'दिवाली बोनस नहीं दिया, नाश्ता नहीं करने देते थे...' पुणे में मिनी बस को जलाकर 4 स्टाफ को मार डालने वाले ड्राइवर का खुलासा
जस्टिस संदीप मारणे की बेंच ने पाया कि आंतरिक शिकायत समिति की रिपोर्ट अस्पष्ट थी और साक्ष्यों की पर्याप्त जांच नहीं की गई थी. कोर्ट अधिवक्ता सना रईस खान के माध्यम से पुरुष बैंक कर्मचारी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें 30 सितंबर 2022 की ICC रिपोर्ट को चुनौती दी गई थी, जिसमें उसे कार्यस्थल पर कदाचार का दोषी पाया गया था.
नागपुर में हुई हिंसा के बाद शहर में अब भी तनाव बना हुआ है. सुरक्षा के मद्देनजर कर्फ्यू लगे इलाकों में सामूहिक नमाज की इजाजत नहीं दी गई. हालांकि, मस्जिद के भीतर सिर्फ पांच लोगों को नमाज अदा करने की अनुमति मिली. आमतौर पर डेढ़ घंटे तक चलने वाली जुमा की नमाज महज 15 मिनट में पूरी की गई.
महाराष्ट्र के वसई में 27 वर्षीय श्रेय अग्रवाल ने कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से आत्महत्या कर ली. पुलिस को उसका शव स्पेनिश विला के बंगले में मिला, जहां उसने खिड़कियां सील कर चेतावनी नोटिस चिपकाया था. सुसाइड नोट में उसने गंभीर बीमारी से परेशान होने की बात लिखी थी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
महाराष्ट्र के मंत्री जयकुमार गोरे पर उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला को 1 करोड़ रुपये की उगाही करते हुए गिरफ्तार किया गया. पुलिस के अनुसार, वह 3 करोड़ की मांग कर रही थी. गोरे 2019 में कोर्ट से बरी हो चुके हैं. विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग कर रहा है, जबकि मंत्री ने संजय राऊत और रोहित पवार पर मानहानि का आरोप लगाया है.
नागपुर में हुई हिंसा के बाद पुलिस जांच में एक नया मोड़ आया है. एक संदिग्ध पोस्ट का लोकेशन बांग्लादेश पाया गया है, जिससे विदेशी कनेक्शन की आशंका बढ़ गई है. पुलिस आईपी एड्रेस की जांच कर रही है. इस बीच, कुछ इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया है और दुकानें सीमित समय के लिए खुलेंगी. देखिए अब प्रभावित इलाकों में कैसा है माहौल?
मुंबई की दिशा साल्यान मौत मामले में नया मोड़ आया है. दिशा के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल कर केस की फिर से जांच और आदित्य ठाकरे पर मुकदमा चलाने की मांग की है. इस मामले को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच सियासी जंग छिड़ गई है.
संभाजी नगर के खुलदाबाद में स्थित औरंगजेब की कब्र के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने तीन स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया है जिसमें संगमरमर की जाली, लोहे का तार और 10 शेड शामिल हैं. यह कदम कब्र को नुकसान से बचाने के लिए उठाया गया है.
क्या किसी कब्र को दूसरी जगह ले जाया जा सकता है? फिल्म 'छावा' के बाद औरंगजेब की कब्र पर बहस तेज हो गई है. खुल्दाबाद में मौजूद यह कब्र उसकी वसीयत के मुताबिक कच्ची और सादगी भरी है, लेकिन इसके भारत में होने पर अब विवाद खड़ा हो गया है.
ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 60 साल की महिला का उसी के घर पर कत्ल कर जेवरात लूट लिए गए. हमले के समय बुजुर्ग महिला घर में अकेली थी.
महाराष्ट्र के नागपुर में औरंगजेब विवाद के बाद तनाव बरकरार है. जुमे की नमाज को लेकर पुलिस सतर्क है. 10 में से 8 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू वाले इलाकों में मस्जिदें बंद हैं और केवल 3-4 लोग ही नमाज अदा कर सकेंगे. गैर-कर्फ्यू क्षेत्रों में सामान्य रूप से नमाज होगी, लेकिन सुरक्षा कड़ी रहेगी.
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हिंदुत्ववादी संगठनों और बीजेपी ने कब्र हटाने की मांग की है. स्वामी रामदेव और रामगिरि महाराज जैसे संतों ने भी कब्र हटाने का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गुलामी की निशानियां शांतिपूर्वक हटाई जानी चाहिए.
महाराष्ट्र में औरंगजेब की कब्र को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. हिंदुत्ववादी संगठनों और बीजेपी ने कब्र हटाने की मांग की है. स्वामी रामदेव और रामगिरि महाराज जैसे संतों ने भी कब्र हटाने की मांग का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि गुलामी की निशानियां हटाई जानी चाहिए.
मुस्तफा में हिंसा के बाद पहला जुमा नमाज़ का दिन है. स्थानीय मस्जिदें बंद हैं और कर्फ्यू लगा है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है. बैरिकेडिंग की गई है और निर्माण स्थलों से पत्थर हटा दिए गए हैं. पुलिस जांच जारी है, गिरफ्तारियां हो रही हैं. सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है. सोशल मीडिया पोस्ट के लिए भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस स्थिति पर नज़र रखे हुए है.
नागपुर में हुई हिंसा के पीछे अंतरराष्ट्रीय साजिश का खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि बांग्लादेश से नागपुर में हिंसा भड़काई गई. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर झूठी जानकारी फैलाई गई. धार्मिक चिन्ह जलाने की अफवाह फैलाकर लोगों को भड़काया गया. पुलिस ने दंगा ब्रिगेड की टूल किट का पता लगाया है. देखें...
पुणे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. टेम्पो ट्रैवलर में आग लगने से चार कर्मचारियों की मौत हो गई. शुरुआत में इसे हादसा माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि ड्राइवर ने वेतन विवाद के कारण जानबूझकर आग लगाई थी. सीसीटीवी फुटेज में दिखाई देता है कि कैसे टेम्पो ट्रैवलर आग का गोला बन गया. देखें...
Nagpur Violence: नागपुर में 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद आज पहला जुमा है. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. हिंसा के पीछे बांग्लादेशी कनेक्शन सामने आया है. 80 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. हिंसा के बाद आज पहला जुमा है. शुक्रवार की नमाज को लेकर नागपुर पुलिस की क्या हैं तैयारियां? देखिए रिपोर्ट.
Hit and run case in Mumbai: पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसके आधार पर बाइक चालक की पहचान मुंबई पुलिस में तैनात एक कांस्टेबल के बेटे यश नंदकुमार गावकर (22 साल) के रूप में हुई. यश वर्ली पुलिस कॉलोनी का निवासी है.
Pune Driver Sets Fire to Vehicle: पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कर्मचारियों से झगड़ा होने और कंपनी में सैलरी ना बढ़ने की बात से खफा इस ड्राइवर ने कर्मचारियों से भरी टैंपो ट्रेवलर में आग लगा दी और खुद जान बचाकर गाड़ी से नीचे कूद गया. इस कांड में चार कंपनी कर्मचारियों की मौत हो गई. आरोपी ड्राइवर का नाम जनार्दन हंबरडीकर है और वो व्योम ग्राफिक कंपनी में काम करता था. देखिए टैंपो ट्रेवलर के जलने का वीडियो.
नागपुर हिंसा में 36 कार, 22 बाइक, 1 क्रेन और एक मकान को पहुंचाया गया था नुकसान, मुआवजे का हुआ ऐलान
मुंबई के गोरेगांव में एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड से शादी करने के लिए उसके और उसके दो दोस्तों की मदद से अपने पति की हत्या कर दी. लेकिन महिला का कॉल डीटेल से पुलिस के आगे बड़ा राज खुलकर सामने आया है.