T20 वर्ल्ड कप का ग्रुप डी नहीं, ग्रुप सी है 'ग्रुप ऑफ डेथ' बन गया है. वहीं भारत-पाकिस्तान को आसान टीमों से भिड़ंत होनी है. ऐसे में सवाल है कि वर्ल्ड कप में किस टीम के सुपर-8 में जानें में पसीने छूट जाएंगे?
अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को हो गया. टूर्नामेंट का आगाज 7 फरवरी से होगा और फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. सभी को 5-5 के अलग-अलग 4 ग्रुप में रखा गया है.
अगले साल होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पूरे शेड्यूल का ऐलान हो गया है. पहला मैच 7 फरवरी 2026 को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में उतरेगा.