एजेंडा आजतक 2024
2025 का भारत कैसा होगा? महाराष्ट्र चुनावों में महाजीत के बाद क्या देश की राजनीति 2024 के साये से बाहर निकलेगी? क्या नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व में बीजेपी दिल्ली की जनता का दिल जीत पाएगी या केजरीवाल बीजेपी के विजय रथ को लगातार चौथी बार रोकने में कामयाब होंगे? क्या आरएसएस अपने 100वें साल में नया रोडमैप लेकर सामने आएगी? क्या अमेरिका में ट्रंप की वापसी के बाद दुनिया की राजनीति में नया दौर शुरु होने जा रहा है? क्या रूस – यूक्रेन युद्ध से लेकर इजरायल – हमास/इरान की जंग से जूझ रही दुनिया में अब शांति आएगी? क्या मोदी के नेतृत्व में भारत अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में परचम लहराने में कामयाब होगा? क्या टी 20 वर्ल्ड कप में जीत के सिलसिले को टीम इंडिया 2025 के आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी में भी दोहराएगी? क्या पांच सौ करोड़ का क्लब बॉलीवुड में कामयाबी का नया बेंचमार्क बन जाएगा? राजनीति हो या कूटनीति, समाज से जुड़े सवाल हों या बिजनेस की बात, क्रिकेट हो या फिल्म। देश को दिशा देने वाली राजनितिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक एजेंडा लेकर फिर आ रहा है आजतक। फिर सजने वाला है एजेंडा आजतक का 13 वें संस्करण का महामंच जिसमें हर क्षेत्र के दिग्गज रखेंगे अपनी बेबाक राय। 24 सालों से देश का नंबर वन न्यूज चैनल आजतक के मेगा कॉनक्लेव एजेंडा आजतक में होंगे हर वो सवाल – जबाव, जिनसे तय होगा देश का एजेंडा। देश की भाषा में देश की आवाज का महामंच।

