कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बीच उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामगढ़ ब्लॉक के जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक शुरुआत में हल्की रही आग समय पर कार्रवाई न होने के कारण विकराल रूप लेती जा रही है और तेजी से फैल रही है.
नए साल के मौके पर गुरुग्राम पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. नशे में वाहन चलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना और तीन महीने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किया जाएगा. यात्रियों से तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और नियमों का पालन करने की अपील की गई है.
देहरादून के सेलाकुई इलाके में पढ़ाई कर रहे त्रिपुरा के 24 वर्षीय छात्र एंजेल की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. 9 दिसंबर को हुए विवाद के बाद घायल एंजेल का इलाज चल रहा था. 26 दिसंबर को उसकी मौत हो गई. पुलिस ने एसआईटी गठित कर जांच शुरू कर दी है.
Dehradun में Angel Chakma murder case को लेकर पुलिस का बड़ा खुलासा. Birthday party, शराब के नशे में झगड़ा और चाकूबाजी से हुई हत्या. जानें पुलिस जांच में क्या सामने आया और क्या है latest update.
देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी सूरज खवास के बेटे के जन्मदिन की पार्टी के बाद शराब के नशे में हुए विवाद में चाकूबाजी हुई. पुलिस के मुताबिक, अब तक हेट या नस्लीय हमले के कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं.
Almora Bus Accident: हादसा उस समय हुआ जब बस पहाड़ से रामनगर की ओर जा रही थी. विनायक रोड के पास चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस सीधे खाई में जा गिरी.
अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित 'वीआईपी' का नाम उजागर करने के बाद चर्चा में आई उर्मिला सनावर के खिलाफ दर्ज मामलों की जांच के लिए हरिद्वार पुलिस ने विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया है. यह टीम अलग-अलग थानों में दर्ज सभी मामलों की एक साथ जांच करेगी और जल्द रिपोर्ट सौंपेगी.
उत्तराखंड सरकार के द्वारा त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा के पिता तरुण प्रसाद चकमा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है. पहली किश्त के रूप में 4 लाख 12 हजार जारी किए गए हैं. वहीं इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
उत्तराखंड में आजतक के स्टिंग ऑपरेशन ने अवैध खनन की भयावह तस्वीर उजागर की है. उधम सिंह नगर की बाजपुर तहसील में कोसी नदी के बीचों-बीच ट्रैक्टर और ओवरलोड डंपर खुलेआम रेत ढोते दिखे. पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे खनन माफिया नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
देहरादून में त्रिपुरा के MBA छात्र एंजेल चकमा की हत्या ने पूरे देश में गहरा शोक और आक्रोश पैदा कर दिया है. 9 दिसंबर को नस्लीय टिप्पणी का विरोध करने के बाद उन पर अत्यंत हिंसक हमला किया गया था. 17 दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ने के बाद 26 दिसंबर को उनकी मृत्यु हो गई.
उत्तराखंड में नस्लीय हिंसा में मारे गए त्रिपुरा के छात्र एंजल चकमा की मौत के बाद पूर्वोत्तर राज्यों में आक्रोश फैल गया है. इंसाफ की मांग को लेकर कैंडल मार्च और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जा रहा है. भाजपा के पूर्व सांसद तरुण विजय ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पीड़ित परिवार को न्याय और आर्थिक सहायता देने की मांग की है. एंजल के इलाज से जुड़े अस्पताल के एक डॉक्टर की भूमिका पर भी परिवार ने संदेह जताया है.
उत्तराखंड के देहरादून में त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीड़ित परिवार से सीधा संवाद किया. उन्होंने परिवार को आश्वासन दिया कि दोषियों को सख्त सजा दिलाई जाएगी. फिलहाल, इस मामले में नेपाल भागे आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है.
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को उत्तराखंड सरकार ने गंभीर दृष्टि से देखा है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी घटना को प्रदेश में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.
त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले को उत्तराखंड सरकार ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसी घटनाएं राज्य में स्वीकार्य नहीं हैं. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश जारी है. उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है.
देहरादून पुलिस ने बताया कि एंजल चकमा की मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 17 दिनों तक उनका आईसीयू में इलाज चला, लेकिन शुक्रवार को उनकी मौत हो गई है. अब इस मामले में हत्या की धारा जोड़ दी गई और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी है.
हरिद्वार के लक्सर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस कस्टडी में हुए हमले में घायल हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी की शनिवार सुबह मौत हो गई. हमले में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. सभी को एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां विनय त्यागी ने दम तोड़ दिया.
केदारनाथ धाम क्षेत्र में भालुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है. पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली इलाके में एक भालू ने दुकान का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गया. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. इसके बाद धाम क्षेत्र में दुकानदारों और स्थानीय लोगों में दहशत पैदा हो गई है.
धर्म और आस्था की आड़ में चल रहे अवैध धंधों के खिलाफ उत्तराखंड सरकार ने बड़ा अभियान छेड़ा है. ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत तीन जिलों में सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिक भी शामिल हैं.
घटना 22 दिसंबर की बताई जा रही है. वायरल वीडियो में आरोप है कि युवक से जबरन नारे लगाने को कहा गया और मना करने पर उसके साथ मारपीट की गई. एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक युवक को हिरासत में ले लिया है.
हरिद्वार के झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने बिजली कटौती के विरोध में अनोखा तरीका अपनाया. उन्होंने विभाग के चीफ इंजीनियर सहित तीन बड़े अधिकारियों के घरों के कनेक्शन काट दिए. अब बिजली विभाग ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
उत्तराखंड का अंकिता भंडारी हत्याकांड एक बार फिर उर्मिला सनावर के वीडियो से सुर्खियों में है, जिसमें एक कथित वीआईपी का जिक्र किया गया है. अंकिता की मां सोनी देवी ने सबूत अदालत में रखने और दोषियों को सजा देने की मांग की है. कांग्रेस सीबीआई जांच की मांग कर रही है, जबकि भाजपा ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए मामले को भुनाने का आरोप लगाया है.