| Gender | Male |
| Age | 42 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MANER |
विकाश कुमार बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 42 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Illiterate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (14) है. उनकी कुल संपत्ति 1.7Crore रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 1.7Crore |
| Movable Assets | 48.9Lac |
| Immovable Assets | 1.2Crore |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
Bhai Virendra Election Result: पटना जिले की हाई-प्रोफाइल मनेर सीट पर इस बार मुकाबला बेहद रोचक रही और भाई वीरेंद्र 2 हजार 34 वोट से विजयी हुए. यहां आरजेडी के चार बार के विधायक भाई वीरेंद्र और एनडीए के जितेंद्र यादव आमने-सामने थे. जातीय समीकरण, स्थानीय प्रभाव और भाई वीरेंद्र से जुड़े विवादों ने मुकाबले को और तीखा बना दिया लेकिन कांटे के मुकाबले के बाद उन्होंने जीत हासिल की है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2024 के मतगणना से पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता और उम्मीदवार मिठाइयों के साथ जीत का जश्न मनाने की तैयारियों में जुटे हैं. दिल्ली से लेकर पटना और मोकामा तक सत्तू पराठे, जलेबी, गुलाब जामुन और रसगुल्ला जैसी पारंपरिक मिठाइयों की खुशबू राजनीतिक माहौल को मीठा बना रही है.
कौन बनेगा सरताज और किसे मिलेगी हार के सवाल के बीच जश्न की तैयारी भी चल रही है. दिल्ली से लेकर पटना और राज्य के तमाम पावर सेंटर में जीत के जश्न की स्वादिष्ट तैयारी चल रही है
बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं, मोकामा में जदयू के अनंत सिंह और राजद की वीणा सिंह के बीच बाहुबली जंग छिड़ी हुई है। अनंत सिंह की जीत के लिए उनके आवास पर 50 हजार लोगों के लिए महाभोज की तैयारी चल रही है.
बिहार चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान आरजेडी के नेता भाई वीरेंद्र का एक पुलिसकर्मी से विवाद तूल पकड़ चुका है. मनेर से आरजेडी उम्मीदवार भाई वीरेंद्र ने एक पुलिसकर्मी को सरेआम धमकाते हुए कहा, 'तिवारी यहां हो जाएगा दूसरा बात, आग लगा देंगे हम'. इस घटना के बाद उन पर आदर्श FIR दर्ज कर ली गई है.
पटना में आरजेडी नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. उन पर वोटिंग के दौरान एक पुलिसकर्मी को धमकाने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है. इस घटना के दौरान भाई वीरेंद्र ने कथित तौर पर कहा, 'आग लगा देंगे एक में आग लगा देंगे'.
मनेर में मतदान के दौरान आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र सुरक्षाकर्मी से ही भिड़ गए. भाई वीरेंद्र ने सुरक्षाकर्मियों पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कहा है कि हम चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे.
CM Mohan Yadav Bihar Rally: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव इन दिनों बिहार में एनडीए के समर्थन में गर्मजोशी से प्रचार कर रहे हैं. गौरतलब है कि पार्टी हाईकमान ने उन्हें बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक बनाया है.
मनेर से RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और वायरल ऑडियो पर खुलकर बात की है. भाई वीरेंद्र ने एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा, 'अब उनको (नीतीश कुमार) दवा खिलाकर उनको मानसिक रूप से बीमार कर दिया और उनके साथ रहने वाले लोग ही इस तरह का काम कर रहे हैं.' उन्होंने अपने वायरल ऑडियो को जनता से जुड़ाव का मामला बताया और कहा कि वह ज़मीनी कार्यकर्ता हैं.
बिहार की राजनीति में भूचाल आ गया है क्योंकि लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने 'जन शक्ति जनता दल' नाम से एक नई पार्टी बनाने की घोषणा की और 21 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी है, जिसमें वे खुद महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.