हरियाणा के झज्जर जिले के दो सगे भाई विशाल और जतिन ने अपनी बुजुर्ग दादी राजबाला को कांवड़ में बैठाया और निकल पड़े. दोनों ने हरिद्वार से बहादुरगढ़ तक 230 किलोमीटर की यात्रा शुरू की है. इन्होंने कांवड़ के एक ओर दादी को और दूसरी ओर उनके वजन के बराबर गंगाजल रखा है.
हरिद्वार में 16 वर्षीय कांवड़िया गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव में बहने लगा. संयोग से उसने पुल की जंजीर पकड़ ली और समय रहते मौके पर तैनात एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित बाहर निकाला. सावधानी और तत्परता के चलते उसकी जान बच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम घाट पर यूपी से आया 16 साल का कांवड़िया आदर्श गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव में बहने लगा. बहाव में फंसने के बाद किसी तरह उसने पुल पर बंधी एक जंजीर पकड़ ली. मौके पर तैनात एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
आज से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई है. हरिद्वार में कांवड़ लेने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. गंगा स्नान के दौरान आज तीन कांवड़िए गंगा की तेज धारा में बह गए. हालांकि, मौके पर मौजूद एसडीआरएफ की टीम ने इन कांवड़ियों को तुरंत रेस्क्यू कर लिया.
उत्तराखंड में सनातन धर्म की आड़ लेकर लोगों को ठगने वाले भेषधारियों के खिलाफ़ प्रदेश सरकार ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. इसके लिए 'ऑपरेशन कालनेमि' चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि इस अभियान के तहत अब तक कुल 25 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद यह अभियान हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून जैसे शहरों में ज़ोर पकड़ रहा है.
सावन के पवित्र महीने का पहला दिन है और हरिद्वार में हर की पौड़ी पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचे हैं. यह पर्व आस्था और भक्ति का सैलाब लेकर आया है. कांवड़ यात्री अपने-अपने शिवालयों की ओर रवाना होने के लिए कांवड़ सजा रहे हैं. इधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सावन के पहले दिन गोरखपुर में गोरखनाथ मठ के शिवालय में रुद्राभिषेक किया है.
देहरादून में पुलिस को चेकिंग अभियान के दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं. यह विस्फोटक सामग्री न केवल बड़ी मात्रा में थी, बल्कि इसकी अवैध तस्करी और इसका गलत उपयोग किसी बड़े हादसे को अंजाम दे सकता था.
उत्तर प्रदेश से उत्तराखंड तक कांवड़ यात्रा के दौरान हंगामा होने की घटनाएं सामने आई हैं. उत्तराखंड के रुड़की में हरिद्वार-रुड़की राजमार्ग पर कांवड़ियों ने कार से कांवड़ खंडित होने का आरोप लगाकर चालक की पिटाई की.
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा के दौरान मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. एक घटना यूपी के मुजफ्फरनगर में हुई, जहां कांवड़ियों ने मामूली बातों पर राहगीरों से मारपीट कर दी. वहीं अन्य घटना उत्तराखंड के रुड़की में हुई, जहां वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गई. इन घटनाओं ने प्रशासन की तैयारियों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता यानी यूसीसी लागू होने के बाद शादी, तलाक और लिव-इन रिलेशनशिप के रजिस्ट्रेशन को लेकर अचानक तेज़ी देखी जा रही है। दरअसल, UCC क़ानून के तहत 26 मार्च 2010 से लेकर UCC लागू होने तक की सभी शादियां, तलाक और लिव-इन रिलेशनशिप का रजिस्ट्रेशन 27 जुलाई 2025 तक करवाना अनिवार्य कर दिया गया है..
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा कि जिस तरह असुर कालनेमि ने साधु का भेष धरकर लोगों को भ्रमित किया था, उसी प्रकार आज भी कई 'कालनेमि' समाज में एक्टिव हैं, जो धार्मिक वेशधारण कर अपराध कर रहे हैं. हमारी सरकार जनभावनाओं, सनातन संस्कृति की गरिमा और सामाजिक सौहार्द की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है. ऐसे पाखंडी तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण सौ से अधिक सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है. 144 मकान या तो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, या उन्हें आंशिक क्षति पहुंची है. 1 जून से अब तक 22 लोगों की जान जा चुकी है.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में लगातार बारिश के चलते मोहान के पास पन्याली बरसाती नाला उफान पर आ गया. तेज बहाव के कारण वाहनों की आवाजाही बंद हो गई. इसी दौरान एक युवक बाइक से नाला पार करने की कोशिश में तेज बहाव में फंस गया.
उत्तराखंड के अल्मोड़ा में लगातार बारिश के बीच एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया, जब मोहान के पास पन्याली बरसाती नाले में एक बाइक सवार युवक तेज बहाव में बहते-बहते बचा. घटना के वक्त नाला उफान पर था और आवाजाही ठप थी. स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा में स्नान के बाद मध्य प्रदेश की एक महिला और उसकी 18 वर्षीय बेटी लापता हो गई हैं. दोनों धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरैना जिले से परिवार संग ऋषिकेश आई थीं. SDRF की टीम तेज बहाव के बीच मां-बेटी की तलाश में जुटी है.
तेज बारिश ने जलभराव, ट्रैफिक जाम, भूस्खलन और बाढ़ जैसे संकट खड़े कर दिए हैं. सबसे अधिक असर दिल्ली-एनसीआर में देखा जा रहा है, जहां कुछ घंटों की बारिश ने ही शहर की रफ्तार थाम दी और सड़के तालाब में तब्दील हो गईं. इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल, असम और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में हालात चिंताजनक हैं.
उत्तराखंड के बागेश्वर में दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां 20 साल के पोस्टमास्टर की जंगली भालू के हमले में मौत हो गई. हरियाणा का रहने वाला युवक डाक बांटने जा रहा था, उसी दौरान भालू ने उस पर हमला कर दिया. घटना के बाद एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर उसका शव खाई से बरामद किया है.
उत्तराखंड के नैनीताल में मंगलवार दोपहर हुई दो घंटे की मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. नाले उफन गए, बाजारों में पानी भर गया और दुकानों में घुस गया जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ. भोटिया मार्केट जलमग्न हो गई. जल निकासी की खराब व्यवस्था के कारण झील में प्लास्टिक और कचरा भर गया.
उत्तराखंड में हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक सनकी प्रेमी ने एक युवती की सरेराह हत्या कर दी. दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. नवोदय नगर की रहने वाली मृतका अंशिका यादव की उसके प्रेमी ने गला रेतकर हत्या कर दी.
हरिद्वार के सिडकुल इलाके में एक सनकी प्रेमी ने फैक्ट्री में काम करने वाली युवती की सरेराह गला रेतकर हत्या कर दी. दोनों के बीच चार साल से प्रेम संबंध था लेकिन हाल ही में अनबन हुई थी.वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
रिटायर्ड कर्नल यशपाल नेगी बीरोंखाल ब्लॉक (पौड़ी गढ़वाल) के बिरगण गांव में निर्विरोध ग्राम प्रधान चुन लिए गए हैं. वहीं, रिटायर्ड आईपीएस (आईजी) विमला गुंज्याल को भारत-चीन सीमा पर बसे गांव गुंजी (धारचूला, पिथौरागढ़) का प्रधान चुना गया है.