scorecardresearch
 
Advertisement

जम्मू-कश्मीर

गुलमर्ग में बर्फबारी से बदला नजारा, पर्यटकों ने जमकर उठाया लुत्फ

23 दिसंबर 2025

कश्मीर के पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी ने गुलमर्ग का रंग ही बदल दिया है. पिछले कई महीनों की सूखी स्थिति के बाद यह बर्फबारी घाटी के लिए बहुत लाभकारी साबित हो रही है. यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगी बल्कि जल स्रोतों में भी सुधार लाएगी. यहां के पर्यटक बर्फबारी का पूरा आनंद ले रहे हैं. साथ ही इस बर्फबारी का असर उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के मौसम पर भी होने वाला है.

गुलमर्ग बना 'विंटर वंडरलैंड', चारों तरफ बिछी बर्फ की चादर

23 दिसंबर 2025

कश्मीर में इस साल की पहली बर्फबारी ने पूरे इलाके को सफेद कर दिया है. गुलमर्ग, बारवान घाटी, सिंथ टॉप, रसद पास, जोजिला, सोनमर्ग जैसे महत्वपूर्ण इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है, जिससे खूबसूरती बढ़ गई है. यह प्राकृतिक दृश्य पर्यटकों और स्थानीय लोगों दोनों के लिए सुखद अनुभव लेकर आया है.

कश्मीर में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में ठंडी हवाओं के साथ बढ़ी ठिठुरन

23 दिसंबर 2025

कश्मीर में हाल ही में हुई ताजी बर्फबारी ने मौसम का मिज़ाज पूरी तरह से बदल दिया है. पहाड़ों से आ रही ठंडी और बर्फीली हवाओं की वजह से मैदानी इलाकों में भी ठंड की तीव्रता बढ़ गई है. ठंड से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां और तैयारी भी इस रिपोर्ट में शामिल हैं. मौसम विभाग ने भविष्य के लिए भी ठंड और बर्फबारी संबंधी पूर्वानुमान जारी किया है जो दर्शाता है कि आने वाले दिनों में मौसम में ठंडक बनी रहेगी तो कहीं कहीं हल्की बर्फबारी और कोहरा भी पड़ सकता है.

पहलगाम हमले से जुड़ा सबूत जुटाने में जुटी हैं एजेंसियां

J-K: पहलगाम हमले की जांच के तहत अनंतनाग में NIA की रेड, आरोपी के घर में तलाशी

23 दिसंबर 2025

पहलगाम आतंकी हमले की जांच के तहत एनआईए ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के सालिया गांव में छापेमारी की है. चार्जशीट के बाद यह पहला सर्च ऑपरेशन है, जिसका मकसद सबूत जुटाना और आतंकी नेटवर्क का पता लगाना है.

Snowfall in Kashmir (Photo-PTI)

बर्फबारी में खो गए रास्ते... सफेद चादर में लिपटे गुलमर्ग-सोनमर्ग, Video में देखें नज़ारा

22 दिसंबर 2025

पहाड़ों पर भारी बर्फबारी का दौर जारी है. कश्मीर में चिल्लई कलां की शुरुआत होने के साथ अगले 40 दिन जमा देने वाली ठंड रहेगी. कश्मीर में कई जगहों पर जबरदस्त बर्फबारी से पहाड़ों पर सफेद चादर ढकी है. वहीं, लेह भी व्हाइट वंडरलैंड में बदल गया है. सोनमर्ग का सुंदर दृश्य मनमोहक है. आकाश से बर्फ बरस रही है और घरों पर जम रही है.

पहाड़ों पर बर्फबारी, उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरा, कांपे लोग

22 दिसंबर 2025

पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख और उत्तराखंड के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. कश्मीर घाटी में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, जहां बर्फ की सफेद चादर ने पूरे क्षेत्र को सुंदर बना दिया है. लेह में पहली बर्फबारी ने उस इलाके को एक सपने जैसा दृश्य दिया है. पर्यटक भी इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. द्रास जैसी ठंडी जगहों में बर्फबारी ने शीतकालीन खेलों को भी जन्म दिया है. हालांकि, इस बारिश के कारण आवाजाही में कठिनाइयां भी आ रही हैं. मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. यह बर्फबारी किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे कृषि के लिए आवश्यक जल स्रोत बढ़ेंगे. मौसम विभाग ने जब से दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी की सूचना दी थी, तब से यह सिलसिला लगातार जारी है. आने वाले दिनों में भी कश्मीर, लद्दाख, और उत्तरी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी और ठंड बढ़ने की संभावना है. बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. यह मौसम किसानों और पर्यटकों दोनों के लिए फलदायक साबित हो रहा है.

गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट. (Photo: Screengrab)

जम्मू कश्मीर की खूबसूरत गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी, देखें वीडियो

21 दिसंबर 2025

जम्मू-कश्मीर में गुरेज घाटी में ताजा बर्फबारी का सिलसिला जारी है, जिससे पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर में ढक गया है. दावर कस्बे में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई है, जबकि रजदान टॉप और तुलैल घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है. लगातार बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है. बांदीपोरा–गुरेज मार्ग पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोक दी गई है.

Heavy snowfall in Kashmir Valley.

कश्मीर में भारी बर्फबारी के साथ चिल्ला-ए-कलां की शुरुआत, कई इलाकों में जमी बर्फ VIDEO

21 दिसंबर 2025

कश्मीर घाटी में 40 दिनों की भीषण सर्दी चिल्ला-ए-कलां (चिल्लई-कलां) की शुरुआत हो गई है. पहले दिन ही गुलमर्ग, अफरवत, कोंगडूरी सहित कई इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई. पर्यटक बर्फबारी से खुश हैं और मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और भीषण बर्फबारी की संभावना जताई है.

ISIS के ठिकाने पर अमेरिका का बड़ा हमला, देखें नॉनस्टॉप 100

21 दिसंबर 2025

अमेरिकी सेना ने शुक्रवार रात सीरिया में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर बमबारी की है. अमेरिकी रक्षा मंत्री ने बताया कि ऑपरेशन हॉकाई स्ट्राइक का मकसद आईएस के लड़ाकुओं, उनके ढांचे और हथियार ठिकानों को नष्ट करना था. अमेरिका के मुताबिक इस हमले में जॉर्डन के विमान भी शामिल थे.

Video: कश्मीर में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, बिछी 'सफेद चादर'!

21 दिसंबर 2025

कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिससे कई इलाकों में सफेद बर्फ की चादर नजर आ रही है. बारवान घाटी, सिंथ टॉप, रसद पास, जोजिला, सोनमर्ग जैसे कई महत्वपूर्ण हिस्सों में भारी बर्फबारी हुई है. इससे तापमान गिर गया है और चिल्ली कला के चालीस दिनों का दौर शुरू हो गया है, जो इस क्षेत्र में कड़ाके की ठंड के लिए जाना जाता है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में और भारी बर्फबारी का अनुमान जताया है जिससे हालात और ठंडे हो सकते हैं.

जम्मू में बच्चों से भरी बस पलटी (Photo: Screengrab)

जम्मू में पिकनिक से लौटते वक्त बच्चों की बस पलटी, 35 घायल

20 दिसंबर 2025

जम्मू के बिश्नाह इलाके के पास रिंग रोड पर बड़ा सड़क हादसा हो गया. पिकनिक से लौट रहे स्कूली बच्चों की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिसमें करीब 35 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

हिजाब विवाद को लेकर कश्मीर में CM नीतीश का विरोध, सड़कों पर उतरीं महिलाएं

19 दिसंबर 2025

कश्मीर घाटी में नितीश कुमार को लेकर हिजाब विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. PDP की नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने श्रीनगर के कोठीबाग पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इल्तिजा ने आरोप लगाया है कि नितीश कुमार ने एक महिला का हिजाब खींचा जो एक शर्मनाक कृत्य माना जा रहा है.

कश्मीर में कड़ाके की ठंड लेकिन बर्फबारी नहीं, लोगों की बढ़ी परेशानी

18 दिसंबर 2025

कश्मीर घाटी में तेज सर्दी का दौर शुरू हो चुका है जहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पर अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. मौसम विभाग ने 21 और 22 तारीख को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है जिससे घाटी में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.

टेलीकॉम टावर पर चढ़कर सुसाइड का ड्रामा, दुकान और रोजीरोटी को लेकर शख्स ने काटा बवाल

18 दिसंबर 2025

जम्मू के मिनी टाउनशिप में दुकान नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने टेलीकॉम टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. सालों से कार में सामान बेचने वाले व्यक्ति को आवंटन सूची से बाहर रखा गया था. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. डिप्टी कमिश्नर ने मामले पर विचार का भरोसा दिया जिसके बाद प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति शांत हुआ.

सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी महिला को पकड़ा. (Photo: Representational )

पिता से बहस के बाद भारत आई पाकिस्तानी महिला, सुरक्षाबलों ने पुंछ में पकड़ा

17 दिसंबर 2025

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी महिला को पुंछ जिले से पकड़ा है. जानकारी सामने आई है कि महिला पिता से बहस के बाद भारत में घुस आई थी.

rehman dakait fa9la entry song dhurandhar film ranveer singh

जहां सिर्फ सेना दिखती थी वहां दर्शकों की भीड़... घाटी के इन दो जिलों में धुरंधर का क्रेज

16 दिसंबर 2025

दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में धुरंधर फिल्म को देखने के लिए छोटे थिएटरों में भीड़ जुट रही है. आतंक प्रभावित रहे इन इलाकों में आमतौर पर सिनेमा हॉल खाली रहते हैं. फिल्म को लेकर चल रही चर्चा और विवाद ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है.

जैश-ए-मोहम्मद से आतंकियों के जुड़े होने का शक है.

J-K: उधमपुर में पुलिसकर्मी की शहादत के बाद सर्च ऑपरेशन, छिपे आतंकियों की तलाश जारी

16 दिसंबर 2025

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक पुलिसकर्मी की शहादत के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम स्निफर डॉग्स के साथ इलाके की घेराबंदी कर रही है.

jammu-udhampur-gunfight

J-K के उधमपुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, एक जवान शहीद, आतंकियों की घेराबंदी

15 दिसंबर 2025

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना थी. एक आतंकी के घायल होने की आशंका है.

वोट चोरी के आरोपों पर INDIA गठबंधन में मतभेद नज़र आ रहा (Photo: PTI)

वोट चोरी कांग्रेस का मुद्दा, INDIA गठबंधन का इससे कोई लेना-देना नहीं: उमर अब्दुल्ला

15 दिसंबर 2025

कांग्रेस पार्टी जमकर वोट चोरी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इंडिया गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला ने इससे दूरी बना ली है. उनका कहना है कि ये कांग्रेस का मुद्दा है, इंडिया का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है. राजनीतिक दलों को अपना एजेंडा तय करने का पुरा फ्रीडम है.

जम्मू-कश्मीर में दारोगा पर हमला. (Photo: Representational )

जम्मू-कश्मीर: दारोगा पर थार सवार युवकों ने किया हमला, 2 गिरफ्तार

15 दिसंबर 2025

जम्मू-कश्मीर में थार सवार युवकों ने एक सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया था. इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 2 अन्य की तलाश की जा रही है.

इसी साल अप्रैल में पहलगाम के बैसरन वैली में आतंकी हमला हुआ था.

पहलगाम आतंकी हमला: NIA आज दाखिल करेगी चार्जशीट, तीन स्थानीय आरोपियों के भी नाम शामिल

15 दिसंबर 2025

पहलगाम के बेसरन वैली में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के मामले में NIA आज जम्मू की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. जांच में लश्कर-ए-तैयबा, TRF और तीन स्थानीय सहयोगियों की भूमिका सामने आई है.

Advertisement
Advertisement