ज़ी टीवी के नए रोमांटिक ड्रामा शो 'पवित्र रिश्ता' को ओरिजिनल क्रिएटर एकता कपूर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने इस आइकॉनिक नाम के दोबारा इस्तेमाल की आलोचना की है.
नागिन 7 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस बार प्रियंका चाहर चौधरी नागिन का रोल प्ले कर रही हैं. अटकलें हैं शो में कनिका मान को निगेटिव किरदार प्ले करने के लिए अप्रोच किया गया है. वो ड्रैगन के रोल में नजर आ सकती हैं. कनिका को टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' से फेम मिला.
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने 10 साल बाद लोकप्रिय शो 'भाभीजी घर पर हैं' में वापसी की है. कर्जत में सुकून भरी और सिंपल लाइफ छोड़कर अब वे मुंबई की भीड़-भाड़ वाली जिंदगी में एडजस्ट कर रही हैं. शिल्पा ने बताया कि मुंबई में उनका कोई प्रॉपर्टी नहीं है और वे किराये या होटल में रहती हैं.
भारती सिंह कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं, जब उन्होंने 23 साल की एक्ट्रेस आयशा खान की कद-काठी पर तंज कसा था. उनका वीडियो काफी वायरल रहा. अब भारती के सपोर्ट में ईशा सिंह आई हैं.
प्रियंका चाहर चौधरी को 'बिग बॉस 16' के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उनका वजन काफी कम हुआ, जिसकी वजह से उनकी पिछले साल सर्जरी हुई. इसी दौरान उन्हें काफी बॉडी शेम किया गया.
अर्पित रांका अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने वृद्ध महिलाओं से मुलाकात की. उनसे मिलकर एक्टर का मन उदास हो गया. वो बोले कि कैसे लोग अपनी मांओं को ऐसे अकेला छोड़ जाते हैं. पेरेंट्स से ऊंचा दर्जा किसी का नहीं होता.
बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स के रिश्ते अच्छे नहीं थे. वो हमेशा लड़ते रहते थे. मां-पिता की लड़ाई-झगड़े देखते हुए वो बड़ी हुई हैं, जिसका उनपर काफी गहरा असर पड़ा है.
2025 में टीवी जगत के कई लोकप्रिय कपल्स के रिश्तों में बड़े बदलाव आए. कुछ कपल्स ऐसे थे जिनकी शादी की चर्चा थी, लेकिन रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट गया.
'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बताया था कि वो किसी लड़की को पसंद करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि ये उनका एक तरफा प्यार है. मगर अब सिंगर ने बताया कि उनकी जिंदगी से वो लड़की जा चुकी है और वो वापस सिंगल हो गए हैं.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की लिंचिंग की निंदा की थी. अब यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ बयान देने या स्टोरी पोस्ट करने की बात नहीं है, बल्कि इस मामले को 'गंभीर ध्यान' देने की जरूरत है.
अपने परिवार, अमीरी और बिजनेस को लेकर तान्या बड़ी-बड़ी ढींगे हांकती थीं, जिन्हें झूठा माना जाता था. इन्हीं ढिंगों के चलते तान्या इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट भी बनीं. तान्या की फैक्ट्री में आखिर क्या बनता है ये राज एक वीडियो से खुल गया है.
26 दिसंबर को टीवी शो 'अनुपमा' की स्टार रूपाली गांगुली ने उन लोगों पर सवाल उठाया जो हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर चुप हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अब सभी के साथ खड़ा होने का वक्त है. साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपनी आवाज उठाने का आग्रह किया.
शिल्पा शिंदे 'भाबीजी घर पर हैं' शो में वापस तो आ गई हैं. लेकिन अपने साथ विवाद का पिटारा भी लेकर आईं. उन्होंने शुभांगी अत्रे को 'कॉपीकैट' कहा जिससे कई लोग नाराज हुए. इस बार शिल्पा को फलक नाज ने फटकारा है.
एक्ट्रेस हिना खान का इस साल कैंसर हुआ. कीमोथेरेपी चली. जो काफी दर्दनाक रही. हिना ने सोहा अली खान के चैट शो पर अपनी इस जर्नी के बारे में बात की है.
बार्क रेटिंग में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नंबर 1 बन गया है. इसने अनुपमा की टीआरपी को पीछे छोड़ दिया है. रियलिटी शोज की परफॉर्मेंस में गिरावट देखी गई है. इंडियन आइडल समेत कई लोकप्रिय शो टॉप 10 में जगह नहीं बना सके. दर्शकों का झुकाव ड्रामा शोज की ओर बढ़ता हुआ दिखा है.
शुभांगी अत्रे ने लोकप्रिय टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' को 10 साल बाद छोड़ दिया है, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों की ओर प्रेरित किया.
हाल ही में रुपाली गांगुली ने अपनी मां और भाई का शरारत गाने पर डांस करते हुए एक रील शेयर की थी. वीडियो देखने के बाद कई टीवी और फिल्मी सितारे खुद के इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाए. अब वायरल वीडियो पर आदित्य धर के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है.
टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी हर किसी की फेवरेट हैं. क्रिसमस और न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए मुनमुन दत्ता यूरोप गई हुई हैं. वहां से कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.
Priyanka Chahar Choudhary ने cosmetic surgery rumours पर तोड़ी चुप्पी. Naagin 7 से पहले बोलीं—हर किसी को सुंदर दिखने का हक है.
कपिल शर्मा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ लौट आए हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखेंगे. लेकिन इस एपिसोड में फैन्स स्मृति मंधाना को ना देखकर अपसेट हैं.
नागिन सीजन 7 टीवी पर लौट रहा है जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल लीड रोल में होंगे. नमिक पॉल, जो पहले जर्नलिस्ट थे, उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. उम्मीद है इस शो से उनका फैंस बेस और बढ़ेगा. नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को होगा.