






बिहार विधानसभा चुनाव 2025 परिणाम (Bihar Assembly Election 2025 Results) का ऐलान 14 नवंबर 2025 को हुआ. एनडीए ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और 202 सीटों पर कब्जा जमाया. वहीं, महागठबंधन का आंकड़ा महज 35 सीटों में ही सिमट गया. अन्य के खाते में 6 सीटें आईं. पहली बार सियासी किस्मत आजमा रही प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज खाता भी नहीं खोल पाई. इससे पहले, चुनाव आयोग (Election Commission Of India) ने 6 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के विस्तृत चुनाव कार्यक्रम (Bihar Election 2025 Schedule) का ऐलान किया था. बिहार चुनाव दो (2 Phases) चरणों में संपन्न हुआ. 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग हुई. विधानसभा चुनाव से जुड़े नवीनतम अपडेट और चुनावी विश्लेषणों के लिए aajtak.in जुड़े रहिए.



