scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

यूरोप में 'तारक मेहता' की बबीता जी, अंदाज देख फैन्स बोले- नजर न लगे

25 दिसंबर 2025

टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी हर किसी की फेवरेट हैं. क्रिसमस और न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए मुनमुन दत्ता यूरोप गई हुई हैं. वहां से कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.

Naagin 7 Surgery Rumours: Priyanka Chahar ने दिया जवाब

25 दिसंबर 2025

Priyanka Chahar Choudhary ने cosmetic surgery rumours पर तोड़ी चुप्पी. Naagin 7 से पहले बोलीं—हर किसी को सुंदर दिखने का हक है.

After days of speculation, Smriti Mandhana confirms wedding cancelled, asks fans to 'allow us space'

कपिल शर्मा शो में महिला क्रिकेट टीम ने जमाया रंग, नहीं पहुंचीं स्मृति मंधाना

25 दिसंबर 2025

कपिल शर्मा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ लौट आए हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखेंगे. लेकिन इस एपिसोड में फैन्स स्मृति मंधाना को ना देखकर अपसेट हैं.

Namik Paul

एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी, सास बहू शो कर मिला फेम, कौन नागिन 7 का लीड हीरो?

25 दिसंबर 2025

नागिन सीजन 7 टीवी पर लौट रहा है जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल लीड रोल में होंगे. नमिक पॉल, जो पहले जर्नलिस्ट थे, उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. उम्मीद है इस शो से उनका फैंस बेस और बढ़ेगा. नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को होगा.

Shilpa Shinde

TV पर लौटकर पछताईं 'अंगूरी भाभी'? हुईं परेशान, बोलीं- अपनी जगह...

24 दिसंबर 2025

शिल्पा शिंदे के सुर पर्दे पर लौटने के बाद कुछ बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस 'अंगूरी भाभी' बनकर 'भाबीजी घर पर है' में लौटी हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि हर एक्टर और आर्टिस्ट को शो के प्रोड्यूसर्स की इज्जत करनी चाहिए.

The 50 show

आ रहा रियलिटी शोज का बाप 'The 50', नहीं होंगे रूल्स-भिड़ेंगे 50 खिलाड़ी

24 दिसंबर 2025

'द 50' एक नया रियलिटी शो है जिसमें 50 कंटेस्टेंट बिना किसी नियम के खेलेंगे. शो जल्द कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो में खिलाड़ियों को कोई गाइडलाइन नहीं दी जाएगी, उन्हें खुद ही गेम में आगे बढ़ने के लिए रणनीति बनानी होगी. निक्की तंबोली, अभिषेक बजाज, प्रिंस नरूला को शो का ऑफर मिलने की चर्चा है.

'धुरंधर' में छाए TV के ये सितारे, बड़े स्टार्स के बीच लूटी लाइमलाइट

24 दिसंबर 2025

बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही इस फिल्म को हिट बनाने में इन टीवी स्टार्स ने अहम रोल निभाया है. धुरंधर सितारों के बीच इन टीवी स्टार्स ने अपनी एक्टिंग से हर किसी को सरप्राइज कर दिया.

tv shows went off air

'धाकड़ बीरा' से 'सुमन इंदौरी' तक, 2025 में इन टीवी शोज पर लगा ताला, नहीं मिली TRP

23 दिसंबर 2025

साल 2025 कई टीवी शोज के लिए बुरा साबित हुआ, क्योंकि कई सीरियल्स को इस साल दर्शकों के खराब रिस्पॉन्स की वजह से बंद करना पड़ा. इस लिस्ट में कई फेमस शोज का नाम भी शामिल है. जानना नहीं चाहेंगे आप?

Tanya Mittal (Photo:X/@HotstarReality)

विधायक की दुल्हन बनेंगी तान्या मित्तल? शादी की हो रही चर्चा, क्या है सच

23 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 की लोकप्रिय कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें तेज हो गई हैं. एक रेडिट पोस्ट के बाद दावा किया गया कि तान्या की शादी फरवरी में होगी. जानते हैं कि तान्या की शादी का सच क्या है.

बरखा बिष्ट

स्मृति ईरानी को कॉपी कर ट्रोल हुईं बरखा बिष्ट, हेटर्स को दिया जवाब

23 दिसंबर 2025

क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.

Urfi Javed

'रात 3.30 बजे दो अनजान शख्स...', उर्फी के साथ अनहोनी, कैसे बचाई जान?

23 दिसंबर 2025

फैशन क्वीन और रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद इस समय खौफ में जी रही हैं. वो खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. 22 दिसंबर की रात उनके घर में दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. वो काफी डरी हुई हैं.

Farrhana Bhatt recalls getting targeted after destroying neelam giri letter

'बिग बॉस' में फरहाना ने चिट्ठी फाड़ घरवालों से लिए थे पंगे, बोलीं- मजा आ रहा था...

22 दिसंबर 2025

फरहाना भट्ट ने फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में उस एपिसोड का जिक्र किया जब पूरा घर उनके खिलाफ खड़ा हो गया था. उन्होंने नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी थी, जिसके बाद घर में काफी बवाल हुआ. फरहाना ने कहा कि सभी लोग नाटक कर रहे थे.

manish raisinghani

18 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए रोमांटिक सीन्स, एक्टर को हुई थी झिझक?

22 दिसंबर 2025

टीवी एक्टर मनीष रायसिंघानी ने शो 'ससुराल सिमर का' में खुद से 18 साल छोटी अविका गौर संग रोमांटिक सीन्स दिए थे. अविका संग शो में जोड़ी बनने पर उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं वो ट्रोल न हो जाएं. अब एक्टर ने इसकी वजह भी बताई है.

Dalljiet Kaur dicusses court hearing in Kenya

2 बार टूटी शादी-लेकिन नहीं टूटी दलजीत, अब बनेंगी बिजनेसवुमन, छोड़ेंगी शोबिज?

22 दिसंबर 2025

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं. वो एक्टिंग के साथ अब बिजनेसवुमन भी बनने जा रही हैं. दलजीत सिल्वर जूलरी बिजनेस में एंट्री करने वाली हैं. उनका कहना है वो हमेशा से जूलरी को लेकर पैशनेट रही हैं.

'डायमंड' जड़ी ड्रेस पहनकर इतराईं निक्की तंबोली, फैन्स हुए कायल, बोले- हुस्न परी...

21 दिसंबर 2025

29 साल की निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर कहर ढाती दिखती हैं. लगभग रोज ही वो अपने फोटोशूट्स करवाती हैं, जिनकी फैन्स के बीच काफी चर्चा होती है.

Devoleena Bhattacharjee का बेटा 1 साल का हुआ!

21 दिसंबर 2025

टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का लाडला बेटा अब एक साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने धूमधाम से बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.

Elvish Yadav reacts on NGO scam allegations made by munawar faruqui

NGO स्कैम आरोप पर एल्विश यादव ने तोड़ी चुप्पी, इस कॉमेडियन की लगाई क्लास

20 दिसंबर 2025

एल्विश यादव ने शुक्रवार को एक बच्चे के इलाज के लिए फैंस से कुछ पैसों की मदद मांगी थी. जिसपर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ NGO इंफ्लुएंसर्स को पैसे खिलाकर ऐसा काम कराते हैं. अब, अपने ऊपर लगे आरोपों पर एल्विश ने चुप्पी तोड़ी है.

Anuj Sachdeva says no action has been taken by police despite evidence

हमले के बाद खौफ में अनुज सचदेवा, खुलेआम घूम रहा एक्टर का हमलावर

20 दिसंबर 2025

अनुज सचदेवा का कहना है कि उनपर हमला करने वाले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिससे वो बेहद निराश हैं. उनके पास सभी सबूत हैं मगर हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा.

Bigg Boss 19 Gaurav Khanna first runner-up, Farrhana Bhatt wins

हीरोइन को थप्पड़ मारना चाहते थे पिता, गौरव खन्ना ने बताई वजह, बोले- पेरेंट्स...

20 दिसंबर 2025

फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.

Ankita के जन्मदिन पर पति Vicky Jain रहे गायब!

20 दिसंबर 2025

19 दिसंबर को अंकिता लोखंडे 41 साल की हो गई हैं हालांकि अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में उनके पति विक्की जैन नजर नहीं आए.

Gautami Kapoor

बेटी को एडल्ट टॉय देना चाहती थी मशहूर एक्ट्रेस, हुई ट्रोल, बोली- डिप्रेशन...

20 दिसंबर 2025

एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपनी बेटी को 16वें जन्मदिन पर एडल्ट टॉय गिफ्ट देने की बात पर हुई ट्रोलिंग और बैकलैश के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस वजह से वो कई रातें सो नहीं पाईं और डिप्रेशन में चली गईं.

Advertisement
Advertisement