एग्ज़िट पोल वह सर्वे है जो मतदाता मतदान केंद्र से निकलते समय किए गए सवाल-जवाब पर आधारित होता है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 में होंगे. फिलहाल तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. आम तौर पर एग्जिट पोल के आंकड़े आखिरी चरण के मतदान के बाद घोषित किए जाते हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव, मतदान, एग्जिट पोल और मतगणना से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
2021 में हुए एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में बंगाल की 292 सीटों पर बीजेपी और टीएमसी के बीच कांटे का मुकाबला होने की संभावना जताई गई थी. सर्वे के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन को सबसे ज्यादा 134 से 160 सीटें जबकि टीएमसी गठबंधन को 130 से 156 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया था. वहीं, कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का बंगाल से पूरी तरह सफाया होने की संभावना जताई गई थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
