क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीजन 2 में नोयना के किरदार में बरखा बिष्ट ने अपनी छाप छोड़ी है. मिहिर और तुलसी के पारिवारिक विवाद ने कहानी को नया मोड़ दिया है. नोयना के शांति निकेतन पर कब्जा करने को लेकर यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन हैं. एक वीडियो में नोयना तुलसी की तरह शांति निकेतन को टूर देती दिखी. जिससे लोग नाराज हैं.
फैशन क्वीन और रियलिटी शो स्टार उर्फी जावेद इस समय खौफ में जी रही हैं. वो खुद को काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं. 22 दिसंबर की रात उनके घर में दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की थी. वो काफी डरी हुई हैं.
फरहाना भट्ट ने फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में उस एपिसोड का जिक्र किया जब पूरा घर उनके खिलाफ खड़ा हो गया था. उन्होंने नीलम गिरी की चिट्ठी फाड़ दी थी, जिसके बाद घर में काफी बवाल हुआ. फरहाना ने कहा कि सभी लोग नाटक कर रहे थे.
टीवी एक्टर मनीष रायसिंघानी ने शो 'ससुराल सिमर का' में खुद से 18 साल छोटी अविका गौर संग रोमांटिक सीन्स दिए थे. अविका संग शो में जोड़ी बनने पर उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं वो ट्रोल न हो जाएं. अब एक्टर ने इसकी वजह भी बताई है.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं. वो एक्टिंग के साथ अब बिजनेसवुमन भी बनने जा रही हैं. दलजीत सिल्वर जूलरी बिजनेस में एंट्री करने वाली हैं. उनका कहना है वो हमेशा से जूलरी को लेकर पैशनेट रही हैं.
29 साल की निक्की तंबोली सोशल मीडिया पर कहर ढाती दिखती हैं. लगभग रोज ही वो अपने फोटोशूट्स करवाती हैं, जिनकी फैन्स के बीच काफी चर्चा होती है.
टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी का लाडला बेटा अब एक साल का हो गया है. एक्ट्रेस ने धूमधाम से बेटे का पहला बर्थडे सेलिब्रेट किया.
एल्विश यादव ने शुक्रवार को एक बच्चे के इलाज के लिए फैंस से कुछ पैसों की मदद मांगी थी. जिसपर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ NGO इंफ्लुएंसर्स को पैसे खिलाकर ऐसा काम कराते हैं. अब, अपने ऊपर लगे आरोपों पर एल्विश ने चुप्पी तोड़ी है.
अनुज सचदेवा का कहना है कि उनपर हमला करने वाले के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया जिससे वो बेहद निराश हैं. उनके पास सभी सबूत हैं मगर हमलावर को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा.
फरहाना भट्ट ने शो के दौरान गौरव खन्ना के टीवी करियर और टीवी एक्टर होने पर भद्दा कमेंट किया था. इसी बात से नाराज होकर एक्टर के पिता ने कहा था कि वो फरहाना भट्ट को थप्पड़ मारना चाहते थे. पिता के इस कमेंट पर अब गौरव ने सफाई दी है.
19 दिसंबर को अंकिता लोखंडे 41 साल की हो गई हैं हालांकि अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में उनके पति विक्की जैन नजर नहीं आए.
एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपनी बेटी को 16वें जन्मदिन पर एडल्ट टॉय गिफ्ट देने की बात पर हुई ट्रोलिंग और बैकलैश के बारे में खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस वजह से वो कई रातें सो नहीं पाईं और डिप्रेशन में चली गईं.
शिल्पा शिंदे ने 9 साल बाद लोकप्रिय टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' में वापसी की है. जहां वे अपने किरदार अंगूरी भाभी के 2.0 वर्जन में नजर आएंगी. इस बार शो में कॉमेडी के साथ हॉरर का तड़का भी होगा.
सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन फेमस ग्लोबल रियलिटी गेम शो 'व्हील ऑफ फॉर्च्यून' को भारतीय टेलीविजन और OTT पर लाने वाला है. बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार को इसके होस्ट के तौर पर चुना गया है.
स्टार कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्हें फिर से बेटा हुआ है. हालांकि भारती को बेटी की चाहत थी. उन्होंने कई इंटरव्यूज में बेटी होने की ख्वाहिश का खुलासा किया था. खैर, फैंस ने कपल को फिर से पेेरेंट्स बनने पर बधाई दी है.
टीवी शो 'फिर सुबह होगी' और 'इत्ती सी खुशी' फेम एक्टर अनुज सचदेवा पर उनकी हाउसिंग सोसाइटी में हमला हुआ था. पार्किंग को लेकर एक शख्स ने उनसे लड़ाई करने के साथ-साथ उनपर डंडे से वार किए थे. शख्स ने एक्टर को गाली और धमकी भी दी. अब अनुज ने कहा है कि उन्हें घर में असुरक्षित महसूस हो रहा है.
एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे एक बार फिर हंसाने आ गई हैं. 'भाबीजी घर पर हैं' के नए सीजन में उनकी वापसी हुई है, जिसका नया प्रोमो सामने आया है. इस बार शो में पत्नियों की अदला-बदली होने वाली है, जिसमें थोड़ा 'स्त्री' ट्विस्ट भी शामिल है.
कपिल शर्मा ने 2005 में पंजाबी कॉमेडी से अपने करियर की शुरुआत की. धीरे-धीरे मेहनत-लगन से टीवी और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई. उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीता और कॉमेडी नाइट्स विद कपिल से लोकप्रियता हासिल की.
बिग बॉस 19 के फिनाले में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह की एंट्री हुई थी. इसकी वजह से शो की टीआरपी को आसमान छूने में मदद मिली. सलमान खान के रियलिटी शो ने बार्क रेटिंग में पहला स्थान हासिल किया. गैंगस्टर की धमकी के बावजूद पवन ने सलमान खान के साथ स्टेज शेयर किया और दर्शकों का दिल जीता.
बिग बॉस 19 के विनर बने गौरव खन्ना ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस पार्टी में कई कंटेस्टेंट्स नजर आए थे, लेकिन फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल नहीं दिखे. अब इस पर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.
शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे लंबे समय से अलग रह रहे थे, लेकिन उनका तलाक इसी साल फरवरी में फाइनल हुआ. शुभांगी से तलाक के बाद पीयूष का अप्रैल 2025 में लिवर सिरोसिस के कारण निधन हो गया.