महाराष्ट्र सरकार ने स्कूलों में कक्षा एक से पांचवीं तक हिंदी की अनिवार्यता के आदेश को वापस ले लिया है, अब यह वैकल्पिक तीसरी भाषा होगी. इसके अलावा, मुंबई में भारी बारिश से जलभराव है. वहीं, केंद्र सरकार 15 अगस्त 2025 से नया सालाना टोल पास लाएगी. देखें मुंबई मेट्रो.
पुणे जिले में बुधवार को बेहद ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. जेजुरी मोरगांव रोड पर हुए इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना में सात पुरुष और एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक पुरुष, एक महिला और दो छोटे बच्चे घायल हो गए हैं.
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) चीफ राज ठाकरे ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने हिंदी को तीसरी भाषा के रूप में थोपे जाने का विरोध करते हुए स्कूल प्रमुखों, संपादकों, लेखकों और अभिभावकों से मराठी संस्कृति की रक्षा के लिए आगे आने की अपील की.
पनवेल में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाली 18 वर्षीय महत्वाकांक्षी अभिनेत्री साइबर धोखाधड़ी रैकेट का शिकार हो गई है, जहां उसे वेब सीरीज में रोल का वादा कर बहलाया गया और बाद में अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल किया गया.
महाराष्ट्र के लातूर में 50 रुपये की सुपारी के उधार को लेकर हुए विवाद ने जानलेवा रूप ले लिया. पैसे मांगने पर दो लोगों ने पान ठेले वाले के रिश्तेदार गणेश सूर्यवंशी की कोयते से हमला कर हत्या कर दी, जबकि दुकान मालिक बालाजी गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुंबई एयरपोर्ट पर देखे गए फेमस मोटिवेशनल स्पीकर गौर गोपाल दास. देखें उनका शांत और प्रभावशाली अंदाज़, इस रील में.
महाराष्ट्र के नागपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां M.Tech की पढ़ाई कर IT कंपनी में काम कर चुका युवक चोरी के आरोप में गिरफ्तार हुआ है. जुए की लत ने उसे इस हद तक धकेल दिया कि बड़े-बड़े बंगलों को निशाना बना चोरी करने लगा. अब यह पूर्व इंजीनियर पुलिस कस्टडी में है.
महाराष्ट्र के नागपुर में इन दिनों शराब की दुकानें चोरों के निशाने पर हैं. पिछले दो सप्ताह में चोरों ने शराब की दुकानों में कई वारदातों को अंजाम दिया है. ताजा मामला 16 जून का है. यहां एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. ताज्जुब की बात यह है कि 4 लाख 87 हजार में से 3 लाख 75 हजार रुपए तो सिर्फ सिक्के ही थे. CCTV कैमरे के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
साइबर फ्रॉड नए- नए तरीकों के जरिए लूट मचा रहे हैं. ताजा मामले में साइबर जालसाजों ने खुद को दिल्ली एटीएस और जम्मू-कश्मीर पुलिस का जवान बताकर मुंबई की एक बुजुर्ग महिला से 22 लाख रुपए ठग लिए.
नागपुर में अनोखी चोरी का मामला सामने आया है. यहां एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि ₹4.87 में 3 लाख 75 हजार रुपए तो सिर्फ सिक्के ही थे.
पालघर जिले के मोखाडा तालुका में समय पर एंबुलेंस न मिलने के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई. पिता ने आरोप लगाया कि अस्पताल ने शव के लिए एंबुलेंस नहीं दी, जिसके चलते उन्होंने शिशु को बैग में रखकर बस से 80 किलोमीटर सफर कर अंतिम संस्कार किया. मामला स्वास्थ्य व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर बंगाली बोलने वालों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, महाराष्ट्र में पकड़े गए कुछ लोगों को बांग्लादेश भेजने के बाद वापस भी लाया गया है - और ममता बनर्जी का दावा महज राजनीतिक नहीं लगता.
मौसम में हुई बारिश के बाद मुंबई का मौसम अब खुशनुमा और सुहाना हो गया है. खासतौर पर जुहू बीच पर दूर-दराज से आए पर्यटकों की भीड़ देखने को मिल रही है. जुहू बीच मुंबई के फेमस समुद्र तटों में से एक है जो हमेशा से पर्यटकों और स्थानीय लोगों का पसंदीदा स्थल रहा है.
कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट (6E 2706) में बम रखे होने की खबर मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. रिपोर्टर योगेश पांडेय के अनुसार, 'इंडिगो के विमान में बम की खबर मिली थी, जिसके बाद नागपुर हवाई अड्डे पर इसका इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया है'.
दो दिन पहले मीडिया से बातचीत में शरद पवार ने कहा था कि उनकी पार्टी आगामी चुनावों में गठबंधन के लिए खुली है. इसी बयान के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या एनसीपी के दोनों गुट एक साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन आज उन्होंने पूरी स्पष्टता से कहा कि उनकी पार्टी उन लोगों के साथ नहीं बैठेगी, जो भाजपा के साथ सरकार में हैं और फिर भी खुद को फुले, शाहू और आंबेडकर की विचारधारा का अनुयायी बताते हैं.
अहमदाबाद विमान हादसे में कैप्टन सुमित सबरवाल की मृत्यु हो गई. उनका पार्थिव शरीर मुंबई में उनके पवई स्थित घर पहुंचा, जहां उनके बुजुर्ग पिता कहते नजर आए-मेरा बेटा चला गया. कैप्टन सुमित सबरवाल को अंतिम विदाई देने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. देखिए वीडियो.
मुंबई में भारी बारिश के बाद रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिससे कोलाबा और सांताक्रूज़ जैसे इलाकों में 70 मिलीमीटर से अधिक वर्षा दर्ज हुई और कई जगह जलभराव हुआ. मौसम विभाग ने गुजरात और सौराष्ट्र कच्छ के लिए भी रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा, 'आने वाले 2 दिन के लिए हमने रेड अलर्ट दिया है. वहां हमारा अनुमान है 20 सेंटीमीटर से ज्यादा रेनफॉल हो सकती है'.
नवी मुंबई में एक महिला स्पा मालिक को धमकाने और लाखों की वसूले की मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर पीड़िता को धमकाने और उससे पांच साल में 43.46 लाख रुपये की जबरन वसूली करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.
महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने के चर्चे हैं. ठाकरे ब्रदर्स अगर साथ आते हैं, तो कितने ताकतवर होंगे? चुनावी आंकड़े क्या कहते हैं?
कोच्चि से दिल्ली जा रही इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में मंगलवार को बम की धमकी से हड़कंप मच गया. सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के चलते विमान की नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई, जहां सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और विमान की जांच की गई.
पुणे में 15 जून को इंद्राणी नदी पर पुराना पुल गिरने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक को बचाया गया. आरोप है कि पुल की मरम्मत के लिए ₹8 करोड़ स्वीकृत होने और टेंडर प्रक्रिया अक्टूबर 2024 में पूरी होने के बावजूद जनवरी 2025 से काम शुरू नहीं हुआ था.