केरल में अगले विधानसभा चुनाव 2026 में होंगे. फिलहाल चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. आम तौर पर एग्जिट पोल के आंकड़े आखिरी चरण के मतदान के बाद घोषित किए जाते हैं. केरल विधानसभा चुनाव, मतदान, एग्जिट पोल और मतगणना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें
2021 में हुए एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में केरल में LDF यानी लेफ्ट गठबंधन की ऐतिहासिक वापसी का अनुमान जताया गया था. उसे कुल 140 सीटों में से 104-120 सीटें मिलने का अनुमान था, जबकि UDF यानी कांग्रेस गठबंधन को 20-36 सीटें मिलने की संभावना जताई गई थी. बीजेपी गठबंधन यानी एनडीए को एग्जिट पोल के हिसाब से महज 0-2 सीटें मिलने का अनुमान था. वोट प्रतिशत की बात की जाए तो एलडीएफ को 47%, यूडीएफ को 38%, एनडीए को 12% वोट जबकि अन्य को 3% वोट मिलने का अनुमान जताया गया था. पूरी खबर यहां पढ़ें.
