भारत में सरकारी कर्मचारियों की वेतन-ढांचा प्रणाली को बेहतर और समयानुकूल बनाने के लिए समय-समय पर वेतन आयोग गठित किए जाते हैं. सैलरी, पेंशन और अलाउंस को रिवाइज किए जाने पर लगभग 50 लाख केंद्र सरकार के कर्मचारियों और लगभग 65 लाख पेंशनर्स को फायदा मिलने वाला. 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को 16 जनवरी 2025 को मंजूरी दी गई थी और इसे 1 जनवरी 2026 से लागू किया जाएगा.
वेतन आयोग भारत सरकार द्वारा गठित एक समिति होती है, जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों (पेंशनर्स) के वेतन, भत्ते और अन्य सुविधाओं की समीक्षा करती है और उनमें आवश्यक संशोधन की सिफारिश करती है. आयोग हर 10 साल में एक बार गठित किया जाता है.
सातवें वेतन आयोग (7th Pay Commission) को लागू हुए लगभग एक दशक पूरा हो चुका है.
नवंबर की शुरुआत में 8वां वेतन आयोग का गठन कर दिया गया और इसके टर्म ऑफ रेफरेंस को भी मंजूरी दे दी गई थी. इस बीच कर्मचारियों को इंतजार है कि इसके जल्द से जल्द लागू होने का इंतजार है.
8th Pay Commission: आठवें वेतन आयोग को लागू करने की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके लागू होने पर करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा.
8वें वेतन आयोग के तहत केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और श्रमिक परिसंघ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से टर्म ऑफ रेफरेंस में कुछ बदलाव के लिए अपील की और एक लेटर के माध्यम से विस्तार से इसकी जानकारी दी है.
8वें वेतन आयोग के सभी शर्तों को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. साथ ही आयोग के अध्यक्ष का भी चुनाव कर लिया गया है. अब यह आयोग 18 महीने के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश करेगा, जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा.
8वें वेतन आयोग के अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है. सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजना प्रकाश देसाई को 8वें वेतन आयोग का अध्यक्ष बनाया गया है. अब यह आयोग 18 महीने में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी.
केंद्र की मोदी सरकार ने करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा देते हुए आठवें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस (कार्य शर्तों) को भी मंजूरी दी गई. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी घोषणा करते हुए बताया कि आयोग को 18 महीने के भीतर अपनी सिफारिशें सौंपनी होंगी.
दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है. सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में इजाफा कर सकती है. इससे इनकी सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
कोटक इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक, 8वें वेतन आयोग का असर GDP पर 0.6 से 0.8 फीसदी तक हो सकता है. इससे सरकार पर 2.4 से 3.2 लाख करोड़ रुपये का एक्स्ट्रा बोझ बढ़ सकता है.
8वें वेतन आयोग के तहत सैलरी में ठीक वैसे ही इजाफा होगा, जैसे 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के लागू होने पर हुआ था. कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी के लिए एक्रोयड फार्मूले का उपयोग किया जाएगा.
8th Pay Commission Update: वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने 8वें वेतन आयोग को लेकर Lok Sabha में एक लिखित उत्तर में कहा कि इसके संबंध में तमाम मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों से इनपुट मांगे गए हैं.
ब्रोकरेज फर्म एम्बिट कैपिटल ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि 8th Pay Commission के लागू होने से वेतन और पेंशन में 30-34% की बढ़ोतरी हो सकती है, जिससे लगभग 1.1 करोड़ लोगों को लाभ होगा. नया वेतनमान जनवरी 2026 से लागू होने की उम्मीद है.