scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र

मुंबई मेट्रो: महाराष्ट्र में स्कूलों में हिंदी अनिवार्यता खत्म, नया आदेश जारी

19 जून 2025

महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक हिंदी की अनिवार्यता के आदेश को वापस ले लिया है, अब यह वैकल्पिक तीसरी भाषा होगी. इसके अलावा, मुंबई में भारी बारिश से जलभराव है. वहीं, केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से नया सालाना टोल पास लाएगी. देखें मुंबई मेट्रो.

road accident

पुणे में दर्दनाक सड़क हादसा, कार ने पिकअप को मारी टक्कर, 8 लोगों की मौत

19 जून 2025

पुणे जिले में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में सात पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चे घायल हो गए हैं.

Politics has heated up in Maharashtra over Hindi vs Marathi

महाराष्ट्र में मराठी Vs हिंदी के मुद्दे पर गरमाई सियासत, फडणवीस ने किया बचाव तो राज ठाकरे ने जताई आपत्ति

18 जून 2025

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में थोपे जाने का विरोध करते हुए स्कूल प्रमुखों, संपादकों, लेखकों और अभिभावकों से मराठी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की.

सांकेतिक तस्वीर

वेब सीरीज में रोल का वादा कर ठगी गई लड़की, अश्लील तस्वीरें लीक करने की धमकी

18 जून 2025

पनवेल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली 18 वर्षीय महत्वाकांक्षी अभिनेत्री साइबर धोखाधड़ी रैकेट का शिकार हो गई है, जहां उसे वेब सीरीज में रोल का वादा कर बहलाया गया और बाद में अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल किया गया.

men arrested

लातूर में 50 रुपये की सुपारी के विवाद में युवक की हत्या, एक घायल, दो आरोपी गिरफ्तार

18 जून 2025

महाराष्ट्र के लातूर में 50 रुपये की सुपारी के उधार को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. पैसे मांगने पर दो लोगों ने पान ठेले वाले के रिश्तेदार गणेश सूर्यवंशी की कोयते से हमला कर हत्या कर दी, जबकि दुकान मालिक बालाजी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Gaur Gopal Das, देखें...

18 जून 2025

मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए फेमस मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास. देखें उनका शांत और प्रभावशाली अंदाज़, इस रील में.

पुलिस कस्टडी में आरोपी. (Screengrab)

M.Tech की डिग्री, IT कंपनी में नौकरी... जुए की लत में गंवाए 23 लाख, फिर करने लगा चोरी

18 जून 2025

महाराष्ट्र के नागपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां M.Tech की पढ़ाई कर IT कंपनी में काम कर चुका युवक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. जुए की लत ने उसे इस हद तक धकेल दिया कि बड़े-बड़े बंगलों को निशाना बना चोरी करने लगा. अब यह पूर्व इंजीनियर पुलिस कस्टडी में है.

शराब दुकान से ₹4 लाख के सिक्के की चोरी CCTV में कैद

18 जून 2025

महाराष्ट्र के नागपुर में इन दिनों शराब की दुकानें चोरों के निशाने पर हैं. पिछले दो सप्ताह में चोरों ने शराब की दुकानों में कई वारदातों को अंजाम दिया है. ताजा मामला 16 जून का है. यहां एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. ताज्जुब की बात यह है कि 4 लाख 87 हजार में से 3 लाख 75 हजार रुपए तो सिर्फ सिक्के ही थे. CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.

man talking in mobile

'पाकिस्तान के लिए जासूसी करती हो? जेल होगी'... ATS अधिकारी बनकर बुजुर्ग महिला से ठगे 22 लाख

18 जून 2025

साइबर फ्रॉड नए- नए तरीकों के जरिए लूट मचा रहे हैं. ताजा मामले में  साइबर जालसाजों ने खुद को दिल्ली एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान बताकर मुंबई की एक बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपए ठग लिए.

cctv footage of theft in liquor shop

चिल्लर चोर! शराब की दुकान में घुसा, बोरी में भरे ₹4 लाख के सिक्के और हो गया फरार, VIDEO

18 जून 2025

नागपुर में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ₹4.87 में 3 लाख 75 हजार रुपए तो सिर्फ सिक्के ही थे.

Traveled 80 kilometers carrying the dead baby in a bag

8 घंटे तक नहीं मिली एंबुलेंस, शिशु की मौत के बाद पिता बैग में शव रखकर ले गया 80 km

17 जून 2025

पालघर जिले के मोखाडा तालुका में समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई. पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने शव के लिए एंबुलेंस नहीं दी, जिसके चलते उन्होंने शिशु को बैग में रखकर बस से 80 किलोमीटर सफर कर अंतिम संस्कार किया. मामला स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.

बंगाली बोलने वालों को टार्गेट किए जाने के मामले में ममता की दलील तो सबूत सहित सही है

17 जून 2025

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर बंगाली बोलने वालों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, महाराष्ट्र में पकड़े गए कुछ लोगों को बांग्लादेश भेजने के बाद वापस भी लाया गया है - और ममता बनर्जी का दावा महज राजनीतिक नहीं लगता.

मुंबई में बारिश के बाद सुहाना हुआ मौसम, जुहू बीच पर पर्यटकों की भारी भीड़

17 जून 2025

मौसम में हुई बारिश के बाद मुंबई का मौसम अब खुशनुमा और सुहाना हो गया है. खासतौर पर जुहू बीच पर दूर-दराज से आए पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. जुहू बीच मुंबई के फेमस समुद्र तटों में से एक है जो हमेशा से पर्यटकों और स्थानीय लोगों का पसंदीदा स्थल रहा है.

इंडिगो विमान में बम की खबर से हड़कंप, नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग

17 जून 2025

कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 2706) में बम रखे होने की खबर मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रिपोर्टर योगेश पांडेय के अनुसार, 'इंडिगो के विमान में बम की खबर मिली थी, जिसके बाद नागपुर हवाई अड्डे पर इसका इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है'.

ajit pawar and sharad pawar

'ऐसे अवसरवाद को बढ़ावा नहीं...', भतीजे अजित संग गठबंधन की अटकलों पर बोले शरद पवार

17 जून 2025

दो दिन पहले मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में गठबंधन के लिए खुली है. इसी बयान के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या एनसीपी के दोनों गुट एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन आज उन्होंने पूरी स्पष्टता से कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों के साथ नहीं बैठेगी, जो भाजपा के साथ सरकार में हैं और फिर भी खुद को फुले, शाहू और आंबेडकर की विचारधारा का अनुयायी बताते हैं.

कैप्टन सुमित सबरवाल का पार्थिव शरीर घर पहुंचा, पिता की ये तस्वीरें कर देंगी भावुक

17 जून 2025

अहमदाबाद विमान हादसे में कैप्टन सुमित सबरवाल की मृत्यु हो गई. उनका पार्थिव शरीर मुंबई में उनके पवई स्थित घर पहुंचा, जहां उनके बुजुर्ग पिता कहते नजर आए-मेरा बेटा चला गया. कैप्टन सुमित सबरवाल को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. देखिए वीडियो.

मुंबई में बारिश का रेड अलर्ट, सड़कें बनीं दरिया, हाई टाइड का भी खतरा!

17 जून 2025

मुंबई में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे कोलाबा और सांताक्रूज़ जैसे इलाकों में 70 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज हुई और कई जगह जलभराव हुआ. मौसम विभाग ने गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ के लिए भी रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा, 'आने वाले 2 दिन के लिए हमने रेड अलर्ट दिया है. वहां हमारा अनुमान है 20 सेंटीमीटर से ज्यादा रेनफॉल हो सकती है'.

men arrested

मुंबई: महिला स्पा मालिक को धमकाया, 5 साल में वसूले 46 लाख, दो गिरफ्तार

17 जून 2025

नवी मुंबई में एक महिला स्पा मालिक को धमकाने और  लाखों की वसूले की मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पीड़िता को धमकाने और उससे पांच साल में 43.46 लाख रुपये की जबरन वसूली करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

Uddhav and Raj with Bal Thackeray

दोनों ठाकरे मिल जाएं तो कितने पावरफुल हो सकते हैं? क्या कहता है वोट प्रतिशत-सीटों का आंकड़ा

17 जून 2025

महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के चर्चे हैं. ठाकरे ब्रदर्स अगर साथ आते हैं, तो कितने ताकतवर होंगे? चुनावी आंकड़े क्या कहते हैं?

 Indigo flight faces bird hit makes emergency landing in ranchi

इंडिगो विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, बम की धमकी का आया था कॉल

17 जून 2025

कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई.

पुणे पुल हादसा: सिस्टम की लापरवाही या सेल्फी का शौक? 4 मौतों का जिम्मेदार कौन

17 जून 2025

पुणे में 15 जून को इंद्राणी नदी पर पुराना पुल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक को बचाया गया. आरोप है कि पुल की मरम्मत के लिए ₹8 करोड़ स्वीकृत होने और टेंडर प्रक्रिया अक्टूबर 2024 में पूरी होने के बावजूद जनवरी 2025 से काम शुरू नहीं हुआ था.

Advertisement
Advertisement