महाराष्ट्र चुनाव आयोग ने आचार संहिता का हवाला देते हुए 'लाड़की बहिन' योजना के तहत जनवरी महीने का एडवांस भुगतान रोकने का आदेश दिया है. आयोग ने साफ किया कि नियमित लाभ दिए जा सकते हैं, लेकिन एडवांस पेमेंट और नए लाभार्थियों का चयन नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.
कांग्रेस ने महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग से लाडकी बहिण योजना के बारे में शिकायत की है. इस योजना के तहत दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 की किश्तों में ₹3,000 की मदद योग्य लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 14 जनवरी से पहले जमा कर दी जाएगी, जो राज्य में निगम चुनाव से एक दिन पहले है. देखें रिपोर्ट.
महाराष्ट्र और मुंबई की जनता की सोच और भावनाओं को समझने के लिए CVoter ने एक महत्वपूर्ण सर्वे किया है. यह सर्वे 8 जनवरी को मुंबई के सभी जिलों में बालिग लोगों के बीच किया गया. इस पोल में विभिन्न उम्र, लिंग, जाति, राजनीतिक समर्थक और भाषा-भाषी 1241 लोगों से सवाल पूछे गए. सर्वे में 5 फीसदी का मार्जिन ऑफ एरर रखा गया है जिससे यह परिणाम काफी विश्वसनीय माने जा सकते हैं. इस सर्वे के जरिए बीएमसी चुनाव और महाराष्ट्र की राजनीति को लेकर जनता की राय सामने आई है.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना के प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने माना है कि स्थानीय स्तर पर कई अहम फैसले होते हैं और बीजेपी को अपने सवालों का जवाब खुद देना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि महायुति में बदलाव आ रहा है लेकिन अभी कोई निकास नहीं है। इस बयान ने गठबंधन और चुनावी रणनीतियों पर नई बहस छेड़ दी है। राजनीतिक समीकरण और गठबंधन की भूमिका पर इसे नए नजरिए से देखा जा रहा है।
महाराष्ट्र में बीएमसी सहित उनतीस नगर निकाय चुनाव अगले दो दिनों में होने वाले हैं. इस बार गठबंधन टूटने और बनने के कारण राजनीतिक माहौल काफी जटिल हो चुका है. महायुति के भीतर फ्रेंडली फाइट और आघाडी के अंदर दोस्ताना संघर्ष देखे जा रहे हैं.
अंबरनाथ नगर परिषद में हंगामे के बीच सदाशिव पाटिल उपाध्यक्ष चुने गए. NCP के 4 पार्षदों ने अपनी ही पार्टी का व्हिप तोड़कर शिवसेना (शिंदे) का साथ दिया. भाजपा ने इसे नियमों के खिलाफ बताते हुए कोर्ट जाने की घोषणा की है.
तीनों सेनाओं की महिला अधिकारियों ने अरब सागर में करीब चार सप्ताह तक चलने वाली चुनौतीपूर्ण समुद्री यात्रा पूरी की. यह यात्रा कठिन परिस्थितियों में हुई, जिसमें महिला अधिकारी ने अपनी क्षमता और साहस का परिचय दिया. इस समुद्री प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद लौटने वाली महिला अधिकारियों से विशेष बातचीत की. देखें.
आकोट में भाजपा–AIMIM गठबंधन को लेकर सियासी बयानबाजी जारी है. AIMIM के पांच नगरसेवकों के समर्थन से भाजपा नेता के बेटे जितेन बरेठिया स्वीकृत नगरसेवक बने. कांग्रेस ने इसे 'B-Team' का खेल बताते हुए दोनों पार्टियों पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे और बीजेपी नेता के. अन्नामलाई के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. राज ठाकरे द्वारा की गई 'रसमलाई' वाली टिप्पणी और एमएनएस कार्यकर्ताओं की धमकियों पर अन्नामलाई ने तीखा जवाब देते हुए उन्हें मुंबई आने की चुनौती दी है.
बीएमसी चुनाव में राज ठाकरे का पुराना तेवर वापस आ गया है, निशाने पर हमेशा की तरह हिंदी भाषी उत्तर भारतीय ही हैं. और राज ठाकरे को उद्धव ठाकरे का भरपूर साथ मिल रहा है? मराठी मानुष के लिए आखिरी चुनाव बताते हुए राज ठाकरे हिंदी वालों को 'लात' मारने की बात कर रहे हैं.
महाराष्ट्र में नगरीय निकाय चुनाव से ठीक एक दिन पहले ‘मुख्यमंत्री लड़की बहिन योजना’ की किश्त जारी करने को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है. कांग्रेस ने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. वहीं सरकार ने आरोपों को खारिज करते हुए इसे निरंतर चलने वाली कल्याणकारी योजना बताया है.
महाराष्ट्र के सातारा के आरे–दरे गांव में किस्मत ने एक ही दिन दो विपरीत तस्वीरें रच दीं. बेटी ने दुनिया में आंखें खोलीं, उसी दिन भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव ने दुनिया छोड़ दी. पत्नी की डिलीवरी के लिए छुट्टी पर आए प्रमोद की सड़क हादसे में मौत हो गई. जन्म की किलकारी और तिरंगे में लिपटी विदाई ने पूरे गांव को रुला दिया.
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर सियासी जंग जारी है. सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में लगी हैं. इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने महाराष्ट्र के अकोला में रैली की. अकोला की जनसभा में असदुद्दीन ओवैसी ने देश में मुस्लिमों के खिलाफ हुई हिंसा का मुद्दा उठाया, ओवैसी ने कहा कि सिर्फ वोटर बनने से मुसलमानों को कोई फायदा नहीं होगा.
मुंबई के पॉश मरीन ड्राइव इलाके में रविवार सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब मंत्री नितेश राणे के बंगले के पास एक लावारिस बैग मिला. सुरक्षा जांच और सीसीटीवी फुटेज के बाद पता चला कि एक अमेरिकी नागरिक ने दान करने के इरादे से वहां अपने जूते और कपड़े छोड़े थे.
महाराष्ट्र में निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक लड़ाई तेज हो गई है. सभी राजनीतिक दल बड़े जोश और जुनून से चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अकोला में एक बड़ी रैली की. इस जनसभा में उन्होंने देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ हो रही हिंसा को लेकर चर्चा की और कहा कि केवल वोटर बनने से मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में ऐसे-ऐेसे सियासी दांव चले जा रहे हैं कि ये पता ही नहीं चल रहा कि कौन किसके साथ हैं. पवार परिवार भी एक मंच पर दिखा। पुणे में दोनों साथ चुनाव लड़ रहे हैं. अब सवाल है कि क्या महाराष्ट्र में नया गठबंधन बनने जा रहा है. इन्हीं सवालों को लेकर डिप्टी सीएम अजित पवार से आजतक संवाददाता साहिल जोशी ने EXCLUSIVE बातचीत की. देखें.
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में मानसिक रूप से अस्वस्थ हालत में भटकते मिले एक युवक को पुलिस और सामाजिक संस्था की कोशिशों से उसके परिवार से मिलवा दिया गया. रायगढ़ से लापता हुए संतोष को उसके घर तक पहुंचा दिया गया है. बेटे के घर आ जाने के बाद परिजन बेहद खुश हैं.
नवी मुंबई में एक कंपनी के एचआर मैनेजर से 36 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. मामले में शिकायत दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. एचआर मैनेजर से यह ठगी निवेश के नाम पर की गई.
महाराष्ट्र के जालना में निकाय चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू है. यहां एसएसटी टीम और चंदनझिरा पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इस दौरान छत्रपति संभाजीनगर चौफुली टोल नाके पर एक कार को रोका गया. तलाशी ली गई तो पुलिस को एक संदिग्ध बॉक्स मिला. जब उसे खोला गया तो उसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं, यह देखकर पुलिस अधिकारी हैरान रह गए. जब गिनती की गई तो 98 लाख रुपये कैश निकले. इस नकदी को तुरंत चंदनझिरा पुलिस थाने ले जाया गया. पुलिस ने इस मामले में आयकर विभाग को सूचना दी है. पुलिस इंस्पेक्टर बालासाहेब पवार ने बताया कि पंचनामा बनाकर सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया. चुनावी माहौल में इतनी बड़ी रकम मिलने से शहर में हलचल मच गई.
महाराष्ट्र के सातारा में जब भारतीय सेना के जवान प्रमोद जाधव को अंतिम विदाई दी गई, तो पूरा गांव खामोश हो गया. हादसे में जान गंवाने वाले जवान की पत्नी को अस्पताल से स्ट्रेचर पर पति के अंतिम दर्शन के लिए लाया गया, जबकि उनकी सिर्फ 8 घंटे पहले जन्मी बेटी भी पिता को आखिरी बार देखने गोद में लाई गई. सेना की सलामी, बिलखते परिजन... यह दृश्य देख पूरा शहर फफक पड़ा.
एनसीपी नेता अजित पवार ने शरद पवार की पार्टी के साथ गठबंधन की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये खबरें मीडिया में उछाल रही हैं, जबकि औपचारिक चर्चा नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि कुछ विधायकों ने गठबंधन की जरूरत जताई है, खासकर वित्तीय संकट के चलते.