scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

Krish Pathak Sara Khan haldi ceremony wedding soon

सारा खान की कृष पाठक संग शुरू हुई हल्दी की रस्म, जश्न में शाम‍िल हुईं गौहर खान

04 दिसंबर 2025

'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक, एक्ट्रेस सारा खान संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की हल्दी की रस्में भी हुईं जिसमें कपल एक-दूसरे में खोया दिखा.

laughter chefs, salman khan bigg boss 19

TRP चार्ट में बड़ा उलटफेर, लाफ्टर शेफ ने दी सास बहू-'बिग बॉस 19' को टक्कर

04 दिसंबर 2025

टीआरपी की रेस में इस हफ्ते काफी बदलाव नजर आए हैं. अनुपमा जहां नंबर 1 पर बना हुआ है, वहीं नए शोज भी अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सलमान के शो 'बिग बॉस 19' का क्या हाल है?

हिना खान (Photo: Instagram @thehinakhanera)

15 साल, 5000 एपिसोड... 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से इन एक्टर्स को मिला फेम

04 दिसंबर 2025

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 15 सालों में 5000 एपिसोड पूरे कर हिंदी टीवी इंडस्ट्री में नया इतिहास रचा है. शो में कई पीढ़ियों के लीप आए और कई एक्टर्स बदले गए, लेकिन लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. जानते हैं इस शो ने किस-किसकी किस्मत को चमकाया.

YouTuber Elvish Yadav ने खुद को बताया Husband मटेरियल!

04 दिसंबर 2025

यूट्यूबर एल्विश यादव 'औकात के बाहर' सीरीज से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं साथ हीं खुद को उन्होंने हसबैंड मटेरियल बताया है.

Gaurav Khanna Bigg boss 19

'1 हफ्ते का बॉयफ्रेंड बनेगा?', गौरव ने किया रोस्ट, गुस्साए फरहाना के फैंस

04 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 में कुछ न कुछ विवाद होते ही रहता है. ऐसा ही कुछ पिछले एपिसोड के बाद हुआ. ओपन माइक नाइट शो के दौरान गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को लेकर ऐसा कुछ कहा, जो इस वक्त काफी वायरल है.

सुधीर दलवी (Photo: Screengrab)

सुधीर दलवी के इलाज का खर्चा उठाएगा शिरडी संस्थान, 11 लाख की मिलेगी मदद

04 दिसंबर 2025

मशहूर एक्टर सुधीर दलवी सेप्सिस बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिरडी साई बाबा संस्थान को सुधीर के इलाज के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की अनुमति दी है. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.

Mahhi vij motherhood, comeback

9 साल बाद माही का कमबैक, 16 साल की बेटी की बनीं 'मां', पहना हिजाब

03 दिसंबर 2025

माही विज सहर होने को है शो में 16 साल की लड़की की मां का किरदार निभा रही हैं. वो बताती हैं कि ये उनके लिए नया या अजीब नहीं है. वो रियल लाइफ में भी मां हैं तो वो इस कैरेक्टर से बहुत रिलेट करती हैं. माही शो से 9 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं.

Kapil Sharma says tv made him lazy and unfit

'टीवी पर एक ढेले की मेहनत नहीं करती पड़ती' बोले कपिल, बताया कैसे हुए सुपरफिट?

03 दिसंबर 2025

कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की पूरी कास्ट के साथ इंटरव्यू दिया. भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी फिटनेस और फिल्म से जुड़े कई किस्सों पर बात की. उन्होंने बताया कि वे फिटनेस सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए बनाए रखते हैं.

 Indian Idol 12 winner Pawandeep Rajan

'मैं कार में था और उसमें आग लग गई', पवनदीप का कैसे हुआ था एक्सीडेंट?

03 दिसंबर 2025

इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन मई के महीने में सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उनका कई महीनों तक इलाज चला. अभी भी वो रिकवर कर रहे हैं. अब उन्होंने बताया कि आखिर एक्सीडेंट हुआ कैसे था?

बच्चे के लिए तड़पे गौरव, सिम्पेथी के लिए बिग बॉस में खोला सीक्रेट? सवाल सुन भड़़का दोस्त

03 दिसंबर 2025

गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट हैं. शो में उन्हें इमोशनल होते देखा गया. मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर ने कहा कि उन्होंने सिम्पेथी पाने के लिए शो में बच्चे का जिक्र किया. प्रेस राउंड में ऐसा सवाल पूछने पर गौरव के दोस्त राजीव अदातिया ने नाराजगी जताई है.

भारती की 8वीं एनिवर्सरी, पति ने लुटाया प्यार, बेटे ने बेबी बंप पर किया Kiss

03 दिसंबर 2025

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं. कपल ने एनिवर्सरी पोस्ट शेयर की है. भारती ने लिखा- 8 साल पहले आज के दिन गोले और काजू के मम्मी पापा की शादी हुई थी.

Tv Actress Isha Malviya, EX Boyfriend संग नाचीं!

03 दिसंबर 2025

Ex कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल लाफ्टर शेफ में साथ नजर आ रहे हैं,.अब समर्थ ने ईशा संग एक डांस वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.

Shehbaz Badesha talks about his stint on Bigg Boss 19

'शहनाज की कमाई खाता रहूंगा', शहबाज ने हेटर्स को दिया जवाब

03 दिसंबर 2025

बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने अपनी पहचान बनाई, हालांकि फिनाले से पहले वो आउट हो गए. शहबाज ने बहन पर फाइनेंसियल डिपेंडेंसी को स्वीकार किया और हेटर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे शहनाज की कमाई पर खुशी-खुशी निर्भर हैं.

भारती सिंह (Photo: Instagram @laughterchefscolors)

तेजस्वी-ईशा की ओवरएक्टिंग, एंटरटेनमेंट से ज्यादा इरिटेशन से भरपूर लाफ्टर शेफ

02 दिसंबर 2025

लाफ्टर शेफ के तीसरे सीजन में कास्टिंग को लेकर दर्शकों में नाराजगी देखने को मिली है. फैंस ने सोशल मीडिया पर पुराने सीजन्स के सितारों को वापस लाने की मांग की है ताकि शो में एंटरटेनमेंट वापस आ सके. मेकर्स के एक्सपेरिमेंट ने शो को हाशिए पर ला दिया है.

Baseer Ali bigg boss 19

बिग बॉस में होता है भेदभाव? इन कंटेस्टेंट्स ने खोली मेकर्स की पोल

02 दिसंबर 2025

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं, जिसमें भेदभाव और अनफेयर ट्रीटमेंट की शिकायतें शामिल हैं. बसीर अली ने बताया कि एविक्शन के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स से बात हुई. हिमांशी खुराना ने मेकर्स पर मेंटल हेल्थ खराब करने का आरोप लगाया.

farhana bhatt emotional after listening her mother

'दो पैसे की औरत...', बिग बॉस में फरहाना की बदतमीजियों पर उठे सवाल, बोलीं- मैं लेवल...

02 दिसंबर 2025

बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में मीडिया राउंड हुआ. शो में मीडिया ने आकर सभी बचे हुए खिलाड़ियों से कई तीखे सवाल किए. सबसे ज्यादा निशाने पर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल दिखाई दीं.

Sonarika bhadoria pregnancy

मां बनने वाली हैं महादेव शो की 'पार्वती' सोनारिका, पति ने थामा बेबी बंप, किया माथे पर KISS

01 दिसंबर 2025

महादेव शो फेम सोनारिका भदौरिया मां बनने वाली हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने मेटरनिटी फोटोशूट कराया है. जहां एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वहीं पति विकास पराशर रोमांटिक होते दिखे.

शिल्पा शिंदे (Photo: YouTube Screengrab)

प्रोड्यूसर पर लगाया हैरेसमेंट का आरोप-मंगेतर संग तोड़ी थी शादी, विवादों में रहीं शिल्पा

01 दिसंबर 2025

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं. वो हमेशा अपनी राय बिना डरे खुलकर सबके सामने रखती आई हैं. इसी वजह से वो कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं. आइए जानते हैं शिल्पा की कुछ कंट्रोवर्सी के बारे में...

Ex bigg boss contestant calls Tanya Mittal fake

बिग बॉस: 'मेरी फोटो देखी, हाथ फेरा, फिर मारी फूंक...', तान्या ने किया टोटका?

01 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट बसीर अली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में तान्या मित्तल को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने तान्या के टोटका करने की बात कही. बसीर ने बताया कि तान्या ने उनकी फोटो पर हाथ फेरकर फूंक मारते हुए टोटका किया था, जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा.

Salman Khan

इस दिन होगा BB19 का ग्रैंड फिनाले, कब-कहां देख सकेंगे?

01 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 खत्म होने में चंद ही दिन बाकी हैं. 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. सभी सेलेब्स के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस चल रही है. पर कौन विनर बनने के सबसे ज्यादा डिजर्विंग है?

shahbaz badesha neelam giri baseer ali

शहबाज-नीलम और बसीर का रीयूनियन, शहनाज बोलीं- मेरे लिए विनर...

01 दिसंबर 2025

'बिग बॉस 19' से बेघर होने के बाद शहबाज बदेशा, नीलम गिरी और बसीर अली का रीयूनियन हुआ. इन तीनों ने शहनाज गिल के साथ जमकर मस्ती की. जिसकी फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.

Advertisement
Advertisement