एग्ज़िट पोल वह सर्वे है जो मतदाता मतदान केंद्र से निकलते समय किए गए सवाल-जवाब पर आधारित होता है.
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 2026 में होंगे. फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. आम तौर पर एग्जिट पोल के आंकड़े आखिरी चरण के मतदान के बाद घोषित किए जाते हैं. तमिलनाडु विधानसभा चुनाव, मतदान, एग्जिट पोल और मतगणना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
2021 में हुए एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में एमके स्टालिन का जादू सिर चढ़कर बोलता नजर आया था. एग्जिट पोल के मुताबिक, डीएमके के नेतृत्व वाले गठबंधन को 175 से 195 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं, तत्कालीन सत्ताधारी एआईएडीएमके गठबंधन को महज 38 से 54 सीटें मिलने का अनुमान था. पूरी खबर यहां पढ़ें.
