मुंबई में फर्जी IPS अफसर बनकर एक रियल एस्टेट कारोबारी से 8 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है. आरोपी ने कारोबारी के बेटे को सेंट्रल एक्साइज विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया था. जांच के दौरान पुलिस ने निलेश राठोड़ को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोनों साथी अभी फरार हैं.
महाराष्ट्र के लातूर जिले के उदगीर शहर में आवारा कुत्तों के हमलों से हड़कंप मच गया है. पिछले तीन दिनों में कुत्तों के झुंड ने 22 लोगों को काटकर घायल कर दिया, जिनमें बच्चों और महिलाओं की संख्या अधिक है. सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में डर का माहौल बना हुआ है.
2025 में राजनीतिक उपलब्धियों के हिसाब से देखें तो नीतीश कुमार का मुकाबला नहीं है. बिहार से ही आने वाले नितिन नबीन भी उनको जोरदार टक्कर देते हैं. रेखा गुप्ता भी अपनी कैटेगरी में टॉपर ही नजर आती हैं, और जाते हुए साल ने तो एकनाथ शिंदे और अजित पवार की झोली में भी कुछ न कुछ डाला ही है.
महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में एक ही परिवार के चार लोग मृत पाए गए. पुलिस इस मामले को लेकर सामूहिक आत्महत्या की आशंका जता रही है. पुलिस ने कहा कि दो अलग-अलग जगहों पर एक किसान, उसकी पत्नी और उनके दो बेटे मृत पाए गए हैं. फिलहाल रिश्तेदारों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं, परिवार द्वारा छोड़े गए नोट्स की जांच की जा रही है.
महादेव जानकर ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि वे देश के युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों, गरीबों और पिछड़े वर्गों की आवाज बनकर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीटों की संख्या से ज्यादा जरूरी है संविधान और लोकतंत्र को बचाना और आम लोगों को सम्मान और गरिमा दिलाना.
महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद एक साथ आए हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति भी बन चुकी है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत शिवतीर्थ पहुंचकर राज ठाकरे से मिले थे. इसके बाद राज ठाकरे की पार्टी के नेताओं ने भी देर शाम मातोश्री पहुंच उद्धव से मुलाकात की थी.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान करते हुए बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. अब सीएम फडणवीस ने इस पर पलटवार किया है.
महाराष्ट्र की सियासत में 20 साल बाद आपसी गिले-शिकवे भुलाकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब पवार परिवार में भी बात बन जाएगी? अजित पवार और शरद पवार भी साथ मिलकर क्या सियासी मैदान में उतरेंगे?
ठाणे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आवारा कुत्ते के काटने के करीब एक महीने बाद छह साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बच्ची को समय पर इलाज मिला और एंटी-रेबीज के सभी इंजेक्शन भी लगाए गए थे. शुरुआती दिनों में बच्ची स्वस्थ थी. उसने अपना जन्मदिन भी मनाया, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी जान नहीं बच सकी.
बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टियों में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया है. उद्धव और राज ठाकरे ने गठबंधन का ऐलान करते हुए यह भी
बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों के लिए नया इम्तिहान लेकर आया है. सबका मकसद अलग अलग है. बीजेपी को वर्चस्व साबित करना है, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपना हक हासिल करना है, और ठाकरे बंधुओं को अस्तित्व बनाए रखने के लिए नई लड़ाई लड़नी है.
शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे को आगे बढ़ाया तो राज ठाकरे ने अलग सियासी राह चुन ली. अब 20 साल बाद फिर से ठाकरे ब्रदर्स एक साथ आए हैं. पढ़ें उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक की टाइमलाइन...
महाराष्ट्र के ठाणे में फॉरेन करेंसी और ट्रैवलर चेक की व्यवस्था कराने के नाम पर एक बिजनेसमैन से 20 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.
मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने बिरयानी में नमक ज्यादा डाल दिया था. बताया जाता है कि बिरयानी में नमक तेज होने की वजह से आरोपी पति गुस्सा हो गया और पत्नी की जान ले ली.
महाराष्ट्र की नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी अब बीएमसी चुनावों की तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की जोड़ी को इस सफलता का श्रेय दिया जा रहा है. पार्टी के भीतर और बाहर उनकी रणनीति की चर्चा तेज है.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं. बीएमसी चुनाव में दोनों ठाकरे भाइयों की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. ठाकरे ब्रदर्स दोनों दलों के गठबंधन का ऐलान कर दिया है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजनीतिक दल मैदान में कूद गए हैं. इस बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. आज दोनों ठाकरे भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा करेंगे.
Mumbai Pollution Hearing Updates: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और निर्माण स्थलों की असुरक्षित स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. कोर्ट ने मामले पर आज फिर से सुनवाई की. सुनवाई में कोर्ट ने बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि गाइडलाइन के बावजूद आप उसे लागू नहीं कर सके.
बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में बात बन गई है, लेकिन महाविकास अघाड़ी में बात बिगड़ गई है. राज ठाकरे के चलते कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे से भी किनारा कर लिया है तो शरद पवार की पार्टी कशमकश की स्थिति में है.
मुंबई में एक असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (ASI) द्वारा दिव्यांग महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला के विरोध और मौके पर मौजूद लोगों के दखल के बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है. राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने छह प्रशासनिक विभागों में से पांच में अपनी बादशाहत कायम की है. शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ महायुति ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ कर दिया है.