हाउसिंग सोसाइटी में हमला हुआ था. पार्किंग को लेकर एक शख्स ने उनसे लड़ाई करने के साथ-साथ उनपर डंडे से वार किए थे. शख्स ने एक्टर को गाली और धमकी भी दी. अब अनुज ने कहा है कि उन्हें घर में असुरक्षित महसूस हो रहा है.

Shilpa Shinde in new promo of Bhabiji Ghar par hain 2.0

'स्त्री' स्टाइल में हंसाने आ रहीं अंगूरी भाभी, 'भाबीजी घर पर हैं 2.0' का नया प्रोमो

18 दिसंबर 2025

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर हंसाने आ गई हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' के नए सीजन में उनकी वापसी हुई है, जिसका नया प्रोमो सामने आया है. इस बार शो में पत्नियों की अदला-बदली होने वाली है, जिसमें थोड़ा 'स्त्री' ट्विस्ट भी शामिल है.

Kapil Sharma

20 साल पहले ऐसे दिखते थे कपिल शर्मा, बदली लाइफस्टाइल, देखें ट्रांसफॉर्मेशन

18 दिसंबर 2025

कपिल शर्मा ने 2005 में पंजाबी कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे मेहनत-लगन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रियता हासिल की.

Pawan Singh, Salman Khan

जो सलमान न कर पाए, पवन सिंह ने कर दिखाया, नंबर 1 शो बना बिग बॉस

18 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 के फिनाले में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की एंट्री हुई थी. इसकी वजह से शो की टीआरपी को आसमान छूने में मदद मिली. सलमान खान के रियलिटी शो ने बार्क रेटिंग में पहला स्थान हासिल किया. गैंगस्टर की धमकी के बावजूद पवन ने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया और दर्शकों का दिल जीता.

Gaurav Khanna on Farrhana Bhatt

गौरव खन्ना की पार्टी में क्यों नहीं दिखीं तान्या-फरहाना? एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

18 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस पार्टी में कई कंटेस्टेंट्स नजर आए थे, लेकिन फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल नहीं दिखे. अब इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

इन कपल के रिश्तों पर भारी रहा 2025, सालों बाद टूटी शादी, बिखरा घर

18 दिसंबर 2025

शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे लंबे समय से अलग रह रहे थे, लेकिन उनका तलाक इसी साल फरवरी में फाइनल हुआ. शुभांगी से तलाक के बाद पीयूष का अप्रैल 2025 में लिवर सिरोसिस के कारण निधन हो गया.​

Advertisement
Advertisement