महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में महायुति ने जबरदस्त बढ़त बनाई है. एमवीए कमजोर साबित हुई. अब जनवरी 2026 में होने वाले 29 नगर निगम चुनाव, खासकर मुंबई, विपक्ष के लिए सियासी भविष्य तय करने वाली लड़ाई बन गए हैं.
महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी खबर आई है जिसमें बताया गया है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे मिलकर BMC चुनाव लड़ने वाले हैं इ.ससे पहले, संजय राउत ने कांग्रेस के गठबंधन से दूर रहने की बात कही जो राजनीति में नए समीकरण बना सकती है.
मुख्य न्यायाधीश चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम ए. अंखढ़ की पीठ ने हवा की गुणवत्ता बिगड़ने पर गंभीर चिंता जताई और निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए तत्काल उपाय लागू करने को कहा. कोर्ट ने कहा कि विकास को रोकना नहीं चाहते, लेकिन बिल्डरों की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मुंबई में मुसलमानों की आबादी करीब 20 फीसदी है, जो 50 बीएमसी सीटों पर अहम रोल अदा करते हैं. मुस्लिम वोटों पर कांग्रेस से लेकर सपा, अजित पवार की एनसीपी से लेकर असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM की नजर है. देखना है कि मुस्लिम वोटों की पहली पसंद कौन दल बनता है?
महाराष्ट्र में 288 नगर परिषद और नगर पंचायत के चुनाव नतीजे राज ठाकरे के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ है. यही वजह है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक साथ मिलकर बीएमसी सहित 29 नगर निगम के चुनाव लड़ने का फैसला किया है
मुंबई में कस्टम टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के पास से 48 करोड़ रुपये का हाइड्रोपोनिक गांजा ज़ब्त किया है.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 22 दिसंबर को कांजुरमार्ग डंपिंग ग्राउंड से आ रही बदबू के मुद्दे पर बीएमसी को कड़ी फटकार लगाई और कहा कि साफ और स्वस्थ हवा में सांस लेना लोगों का मौलिक अधिकार है
पालघर के वसई औद्योगिक क्षेत्र में एक कर्मचारी ने विवाद के बाद अपने सहकर्मी की हत्या कर शव को पानी की टंकी में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया. मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
मुंबई की खराब एयर क्वालिटी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने बीएमसी और एमपीसीबी को कड़ी फटकार लगाई. कोर्ट ने कहा कि कॉन्स्ट्रक्शन से उड़ती धूल मुख्य वजह है. गाइडलाइंस लागू न करने पर अधिकारियों की निष्क्रियता उजागर हुई.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना (यूबीटी) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के बीच गठबंधन का ऐलान आखिरी वक्त पर टल गया है. गठबंधन का आधिकारिक ऐलान अब 24 दिसंबर को हो सकता है.
महाराष्ट्र में बीएमसी सहित 29 नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो रही है. राज्य के बदले हुए सियासी माहौल को देखते हुए उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे आपसी दुश्मनी भुलाकर एक साथ आने के लिए तैयार थे, लेकिन फिर अचानक क्ताया हुआ कि मंगलवार को होने वाली प्रेस कॉफ्रेंस टल गई.
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई की बिगड़ती एयर क्वालिटी और अधिकारियों की निष्क्रियता पर कड़ी नाराज़गी जताई. कोर्ट ने प्रदूषण से जुड़े नियमों के उल्लंघन को गंभीर मानते हुए बीएमसी कमिश्नर और एमपीसीबी सचिव को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया है.
बीएमसी चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है. समझौते के तहत शिवसेना (यूबीटी) 150 से अधिक और एमएनएस 60–70 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है.
केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रमुख वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और सदानंद वसंत दाते को तत्काल प्रभाव से उनके मूल कैडर महाराष्ट्र भेजने की मंजूरी दे दी है. उन्हें महाराष्ट्र पुलिस का डीजीपी बनाए जाने की चर्चा है.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में 288 में से 215 सीटें जीतकर महायुति ने बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि महा विकास अघाड़ी का प्रदर्शन बेहद कमजोर रहा और उसे सिर्फ 51 शीर्ष पदों पर ही सफलता मिली. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, जिसका स्ट्राइक रेट 63 प्रतिशत से ज्यादा रहा, वहीं शिवसेना और एनसीपी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. इसके उलट कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट और शरद पवार गुट का स्ट्राइक रेट 25 प्रतिशत से नीचे रहा.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस ने अपने प्रदर्शन को मजबूती से पेश करते हुए खुद को राज्य का प्रमुख विपक्ष बताया है. पार्टी के मुताबिक, उसे 41 नगर परिषद अध्यक्ष पद और 1006 पार्षद सीटें मिली हैं. कांग्रेस का कहना है कि भारी धनबल, सत्ता के दबाव और दबंगई के बावजूद उसने वैचारिक लड़ाई लड़ी और विपक्ष की भूमिका में खुद को स्थापित किया.
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पुणे नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस नेता सतेज पाटिल को फोन कर गठबंधन का प्रस्ताव दिया है. सूत्रों के अनुसार, एनसीपी (अजित गुट) भाजपा से अलग राह तलाश रही है, जबकि कांग्रेस अपनी सीटों की संख्या और एमवीए सहयोगियों के साथ चर्चा के बाद ही फैसला लेगी.
मुंबई में BMC चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बीजेपी नेता राम कदम ने चुनाव में बीजेपी और महायुति की जीत का भरोसा व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि वे चाहते हैं कि बीएमसी में महायुति का झंडा लहराए और कांग्रेस व उद्धव ठाकरे पर जोरदार हमला किया.
नवी मुंबई में एक व्यक्ति ने महिला कोच में चढ़ने से रोके जाने पर 18 वर्षीय छात्रा को चलती लोकल ट्रेन से धक्का दे दिया. छात्रा ट्रैक पर गिर गई, लेकिन समय रहते बचा ली गई. आरोपी शेख अख्तर नवास को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है. छात्रा का इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी मानसिक स्वास्थ्य उपचार में बताया गया है.
महाराष्ट्र निकाय चुनाव में महायुति की प्रचंड जीत को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने रिकॉर्ड बताया है. उन्होंने कहा है कि हमने महा विकास अघाड़ी का सफाया कर दिया है, आने वाले दिनों में नगर निगम और जिला परिषद चुनाव भी हम जीतेंगे.
महाराष्ट्र के स्थानीय निकाय चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत के बीच एक नया राजनीतिक चलन सामने आया है. 'एक व्यक्ति एक पद' का फॉर्मूला अब पुराना पड़ता दिख रहा है, क्योंकि कार्यकर्ताओं की जगह अब नेताओं के रिश्तेदारों का दबदबा बढ़ गया है. बीजेपी, शिंदे सेना और एनसीपी के मंत्रियों-विधायकों के परिवार वालों ने चुनावी मैदान में उतरकर शानदार जीत दर्ज की है.