scorecardresearch
 
Advertisement

टीवी

Ekta Kapoor pavitra Rishta

'इसमें कुछ भी पवित्र नहीं...', जी टीवी के मेकर्स पर फूटा एकता कपूर का गुस्सा

29 दिसंबर 2025

ज़ी टीवी के नए रोमांटिक ड्रामा शो 'पवित्र रिश्ता' को ओरिजिनल क्रिएटर एकता कपूर से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, जिन्होंने इस आइकॉनिक नाम के दोबारा इस्तेमाल की आलोचना की है.

Kanika mann

नागिन शो में हुई 'ड्रैगन' की एंट्री, 'गुड्डन' का दिखेगा खूंखार अवतार, इस हसीना को मिला रोल

29 दिसंबर 2025

नागिन 7 का ग्रैंड प्रीमियर हुआ. इस बार प्रियंका चाहर चौधरी नागिन का रोल प्ले कर रही हैं. अटकलें हैं शो में कनिका मान को निगेटिव किरदार प्ले करने के लिए अप्रोच किया गया है. वो ड्रैगन के रोल में नजर आ सकती हैं. कनिका को टीवी शो 'गुड्डन तुमसे ना हो पाएगा' से फेम मिला.

शिल्पा शिंदे (Photo: YouTube Screengrab)

'अंगूरी भाभी' के पास मुंबई में नहीं घर, किराए पर रहने को मजबूर, बोलीं- घुटन...

29 दिसंबर 2025

टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने 10 साल बाद लोकप्रिय शो 'भाभीजी घर पर हैं' में वापसी की है. कर्जत में सुकून भरी और सिंपल लाइफ छोड़कर अब वे मुंबई की भीड़-भाड़ वाली जिंदगी में एडजस्ट कर रही हैं. शिल्पा ने बताया कि मुंबई में उनका कोई प्रॉपर्टी नहीं है और वे किराये या होटल में रहती हैं.

Bharti singh gets support after facing criticism over Ayesha Khan

23 साल की एक्ट्रेस को 'बॉडी शेम' करने पर ट्रोल हुईं भारती, सपोर्ट में उतरीं ईशा सिंह

28 दिसंबर 2025

भारती सिंह कुछ वक्त पहले सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई थीं, जब उन्होंने 23 साल की एक्ट्रेस आयशा खान की कद-काठी पर तंज कसा था. उनका वीडियो काफी वायरल रहा. अब भारती के सपोर्ट में ईशा सिंह आई हैं.

Priyanka Chahar Choudhary opens about facing body shaming

'बिग बॉस' में अचानक घटा एक्ट्रेस का वजन, सर्जरी के बाद हुईं 'बॉडी शेम'

28 दिसंबर 2025

प्रियंका चाहर चौधरी को 'बिग बॉस 16' के बाद काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था. उनका वजन काफी कम हुआ, जिसकी वजह से उनकी पिछले साल सर्जरी हुई. इसी दौरान उन्हें काफी बॉडी शेम किया गया.

Mahabharata fame arpit ranka met anirudhacharya

प्रेमानंद के बाद अनिरुद्धाचार्य से मिले महाभारत के 'दुर्योधन' अर्पित, बूढ़ी मांओं को देख हुए उदास

28 दिसंबर 2025

अर्पित रांका अनिरुद्धाचार्य के गौरी गोपाल आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने वृद्ध महिलाओं से मुलाकात की. उनसे मिलकर एक्टर का मन उदास हो गया. वो बोले कि कैसे लोग अपनी मांओं को ऐसे अकेला छोड़ जाते हैं. पेरेंट्स से ऊंचा दर्जा किसी का नहीं होता.

'IPS बनाने के लिए पिता ने छीनी आजादी-कटवाए बाल', दीपक चाहर की बहन का छलका दर्द

28 दिसंबर 2025

बिग बॉस 19 फेम मालती चाहर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि उनके पेरेंट्स के रिश्ते अच्छे नहीं थे. वो हमेशा लड़ते रहते थे. मां-पिता की लड़ाई-झगड़े देखते हुए वो बड़ी हुई हैं, जिसका उनपर काफी गहरा असर पड़ा है.

Faisal Shaikh, Jannat Zubair

जन्मों तक साथ रहने का था वादा, अलग हुए मशहूर टीवी कपल, टूटा फैन्स का दिल

28 दिसंबर 2025

2025 में टीवी जगत के कई लोकप्रिय कपल्स के रिश्तों में बड़े बदलाव आए. कुछ कपल्स ऐसे थे जिनकी शादी की चर्चा थी, लेकिन रिश्ता जुड़ने से पहले ही टूट गया.

amaal mallik says he is single, her mystery girl is not in his life anymore

अमाल मलिक की जिंदगी से गायब हुई मिस्ट्री गर्ल, बताया खुद को सिंगल

27 दिसंबर 2025

'बिग बॉस 19' में अमाल मलिक ने बताया था कि वो किसी लड़की को पसंद करते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा था कि ये उनका एक तरफा प्यार है. मगर अब सिंगर ने बताया कि उनकी जिंदगी से वो लड़की जा चुकी है और वो वापस सिंगल हो गए हैं.

Elvish Yadav

बांग्लादेश हिंसा से परेशान एल्विश यादव, दीपू दास की लिंचिंग पर बोले- ये बेहद चिंताजनक

26 दिसंबर 2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास की लिंचिंग की निंदा की थी. अब यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस घटना पर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि यह सिर्फ बयान देने या स्टोरी पोस्ट करने की बात नहीं है, बल्कि इस मामले को 'गंभीर ध्यान' देने की जरूरत है.

tanya mittal condom factory

तान्या की 'फार्मा' कंपनी में क्या बनता है? वीड‍ियो से खुला राज, जानकर होगी हैरानी

26 दिसंबर 2025

अपने परिवार, अमीरी और बिजनेस को लेकर तान्या बड़ी-बड़ी ढींगे हांकती थीं, जिन्हें झूठा माना जाता था. इन्हीं ढिंगों के चलते तान्या इस सीजन की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट भी बनीं. तान्या की फैक्ट्री में आख‍िर क्या बनता है ये राज एक वीड‍ियो से खुल गया है.

Rupali Ganguly Criticises Silence Over Hindu Killings In Bangladesh

'आवाजें क्यों नहीं उठ रहीं?', बांग्लादेश हिंसा पर बोलीं रूपाली, उठाए सवाल

26 दिसंबर 2025

26 दिसंबर को टीवी शो 'अनुपमा' की स्टार रूपाली गांगुली ने उन लोगों पर सवाल उठाया जो हिंदुओं के खिलाफ अत्याचारों पर चुप हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अब सभी के साथ खड़ा होने का वक्त है. साथ ही उन्होंने हिंदुओं से अपनी आवाज उठाने का आग्रह किया.

falaq naz slams shilpa shinde

शुभांगी के खिलाफ बोलीं शिल्पा, बुरा बर्ताव देखकर फूटा टीवी एक्ट्रेस का गुस्सा

26 दिसंबर 2025

शिल्पा शिंदे 'भाबीजी घर पर हैं' शो में वापस तो आ गई हैं. लेकिन अपने साथ विवाद का पिटारा भी लेकर आईं. उन्होंने शुभांगी अत्रे को 'कॉपीकैट' कहा जिससे कई लोग नाराज हुए. इस बार शिल्पा को फलक नाज ने फटकारा है.

Hina Khan

असहनीय था नसों का दर्द, कैंसर के इलाज में टूटी हिना खान, बोली- बहुत मुश्किल...

26 दिसंबर 2025

एक्ट्रेस हिना खान का इस साल कैंसर हुआ. कीमोथेरेपी चली. जो काफी दर्दनाक रही. हिना ने सोहा अली खान के चैट शो पर अपनी इस जर्नी के बारे में बात की है.

Smriti Irani

'क्योंकि...' में टूटा तुलसी का घर, TRP में नंबर 1 बना शो, फीके पड़े रियलिटी शोज

26 दिसंबर 2025

बार्क रेटिंग में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' नंबर 1 बन गया है. इसने अनुपमा की टीआरपी को पीछे छोड़ दिया है. रियलिटी शोज की परफॉर्मेंस में गिरावट देखी गई है. इंडियन आइडल समेत कई लोकप्रिय शो टॉप 10 में जगह नहीं बना सके. दर्शकों का झुकाव ड्रामा शोज की ओर बढ़ता हुआ दिखा है.

शुभांगी अत्रे (Photo: Instagram @ shubhangiaofficial)

10 साल बाद टीवी का टॉप शो छोड़ पछताई एक्ट्रेस, दांव पर लगा करियर?

26 दिसंबर 2025

शुभांगी अत्रे ने लोकप्रिय टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' को 10 साल बाद छोड़ दिया है, उन्होंने बताया कि उनकी बेटी ने उन्हें नए और चुनौतीपूर्ण किरदारों की ओर प्रेरित किया.

Aditya Dhar

'धुरंधर' के गाने पर नाचीं 'अनुपमा' की बूढ़ी मां, कायल हुए आदित्य धर

26 दिसंबर 2025

हाल ही में रुपाली गांगुली ने अपनी मां और भाई का शरारत गाने पर डांस करते हुए एक रील शेयर की थी. वीडियो देखने के बाद कई टीवी और फिल्मी सितारे खुद के इमोशन्स को कंट्रोल नहीं कर पाए. अब वायरल वीडियो पर आदित्य धर के कमेंट ने लोगों का ध्यान खींचा है.

यूरोप में 'तारक मेहता' की बबीता जी, अंदाज देख फैन्स बोले- नजर न लगे

25 दिसंबर 2025

टीवी के मोस्ट पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में बबीता जी हर किसी की फेवरेट हैं. क्रिसमस और न्यूईयर सेलिब्रेट करने के लिए मुनमुन दत्ता यूरोप गई हुई हैं. वहां से कुछ तस्वीरें एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.

Naagin 7 Surgery Rumours: Priyanka Chahar ने दिया जवाब

25 दिसंबर 2025

Priyanka Chahar Choudhary ने cosmetic surgery rumours पर तोड़ी चुप्पी. Naagin 7 से पहले बोलीं—हर किसी को सुंदर दिखने का हक है.

After days of speculation, Smriti Mandhana confirms wedding cancelled, asks fans to 'allow us space'

कपिल शर्मा शो में महिला क्रिकेट टीम ने जमाया रंग, नहीं पहुंचीं स्मृति मंधाना

25 दिसंबर 2025

कपिल शर्मा, द ग्रेट इंडियन कपिल शो के नए सीजन के साथ लौट आए हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में कपिल भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते दिखेंगे. लेकिन इस एपिसोड में फैन्स स्मृति मंधाना को ना देखकर अपसेट हैं.

Namik Paul

एक्टिंग के लिए छोड़ी नौकरी, सास बहू शो कर मिला फेम, कौन नागिन 7 का लीड हीरो?

25 दिसंबर 2025

नागिन सीजन 7 टीवी पर लौट रहा है जिसमें प्रियंका चाहर चौधरी और नमिक पॉल लीड रोल में होंगे. नमिक पॉल, जो पहले जर्नलिस्ट थे, उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया. उम्मीद है इस शो से उनका फैंस बेस और बढ़ेगा. नागिन 7 का प्रीमियर 27 दिसंबर को होगा.

Advertisement
Advertisement