महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रदर्स 20 साल बाद एक साथ आए हैं. दोनों दलों के बीच सीट शेयरिंग पर सहमति भी बन चुकी है. शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत शिवतीर्थ पहुंचकर राज ठाकरे से मिले थे. इसके बाद राज ठाकरे की पार्टी के नेताओं ने भी देर शाम मातोश्री पहुंच उद्धव से मुलाकात की थी.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे ने बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन का ऐलान करते हुए बीजेपी, पीएम मोदी और अमित शाह पर निशाना साधा. अब सीएम फडणवीस ने इस पर पलटवार किया है.
महाराष्ट्र की सियासत में 20 साल बाद आपसी गिले-शिकवे भुलाकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक हो गए हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अब पवार परिवार में भी बात बन जाएगी? अजित पवार और शरद पवार भी साथ मिलकर क्या सियासी मैदान में उतरेंगे?
ठाणे से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां आवारा कुत्ते के काटने के करीब एक महीने बाद छह साल की बच्ची की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि बच्ची को समय पर इलाज मिला और एंटी-रेबीज के सभी इंजेक्शन भी लगाए गए थे. शुरुआती दिनों में बच्ची स्वस्थ थी. उसने अपना जन्मदिन भी मनाया, लेकिन अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उसकी जान नहीं बच सकी.
बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टियों में गठबंधन का औपचारिक ऐलान हो गया है. उद्धव और राज ठाकरे ने गठबंधन का ऐलान करते हुए यह भी
बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव महाराष्ट्र के सभी राजनीतिक दलों के लिए नया इम्तिहान लेकर आया है. सबका मकसद अलग अलग है. बीजेपी को वर्चस्व साबित करना है, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को अपना हक हासिल करना है, और ठाकरे बंधुओं को अस्तित्व बनाए रखने के लिए नई लड़ाई लड़नी है.
शिवसेना संस्थापक बाला साहब ठाकरे ने अपने बेटे उद्धव ठाकरे को आगे बढ़ाया तो राज ठाकरे ने अलग सियासी राह चुन ली. अब 20 साल बाद फिर से ठाकरे ब्रदर्स एक साथ आए हैं. पढ़ें उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की दोस्ती से लेकर दुश्मनी तक की टाइमलाइन...
महाराष्ट्र के ठाणे में फॉरेन करेंसी और ट्रैवलर चेक की व्यवस्था कराने के नाम पर एक बिजनेसमैन से 20 हजार अमेरिकी डॉलर यानी करीब 17 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी कर ली गई. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक ही परिवार के पांच सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज किया है. सभी आरोपी घटना के बाद से फरार हैं.
मुंबई में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी, क्योंकि उसने बिरयानी में नमक ज्यादा डाल दिया था. बताया जाता है कि बिरयानी में नमक तेज होने की वजह से आरोपी पति गुस्सा हो गया और पत्नी की जान ले ली.
महाराष्ट्र की नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद बीजेपी अब बीएमसी चुनावों की तैयारी में जुट गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चव्हाण की जोड़ी को इस सफलता का श्रेय दिया जा रहा है. पार्टी के भीतर और बाहर उनकी रणनीति की चर्चा तेज है.
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 20 साल बाद फिर से साथ आ रहे हैं. बीएमसी चुनाव में दोनों ठाकरे भाइयों की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी. ठाकरे ब्रदर्स दोनों दलों के गठबंधन का ऐलान कर दिया है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी है और राजनीतिक दल मैदान में कूद गए हैं. इस बीच एक बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है. आज दोनों ठाकरे भाई- उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ नजर आएंगे और अपने गठबंधन का औपचारिक ऐलान करेंगे. दोनों नेता मुंबई के वर्ली स्थित होटल ब्लू सी में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गठबंधन की घोषणा करेंगे.
Mumbai Pollution Hearing Updates: बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण और निर्माण स्थलों की असुरक्षित स्थिति पर गंभीर चिंता जताई. कोर्ट ने मामले पर आज फिर से सुनवाई की. सुनवाई में कोर्ट ने बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि गाइडलाइन के बावजूद आप उसे लागू नहीं कर सके.
बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनाव को लेकर उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे में बात बन गई है, लेकिन महाविकास अघाड़ी में बात बिगड़ गई है. राज ठाकरे के चलते कांग्रेस ने उद्धव ठाकरे से भी किनारा कर लिया है तो शरद पवार की पार्टी कशमकश की स्थिति में है.
मुंबई में एक असिस्टेंट पुलिस सब-इंस्पेक्टर (ASI) द्वारा दिव्यांग महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. महिला के विरोध और मौके पर मौजूद लोगों के दखल के बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महाराष्ट्र के नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरी है. राज्य चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने छह प्रशासनिक विभागों में से पांच में अपनी बादशाहत कायम की है. शिंदे सेना और अजित पवार की एनसीपी के साथ महायुति ने विपक्षी महाविकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ कर दिया है.
बीजेपी नेता और पूर्व सांसद नवनीत राणा के बयान ने एक बार फिर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. जनसंख्या और धर्म के मुद्दे को लेकर दिए गए उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ सकती हैं.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना UBT और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना आज बीएमसी चुनाव के लिए गठबंधन का आधिकारिक ऐलान करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इस गठबंधन में शरद पवार की एनसीपी को भी शामिल किया जा सकता है. NCP शरद पवार गुट के साथ सीट-बंटवारे के फॉर्मूले को अंतिम रूप देने के लिए इसे बुधवार के लिए टाल दिया गया था.
मुंबई के तारदेव इलाके में एक पुलिस अधिकारी द्वारा छेड़छाड़ की घटना के बाद विवाद खड़ा हो गया है. आरोपी पुलिस अधिकारी संजय राणे को भीड़ ने पकड़कर थाने ले जाकर गिरफ्तार कराया. वहीं महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे बीएमसी चुनावों में गठबंधन घोषित करने वाले हैं. दोनों ठाकरे भाई मराठी अस्मिता और राजनीति में एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. एमवीए कमजोर साबित हुई. अब जनवरी 2026 में होने वाले 29 नगर निगम चुनाव, खासकर मुंबई, विपक्ष के लिए सियासी भविष्य तय करने वाली लड़ाई बन गए हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी खबर आई है जिसमें बताया गया है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मिलकर BMC चुनाव लड़ने वाले हैं इ.ससे पहले, संजय राउत ने कांग्रेस के गठबंधन से दूर रहने की बात कही जो राजनीति में नए समीकरण बना सकती है.