scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र

BMC में हार के बाद Shinde पर भड़के Uddhava

17 जनवरी 2026

महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनाव और बीएमसी में मिली हार के बाद शिवसेना उद्धव गुट प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी और शिवसेना शिंदे गुट पर तीखा हमला बोला है नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर पहली बार खुलकर बात की और महायुति को निशाने पर लिया

बीएमसी में बीजेपी-शिंदे की जीत ने ठाकरे का गढ़ मुंबई में ढहाया (Photo: PTI)

फडणवीस–शिंदे का 'माइक्रो मैनेजमेंट' पड़ा भारी, जानिए क्यों मुंबई नहीं बचा पाए ठाकरे ब्रदर्स

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने मिलकर 114 का मैजिक फिगर पार कर लिया. 28 साल बाद ठाकरे परिवार सत्ता से बाहर हो गया. उद्धव और राज ठाकरे साथ आए, फिर भी मराठी वोटों को एकजुट नहीं कर सके. नतीजों ने दिखाया कि मुंबई की राजनीति और मराठी वोट समीकरण में बड़ा बदलाव आ चुका है.

Mohan Bhagwat

'टेक्नोलॉजी के गुलाम न बनें इंसान...', जानें ऐसा क्यों बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

17 जनवरी 2026

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने छत्रपति संभाजीनगर में कहा कि तकनीक का उपयोग समाज के कल्याण के लिए होना चाहिए, न कि लोगों को उसका गुलाम बनाने के लिए. उन्होंने युवा उद्यमियों से संवाद में स्पष्ट किया कि स्वदेशी अपनाने का मतलब तकनीक को नकारना नहीं है और तकनीक अपने आप में बुरी नहीं होती, बस उस पर जरूरत से ज्यादा निर्भरता नहीं होनी चाहिए.

BMC में मेयर पद पर Shinde सेना का पावर शेयरिंग फॉर्मूला

17 जनवरी 2026

बीएमसी में सत्ता गठन को लेकर सियासी बातचीत तेज हो गई है चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मेयर पद को लेकर बीजेपी के सामने 50-50 पावर शेयरिंग फॉर्मूला रखा है.

'हॉर्स ट्रेडिंग' का डर Shinde ने शिफ्ट कर दिए सभी पार्षद

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद मुंबई की पौलिटिक्स में खींचतान तेज हो गई है. इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सख्त कदम उठाते हुए शिंदे गुट की शिवसेना के सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के बांद्रा स्थित एक फाइव स्टार होटल में एकत्रित होने का निर्देश दिया है.

Eknath Shinde and Uddhav Thackeray

'मैं सिर्फ चेहरा हूं, लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई', BMC में हार के बाद शिंदे पर भड़के उद्धव

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे पर हमला बोला. नवनिर्वाचित नगरसेवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने हार के कारणों पर खुलकर बात की और बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट पर निशाना साधा. ठाकरे ने कहा कि सत्ता, पैसा और दबाव से लोग तोड़े जा सकते हैं, लेकिन जमीनी शिवसेना और कार्यकर्ताओं की निष्ठा को कभी खरीदा नहीं जा सकता.

Devendra Fadanvis and Eknath Shinde

BMC में मेयर पद पर 50-50 फॉर्मूला... शिंदे सेना ने BJP के सामने रखी ढाई-ढाई साल की मांग

17 जनवरी 2026

BMC चुनाव में दूसरे नंबर पर रही एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मेयर पद को लेकर बड़ा सियासी दांव चला है. पार्टी ने BJP के सामने 50-50 पावर शेयरिंग का प्रस्ताव रखा है, जिस पर अब हाईकमान का फैसला बाकी है.

 DCM Eknath Shinde to move all elected corprators in 5-star hotel

BMC नतीजे के बाद शिंदे सेना को सताने लगा 'हॉर्स ट्रेडिंग' का डर, 5 स्टार होटल में शिफ्ट कर दिए पार्षद

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सत्ता की कुर्सी के लिए जोड़-तोड़ तेज हो गई है. किंगमेकर की भूमिका में आई एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका के चलते अपने सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में ठहराने का फैसला किया है.

maharashtra bmc election muslim dominated asaduddin owaisi aimim victory

BJP के मेयर को AIMIM देगी समर्थन? BMC चुनाव के बाद क्या बोले ओवैसी

17 जनवरी 2026

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुंबई मेयर चुनाव में BJP को समर्थन देने की संभावना को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने साफ कहा कि AIMIM किसी भी सूरत में BJP या NDA के साथ नहीं जा सकती. साथ ही, ओडिशा की हालिया घटना का जिक्र करते हुए ओवैसी ने BJP शासित राज्यों में गौ रक्षकों को खुली छूट देने का आरोप लगाया.

Mumbai नगर निगम पर BJP का कब्जा

17 जनवरी 2026

मुंबई BMC पर BJP का कब्जा. बहुमत से 4 सीटें ज्यादा जीतीं बीजेपी और शिंदे सेना. मुंबई नगर निगम चुनाव में सभी 227 वार्डों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. करीब ढाई दशक से ठाकरे परिवार का गढ़ मानी जाने वाली BMC में इस बार भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने संजय राउत पर साधा निशाना.

'नारद मुनि और मंथरा का मिला जुला रूप हैं राउत', निशिकांत दुबे का पलटवार

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव में ठाकरे ब्रदर्स को मिली शिकस्त के लिए संजय राउत में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जिम्मेदार ठहराया था. इस पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने संजय राउत को नारद मुनि और मंथरा का मिला जुला रूप बताया है, जबकि संजय राउत ने एकनाथ शिंदे को जयचंद करार दिया था.

Maha Election

राजनीतिक परिवारों के लिए सबक है ठाकरे ब्रदर्स और पवार परिवार की हार

17 जनवरी 2026

महाराष्ट्र के निकाय चुनाव नतीजों ने राज्य की राजनीति की तस्वीर बदल दी है. बीएमसी समेत 29 नगर निगमों में बीजेपी–शिंदे गठबंधन की बड़ी जीत हुई, जबकि ठाकरे ब्रदर्स और पवार परिवार बुरी तरह पिछड़ गए. यह परिणाम भावनात्मक और परिवारवादी राजनीति पर जनता की नाराजगी का संकेत देता है.

Mumbai BMC Election

BMC में BJP-शिंदे के हाथ सत्ता की चाबी, बहुमत से 4 सीटें ज्यादा जीतीं... आ गए चुनाव के नतीजे

17 जनवरी 2026

मुंबई नगर निगम चुनाव के नतीजे आ गए हैं और तस्वीर पूरी तरह साफ हो गई है. बीएमसी की सत्ता में 25 साल बाद बड़ा राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है. भारतीय जनता पार्टी और एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना ने मिलकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. उद्धव ठाकरे की शिवसेना दूसरे नंबर पर रही, जबकि कांग्रेस का प्रदर्शन कमजोर रहा और पार्टी सिर्फ 24 सीटों तक सिमट गई.

thackeray brothers

BMC चुनाव में 'ठाकरे ब्रदर्स' की दुर्गति की वजह क्या रही, अब भाइयों के सामने हैं 5 सवाल

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव ने महाराष्ट्र की सियासत में बड़ा उलटफेर कर दिया है. 25 साल बाद शिवसेना का किला ढह गया और पहली बार बीएमसी में बीजेपी का मेयर बनना लगभग तय है. ठाकरे ब्रदर्स की एकजुटता भी मतदाताओं को नहीं रिझा सकी. नतीजों ने बाला साहेब की विरासत और ठाकरे राजनीति के भविष्य पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं.

Narrowest win at 7 votes landslide victory in Malad

BMC चुनाव में वो वार्ड, जहां कांग्रेस ने 7 वोटों से बीजेपी उम्मीदवार को हराया

17 जनवरी 2026

मुंबई नगर निगम चुनाव में संताक्रूज वार्ड 90 के नतीजे चर्चा में हैं. यहां कांग्रेस ने बीजेपी उम्मीदवार को महज 7 वोटों से चुनाव हरा दिया. जबकि मलाड वेस्ट के वार्ड 46 में बीजेपी ने रिकॉर्ड अंतर से जीत दर्ज की.

फडणवीस-शिंदे की जोड़ी फिर सुपरहिट, BMC चुनाव में महायुति को बहुमत

17 जनवरी 2026

महाराष्ट्र के नगर निगम चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी सफलता हासिल की है. भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के सहयोग से पच्चीस नगर निगमों में जीत मिली. मुंबई में बीएमसी में पहली बार बीजेपी का मेयर बनने जा रहा है.

devendra fadnavis

मुंबई में ठाकरे ब्रदर्स को हराया, पुणे-पिंपरी में पवार 'पॉवर' को मात... महाराष्ट्र में BJP ने रचा इतिहास

17 जनवरी 2026

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी ने शहरी राजनीति का पूरा नक्शा बदल दिया है. बीएमसी, पुणे और पिंपरी-चिंचवड़ जैसी अहम नगरपालिकाओं में बीजेपी की जीत ने ठाकरे और पवार परिवारों को बड़ा झटका दिया. रिजल्ट से साफ है कि महायुति का दबदबा बढ़ा, जबकि कांग्रेस का शहरी आधार और कमजोर पड़ा.

Sanjay Raut attacks Eknath Shinde

'अगर शिंदे शिवसेना के लिए जयचंद न होते, तो...', संजय राउत का डिप्टी सीएम पर हमला

17 जनवरी 2026

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिंदे गुट की जीत के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. संजय राउत ने एकनाथ शिंदे पर विश्वासघात का आरोप लगाते हुए उन्हें जयचंद करार दिया. शिवसेना की दशकों पुरानी पकड़ टूटने को राउत ने शिंदे की बगावत से जोड़ा.

Akola clash

अकोला: चुनाव जीतते ही बीजेपी के कॉर्पोरेटर पर जानलेवा हमला

17 जनवरी 2026

चुनावी जीत की खुशी अकोला में हिंसा में बदल गई. नतीजों के ऐलान के बाद बीजेपी के नवनिर्वाचित नगरसेवक शरद तुरकर पर चाकू से हमला हुआ, जिससे सियासी तनाव भड़क उठा. पार्टी के भीतर गुटबाजी से जुड़ा यह विवाद पथराव और पुलिस लाठीचार्ज तक जा पहुंचा.

fadanvis

महाराष्ट्र की सियासत के 'धुरंधर' बने देवेंद्र... मुंबई का किला भेद BJP को दिलाई 'महाविजय'

16 जनवरी 2026

देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक करियर महाराष्ट्र में भाजपा के उत्थान का पर्याय रहा है. 2014 में जब केंद्र में मोदी सरकार बनी तो महाराष्ट्र ने फडणवीस के रूप में अपना पहला बीजेपी मुख्यमंत्री पाया. यह पहला मौका था जब भाजपा ने राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई.

LATUR WIN

महाराष्ट्र में बीजेपी की लहर, लेकिन इन शहरों में नंबर- 1 रही कांग्रेस

16 जनवरी 2026

महाराष्ट्र निकाय चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन मिला जुला रहा है. यहां पार्टी को कुछ खास कामयाबी नहीं मिली है. देश की सबसे चर्चित नगर निगम बीेएमसी में कांग्रेस को 24 सीटें मिली हैं. जबकि यहां 227 वार्ड हैं. हालांकि महाराष्ट्र के कुछ शहरों में कांग्रेस की स्थिति नंबर वन की है. इनमें लातूर, भिवंडी, चंद्रपुर और कोल्हापुर शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement