गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा में एक नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची. पिता बेटी के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे. बेटी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से हत्या कर दी.
सूरत के कड़ोदरा इलाके में संतान की चाह में एक निःसंतान दंपति ने पड़ोस की एक साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. दंपति बच्ची को लेकर बिहार चला गया था. सूरत पुलिस ने बिहार से दोनों को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बरामद किया और माता पिता को सौंपा.
अहमदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पूछताछ में एक आरोपी ने पत्नी की किडनी बीमारी के इलाज के लिए चोरी करने की बात कबूली. आरोपी गुजरात और अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
सूरत में एक चिकन दुकान पर बैठे व्यक्ति पर बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया. लेकिन व्यक्ति के पत्नी की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
गुजरात सरकार ने GIFT सिटी में शराब सेवन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब गैर-गुजराती निवासियों और विदेशी नागरिकों को शराब पीने के लिए किसी परमिट की जरूरत नहीं होगी. सरकार का यह फैसला GIFT सिटी को अंतरराष्ट्रीय निवेश और कारोबार के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया है कि आदिवासी कल्याण के लिए तय फंड वीआईपी कार्यक्रमों में खर्च किया गया. AAP के मुताबिक मंच, डोम और स्वागत पर करोड़ों उड़ाए गए, जबकि आदिवासी बच्चों की छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य और पोषण के लिए बजट नहीं है.
नवसारी जिले के डाभेल गांव में आदिवासी युवक दीपक हलपति की चार दिन के इलाज के बाद मौत हो गई. गाय काटने से इनकार पर उस पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार की तलाश जारी है.
सूरत फैमिली कोर्ट ने सात साल की जैन बच्ची की दीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है. पिता ने आरोप लगाया कि अलग रह रही पत्नी उनकी इच्छा के खिलाफ बच्ची को साध्वी बनाना चाहती है. अदालत ने मां से हलफनामा मांगा है और अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी.
कच्छ में पुलिस ने पाकिस्तानी गैंगस्टर शाहबाज भट्टी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गांजा, देसी बंदूक, जाली नोट और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस अब आरोपी के पाकिस्तान कनेक्शन और नेटवर्क की जांच कर रही है.
सूरत के ओलपाड इलाके में अक्षय रिसॉर्ट से हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर 8 थाई युवतियों को मुक्त कराया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. कस्टमर से 2 से 8 हजार रुपये वसूले जाते थे. रैकेट का मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में रिसॉर्ट मालिक अक्षय भंडारी, मैनेजर रविसिंह राजपूत और अक्षय उर्फ गोल्डी शामिल हैं.
अहमदाबाद के अंजलि चौराहे पर ट्रैफिक विवाद के दौरान महिला को थप्पड़ मारने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. ट्रैफिक डीसीपी भावना पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी की गलती साफ है. हालांकि पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी FIR दर्ज नहीं हुई है, जबकि सरकारी काम में अड़चन के आरोप में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के मुताबिक तमिलनाडु में करीब 97 लाख और गुजरात में 70 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. इन बड़े पैमाने पर हुई कटौतियों ने राजनीतिक हलकों में बहस तेज कर दी है.
सूरत के उधना थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने यूपी के प्रतापगढ़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक जिला पंचायत सदस्य और विधानसभा चुनाव लड़ चुका अनिल कुमार सरोज शामिल है. आरोपी मदद के बहाने कार्ड बदलकर पैसे निकालते थे. पुलिस ने रकम बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने संसद से सड़कों तक सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अहमदाबाद में कांग्रेस के नेताओं ने पदयात्रा निकाली और आक्रोश जताया. पुलिस ने विरोध को रोका और कई नेताओं को हिरासत में लिया. इसी बीच अहमदाबाद के दस स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई.
अहमदाबाद में तेज रफ्तार डंपर ने एक और जान ले ली. वाडीनाथ चौक के पास एक्टिवा सवार दंपति को पीछे से टक्कर मारकर गिराया गया, जिसके बाद डंपर का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया. यह भयावह हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वनतारा पहुंचने पर विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल आइकन मेसी का स्वागत भव्य भारतीय शैली में लोक संगीत और पुष्पवर्षा के साथ किया गया. इस खास दौरे को यादगार बनाने के लिए अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने मेसी के सम्मान में एक शावक का नाम 'लियोनेल' रखा.
गुजरात के मोरबी जिले में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. मालिया मियाना क्षेत्र के पिपलिया चौराहे के पास एक ट्रक ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. हादसा उस समय हुआ, जब बनासकांठा के थराद से द्वारका की ओर पैदल जा रहे लोग सड़क किनारे चल रहे थे. ट्रक की चपेट में आने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों की पहचान अमराभाई लालाभाई चौधरी, चौधरी भगवानभाई लालाभाई, चौधरी हार्दिक मालाभाई और चौधरी दिलीपभाई रायभाई के रूप में हुई है. घायल नरसंगभाई सगथाभाई पटेल को इलाज के लिए मोरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची. स्थानीय विधायक दुर्लभजीभाई देथरिया अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना दी. हादसे के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुजरात के मोरबी जिले में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मालिया मियाना के पिपलिया चौराहे के पास एक ट्रक ने पैदल चल रहे लोगों को टक्कर मार दी. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को मोरबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस जांच कर रही है.
नेशनल हेराल्ड केस में फौरी राहत के बाद भी कांग्रेस का आज प्रदर्शन जारी है. संसद से सड़क तक कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. संसद परिसर में कांग्रेस सांसदों ने बैनर-पोस्टर के साथ प्रोटेस्ट किया. जबकि अलग-अलग राज्यों में भी कांग्रेस नेता और समर्थक सड़क पर उतरे. अहमदाबाद में भी प्रदर्शन हुआ. चंडीगढ़ और रायपुर में भी कांग्रेसियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला.
सूरत के पलसाना में श्री बालाजी केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. ज्वलनशील केमिकल के कारण आग तेजी से फैल गई. दमकल की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
गुजरात के अहमदाबाद में प्रमुख स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ई-मेल मिलने के बाद बच्चों की छुट्टी कर दी गई है. बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर है, सर्च ऑपरेशन जारी है.