बीजेपी ने असम और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को लेकर संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने असम के लिए बैजयंत पांडा और तमिलनाडु के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.
भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को तमिलनाडु का और बैजयंत पांडा को असम के का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. दोनों राज्यों में 2026 में चुनाव हैं.
एजेंडा आजतक 2025 में बोलते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पाकिस्तान से संबंध हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की नई सरकार भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से को लेकर 'नापाक इरादे' रखती है. सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की सहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत को हिमंत बिस्वा सरमा ने 'स्पष्ट हत्या' बताया.
एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर असम के मुख्यमंत्री ने राज्य में छात्रों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही अपनी प्रमुख योजनाों का विस्तार से जिक्र किया. सीएम ने बताया कि नौवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों को अब तक तीन लाख से ज्यादा साइकिलें दी जा चुकी हैं.
असम सीएम ने गुरुवार को एजेंडा आजतक के खास सेशन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि 'अगर दस हजार ही के कारण चुनाव जीता जाता तो मुसलमान लोग भी हमें वोट देते. तेजस्वी यादव भी चुनाव जीत जाते! उन्होंने कहा कि बिहार में जो जीत हुई उसका कारण नीतीश कुमार का सुशासन और पीएम मोदी का नेतृत्व है. '
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एजेंडा आजतक 2025 मंच पर राज्य के डेमोग्राफिक बदलाव और घुसपैठियों के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में दिल्ली जैसी सोच लागू नहीं हो सकती, क्योंकि असम का बांग्लादेश से अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करना इसे अलग बनाता है.
सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'मैं इनको जानता हूं. इस लिए मैं इन्हें महत्व नहीं देता.' इसके अलावा उन्होंने जेल भेजने के अधिकार और नेशनल हेराल्ड केस पर भी अपनी राय व्यक्त की.