ओडिशा में एक बंगाली मुस्लिम प्रवासी मजदूर की हत्या के एक दिन बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के बयान से विवाद खड़ा हो गया. इल्तिजा ने भारत को ‘लिंचिस्तान’ कहकर ट्वीट किया.
जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर बनिहाल में हुए सड़क हादसे में CBI में तैनात 35 वर्षीय लोक अभियोजक आदिल अहमद शेख की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल होने पर उन्हें अनंतनाग से SKIMS सौरा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.
मीरवाइज उमर फारूक ने अपनी एक्स प्रोफाइल से ऑल पार्टीज हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन का पदनाम हटा दिया है. इसे लेकर कश्मीर की राजनीति में कयासों का दौर शुरू हो गया है.
अनंतनाग शहर में स्थानीय बाजार में लश्कर आतंकी लतीफ भट के देखे जाने पर सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इनमें सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम शामिल हैं. डेंजरपोरा और काजीबाग क्षेत्र पूरी तरह घेर लिए गए हैं, तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ जम्मू कश्मीर में कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है. इस विरोध में कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वह इस मामले में ठोस और प्रभावी कदम उठाए. प्रदर्शनकारियों ने विदेशी नीति की विफलता पर सवाल उठाए और धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की आवश्यकता पर बल दिया. इस वीडियो में इस विरोध प्रदर्शन की पूरी जानकारी है जिसमें सवाल उठते हैं कि भारत सरकार किन कदमों के माध्यम से क्षेत्र में शांति और मानवाधिकारों की रक्षा कर सकती है.
कश्मीर की खूबसूरत वादियों में बर्फबारी ने क्रिसमस और नए साल का जश्न और भी ज्यादा खास बना दिया है. गुलमर्ग में भारी संख्या में पर्यटक इस नज़ारे का आनंद लेने पहुंचे हैं. यह बर्फबारी केवल पहाड़ी इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि मैदानी क्षेत्रों जैसे दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में भी इसका प्रभाव महसूस किया जाएगा. इन क्षेत्रों में कोहरे और ठंड में वृद्धि की संभावना के कारण लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
गुलमर्ग की कंगडोरी पीक जो 10500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इस समय बेहद कड़ाके की ठंड और बर्फीले तूफानों की चपेट में है. तापमान माइनस 8 डिग्री तक पहुंच गया है. बावजूद इसके, क्रिसमस और नए साल के मौके पर सैलानी यहां पहुंचे हैं और वे दुनिया की मशहूर गोंडोला राइड का आनंद लेते हुए इस विंटर वंडरलैंड का नज़ारा देख रहे हैं. चारों तरफ बर्फ से ढकी चोटियां, साथ ही अफरवाट और कंगडोरी के खूबसूरत नजारे लोगों को टॉप ऑफ द वर्ल्ड का एहसास करा रहे हैं.
जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड शुरू हो चुकी है और घाटी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है. फिलहाल घाटी में बर्फबारी नहीं हुई है जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आगामी 21 और 22 तारीख को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. इससे उम्मीद है कि सूखे का सिलसिला खत्म होगा और स्थानीय लोगों को सुकून मिलेगा. बारिश और बर्फबारी से घाटी में मौसम में सुधार होगा और किसानों को भी इसका लाभ मिलेगा.
जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के रिश्तों की तल्खी अब और बढ़ती नजर आ रही है. उमर अब्दुल्ला की अगुवाई वाली सरकार के खिलाफ यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और प्रोटेस्ट किया.
कश्मीर के पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी ने गुलमर्ग का रंग ही बदल दिया है. पिछले कई महीनों की सूखी स्थिति के बाद यह बर्फबारी घाटी के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है. यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि जल स्रोतों में भी सुधार लाएगी. यहां के पर्यटक बर्फबारी का पूरा आनंद ले रहे हैं. साथ ही इस बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के मौसम पर भी होने वाला है.
कश्मीर में इस साल की पहली बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद कर दिया है. गुलमर्ग, बारवान घाटी, सिंथ टॉप, रसद पास, जोजिला, सोनमर्ग जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे खूबसूरती बढ़ गई है. यह प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए सुखद अनुभव लेकर आया है.
कश्मीर में हाल ही में हुई ताजी बर्फबारी ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदल दिया है. पहाड़ों से आ रही ठंडी और बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड की तीव्रता बढ़ गई है. ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां और तैयारी भी इस रिपोर्ट में शामिल हैं. मौसम विभाग ने भविष्य के लिए भी ठंड और बर्फबारी संबंधी पूर्वानुमान जारी किया है जो दर्शाता है कि आने वाले दिनों में मौसम में ठंडक बनी रहेगी तो कहीं कहीं हल्की बर्फबारी और कोहरा भी पड़ सकता है.
पहलगाम आतंकी हमले की जांच के तहत एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सालिया गांव में छापेमारी की है. चार्जशीट के बाद यह पहला सर्च ऑपरेशन है, जिसका मकसद सबूत जुटाना और आतंकी नेटवर्क का पता लगाना है.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख और उत्तराखंड के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. कश्मीर घाटी में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, जहां बर्फ की सफेद चादर ने पूरे क्षेत्र को सुंदर बना दिया है. लेह में पहली बर्फबारी ने उस इलाके को एक सपने जैसा दृश्य दिया है. पर्यटक भी इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. द्रास जैसी ठंडी जगहों में बर्फबारी ने शीतकालीन खेलों को भी जन्म दिया है. हालांकि, इस बारिश के कारण आवाजाही में कठिनाइयां भी आ रही हैं. मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. यह बर्फबारी किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे कृषि के लिए आवश्यक जल स्रोत बढ़ेंगे. मौसम विभाग ने जब से दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी की सूचना दी थी, तब से यह सिलसिला लगातार जारी है. आने वाले दिनों में भी कश्मीर, लद्दाख, और उत्तरी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी और ठंड बढ़ने की संभावना है. बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. यह मौसम किसानों और पर्यटकों दोनों के लिए फलदायक साबित हो रहा है.
जम्मू-कश्मीर में गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. दावर कस्बे में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि रजदान टॉप और तुलैल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है. लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. बांदीपोरा–गुरेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है.
कश्मीर घाटी में 40 दिनों की भीषण सर्दी चिल्ला-ए-कलां (चिल्लई-कलां) की शुरुआत हो गई है. पहले दिन ही गुलमर्ग, अफरवत, कोंगडूरी सहित कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पर्यटक बर्फबारी से खुश हैं और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भीषण बर्फबारी की संभावना जताई है.
अमेरिकी सेना ने शुक्रवार रात सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर बमबारी की है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन हॉकाई स्ट्राइक का मकसद आईएस के लड़ाकुओं, उनके ढांचे और हथियार ठिकानों को नष्ट करना था. अमेरिका के मुताबिक इस हमले में जॉर्डन के विमान भी शामिल थे.
कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे कई इलाकों में सफेद बर्फ की चादर नजर आ रही है. बारवान घाटी, सिंथ टॉप, रसद पास, जोजिला, सोनमर्ग जैसे कई महत्वपूर्ण हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है. इससे तापमान गिर गया है और चिल्ली कला के चालीस दिनों का दौर शुरू हो गया है, जो इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है जिससे हालात और ठंडे हो सकते हैं.
जम्मू के बिश्नाह इलाके के पास रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिकनिक से लौट रहे स्कूली बच्चों की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें करीब 35 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
कश्मीर घाटी में नितीश कुमार को लेकर हिजाब विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. PDP की नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने श्रीनगर के कोठीबाग पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इल्तिजा ने आरोप लगाया है कि नितीश कुमार ने एक महिला का हिजाब खींचा जो एक शर्मनाक कृत्य माना जा रहा है.