यदि दशरथ मांझी न होते, तो गया जिले के बाहर बहुत कम लोग बिहार के अतरी विधानसभा क्षेत्र के गांव गहलौर के बारे में जानते. हालांकि, गहलौर का नाम बदलकर उनके सम्मान में "दशरथ नगर" कर दिया गया, फिर भी अतरी उनकी विरासत का पर्याय बना हुआ है.
गहलौर दशरथ मांझी का पैतृक गांव था. यहां महादलित समुदाय की बड़ी आबादी रहती है, एक भूमिहीन मजदूर के रूप में जीवनयापन करने वाले मांझी की पत्नी गंभीर रूप से बीमार पड़ीं, लेकिन सबसे नजदीकी अस्पताल 70 किलोमीटर दूर था, और इसी दूरी ने उनकी जान ले ली. इस दुःख से आहत होकर, मांझी ने 1960 में एक हथौड़ा और छेनी उठाई और गहलौर को निकटतम वजीरगंज कस्बे से जोड़ने के लिए पहाड़ी को काटकर सड़क बनाने लगे. 22 सालों तक गांव वालों ने उनका उपहास उड़ाया, लेकिन 1982 तक उन्होंने अकेले ही पहाड़ को काटकर 110 मीटर लंबी और 9 मीटर चौड़ी सड़क बना दी.
उनका उचित सम्मान उन्हें उनके जीवनकाल में नहीं मिला. 2007 में कैंसर से उनकी मृत्यु के बाद उन्हें पहचान मिली. "माउंटेन मैन" के नाम से मशहूर मांझी की कहानी ने कई फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज को प्रेरित किया. लेकिन राजनीति में उनका नाम केवल चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल होता है. हर चुनाव के दौरान नेता उनके पुत्र भगीरथ मांझी के घर महादलित वोटों की तलाश में आते हैं. विडंबना यह है कि 2014 में, भगीरथ की पत्नी भी उसी स्वास्थ्य सुविधा की कमी के कारण चल बसीं, जिसने उनकी मां की जान ली थी.
अब जब 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वही नेता जो मांझी परिवार से किए गए वादे भूल चुके थे, फिर से दशरथ नगर में हाथ जोड़े पहुंचेंगे, क्योंकि मांझी परिवार का समर्थन उनके चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकता है. अतरी जहानाबाद लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है.
1951 में अस्तित्व में आने के बाद से अत्री में 17 चुनाव हो चुके हैं. कांग्रेस ने छह बार (आखिरी बार 1990 में) जीत दर्ज की, राजद ने पांच बार, निर्दलीय उम्मीदवारों ने दो बार, जबकि भारतीय जनसंघ (अब भाजपा), जनता पार्टी, जनता दल और जद(यू) ने एक-एक बार जीत हासिल की. राजद वर्तमान में यहां मजबूत स्थिति में है, 2015 और 2020 दोनों चुनावों में उसने जीत दर्ज की.
इस बार मुकाबला राजद और जद(यू) के बीच होने की संभावना है. लोजपा, जो पहले राजद विरोधी वोटों को विभाजित करती थी, अब भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए का हिस्सा है. यह जद(यू) के लिए राहत की बात है, क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनावों में राजद ने यहां बढ़त बनाई थी.
अतरी पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है, जहां 31.03% अनुसूचित जाति और 6.3% मुस्लिम मतदाता हैं. 2020 में यहां कुल 3,10,443 मतदाता थे, जिसमें 55.42% मतदान हुआ, जो 2024 में बढ़कर 3,14,696 हो गया.
लेकिन दशरथ मांझी की प्रसिद्धि के बावजूद, गहलौर और अतरी अभी भी उपेक्षित है. चुनावों के बाद विकास के वादे हवा में उड़ जाते हैं, और 2025 में भी यही होने की संभावना है. इस बार चुनावी परिणाम वादों पर नहीं, बल्कि इस पर निर्भर करेगा कि महादलित वोट किसके पक्ष में जाता है, क्योंकि यही समुदाय इस क्षेत्र में "किंगमेकर" है.
(अजय झा)
BSP
JSP
RJD
JSJD
JGJP
PPI(D)
HAM(S)
IND
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Manorama Devi
JD(U)
Arvind Kumar Singh
LJP
Ajay Kumar Sinha
RLSP
Nota
NOTA
Subhash Chandra Bose
IND
Manoj Yadav
IND
Ram Lakhan Yadav
IND
Chandrika Prasad
IND
Shashi Kumar
PMS
Gaurav Kumar Sinha
IND
Kumari Veena
IND
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई और मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमानी से परिणाम पलट दिए गए थे. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.