scorecardresearch
 
Advertisement

असम विधानसभा चुनाव 2026

बीजेपी मुख्यालय में संगठनात्मक बदलाव की घोषणा (Photo: PTI)

चुनावी मोड में BJP, असम और तमिलनाडु के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी का किया ऐलान

15 दिसंबर 2025

बीजेपी ने असम और तमिलनाडु विधानसभा चुनावों को लेकर संगठनात्मक स्तर पर बड़ा फैसला लिया है. पार्टी ने असम के लिए बैजयंत पांडा और तमिलनाडु के लिए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है.

BJP appointed Piyush Goyal as the election in-charge for Tamil Nadu and Baijayant Jai Panda as the election in-charge for Assam

तमिलनाडु में पीयूष गोयल और असम में बैजयंत पांडा बनाए गए बीजेपी के चुनाव प्रभारी

15 दिसंबर 2025

भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी तेज करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को तमिलनाडु का और बैजयंत पांडा को असम के का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. दोनों राज्यों में 2026 में चुनाव हैं.

Assam CM Himanta Biswa Sarma at Agenda Aaj Tak 2025

मुसलमान वोट, शेख हसीना, जुबीन गर्ग... एजेंडा आजतक में हिमंत बिस्वा सरमा की 10 बड़ी बातें

12 दिसंबर 2025

एजेंडा आजतक 2025 में बोलते हुए असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पाकिस्तान से संबंध हैं. उन्होंने ये भी दावा किया कि मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की नई सरकार भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से को लेकर 'नापाक इरादे' रखती है. सिंगापुर में गायक जुबीन गर्ग की सहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत को हिमंत बिस्वा सरमा ने 'स्पष्ट हत्या' बताया.

assam cm himanta biswa sarma

दस हजार क्या, एक लाख दूं तब भी मियां मुसलमान मुझे वोट नहीं देगा: हिमंता बिस्वा सरमा

11 दिसंबर 2025

एजेंडा आजतक 2025 के मंच पर असम के मुख्यमंत्री ने राज्य में छात्रों और महिलाओं के लिए चलाई जा रही अपनी प्रमुख योजनाों का विस्तार से जिक्र किया. सीएम ने बताया कि नौवीं कक्षा से ऊपर के छात्रों को अब तक तीन लाख से ज्यादा साइकिलें दी जा चुकी हैं.

Himanta Biswa Sarma

‘दस साल बाद मुसलमानों के वोट बीजेपी और मोदी जी को मिलने लगेंगे’, हिमंता ने वजह भी बताई

11 दिसंबर 2025

असम सीएम ने गुरुवार को एजेंडा आजतक के खास सेशन में शिरकत की. उन्होंने कहा कि 'अगर दस हजार ही के कारण चुनाव जीता जाता तो मुसलमान लोग भी हमें वोट देते. तेजस्वी यादव भी चुनाव जीत जाते! उन्होंने कहा कि बिहार में जो जीत हुई उसका कारण नीतीश कुमार का सुशासन और पीएम मोदी का नेतृत्व है. '

CM Himanta Biswa Sarma

'दिल्ली जैसी सोच मैं गुवाहाटी में नहीं रख सकता', मुस्लिमों के प्रति अपने नजरिये पर बोले सीएम हिमंता

11 दिसंबर 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एजेंडा आजतक 2025 मंच पर राज्य के डेमोग्राफिक बदलाव और घुसपैठियों के मुद्दे पर अपनी चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा कि गुवाहाटी में दिल्ली जैसी सोच लागू नहीं हो सकती, क्योंकि असम का बांग्लादेश से अंतरराष्ट्रीय सीमा साझा करना इसे अलग बनाता है.

CM Himanta Biswa Sarma

राहुल गांधी के खिलाफ क्या नहीं बोले CM हिमंता, टोकना पड़ा 'बस कीजिए!'

11 दिसंबर 2025

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'मैं इनको जानता हूं. इस लिए मैं इन्हें महत्व नहीं देता.' इसके अलावा उन्होंने जेल भेजने के अधिकार और नेशनल हेराल्ड केस पर भी अपनी राय व्यक्त की.

Advertisement
Advertisement