कश्मीर घाटी में नितीश कुमार को लेकर हिजाब विवाद ने राजनीतिक माहौल को गर्मा दिया है. PDP की नेता इल्तिजा मुफ़्ती ने श्रीनगर के कोठीबाग पुलिस स्टेशन में आवेदन देकर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है. इल्तिजा ने आरोप लगाया है कि नितीश कुमार ने एक महिला का हिजाब खींचा जो एक शर्मनाक कृत्य माना जा रहा है.
कश्मीर घाटी में तेज सर्दी का दौर शुरू हो चुका है जहां तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया जा रहा है. पर अभी तक बर्फबारी नहीं हुई है जो लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है. मौसम विभाग ने 21 और 22 तारीख को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है जिससे घाटी में आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ सकती है.
जम्मू के मिनी टाउनशिप में दुकान नहीं मिलने से नाराज एक व्यक्ति ने टेलीकॉम टावर पर चढ़कर विरोध प्रदर्शन किया. सालों से कार में सामान बेचने वाले व्यक्ति को आवंटन सूची से बाहर रखा गया था. पुलिस और प्रशासन के आश्वासन के बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. डिप्टी कमिश्नर ने मामले पर विचार का भरोसा दिया जिसके बाद प्रदर्शन करने वाला व्यक्ति शांत हुआ.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी महिला को पुंछ जिले से पकड़ा है. जानकारी सामने आई है कि महिला पिता से बहस के बाद भारत में घुस आई थी.
दक्षिण कश्मीर के शोपियां और पुलवामा में धुरंधर फिल्म को देखने के लिए छोटे थिएटरों में भीड़ जुट रही है. आतंक प्रभावित रहे इन इलाकों में आमतौर पर सिनेमा हॉल खाली रहते हैं. फिल्म को लेकर चल रही चर्चा और विवाद ने लोगों की जिज्ञासा बढ़ा दी है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक पुलिसकर्मी की शहादत के बाद सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है. सेना, सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम स्निफर डॉग्स के साथ इलाके की घेराबंदी कर रही है.
जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के मजालता इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना थी. एक आतंकी के घायल होने की आशंका है.
कांग्रेस पार्टी जमकर वोट चोरी के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर है. इंडिया गठबंधन के नेता उमर अब्दुल्ला ने इससे दूरी बना ली है. उनका कहना है कि ये कांग्रेस का मुद्दा है, इंडिया का इससे कुछ भी लेना देना नहीं है. राजनीतिक दलों को अपना एजेंडा तय करने का पुरा फ्रीडम है.
जम्मू-कश्मीर में थार सवार युवकों ने एक सब-इंस्पेक्टर पर हमला कर दिया था. इस घटना के बाद एक्शन में आई पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि 2 अन्य की तलाश की जा रही है.
पहलगाम के बेसरन वैली में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के मामले में NIA आज जम्मू की स्पेशल कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. जांच में लश्कर-ए-तैयबा, TRF और तीन स्थानीय सहयोगियों की भूमिका सामने आई है.
पुलिस के प्रवक्ता के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसियों को ननर मिडूरा क्षेत्र में एक संदिग्ध व्यक्ति की गतिविधियों के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली थी. इनपुट मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.
जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी फायरिंग से प्रभावित परिवारों की जिंदगी और टूटे घरों को दोबारा बसाने में सेना सक्रिय भूमिका निभा रही है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, एलओसी के कुपवाड़ा तंगधार क्षेत्र में हुई गोलाबारी ने आम नागरिकों की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया था. इसके बाद सेना ने कई क्षतिग्रस्त मकानों का पुनर्निर्माण किया है और अन्य कई संरचनाओं पर तेजी से काम जारी है.
अरुणाचल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दो संदिग्ध कश्मीरियों को पकड़ा है, जिनपर आर्मी से जुड़ी गुप्त जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप लग है. दोनों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
जम्मू कश्मीर में इस बार बहुत तेज सर्दी दिख रही है. श्रीनगर सहित घाटी के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है. कल रात श्रीनगर में तापमान माइनस 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो असाधारण ठंड का निशान है. डल झील जमने लगी है जो सर्दी की गंभीरता को दर्शाता है. दक्षिण कश्मीर के कई हिस्सों में तापमान माइनस 7 डिग्री तक गिर गया है.
जम्मू-कश्मीर के वन क्षेत्रों में लगी आग की घटनाओं में तेज वृद्धि देखी गई है. आगजनी की वजह क्या है, इसका पता लगाने के लिए संवाददाता मीर फ़रीद की रिपोर्ट खास है. इस वीडियो में आपको जंगलों में लगी आग के हालात और इसके पीछे की संभावित वजहों के बारे में जानकारी मिलेगी.
सांबा जिले में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का एक जवान संदिग्ध हालात में मरा मिला. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. वहीं एक अन्य घटना में एक सीआरपीएफ जवान की भी मौत हो गई.
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक मदरसा टीचर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप लगा है. पुलिस ने बताया कि शिकायत के 3 घंटे बाद ही उसकी गिरफ्तारी कर ली गई.
कश्मीर घाटी इस समय अत्यंत ठंड और खतरनाक प्रदूषण की समस्या से जूझ रही है. एयर क्वालिटी इंडेक्स पहली बार तीन सौ के पार पहुंच गया है, जिससे सांस की बीमारियों वाले मरीजों का जोखिम बढ़ गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान -4.1 दर्ज हुआ है, जबकि दक्षिण कश्मीर में तापमान -7 तक गिरा है.
कश्मीर में पिछले एक महीने से भारी ठंड पड़ रही है लेकिन बर्फबारी और बारिश नहीं हो रही हैं. लोग इस स्थिति को ग्लोबल वार्मिंग और मौसम के बदलाव से जोड़ रहे हैं. इस मौसम के असामान्य बदलाव के कारण लोगों को असुविधा हो रही है. असामान्य ठंड और बारिश न होने के कारण पर्यावरण में भी असर दिख रहा है, विशेषज्ञ इस बदलाव को लेकर विचार प्रकट कर रहे हैं और इसे जलवायु परिवर्तन का प्रभाव मान रहे हैं.
कश्मीर में इस समय ठंड का कहर जारी है. घाटी के नदी, नाले और झरनों में जमावट की स्थिति बनी हुई है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख के कुछ इलाकों जैसे द्रास और सोनमर्ग में हाल ही में हल्की बर्फबारी हुई है. इसके बावजूद घाटी के कई हिस्सों में लोगों को अभी भी बर्फबारी का इंतजार है. इस ठंड की वजह से जनजीवन पर प्रभाव पड़ रहा है और लोग इसकी जानकारी जुटा रहे हैं.
कश्मीर में सेना ने इंटरनेट पर मिली संदिग्ध जानकारी के बाद एक चीनी नागरिक को हिरासत में लिया. वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था, लेकिन बिना परमिशन लद्दाख और श्रीनगर के कई संवेदनशील इलाकों में घूमता रहा.