हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में पुलिस काफिले पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना उस वक्त हुई, जब रुड़की जेल में बंद कुख्यात अपराधी विनय त्यागी को कड़ी सुरक्षा के बीच लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. जैसे ही पुलिस वाहन लक्सर फ्लाईओवर के पास पहुंचा, तो पहले से घात लगाए बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस हमले में अपराधी विनय त्यागी को गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं फायरिंग की चपेट में आकर पुलिस काफिले में शामिल दो कांस्टेबल भी घायल हो गए.
उत्तराखंड के रुड़की में बिजली कटौती को लेकर सियासी और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है. झबरेड़ा से कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ अनोखा और सख्त कदम उठाते हुए उनके सरकारी आवासों की बिजली आपूर्ति कटवा दी. विधायक की इस कार्रवाई से न सिर्फ बिजली विभाग में हड़कंप मच गया, बल्कि यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया है. करीब 15 दिन पहले विधायक वीरेंद्र जाति ने बिजली विभाग के तत्कालीन अधीक्षण अभियंता अमित कुमार से मुलाकात की थी और देहात क्षेत्र में हो रही अघोषित बिजली कटौती पर नाराजगी जताई थी.
हाईकोर्ट ने CBI, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (MoEF&CC) और उत्तराखंड राज्य सरकार/वन विभाग को नोटिस जारी किए हैं. यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार तिवारी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया.
उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड ने फिर राजनीतिक रूप ले लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह राजनीतिक लाभ के लिए एक महिला को मोहरा बना रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित समाज और मातृशक्ति का अपमान किया है और सार्वजनिक माफी की मांग की है.
उत्तराखंड में एसआईआर की आहट के बीच चुनाव अधिकारी कार्यालय ने सर्विस वोटर के तौर पर पंजीकृत मतदाताओं से एक अपील की है. इस अपील में सर्विस वोटर लिस्ट या गांव, दोनों में से एक विकल्प चुनने के लिए कहा गया है.
हरिद्वार जिले के लक्सर क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी. हमले में विनय त्यागी और पुलिस काफिले के दो कांस्टेबल घायल हो गए. घटना लक्सर फ्लाईओवर के पास हुई. पुलिस ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
रुड़की के झबरेड़ा में अघोषित बिजली कटौती से नाराज कांग्रेस विधायक वीरेंद्र जाति ने अनोखा विरोध दर्ज कराया. ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर विधायक ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवासों पर पहुंचकर उनकी बिजली आपूर्ति कटवा दी, जिससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
देश में अरावली पर्वतमाला को लेकर काफी बहस छिड़ी हुई है. भारत की इस सबसे पुरानी पर्वतमाला को लेकर #Savearavali मूवमेंट भी शुरू किया जा चुका है. लेकिन पर्यावरणविदों की इसे लेकर जताई जा रही फिक्र कितनी गंभीर है, क्या वाकई अरावली संकट के साथ कुछ बड़े खतरे भी जुड़े हुए हैं, जिनके बारे में हम सबको आगाह होना जरूरी है? ये सब जानने के लिए aajtak.in ने बात की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) नई दिल्ली के 'स्कूल ऑफ एनवायरनमेंट साइंसेस' के प्रोफेसर डॉ सुदेश यादव और IIT के अर्थ साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव से.
सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड में वन भूमि के अतिक्रमण पर अधिकारियों को फटकार लगाई है. कोर्ट ने इसे लेकर फैक्ट फाइंडिंग कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं, जो अपनी रिपोर्ट सीधे सुप्रीम कोर्ट में ही देगी.
उत्तर भारत में इस समय ठंड का असर जारी है और साथ ही कई इलाकों में कोहरे की समस्या भी देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे के कारण अलर्ट जारी किया गया है. खासकर देहरादून और उसके आस-पास के इलाकों में रात को ठंडक तो दिन के समय कुछ गर्माहट महसूस हो रही है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भी कोहरे की संभावना जताई है, इसलिए लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पहाड़ों पर हो रही भारी बर्फबारी से जम्मू कश्मीर, लेह लद्दाख और उत्तराखंड के इलाकों में ठंड बढ़ गई है. कश्मीर घाटी में बर्फबारी की शुरुआत हो चुकी है, जहां बर्फ की सफेद चादर ने पूरे क्षेत्र को सुंदर बना दिया है. लेह में पहली बर्फबारी ने उस इलाके को एक सपने जैसा दृश्य दिया है. पर्यटक भी इस बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. द्रास जैसी ठंडी जगहों में बर्फबारी ने शीतकालीन खेलों को भी जन्म दिया है. हालांकि, इस बारिश के कारण आवाजाही में कठिनाइयां भी आ रही हैं. मैदानी इलाकों में भी कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. यह बर्फबारी किसानों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे कृषि के लिए आवश्यक जल स्रोत बढ़ेंगे. मौसम विभाग ने जब से दिसंबर की शुरुआत में बर्फबारी की सूचना दी थी, तब से यह सिलसिला लगातार जारी है. आने वाले दिनों में भी कश्मीर, लद्दाख, और उत्तरी हिमालयी राज्यों में बर्फबारी और ठंड बढ़ने की संभावना है. बर्फबारी से पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा. यह मौसम किसानों और पर्यटकों दोनों के लिए फलदायक साबित हो रहा है.
देहरादून में एक तेज रफ्तार कार सवार ने एक महिला को टक्कर मार दी थी. जिससे महिला की मौत हो गई. एक्सीडेंट के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. वहीं, अब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.
उत्तराखंड के रुड़की के लंढौरा क्षेत्र के रनसुरा गांव में खेत के पॉपुलर पेड़ पर गुलदार उल्टा लटका मिला, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. गुलदार का पैर टहनी में फंसा था और वह घंटों छटपटाता रहा. सूचना के बाद वन विभाग ने बेहोशी का इंजेक्शन देकर पेड़ काटा और गुलदार को सुरक्षित रेस्क्यू कर पिंजरे में बंद किया.
उत्तराखंड में ठंड की बढ़ोतरी के बीच मैदानी इलाकों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पहाड़ों पर अगले दो दिनों में बर्फबारी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने को कहा है. खासकर सुबह और शाम को कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहने की आशंका है. यात्रा करने वाले वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
अल्मोड़ा के सोमेश्वर थाने की कार्रवाई पर आरोपी के भाई ने सवाल उठाए हैं. पुलिस पर सबूत गढ़ने के आरोप लगे हैं. वहीं एसएसपी देवेंद्र पींचा ने सभी आरोपों को नकारते हुए कहा कि गिरफ्तारी साक्ष्यों के आधार पर हुई है और फैसला न्यायालय करेगा.
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में इन दिनों भालुओं के बढ़ते हमलों से लोगों में दहशत है. केदारघाटी क्षेत्र के रामपुर गांव में देर रात भालू ने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. भालू ने पीड़ित के चेहरे को बुरी तरह से नोच डाला, जिसके बाद उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया.
उत्तराखंड सरकार के दो अहम विधेयकों को राज्यपाल ने वापस भेज दिया है. UCC और धर्मांतरण कानून से जुड़े इन मसौदों को सुधार के बाद दोबारा मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
उत्तराखंड में भवाली से कैंचीधाम मार्ग पर भीषण हादसा हो गया. यहां पर्यटकों से भरी स्कार्पियो कार सड़क के क्रैश बैरियर तोड़कर खाई में जा गिरी. दुर्घटना में दो महिलाओं समेत एक किशोरी की मौत की जानकारी सामने आई है.
रुद्रप्रयाग में भालुओं के बढ़ते आतंक से लोग दहशत में हैं. केदारघाटी के रामपुर गांव में देर रात भालू के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. लगातार हो रहे वन्यजीव हमलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए जिले के स्कूलों के समय में बदलाव का फैसला लिया है.
ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार एक्सयूवी कार खड़े ट्रक से टकरा गई, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण चालक का वाहन से नियंत्रण खोना बताया जा रहा है.
चमोली पुलिस ने हिमगिरी प्लांटेशन फ्रॉड मामले में एक आरोपी को 25 साल बाद गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी रुद्रप्रयाग जिले के फाटा से हुई है. आरोपी ने एक सहयोगी के साथ मिलकर लाखों रुपये की ठगी की थी.