असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तराखंड से जुड़े एक मामले पर कहा कि किसी इलाके या काम से नॉन-हिंदू लोगों को रोकना संविधान के खिलाफ है. उन्होंने इसे छुआछूत और समानता के अधिकार का उल्लंघन बताया.
देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में लगी जंगल की आग ने स्थानीय सेब बागानों के साथ मकानों को भी भारी नुकसान पहुँचाया है. आग लगने से सेब के बगीचें पूरी तरह तबाह हो गए हैं जिससे प्रभावित किसानों की आजीविका पर गंभीर असर पड़ा है. किसानों ने प्रशासन से शीघ्र मुआवजे की मांग की है ताकि वे अपनी खोई हुई फसल के नुकसान की भरपाई कर सकें.
उत्तराखंड के देहरादून जिले के पर्वतीय क्षेत्र त्यूणी में जंगल की आग ने भारी तबाही मचाई है. हरटाड़ गांव के पास भड़की आग जंगल से सीधे कृषि क्षेत्रों तक पहुंच गई, जहां सैकड़ों सेब के पेड़ आग की चपेट में आ गए. इस घटना से स्थानीय किसानों को भारी नुकसान हुआ है.
देहरादून के त्यूणी क्षेत्र में लगी जंगल की आग ने स्थानीय सेब बागानों और मकानों को भारी नुकसान हुआ है. आग लगने से सेब के बगीचें तबाह हो गए हैं. प्रभावित किसानों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है. ये घटना उत्तराखंड में बढ़ती जंगल की आग की घटनाओं का एक गंभीर उदाहरण है जो स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रही है.
उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र के हरबर्टपुर में आम के बगीचे से तीन दिन से लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 28 वर्षीय मोंटी पांडे के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले की जांच जारी है.
उत्तराखंड में हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर बैन की मांग तेज हो गई है. गंगा सभा ने कहा कि यह प्रतिबंध सरकारी विभागों, संस्थानों और मीडिया कर्मियों पर भी लागू हो.
उत्तराखंड के विकासनगर क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब हरिपुर कोटी–इच्छाड़ी मार्ग पर रात के अंधेरे में सड़क पर टहलता गुलदार अचानक यूजेवीएनएल कर्मचारियों की बस के सामने आ गया. कुछ सेकंड के लिए वाहन सवारों की सांसें थम गईं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हरिद्वार के हर की पौड़ी पर अरबी वेशभूषा में वीडियो बना रहे दो युवक विदेशी नहीं, बल्कि नवीन कुमार और प्रिंस निकले. सोशल मीडिया पर लाइक और कमेंट के लिए की गई इस हरकत पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई. सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस ने दोनों को कुछ ही घंटों में हिरासत में लिया और भविष्य में ऐसी गलती न करने की चेतावनी दी.
चमोली के ज्योर्तिमठ स्थित सुनील वार्ड के ग्रामीणों ने नशाखोरी के खिलाफ सख्त फैसला लिया है. आम बैठक में गांव में सभी नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया. शादी-विवाह, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों में भी शराब व अन्य मादक पदार्थों पर रोक रहेगी. नियम तोड़ने पर 11,000 रुपये जुर्माना और सामाजिक बहिष्कार होगा. ग्रामीणों ने इसे युवाओं और समाज को सुरक्षित रखने का कदम बताया और प्रशासन से अवैध बिक्री पर कार्रवाई की मांग की.
हरिद्वार में पार्किंग फीस को लेकर हुए विवाद में कार सवार दो युवकों ने पार्किंग मैनेजर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना हर की पौड़ी के पास दीनदयाल पार्किंग की है. आरोपी वारदात के बाद फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. कार भी जब्त कर ली गई है. दोनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया है.
उत्तराखंड के काठगोदाम में जमीन सौदे में 4 करोड़ रुपये की ठगी से परेशान किसान ने होटल के कमरे में खुद को गोली मारकर जान दे दी. मरने से पहले उसने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर आरोपियों के नाम बताए. पत्नी और बेटा कमरे से बाहर गए, तभी उसने दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर जांच शुरू कर दी है.
अंकिता भंडारी मामले में मुख्यमंत्री की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी विरोध प्रदर्शन रुका नहीं है. उत्तराखंड के कई सामाजिक और राजनीतिक संगठन बंद का आह्वान कर चुके हैं. चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी और पौड़ी जिलों में बंद का प्रभाव स्पष्ट दिखा जबकि देहरादून, अल्मोड़ा, हल्द्वानी और हरिद्वार में इसका असर मिला-जुला रहा.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच सुप्रीम कोर्ट के जज की निगरानी में कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड बंद का आह्वान किया गया. रुद्रप्रयाग, गैरसैंण, पौड़ी, टिहरी और चमोली सहित कई जिलों में बंद का व्यापक असर देखने को मिला.
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो रही है. ऊंची ऊंची चोटियां बर्फ की सफेद चादर में घिरनी शुरू हो गई हैं. हालांकि ये बर्फबारी बहुत देरी से हो रही है. कई जगहों पर तो अक्टूबर के महीने में पहली बार बर्फ गिरी थी और उसके बाद अब हिमपात हो रहा है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने CBI जांच की संस्तुति की है. इसके बाद एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी ‘वीआईपी’ एंगल और जांच की निगरानी को लेकर बात कर रहे हैं.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद भी उत्तराखंड की राजनीति गरमाई हुई है. कांग्रेस इसे जनता के संघर्ष की जीत बता रही है, वहीं भाजपा सरकार के फैसले का बचाव कर रही है. वीआईपी, बुलडोजर कार्रवाई और शुरुआती जांच को लेकर अब भी कई सवाल खड़े हैं. उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी एक संवेदनशील नेता हैं और उन्होंने माता-पिता से किए गए वादे के अनुसार सीबीआई जांच को मंजूरी दी है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में VIP एंगल की जांच की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष मंच ने 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद का आह्वान किया है. मंच ने SIT जांच पर सवाल उठाए हैं. अंकिता की मां ने भावुक बयान दिया है. कांग्रेस ने CBI जांच की मांग दोहराई, जबकि मुख्यमंत्री ने मामले को संवेदनशील बताते हुए जांच पर विचार का भरोसा दिया.
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर न्याय की मांग अब खून से लिखे गए सवालों तक पहुंच गई है. अल्मोड़ा की दो सगी बहनों ने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखकर पूछा है कि जब एक बेटी को न्याय नहीं मिलता, तो बाकी बेटियां कैसे सुरक्षित हैं. यह विरोध सिस्टम की संवेदनहीनता पर करारा तमाचा बन गया है.
विशेषज्ञों का कहना है कि इस इलाके में पिछले चार महीनों से बारिश न होने के कारण जंगलों में नमी कम हो गई है. इस वजह से आग जंगल में तेजी से फैल रही है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगल की आग से निपटने के बीच यह घटना हमलोगों के लिए सदमा है. वन अधिकारी भी इसकी जांच कर रहे हैं. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अंकिता भंडारी हत्याकांड से जुड़े दावों और वायरल ऑडियो विवाद के बीच उर्मिला सनावर से एसआईटी ने हरिद्वार में करीब 7 घंटे तक पूछताछ की. पांच कैमरों की निगरानी में हुई जांच में उर्मिला से ऑडियो, वीडियो को लेकर सवाल किए गए. पूछताछ के बाद उर्मिला ने निष्पक्ष जांच का भरोसा जताया, जबकि पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने पूरे मामले को साजिश करार दिया.