क्या रियलिटी शोज स्क्रिप्टेड होते हैं? क्या हेमा मालिनी इंडियन आइडल शो के दौरान स्क्रिप्ट से देखकर अपने डायलॉग्स बोल रही थीं? इस बात की जांच इंडिया टुडे/आजतक कुछ रियलिटी शो एक्सपर्ट्स के पास पहुंचा. जिनमे से अधिक्तर ने कहा कि शो में स्क्रिप्ट का इस्तेमाल जरूर होता है लेकिन वो शो को सही दिशा में बढ़ाने के लिए किया जाता है.
हाल ही में एक बातचीत में टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया ने कहा कि वो लगातार इंटीमेट सीन्स ऑफर होने से वो नाराज हैं. जबकि वो ऐसे सीन्स के लिए मना कर चुकी हैं.
सेलिब्रिटी मैनेजर रोशन गैरी बिंदर ने अर्जुन बिजलानी, तेजस्वी प्रकाश, अंकिता लोखंडे, कुशाल टंडन, जय भानुशाली, हर्ष राजपूत समेत कई टीवी सेलेब्स को इस एनर्जी ड्रिंक के प्रमोशन के लिए रखा था. हालांकि जानकारी के मुताबिक, ब्रांड ने इसके लिए सितारों को पेमेंट नहीं दी.
टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पुनिया को फैंस ने कई फोटोज में सिंदूर लगाए देखा होगा. उनकी शादी नहीं हुई है. फिर क्यों वो इसे लगाती हैं. इंस्टा पर पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस ने इसकी वजह बता दी है. उनके सिंदूर लगाने का भगवान राम और माता रानी के प्रति उनकी भक्ति से संबंध है.
टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में उनकी मां ने आकर सरप्राइज दिया. मां-बेटी ने शो में आर्थिक तंगी पर बात की. उन्होंने पुराने दिनों को याद किया. जब तेजस्वी छोटी थी. तब उनके पास इतने पैसे नहीं हुआ करते थे. पिता जेद्दा में नौकरी करते थे.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश आखिर कब शादी करेंगे? फैंस ये जानने के लिए भी बेताब रहते हैं. लेकिन अब इंतजार खत्म हुआ. तेजस्वी की मां ने खुलासा कर दिया है कि उनकी बेटी की शादी कब होने वाली है.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ शो को दीपिका कक्कड़ ने छोड़ दिया है.बीते एपिसोड में दीपिका ने सबसे विदा ली.दीपिका ने बताया कि कंधे की चोट की वजह से उनकी हेल्थ पर असर पड़ा है. उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. उन्होंने बताया कि बहुत दुख के साथ वो ये शो छोड़ रही हैं. होली स्पेशल एपिसोड के दौरान उन्होंने ये इमोशनल फैसला लिया था.
सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में दीपिका कक्कड़ ने अपनी शादी से जुड़ा एक खास किस्सा शेयर किया है. बताया कैसे इसका उनके सास-ससुर से कनेक्शन है. दरअसल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम ने 2018 में शादी की थी. उनकी वेडिंग यूपी के मौदहा में हुई थी.
शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठाकुराइन’ में चैना का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीक्षा धामी गर्मीयों में देसी तरीके से खुद को फिट रखती हैं. इसके लिए वो हमेशा अपने साथ बेसिल सीड रखती हैं. साथ ही शूटिंग के दौरान हाइड्रेट रहने के लिए खूब पानी पीती हैं.
करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश सालों से डेट कर रहे हैं. वो टीवी की मोस्ट एडोरेबल जोड़ियों में शुमार हैं. सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी से हिना ने उनके वेडिंग प्लान्स पूछे. एक्ट्रेस ने बताया वो कोर्ट मैरिज के लिए भी रेडी हैं.
टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम सोनू यानी झील मेहता ने 28 दिसंबर 2024 को शादी की थी...अब कपल कानूनी तौर पर पति-पत्नी बन गया है.एक्ट्रेस ने इंस्टा पर शादी रजिस्टर कराते हुए वीडियो शेयर किया है. कैप्शन में लिखा फाइनली लीगली मैरिड.
29 साल की टीवी एक्ट्रेस के साथ होली पार्टी में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. वो दूसरी महिलाओं पर रंग डालने की कोशिश कर रहा था. उसने उन्हें जबरदस्ती पकड़ा और गालों पर रंग लगा दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दीपिका सिंह टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. इन दिनों वो फेमस शो 'मंगल लक्ष्मी' में नजर आ रही हैं. दीपिका ने करियर के पीक पर शादी रचाई थी. शादी के बाद एक्ट्रेस बेटे की मां बनीं. मगर शूटिंग में बिजी होने की वजह से वो बेटे से कम ही मिल पाती हैं.
अनुष्का सेन तस्वीरों में समंदर किनारे स्टनिंग पोज दे रही हैं. मल्टीकलर मोनोकनी में अनुष्का नजर आईं. रेत पर लेटकर एक्ट्रेस ने कैंडिड पोज दिए. फैंस के बीच उनका ये लुक वायरल हो चुका है.
हाल ही में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अपने व्लॉग में भी झगड़ा करते नजर आए. दरअसल हाल ही में दोनों अंकिता के घर इंदौर गए. यहां अंकिता लोखंडे की मुलाकात अपनी कजन से हुई, जो कि एक काउंसलर है.
स्टार प्लस के सुपरहिट शो अनुपमा में जल्द ही एक नया चेहरा नजर आने वाला है. मनीष गोयल इस शो में एक अहम किरदार निभाने जा रहे हैं, जो कहानी में जबरदस्त रोमांच जोड़ देगा. हालांकि, उनके किरदार को लेकर मेकर्स ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है.
दावा है 'सेलेब्रिटी मास्टरशेफ' स्क्रिप्टेड है. शो में कंटेस्टेंट्स खुद खाना नहीं बनाते हैं, बल्कि उन्हें बना बनाया खाना दिया जाता है. फेक कुकिंग रूमर्स पर कंटेस्टेंट फैसल शेख ने एक इंटरव्यू में रिएक्ट भी किया है. चर्चा में रहने के बावजूद शो को टीआरपी कम मिल रही है. जानते हैं शो से जुड़े विवाद.
टीवी सीरियल अनुपमा में वनराज का किरदार निभाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे का अचानक शो छोड़ कर चले जाने पर कहा गया कि उन्होंने शो को लीड एक्ट्रेस रुपाली गांगुली की वजह से छोड़ा है. अब एक्टर ने इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी है और रुपाली से किसी भी भी तरह की अनबन से इनकार किया है.
Avika Gor टीवी इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें बालिका वधू शो से घर-घर में खाच पहचान मिली है.
सोनी सब के पॉपुलर शो 'तेनाली राम' के सेट पर बड़ा हादसा होने से पहले ही टल गया. दरअसल सेट पर अचानक आग लग गई थी, जिसके कारण वहां मौजूद लोग काफी घबरा गए थे. लेकिन गनीमत रही कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और कोई हताहत नहीं हुआ.
फैंस रुपाली गांगुली के शो की वही घिसी पिटी कहानी और रोना धोना देखकर बोर हो चुके हैं. तभी तो नए शोज आकर इसका टफ कॉम्पिटिशन बन रहे हैं. सीरियल 'जादू तेरी नजर की' ने इस हफ्ते की रेटिंग में सरप्राइज एंट्री मारी है. 18 फरवरी को शो का प्रीमियर हुआ था.