scorecardresearch
 
Advertisement

रियल एस्टेट

घर खरीदार परेशान

15 होली, 15 दिवाली बीत गई, नहीं मिला घर... Rudra Palace Heights के बायर्स कब तक रहेंगे 'बेघर'?

16 अप्रैल 2025

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में Rudra Palace Heights का प्रोजेक्ट 2010 में लॉन्च हुआ था. 2015 में बिल्डर ने पजेशन देने का वादा किया था, लेकिन 2018 में प्रोजेक्ट ब्लैक लिस्ट हो गया. करीब 900 लोगों ने इस प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक कराया था, लेकिन गृह प्रवेश से पहले ही उनके सपनों पर ग्रहण लग गया और कंस्ट्रक्शन का काम ठप हो गया.

flat unitech

यूनिटेक में फंसा है घर, किस प्रोजेक्ट के किस टावर में कैसे मिलेगा फ्लैट?

15 अप्रैल 2025

यूनिटेक ने अपनी वित्तीय चुनौतियों का समाधान निकालने के लिए एक नई रणनीति अपनाई है. अब कंपनी प्लॉटेड प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता देगी, क्योंकि इन परियोजनाओं में विकास की लागत कम होती है और मुनाफा अधिक हो सकता है.

लोन चुकाने के लिए गहने बेचे, पिता का मकान भी बिका, फिर भी नहीं मिला फ्लैट

02 अप्रैल 2025

Housing Scam: सुनील पुरी ने सपनों का घर खरीदने के लिए सब कुछ दांव पर लगा दिया. गहने, जमा पूंजी और यहां तक कि पिता का मकान भी बेच दिया. लेकिन 10 साल बाद भी उन्हें अपना फ्लैट नहीं मिला. बिल्डर ने उनके अरमानों को रौंद डाला. लेकिन यह सिर्फ अकेले सुनील की कहानी नहीं है. नोएडा से गुरुग्राम तक ऐसे कई 'सुनील' हैं, जो वर्षों से घर मिलने का इंतजार कर रहे हैं.  

पैसे दिए, लेकिन घर नहीं मिला... Mahagun Montagge प्रोजेक्ट में फ्लैट बायर्स परेशान

09 अप्रैल 2025

गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक में Mahagun Montagge प्रोजेक्ट में फ्लैट बुक करने वाले लोग बुरी तरह फंस गए हैं. सालों से नई तारीखें दी जा रही हैं, लेकिन अभी तक घर नहीं मिला. बिल्डर पर बदसलूकी और पैसे न लौटाने के भी आरोप हैं.

Delhi- NCR RERA

दिल्ली-NCR के हजारों फ्लैट खरीदार क्यों 'बेघर', RERA पर लोगों को क्यों नहीं भरोसा?

15 अप्रैल 2025

रेरा को लागू हुए करीब 9 साल बीत गए हैं, लेकिन लोगों की यही शिकायत है कि रेरा महज कागजी शेर है. दिल्ली-एनसीआर में आज भी सैकड़ों ऐसी इमारतें हैं, जो खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं, तो कुछ इमारतों में इतना स्लो काम हो रहा है कि उसकी डेड लाइन ही पूरी नहीं हो पा रही है.

Advertisement
Advertisement