वंचित बहुजन आघाडी के साथ कांग्रेस के गठबंधन को वर्षा गायकवाड़ ने ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसी पार्टी के साथ गठबंधन किया है जो समान विचारधारा वाली है. मुंबई के विकास से जुड़े मुद्दों पर चुनाव लड़ने के अपने वादे के प्रति कांग्रेस पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
BMC चुनाव लड़ रहीं गैंगस्टर अरुण गवली की बेटी गीता गवली ने आजतक से बातचीत में बताया कि वो इस बार सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे के रूप में redevelopment को लेकर काम करेंगी. उन्होंने विस्तार से बताया कि कैसे यह मुद्दा जनता के विकास और बेहतर जीवन से जुड़ा हुआ है और इसके जरिए शहर के विकास को नई दिशा मिल सकती है.
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सियासी मजबूरियों ने दो बड़े राजनीतिक परिवारों को फिर से एक कर दिया है. लंबे समय बाद उद्धव और राज ठाकरे साथ आए हैं. दूसरी तरफ शरद पवार और अजित पवार ने भी समझौता कर लिया है. दोनों ही सुलह भावनाओं से नहीं, बल्कि चुनावी गणित से प्रेरित हैं.
नगर परिषद चुनाव में जीत हासिल करने वाली प्रणिता कुलकर्णी के इस वीडियो को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है, जबकि यह मामला स्थानीय राजनीति में नैतिकता और जनप्रतिनिधियों के आचरण पर भी सवाल खड़े कर रहा है.
मुंबई महानगरपालिका चुनावों के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन किया. इस दौरान कांग्रेस विधायक असलम शेख भी नामांकन में शामिल हुए. आजतक से बातचीत में कांग्रेस प्रत्याशियों में जोश हाई दिखा. ढोल-नगाड़ों के साथ नामांकन किया. देखें ये रिपोर्ट.
अकोला नगर निगम चुनाव में एक अनोखा मामला सामने आया है. नगरसेवक पद के उम्मीदवार लक्ष्मीकांत अग्रवाल ने नामांकन के साथ 5 हजार रुपये की अमानत राशि चिल्लर और छोटे नोटों में जमा की. चुनाव कार्यालय में कर्मचारियों को रकम गिनने में समय लगा. उम्मीदवार ने इसे जनता का सहयोग बताया है.
BMC चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करना शुरू कर दिया है. इस प्रक्रिया में कांग्रेस विधायक असलम शेख भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर अपनी रणनीति और कांग्रेस की ताकत पर बात की.
MP News: महाराष्ट्र के बफर जोन में बांस काटने के काम में लगे दो मजदूरों पर बाघों ने अलग-अलग हमलों में मौत के घाट उतार दिया. मृतक मजदूर पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.
महाराष्ट्र एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स, बेंगलुरु सिटी पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के एक जॉइंट ऑपरेशन में ड्रग रैकेट का पर्दाफाश किया गया है. मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और करोड़ों का माल भी जब्त किया गया है.
पिंपरी-चिंचवड़ नगर निगम चुनाव से पहले अजित पवार ने शरद पवार गुट के साथ गठबंधन का ऐलान किया है. इसे परिवार की एकजुटता और महाराष्ट्र विकास का कदम बताया गया है.
महाराष्ट्र के बीड जिले में एमएसआरटीसी की बस और एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा मंजारसुंबा–अंबाजोगाई मार्ग पर सावंतवाड़ी चौराहे के पास हुआ. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घायल सुनील जाधव को पहले नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बीड जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने को लेकर सख्त रुख दिखाते हुए कहा कि वैकल्पिक ईंधन को अपनाना अब जरूरी है, वरना यूरो 6 जैसे कड़े इमिशन नॉर्म्स लागू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर कंपनियों ने 100 फीसदी इथेनॉल और सीएनजी से चलने वाले फ्लेक्स इंजन ट्रैक्टर तैयार कर लिए हैं.
महाराष्ट्र में नगर निकाय चुनाव से ठीक पहले शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BJP पर तीखा हमला बोला है. मुंबई और मराठी अस्मिता को लेकर उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से एकजुट रहने की अपील की और साफ कहा कि टिकट ना मिलने पर भी किसी को पार्टी नहीं छोड़नी चाहिए.
तीन से चार हमलावर, धारदार हथियार और दिनदहाड़े बर्बर हमला... महाराष्ट्र में रायगढ़ के खोपोली में शिवसेना पार्षद के पति मंगेश कालोखे की बर्बर तरीके से हत्या कर दी गई. यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई है. अब तक 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, लेकिन सवाल है कि इस कत्ल के पीछे आखिर किसका हाथ है और क्यों रची गई यह खौफनाक साजिश?
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली में एक सनसनीखेज घटना ने शहर को दहला दिया है. खोपोली म्युनिसिपल काउंसिल की नई चुनी गई कॉर्पोरेटर के पति और खोपोली के जानी-माने शख्स मंगेश कालोखे को दिन के उजाले में अनजान लोगों ने बेरहमी से मार डाला. इस हत्या की घटना ने न केवल खोपोली बल्कि पूरे रायगढ़ जिले में हलचल मचा दी है. राजनीतिक गलियारों में भी इस घटना को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं.
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के खोपोली में नई चुनी गई कॉर्पोरेटर के पति मंगेश कालोखे की बाइक रोककर धारदार हथियारों से हत्या कर दी गई. पुलिस ने 9 गिरफ्तार किए हैं. राजनीतिक रंजिश, चुनावी दबाव और सुपारी किलिंग की आशंका पर जांच जारी है.
महाराष्ट्र के पुणे में एक प्रेम विवाह शादी के 24 घंटे के भीतर ही टूट गया. दो से तीन साल से एक-दूसरे को जानने वाले दंपति ने गंभीर वैचारिक मतभेदों के चलते आपसी सहमति से तलाक ले लिया. महिला डॉक्टर और पुरुष इंजीनियर है. रहने की अनिश्चित व्यवस्था को लेकर सहमति न बनने पर कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के तहत तुरंत फैसला सुनाया.
मनोज जरांगे हाल के महीनों में मराठा आरक्षण की मांग को लेकर लगातार सक्रिय रहे हैं. डॉक्टरों के अनुसार, उन्हें ऊपरी श्वसन तंत्र संक्रमण (अपर रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) की शिकायत है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और इलाज जारी है.
नवी मुंबई के कलंबोली इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपनी छह साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस जांच में सामने आया है कि बच्ची के मराठी की बजाय हिंदी में ज्यादा बात करने से मां परेशान रहती थी. मामले में महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है.
नागपुर के एक होटल में बेंगलुरु के रहने वाले 36 साल के शख्स ने आत्महत्या कर ली जिससे वहां सनसनी फैल गई. वह अपनी पत्नी की आत्महत्या के मामले में उसे उकसाने के आरोप में नामजद था. घटना की जानकारी मिलने पर उसकी मां ने भी सदमे में आत्महत्या का प्रयास किया, लेकिन उन्हें बचा लिया गया. पुलिस ने मामले में आकस्मिक मृत्यु का केस दर्ज किया है.
पुणे महानगरपालिका चुनाव को लेकर शरद पवार गुट की एनसीपी ने अजित पवार गुट के साथ गठबंधन की बातचीत टूटने के बाद फिर से महाविकास आघाड़ी (एमवीए) के साथ वार्ता शुरू कर दी है. अजित पवार ने शरद पवार गुट की 68 सीटों की मांग ठुकरा दी.