scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

27 की उम्र में दुल्हन बनेंगी Avika Gor, बोलीं...

14 जून 2025

'बालिका वधू' फेम अविका गौर जल्द ही बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी संग शादी करने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि दोनों की सगाई हो चुकी है और वो लाइफ के इस नए चैप्टर को लेकर बेहद खुश हैं. अविका ने कंफर्म किया कि दोनों इसी साल शादी करने वाले हैं.

शादी के 1 हफ्ते बाद कहां घूम रहीं Hina Khan?

12 जून 2025

रॉकी जायसवाल ने बीती रात इंस्टा स्टोरी पर पत्नी हिना खान संग एक फोटो शेयर की है, जिसे देखकर फैंस का मानना है वो हनीमून पर हैं. फैंस ने हिना की पोस्ट पर प्यार लुटाया है. बता दें हिना ब्रेस्ट कैंसर स्टेज 3 का ट्रीटमेंट ले रही हैं. बीमारी से वो पॉजिटिवली डील कर रही हैं.

Ex वाइफ Charu संग नहीं होगा Rajeev का पैचअप?

12 जून 2025

दूसरी शादी की बात पर राजीव सेन ने एक यूजर को जमकर लताड़ लगाई है. दरअसल, एक यूजर ने उन्हें चारु असोपा से मूव ऑन करने और दोबारा शादी करने की सलाह दी थी. बता दें राजीव सेन और चारु असोपा का विवाद गरमाता जा रहा है तलाक के बाद भी दोनों एक दूसरे पर इल्जाम लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

CID सीजन 2 की स्टारकास्ट

CID 2 में चल रहा स्टार्स की 'एंट्री-एग्जिट' का खेल, TRP के लिए मेकर्स का पैंतरा, नाराज फैंस

11 जून 2025

CID 2 ने बज क्रिएट किया हुआ है. शो में कलाकारों के आने-जाने का सिलसिला देख यूजर्स कंफ्यूज हो गए हैं. उनका मानना है मेकर्स ये पैंतरा बस टीआरपी में फायदा उठाने के लिए आजमा रहे हैं. लगातार शो में आ रहे बदलावों को सीआईडी फैंस ने थकाऊ बताया है. 

शो नॉयनतारा की स्टारकास्ट

शो 'नॉयनतारा' की चर्चा, कौन हैं लीड एक्टर्स, TRP में 'नागिन' की छिनेगी बादशाहत?

11 जून 2025

अभी तक आपने सुपरनैचुरल शोज में नागिन, चुड़ैल और डायन को देखा होगा. लेकिन ये शो उनसे बिल्कुल अलग है. यूजर्स को लगता है ये शो एकता कपूर के शो नागिन को टीआरपी के मामले में कड़ी टक्कर दे सकता है. क्योंकि जब भी सुपरनैचुरल शोज की बात होती है नागिन को सबसे पहले याद किया जाता है.

6 महीने बाद Devoleena ने दिखाई बेटे की पहली झलक!

11 जून 2025

देवोलीना भट्टाचार्जी ने बेटे के जन्म के 6 महीने बाद बाद पहली बार अपने लाडले का चेहरा दुनिया को दिखाया है. दरअसल देवोलीना ने शहनवाज शेख संग शादी के बाद पिछले साल दिसंबर 2024 में बेटे का वेलकम किया था. अब एक्ट्रेस ने अपने नन्हे लाडले की अन्नप्राशन सेरेमनी रखी. फैंस एक्ट्रेस के बेटे की क्यूटनेस पर फिदा हो रहे हैं.

Abhishek Kumar से हुई डिमांड, डरकर छोड़ी थी इंडस्ट्री!

11 जून 2025

बिग बॉस 17 से सुर्खियों में आए एक्टर अभिषेक कुमार ने खुलासा किया है कि एक व्यक्ति ने उन्हें गलत तरीके से छुआ गया था. इस घटना ने उन्हें बुरी तरह तोड़ दिया था. अभिषेक ने बताया कि तब की बात है जब वो पहली बार मुंबई आए थे.

Ekta Kapoor,Anurag Kashyap

अनुराग कश्यप ने उड़ाया 'सास बहू शोज' का मजाक, गुस्साईं एकता कपूर- कितने मूर्ख हो...

09 जून 2025

हाल ही में नेटफ्लिक्स के सीईओ पर अनुराग कश्यप ने अपनी नाराजगी जताई. उन्होंने उन्हें सेक्रेड गेम्स के बजाय सास बहू सीरियल से शुरुआत करने की बात कही. जिसपर अब टेलीविजन की बड़ी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने रिएक्ट किया है. उन्होंने अनुराग को मूर्ख कहा है.

Sana Makbul

अस्पताल में एडमिट सना मकबूल, हुई लिवर से जुड़ी गंभीर बीमारी, बदला खान-पान

08 जून 2025

सना मकबूल ने खुलासा किया था कि वह कुछ समय से चुपचाप ऑटोइम्यून समस्याओं से लड़ रही हैं. फैंस का मानना है कि सना की अचानक तबीयत बिगड़ने और अस्पताल में भर्ती होने की वजह ये हो सकती है. हालांकि उनकी हालत अब भी गंभीर बनी हुई है, लेकिन उनके करीबियों ने इस मुश्किल समय में भी उनकी हिम्मत और शांत स्वभाव की सराहना की है.

Yuvika को हुई थी Nora Fatehi से जलन? बोलीं...

06 जून 2025

युविका चौधरी ने एक बातचीत में पति प्रिंस नरूला और नोरा फतेही के लिंकअप रूमर्स पर रिएक्ट किया है. प्रिंस नरूला और नोरा फतेही की बिग बॉस 9 में दिखी सिजलिंग केमिस्ट्री ने उस वक्त खूब सुर्खियां बटोरी थीं. शो के दौरान दोनों का नाम जुड़ना भी शुरू हो गया था. लेकिन हाल ही में युविका ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

Dipika का हुआ कैंसर का ऑपरेशन, परेशान हुईं तेजस्वी!

05 जून 2025

तेजस्वी प्रकाश ने दीपिका कक्कड़ की सेहत और कैंसर से चल रही उनकी लड़ाई पर खुलकर बात की. हाल ही में दीपिका का ऑपरेशन हुआ है. ऐसे में तेजस्वी ने बताया कि वो ये सुनकर शॉक्ड थीं, उन्होंने दीपिका से बात भी की. बता दें, दीपिका कक्कड़ लीवर कैंसर की गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. जिसके चलते उनकी सर्जरी हुई जो 14 घंटे तक चली. वो फिलहाल ICU में हैं.

स्मृति ईरानी

17 साल बाद लौटेगा 'क्योंकि सास भी...', स्मृति बनीं तुलसी, पुरानी कास्ट से कौन करेगा वापसी?

04 जून 2025

फैंस का पसंदीदा शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' 17 साल बाद लौट रहा है. खुशी की बात ये है कि शो में लीड रोल पुरानी स्टारकास्ट निभा रही है. स्मृति ईरानी टीवी पर कमबैक कर रही हैं. वो शो में तुलसी का किरदार निभाएंगी. अमर उपाध्याय मिहिर के रोल में नजर आएंगे. शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है.

डिलीवरी के 6 महीने बाद काम पर लौटीं Shraddha Arya

03 जून 2025

कुमकुम भाग्य' फेम श्रद्धा आर्या मां बनने के बाद काम पर लौट आई हैं. बीते साल नवंबर के महीने में उन्होंने बेटा और बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया था. डिलीवरी के 6 महीने बाद सेट पर वापसी करते हुए श्रद्धा ने एक बातचीत में कहा कि उनके पति राहुल बेहद सपोर्टिव हैं और यही कारण है कि वो काम पर वापस कर पाई हैं.

विभु राघव

'निशा और उसके कजिन्स' के विभु राघव का निधन, कैंसर से हारे जंग, शोक में TV सितारे

03 जून 2025

टीवी एक्टर विभु राघव अब हमारे बीच नहीं रहे. कैंसर से वो जंग हार चुके हैं. वो स्टेज 4 कोलन कैंसर से जूझ रहे थे. विभु ने निशा और उसके कजिन्स, सावधान इंडिया के अलावा भी कई शोज में काम किया था. 2022 में उन्हें कोलन कैंसर डिटेक्ट हुआ था. इंडस्ट्री के दोस्त विभु को खोने के गम में हैं.

लोग मानने लगे भगवान, Sumedh Mudgalkar बोले...

30 मई 2025

टीवी सीरियल 'राधाकृष्ण' में श्रीकृष्ण का रोल निभाकर फेमस हुए सुमेध मुद्गलकर ने एक इंटरव्यू में बताया कि लोग उन्हें सच में भगवान समझने लगे थे. सुमेध मुद्गलकर ने ये भी कहा कि श्रीकृष्ण का रोल निभाने के बाद उनकी जिंदगी बदल गई. किरदार ने उनकी सोच पर असर डाला और वो खुद को अंदर से बहुत स्ट्रॉन्ग मानने लगे थे.

उर्फी जावेद-सुधांशु पांडे-महीप कपूर

The Traitors में दिखेंगे शोबिज के बड़े सितारे, एक-दूजे संग करेंगे गद्दारी, कौन हैं वो 20 खिलाड़ी?

30 मई 2025

नए रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' के खिलाड़ी कौन होंगे, इसकी थीम क्या होगी, कब इसे स्ट्रीम किया जाएगा.. शो से जुड़ी सभी डिटेल सामने आ गई है. रियलिटी शो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. कंफर्म कंटेस्टेंट्स में उर्फी जावेद, राज कुंद्रा, जन्नत जुबैर, महीप कपूर, सुधांशु पांडे जैसे नामी चेहरे शामिल हैं. जानें बाकी डिटेल...

ट्विंकल अरोड़ा, अरिजित तनेजा, रिया शर्मा

'झनक' में 20 साल का लीप, नई स्टारकास्ट में इस हैंडसम हंक की एंट्री, कौन हैं हीरोइनें?

30 मई 2025

टीवी शो झनक की नई स्टारकास्ट को लेकर काफी समय से बातें चल रही हैं. लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स में तीन सेलेब्स के नामों की पुष्टि की जा रही है. जानते हैं टीआरपी में छाए रहने वाले इस शो की नई स्टारकास्ट में कौन से 3 चेहरों की एंट्री होने वाली है.

2 साल के बेटे ने ऐसे किया रिएक्ट, Dipika बोलीं...

28 मई 2025

दीपिका कक्कड़ ने कैंसर डिटेक्ट होने के बाद बेटे रुहान के रिएक्शन को लेकर एक खास बात शेयर की है. व्लॉग में दीपिका ने कहा कि बीमारी का पता चलने के बाद उन्होंने बेटे को ब्रेस्टफीड कराना बंद कर दिया है. लेकिन दीपिका का कहना है कि ब्रेस्टफीडिंग रोकने पर उनके बेटे रुहान ने उन्हें बिल्कुल भी परेशान नहीं किया.

The Great Indian Kapil Sharma Show Season 3

लौट रहा है 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो', इस दिन से दोगुना होगा हंसी का डोज

24 मई 2025

कॉमेडियन कपिल शर्मा नेटफ्लिक्स पर अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' से ऑडियंस को हंसाते आए हैं. लेकिन बीच में उनके शो ने एक लंबा ब्रेक ले लिया था. अब करीब छह महीने के बाद, उनके शो का नया सीजन आ रहा है जिसका अनाउंसमेंट टीजर रिलीज हुआ है.

kapil sharma, sugandha mishra, photographer das dada

दास दादा के जाने से टूटे 'द कपिल शर्मा शो' के सितारे, कॉमेडियन बोलीं- वो जिंदादिल इंसान थे

23 मई 2025

कपिल शर्मा की टीम ने दास दादा के निधन की खबर दी थी. उन्होंने शोक जताते हुए कहा था कि दास दादा, महज शो के एसोसिएट फोटोग्राफर ही नहीं बल्कि उनके परिवार के हिस्से की तरह थे. अब शो में बतौर टीचर विद्यावती का निभाने वाली कॉमेडियन सुगंधा मिश्रा ने दास दादा के बारे में बात की.

Riddhi Dogra

बॉलीवुड में आईं रिद्धि डोगरा, हुआ पछतावा? बोलीं- यहां अपनी आत्मा बेचने के करीब...

23 मई 2025

एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने कहा कि बॉलीवुड में काम करना मुश्किल है. उनकी सोच फिल्मी दुनिया के लिए काफी अलग थी जो आज भी नहीं बदली है. वो बाकी लोगों की तरह बनावटी नहीं हैं. उन्हें फिल्मों से पहले टीवी और ओटीटी में काम करना अच्छा लग रहा था.

Advertisement
Advertisement