टीम इंडिया के लिए खेल चुके तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को क्रिकेट के सभी फॉर्मेर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा की. 37 साल के मोहित ने आखिरी बार इंडियन प्रीमियर लीग 2025 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था.
अगले आईपीएल सीजन के दौरान बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबले होंगे या नहीं, ये कहना फिलहाल मुश्किल है. विशेषज्ञों से मंजूरी मिलने के बाद ही ये स्टेडियम दोबारा आईपीएल मैचों की मेजबानी कर पाएगा.
स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने इंडियन प्रीमियर लीग को अलविदा कह दिया है. 16 दिसंबर को होने वाली आईपीएल की मिनी नीलामी से पहले रसेल को कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया था. उसके बाद रसेल ने ये निर्णय लिया है.
भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से 408 रनों से हार मिली जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पार्थ जिंदल ने कहा है कि बीसीसीआई को अब रेड बॉल के लिए अलग कोच की नियुक्ति पर सोचना चाहिए.
मुंबई इंडियंस के पास आईपीएल ऑक्शन 2026 के लिए पर्स में 2.75 करोड़ रुपये बचे हैं. वैसे मुंबई अधिकतम 5 खिलाड़ियों को खरीद सकती है. मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है.
संजू सैमसन ने बताया कि वह हमेशा एमएस धोनी के साथ रहने और उनसे सीखने की इच्छा रखते थे. CSK में शामिल होने के बाद उनकी यह इच्छा पूरी हो गई है. उन्होंने अपनी पहली मुलाकात, धोनी के आसपास रहने की मुश्किलें और अब उनसे एक ही ड्रेसिंग रूम साझा करने को लेकर उत्साह व्यक्त किया.
संजू सैमसन साल 2013 से IPL में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे थे, लेकिन आने वाले IPL सीजन में वो चेन्नई सुपर किंग्स में खेलते दिखेंगे.
Champions League T20 revival: IPL टीम पंजाब किंग्स के को-ओनर नेस वाडिया IPL में मैच बढ़ाने और Champions League T20 की वापसी के पक्ष में हैं. उनका कहना है कि ज्यादा मैच IPL की वैल्यू बढ़ाएंगे, जबकि CLT20 दोबारा शुरू होने से लीग और ऑक्शन के बीच का गैप कम होगा.
संजू सैमसन पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी पहने हुए नजर आए. फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2026 नीलामी से पहले विशेष वीडियो जारी किया.
केएल राहुल ने बताया कि IPL में कप्तानी का दबाव अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी ज्यादा होता है, क्योंकि कप्तानों को मालिकों और प्रबंधन के सामने लगातार फैसलों की सफाई देनी पड़ती है. उन्होंने कहा कि IPL के दौरान मानसिक और शारीरिक थकान कई गुना बढ़ जाती है.
महेंद्र सिंह धोनी घुटने की सर्जरी के बाद आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए निचले कम में बैटिंग करते नजर आए हैं. धोनी अगले आईपीएल सीजन में भी खेलेंगे, जहां उन्हें फ्रेंचाइजी एक अलग तरह की जिम्मेदारी सौंप सकती है.
राहुल द्रविड़ ने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के खराब प्रदर्शन के बाद कोच का पद छोड़ दिया था. राहुल द्रविड़ ने इस फ्रेंचाइजी की ओर से मिले एक बड़े ऑफर को ठुकरा दिया था.
संजू सैमसन ने IPL 2025 के दौरान पहली बार RR छोड़ने की इच्छा जताई थी. कमजोर सीज़न, चोटें और टीम के खराब प्रदर्शन ने उन्हें भावनात्मक रूप से थका दिया था. RR मालिक मनोज बडाले के अनुसार, संजू ने ईमानदारी से बताया कि उन्हें अपने IPL करियर के लिए नया अध्याय चाहिए.
IPL 2026 में 71 खिलाड़ी रिलीज, 173 रिटेन। KKR के पास सबसे बड़ा पर्स, 16 दिसंबर को अबू धाबी में ऑक्शन. जानें पर्स, स्लॉट और टीम डिटेल्स.
आईपीएल 2026 के लिए टीमों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 11 खिलाड़ियों को रिलीज किया. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के पास पर्स में सबसे ज्यादा रुपये बचे हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछले सीजन में वेंकटेश अय्यर ने औसत प्रदर्शन किया था. वेंकटेश को इस टीम ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब वेंकटेश और आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ियों को रिलीज करने के चलते कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑक्शन के लिए कमर कस लिया है.
आईपीएल 2026 का आयोजन मार्च से मई के दौरान किया जा सकता है. आईपीएल के अगले सीजन के लिए मिनी ऑक्शन अबू धाबी आयोजित होना है. उससे पहले खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट सामने आ गई है.
संजू सैमसम के आईपीएल करियर की बात करें तो सैमसन ने कुल 177 आईपीएल मैच खेले है. 2013 से आईपीएल खेल रहे सैमसन ने सिर्फ साल 2016 और 2017 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. बाकी समय वो राजस्थान का ही हिस्सा रहे.
आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बड़ी डील हुई है. सीएसके के स्टार खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को सीएसके से राजस्थान रॉयल्स भेज दिया गया है. अब जडेजा 14 करोड़ की मोटी रकम के साथ अगले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, IPL 2026 से पहले टीम बदल सकते हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक शमी के लिए दो फ्रेंचाइजियां ट्रेड ऑप्शन तलाश रही हैं. दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने शमी को अपने स्क्वॉड में शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है
IPL Mini Auction Date, Venue: इंडियन प्रीमियर लीग का मिनी ऑक्शन कब होगा, इसे लेकर तारीख सामने आ गई है. यह दिसंबर में अबू धाबी में होगी. जहां कई खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी टीमें खरीद फरोख्त करेंगी.