अहमदाबाद की सड़कों से सामने आया एक दर्दनाक हादसा हर उस व्यक्ति के लिए चेतावनी है, जो दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को हल्के में लेता है. नारणपुरा इलाके के भाविन चौराहे पर हुए इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बीच हेलमेट स्कूटी सवार के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ.
राजकोट क्राइम ब्रांच ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2.36 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले विवेक दवे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खाकी वर्दी पहनकर लोगों को भरोसे में लिया. पीएसआई और डीएसपी बनाने का लालच देकर रकम वसूली गई. एक वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ.
अहमदाबाद ग्राम्य के सानंद तालुका स्थित कलाना गांव में दो गुटों के बीच पथराव के बाद तनाव फैल गया. मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला अगले दिन उग्र हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉम्बिंग की और अब तक 42 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल गांव में स्थिति शांत है.
गुजरात के मोरबी जिले में हनी ट्रैप के जरिए एक किसान से 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेतिहर मजदूर बनकर आई महिला ने साथियों के साथ मिलकर किसान को झूठे आरोपों में फंसाया और लूटपाट की. पुलिस ने 8 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य महिला आरोपी समेत 3 फरार हैं.
जामनगर में चार दिन पहले एक युवक के अपहरण और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग की रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा युवक का अपहरण कर उस पर हमला किए जाने की शिकायत दर्ज की गई है.
गुजरात में सूरत शहर के रामपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 23 साल के डायमंड वर्कर ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. डायमंड वर्कर को उसके पिता ने बिना काम के घूमने पर डांटा था जिससे आहत होकर उसने ये भयानक कदम उठा लिया. चौथी मंजिल से नीचे गिरते हुए मृतक का वीडियो पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया. बेटे की असमय मौत से परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है. सीसीटीवी में कैद हुई यह तस्वीरें सूरत शहर के लालगेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुरा रामवाड़ी के पास हमद पार्क बिल्डिंग की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लोगों की आवाजाही चल रही है. इसी बीच यहां एक शख्स ऊपर से नीचे आ गिरता है. जिस वक्त यह शख्स गिरा वहां से एक महिला गुजर रही थी. यह शख्स महिला के ऊपर गिरते गिरते बाल- बाल बच गया था. यह देख कर आसपास के लोग ऊपर से नीचे गिरे शख्स की तरफ दौड़ पड़े थे. जिस बिल्डिंग से यह शख्स गिरा उस बिल्डिंग के लोग भी नीचे दौड़ आए. चौथी मंजिल से नीचे गिरे शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मरने वाले का नाम दानिश मोतीपानी के तौर पर सामने आया है. दानिश के पिता मोहम्मद मुनाफ मोतीपानी अपने परिवार के साथ रामपुरा रामवाड़ी के पास 'हमदपार्क' बिल्डिंग में रहते हैं. उनका 23 साल का बेटा दानिश मोतीपानी डायमंड फैक्ट्री की ऑफिस में काम करता था. जानकारी के मुताबिक, दानिश बिना काम के इधर-उधर घूमता रहता था, जिसके लिए उसके पिता उसे डांटते थे. पिता की यह डांट दानिश पर भारी पड़ गई. शुक्रवार, 26 दिसंबर की रात करीबन आठ बजे दानिश गुस्से में आ गया और अपनी बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गया. उसे तुरंत गंभीर हालत में लोखत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया था.
सूरत के रामपुरा इलाके में 23 वर्षीय डायमंड वर्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई. पिता की डांट से आहत होकर युवक ने कथित तौर पर चौथी मंजिल से छलांग लगाई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लालगेट पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गुजरात के सूरत शहर में 23 साल के युवक ने पिता की डांट से आहत होकर चौथी मंज़िल से कूदकर जान दे दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत का कारण उसके सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी है. वहीं कांग्रेस ने राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक, बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने, काशी के नए मंदिर, धारा 370 हटाने, तीन तलाक समाप्त करने और कॉमन सिविल कोड जैसे हर बड़े फैसले का विरोध किया.
गुजरात BJP के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें 27 सदस्य शामिल हैं. टीम में अनुभवी और युवा नेताओं का संतुलन है और महिलाओं का भी विशेष प्रतिनिधित्व है.
गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दसाड़ा तालुका में जरवाल गांव के पास एक तेज़ रफ्तार कार पुल से टकराकर नदी में गिर गई. हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कार तेज़ स्पीड में आती और चालक का नियंत्रण खोते हुए दुर्घटनाग्रस्त होती दिखाई दे रही है.
अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बना सुभाष ब्रिज, जो ईस्ट और वेस्ट क्षेत्र को जोड़ता है, अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है. 1973 में निर्मित इस पुल के डेक स्लैब में दरारें आ गई हैं और सुपरस्ट्रक्चर में सेटलमेंट के कारण अहमदाबाद नगर निगम ने इसे तोड़कर नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. देखें रिपोर्ट.
गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने काम की अधिकता को मुख्य कारण बताया है. उनके इस्तीफे के समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वहां मौजूद रहे.
सूरत के रांदेर इलाके में दसवीं मंजिल से गिरा एक बुजुर्ग चमत्कारिक रूप से बच गया. 57 वर्षीय नितिनभाई अडिया का पैर आठवीं मंजिल की खिड़की की ग्रिल में फंस गया, जिससे उनकी जान बच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रस्सी और सुरक्षा बेल्ट की मदद से बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Spinal Reconstruction Surgery: युवक की रीढ़ 55 डिग्री आगे झुक गई थी , जिसके कारण वे सीधे सो नहीं पाते थे और हमेशा जमीन की ओर नजर रखकर चलने को मजबूर थे.
अहमदाबाद में भाभी से एकतरफा प्रेम के चलते पीछा और छेड़खानी करने वाले आरोपी एहराज हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमानत पर छूटने के बाद भी उसने महिला को धमकाया और केस वापस लेने का दबाव बनाया. हिरासत में आरोपी ने दावा किया कि उसने 'अल्लाह के कहने पर' ऐसा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई शुरू की है.
मेहसाणा के कडी में ग्रीनफील्ड कंपनी के पास ट्रक रिवर्स करते समय पिता से हुई चूक में 19 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. बेटा ट्रक को गाइड कर रहा था. हादसा CCTV में कैद हुआ. पिता ने खुद अपने खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
गुजरात के अहमदाबाद में मेमको ब्रिज इलाके से मानवता की एक मिसाल सामने आई है, जहां पतंग के मांझे से गंभीर रूप से घायल एक युवक के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बनकर सामने आया. एम्बुलेंस का इंतजार करने के बजाय पुलिसकर्मी ने घायल युवक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
गुजरात में सूरत के डुमस इलाके में रहने वाले उद्योगपति दीपक ईजारदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. रविवार की रात को डुमस रोड पर अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के दौरान उन्होंने बीच सड़क पर पटाखे फोड़कर काफी बवाल मचाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपक इजारदार और उनके साथियों को सरेराह पटाखे चलाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जब एक कार चालक ने उन्हें रास्ता देने के लिए कहा तो कार चालक की तरफ पटाखे चलाने का इशारा कर उसे डराया भी.
गुजरात सरकार ने गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी में शराब पर कड़े नियमों में ढील दी है ताकि वहां आने वाले बाहर के और विदेशी लोग बिना परमिट शराब का सेवन कर सकें. यह कदम गुजरात को वैश्विक कारोबार केंद्र बनाने की दिशा में उठाया गया है. हालांकि गुजरात में शराब बंदी का नियम स्थानीय लोगों के लिए वैसा का वैसा जारी रहेगा. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है, जबकि सरकार ने इसे निवेश बढ़ाने का अहम कदम बताया है.
अहमदाबाद के सबसे बड़े सार्वजनिक आयोजनों में से एक कांकरिया कार्निवल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. कार्निवल के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का इंश्योरेंस लिया गया है, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी की एक शर्त ने नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. यहां एंट्री फ्री होने के बावजूद बीमा कंपनी ने आधिकारिक टिकट जरूरी होने की शर्त लगाई है. इस पर AMC ने सुधार के आदेश दिए हैं.