'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके सुनील लहरी के बेटे कृष पाठक, एक्ट्रेस सारा खान संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की हल्दी की रस्में भी हुईं जिसमें कपल एक-दूसरे में खोया दिखा.
टीआरपी की रेस में इस हफ्ते काफी बदलाव नजर आए हैं. अनुपमा जहां नंबर 1 पर बना हुआ है, वहीं नए शोज भी अपना पैर पसारने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में सलमान के शो 'बिग बॉस 19' का क्या हाल है?
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने 15 सालों में 5000 एपिसोड पूरे कर हिंदी टीवी इंडस्ट्री में नया इतिहास रचा है. शो में कई पीढ़ियों के लीप आए और कई एक्टर्स बदले गए, लेकिन लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई. जानते हैं इस शो ने किस-किसकी किस्मत को चमकाया.
यूट्यूबर एल्विश यादव 'औकात के बाहर' सीरीज से एक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं साथ हीं खुद को उन्होंने हसबैंड मटेरियल बताया है.
बिग बॉस 19 में कुछ न कुछ विवाद होते ही रहता है. ऐसा ही कुछ पिछले एपिसोड के बाद हुआ. ओपन माइक नाइट शो के दौरान गौरव खन्ना ने फरहाना भट्ट को लेकर ऐसा कुछ कहा, जो इस वक्त काफी वायरल है.
मशहूर एक्टर सुधीर दलवी सेप्सिस बीमारी से पीड़ित हैं. उन्हें इलाज के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है. बॉम्बे हाईकोर्ट ने शिरडी साई बाबा संस्थान को सुधीर के इलाज के लिए 11 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की अनुमति दी है. फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं.
माही विज सहर होने को है शो में 16 साल की लड़की की मां का किरदार निभा रही हैं. वो बताती हैं कि ये उनके लिए नया या अजीब नहीं है. वो रियल लाइफ में भी मां हैं तो वो इस कैरेक्टर से बहुत रिलेट करती हैं. माही शो से 9 साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं.
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' की पूरी कास्ट के साथ इंटरव्यू दिया. भारती सिंह के पॉडकास्ट में उन्होंने अपनी फिटनेस और फिल्म से जुड़े कई किस्सों पर बात की. उन्होंने बताया कि वे फिटनेस सिर्फ फिल्मों के लिए नहीं बल्कि खुद के लिए बनाए रखते हैं.
इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन मई के महीने में सड़क हादसे में घायल हो गए थे. उन्हें गंभीर चोटें आई थीं. उनका कई महीनों तक इलाज चला. अभी भी वो रिकवर कर रहे हैं. अब उन्होंने बताया कि आखिर एक्सीडेंट हुआ कैसे था?
गौरव खन्ना बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट हैं. शो में उन्हें इमोशनल होते देखा गया. मीडिया राउंड में एक रिपोर्टर ने कहा कि उन्होंने सिम्पेथी पाने के लिए शो में बच्चे का जिक्र किया. प्रेस राउंड में ऐसा सवाल पूछने पर गौरव के दोस्त राजीव अदातिया ने नाराजगी जताई है.
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की शादी को 8 साल पूरे हो गए हैं. कपल ने एनिवर्सरी पोस्ट शेयर की है. भारती ने लिखा- 8 साल पहले आज के दिन गोले और काजू के मम्मी पापा की शादी हुई थी.
Ex कपल ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल लाफ्टर शेफ में साथ नजर आ रहे हैं,.अब समर्थ ने ईशा संग एक डांस वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है.
बिग बॉस 13 में शहनाज गिल के भाई शहबाज बदेशा ने अपनी पहचान बनाई, हालांकि फिनाले से पहले वो आउट हो गए. शहबाज ने बहन पर फाइनेंसियल डिपेंडेंसी को स्वीकार किया और हेटर्स को करारा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वे शहनाज की कमाई पर खुशी-खुशी निर्भर हैं.
लाफ्टर शेफ के तीसरे सीजन में कास्टिंग को लेकर दर्शकों में नाराजगी देखने को मिली है. फैंस ने सोशल मीडिया पर पुराने सीजन्स के सितारों को वापस लाने की मांग की है ताकि शो में एंटरटेनमेंट वापस आ सके. मेकर्स के एक्सपेरिमेंट ने शो को हाशिए पर ला दिया है.
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स ने मेकर्स के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं, जिसमें भेदभाव और अनफेयर ट्रीटमेंट की शिकायतें शामिल हैं. बसीर अली ने बताया कि एविक्शन के बाद उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया, जबकि अन्य कंटेस्टेंट्स से बात हुई. हिमांशी खुराना ने मेकर्स पर मेंटल हेल्थ खराब करने का आरोप लगाया.
बिग बॉस के ग्रैंड फिनाले से पहले घर में मीडिया राउंड हुआ. शो में मीडिया ने आकर सभी बचे हुए खिलाड़ियों से कई तीखे सवाल किए. सबसे ज्यादा निशाने पर फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल दिखाई दीं.
महादेव शो फेम सोनारिका भदौरिया मां बनने वाली हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी फेज को खूब एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने मेटरनिटी फोटोशूट कराया है. जहां एक्ट्रेस ने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया. वहीं पति विकास पराशर रोमांटिक होते दिखे.
टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे अपने बेबाकपन के लिए जानी जाती हैं. वो हमेशा अपनी राय बिना डरे खुलकर सबके सामने रखती आई हैं. इसी वजह से वो कई बार विवादों में भी फंस चुकी हैं. आइए जानते हैं शिल्पा की कुछ कंट्रोवर्सी के बारे में...
बिग बॉस 19 के एक्स कंटेस्टेंट बसीर अली ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में तान्या मित्तल को लेकर बड़ा खुलासा किया. उन्होंने तान्या के टोटका करने की बात कही. बसीर ने बताया कि तान्या ने उनकी फोटो पर हाथ फेरकर फूंक मारते हुए टोटका किया था, जिसे उन्होंने अपनी आंखों से देखा.
बिग बॉस 19 खत्म होने में चंद ही दिन बाकी हैं. 7 दिसंबर को शो का ग्रैंड फिनाले होने वाला है. सभी सेलेब्स के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस चल रही है. पर कौन विनर बनने के सबसे ज्यादा डिजर्विंग है?
'बिग बॉस 19' से बेघर होने के बाद शहबाज बदेशा, नीलम गिरी और बसीर अली का रीयूनियन हुआ. इन तीनों ने शहनाज गिल के साथ जमकर मस्ती की. जिसकी फोटोज इस वक्त सोशल मीडिया पर वायरल है.