डीआरडीओ लद्दाख में आधुनिक तकनीक की मदद से मशरूम और सब्जियां उगा रहा है. दरअसल माइनस तापमान में सब्जियां उगाना बेहद कठिन है, लेकिन डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने ऐसा करके दिखा रहे हैं. वैज्ञानिक ऐसा करने के लिए ग्रीन हाउस के आधुनिक का तकनीक उपयोग कर रहे हैं. इसमें पॉलीथीन की जगह मल्टीलेयर पॉली कार्बोनेट शीट का उपयोग किया जाता है. इस शीट के माध्यम से ग्रीन हाउस के अंदर का तापमान समान्य बना रहता है, जिससे सब्जियों के विकास में सहायता मिलती है. देखें यह रिपोर्ट.
कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित इंटरनेशल बॉर्डर पर सीमा सड़क संगठन की श्वेत क्रांति जारी है. जहां BRO के रणबांकुरे इतनी ठंड में भी दिन-रात चीन और पाकिस्तान के पैरों तले सड़क खिसकाने में जुटे हुए है. इन रणबांकुरे के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि अगर भारतीय सेना को अगर जरूरत पड़ने पर लाइन ऑफ कंट्रोल तक पहुंचना हो, तो ऐसी स्थिति में जरा सी भी देरी न हो. इन इलाकों में आने वाली एवलांच, तूफानों और कश्मीर में इस साल जितनी बर्फबारी हुई है, उनके बीच ये सब कर पाना काफी मुश्किल होता है. कश्मीर के कुपवाड़ा से देखें कैसे सीमा सड़क संगठन के रणबांकुरे खतरनाक स्थिति में मोर्चे पर डटे हैं.
LoC पर तैनात सेनाओं ने महसूस किया कि सीमा रेखा से कुछ शख्स भारत की सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं. सेना ने दोनों ओर मोर्चा संभाल लिया. इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान की गोलीबारी का जवाब देना शुरू कर दिया वहीं दूसरी ओर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर भी सेना ने गोलीबारी की.
अखनूर सेक्टर में भारतीय सेना ने एक घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया. दरअसल, कश्मीर के अखनूर सेक्टर में सरहद पार से गोलीबारी की घटना हुई है. पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में चार जवान जख्मी हो गए हैं. गोलीबारी के बीच पाक आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सेना ने विफल कर दिया है.
अपने ही देश में, अपने ही घर की मिट्टी से एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि 31 साल दूर रहकर अपने ही मुल्क में विस्थापित होने का दर्द कश्मीरी पंडित झेल रहे हैं. वो कश्मीरी पंडित जिनकी पीढ़ियां आज की तारीख 19 जनवरी को कभी भूल नहीं सकतीं. आज ही के तारीख है, साल 1990 में, आज ही के तारीख है, कश्मीर में अपने ही घरों से कश्मीरी पंडितों को दरबदर करने की रात आई थी. देखिए आजतक संवाददाता सुनील जी भट की रिपोर्ट.
कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित इंटरनेशल बॉर्डर पर सीमा सड़क संगठन की श्वेत क्रांति जारी है. जहां BRO के रणबांकुरे इतनी ठंड में भी दिन-रात चीन और पाकिस्तान के पैरों तले सड़क खिसकाने में जुटे हुए है. इन रणबांकुरे के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि अगर भारतीय सेना को अगर जरूरत पड़ने पर लाइन ऑफ कंट्रोल तक पहुंचना हो, तो ऐसी स्थिति में जरा सी भी देरी न हो. इन इलाकों में आने वाली एवलांच, तूफानों और कश्मीर में इस साल जितनी बर्फबारी हुई है, उनके बीच ये सब कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने ये दिखाया है कि क्यों चीन उनसे चिढता है और पाकिस्तान उनसे डरता है. देखें यह रिपोर्ट.
लद्दाख के जंस्कार क्षेत्र की चादर ट्रैकिंग काफी मशहूर है. दरअसल लद्दाख जंस्कार नाम की नदी है. गर्मियों में इस नदी में पानी का तेज बहाव होता है तो सर्दियों में यह जम जाती है. इस दौरान लोग इसपर ट्रैकिंग भी करते दिखाई देते हैं. ठंड में बर्फ की चादर जैसे दिखने वाली इस नदी पर होने वाली ट्रैकिंग को इसी वजह से चादर ट्रैकिंग का नाम दिया गया है. देखें यह रिपोर्ट.
डबल हम्पबैक कैमल को ठंडे रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है. यह लद्दाख के इलाके में पाया जाता है. अब सेना इन ऊंटों अपने बेड़े में शामिल करने जा रही है. इनकी खासियत है कि यह किसी भी तापमान में भी काम कर सकते हैं. इसके अलावा यह अपने साथ लगभग 170 किलो तक का भार ले जा सकते हैं. साथ ही इस जानवर के दाने पानी में भी काफी कम खर्च आता है. देखें यह रिपोर्ट.
हाल ही में हुए डीडीसी चुनावों पर टिप्पणी करते हुए सज्जाद लोन ने कहा कि इस गठबंधन को त्याग की जरूरत थी. हर पार्टी को साथी सहयोगियों को जगह देने को लेकर जमीनी स्तर पर त्याग करने की जरूरत थी. लेकिन कोई भी पार्टी जगह देने को तैयार नहीं है, कोई भी पार्टी त्याग देने को तैयार नहीं है.
पहाड़ों पर इस समय जमकर बर्फबारी हो रही है. इस दौरान रविवार को लद्दाख में न्यूनतम तापमान माइनस 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबसे ठंड की शुरुआत हुई है तबसे लद्दाख में तापमान कभी ऊपर आया ही नहीं. लद्दाख के अन्य उपरी इलकों में तो कभी-कभी तापमान -30 डिग्री तक भी लुढ़क जाता है. वहीं रविवार को यहां अधिकतम तापमान -5 डिग्री रिकार्ड किया गया. देखिये ग्राउंड ज़ीरो से आजतक संवाददाता अशरफ वानी की रिपोर्ट.
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला रविवार को जम्मू में थे. यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जहां कोरोना के संकट को लेकर हंसी मजाक किया.