कार्य के बीच में अनिभव शुक्ला और अली गोनी के बीच भी बड़ी बहस छिड़ गई. दोनों ने एक दूसरे पर शब्दों के जबरदस्त वार किए. दोनों ने बहस में एक दूसरे को बन्दर और भैंस तक बता डाला.
बुधरवार के एपिसोड में देवोलीना, निक्की को फ्लिपर कहकर चिढ़ाती रहीं. ये सुन निक्की ने ऐसा तंज कसा कि देवोलीना भी हैरान रह गईं.
बताया जा रहा है कि सना ने मुफ्ती को गिफ्ट के रूप में एक स्मॉर्टफोन दिया है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी के जरिए बताया है कि उनके निकाह को 2 महीने हो चुके हैं और वे काफी खुश हैं.
जैस्मिन भसीन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की थी. जिसमें वे एक्सरसाइज कर रही थीं. उनके इस वीडियो पर कुछ लोगों ने उनको ट्रोल किया और अपशब्द इस्तेमाल किया. जिसको लेकर जैस्मिन ने लोगों को करारा जवाब दिया.
अब मंगलम कुमार का संघर्ष अलग ही तरह का रहा है. वे इस हॉट सीट पर अपने पिता का सपना पूरा करने आए थे. मंगलम के पिता का नाम दिलीप कुमार है जो पिछले 20 साल से कौन बनेगा करोड़पति का हिस्सा बनने का सपना देख रहे थे.
बिग बॉस 14 के घर से बेघर होने के बाद राहुल महाजन गोवा में एन्जॉय करते नजर आए. जहां से उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए घरवालों के लिए कैप्शन में लिख, "मैं गोवा में चिल कर रहा हूं और बिग बॉस हाउस के सदस्यों को मिस भी"
बिग बॉस 14 में बुधवार के एपिसोड की शुरुआत रुबीना दिलैक और राहुल वैद्य की लड़ाई से हुई. दोनों के बीच पर्सनल रिलेशंस को बीच में लाने और धक्का-मुक्की को लेकर झगड़े होते हैं. वहीं देवालीना और निक्की अपोजिट टीम्स के लिए खेलते हैं और अपनी टीम को धोखा देते दिखते हैं.
रुपाली ने कहा- 'रियल लाइफ में मैं साराभाई वर्सेज साराभाई में निभाया गया किरदार मोनिशा की तरह हूं. मुझे हर समय हंसना और फन करना पसंद है. और कोशिश करती हूं कि मेरे आस-पास जो लोग हैं वो भी हमेशा एंजॉय करें.'
निमकी मुखिया फेम एक्ट्रेस भूमिका गुरुंग इन दिनों पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अमित सिंह संग 7 साल रिलेशन में रहने के बाद उन्होंने मूव ऑन करने का फैसला लिया है. अब एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप और ब्रेकअप के बारे में बात की है.
राहुल वैद्य संग उनके रिलेशनशिप की खबर बिग बॉस 14 में सिंगर द्वारा किए गए प्रपोजल के बाद सामने आई. राहुल ने सभी के सामने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया. इसके बाद से ही दिशा को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट नजर आई.
दिशा ने ब्लैक क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने फोटोज साझा की थी. उन्होंने लिखा- ''मेरे दोस्तों को लगता है कि मैं इन तस्वीरों में कटरीना की तरह लग रही हूं''. उन्होंने दोस्तों द्वारा की गई इस तुलना पर खुद भी हंसने वाली इमोजी शेयर कर हंसी उड़ाई थी. वहीं यूजर्स ने उन्हें ट्रोल ही कर दिया.