तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार और डर की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने आम आदमी पार्टी को गुजरात में बीजेपी का विकल्प बताया. बीएमसी चुनावों के नतीजों पर भी केजरीवाल ने तंज कसा.
जूनागढ़ के मालिया हाटीना में आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंके जाने की घटना ने सियासी भूचाल ला दिया है. इटालिया ने इसे साजिश बताते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं जूता फेंकने वाले शब्बीर के वायरल वीडियो ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया, जिसमें उसने शराब पिलाकर पैसे देकर घटना करवाने का दावा किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
राजकोट के आटकोट क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के मामले में स्पेशल कोर्ट ने 35 दिनों के भीतर फैसला सुनाते हुए आरोपी को फांसी की सजा दी है. पुलिस की तेज जांच, मजबूत सबूत और बच्ची की गवाही ने केस को निर्णायक मोड़ दिया. खासबात ये है कि बच्ची ने खिलौने के जरिए आरोपी को पहचान लिया था.
राजकोट के आटकोट इलाके में 7 साल की मासूम बच्ची से रेप और बर्बरता के मामले में विशेष पॉक्सो अदालत ने महज 43 दिनों में दोषी को फांसी की सजा सुना दी. आरोपी ने बच्ची को लोहे के सरिया से आंतरिक चोटें पहुंचाई थीं. सरकार ने इस मामले में त्वरित एक्शन को जीरो टोलरेंस का उदाहरण बताया.
नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.
गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति की प्रताड़ना और उकसावे से तंग आकर एक महिला ने खुद को आग लगा ली. इस घटना में सबसे शर्मनाक बात यह रही कि जब महिला आग की लपटों में घिरी हुई थी, तब उसका पति उसे बचाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाता रहा. मृतका की पहचान 31 वर्षीय प्रतिमादेवी के रूप में हुई है.
सूरत के इच्छापोर इलाके में घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुद को आग लगा ली. आरोप है कि पति ने उसे बचाने के बजाय जलते हुए पत्नी का वीडियो बनाया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
सेना दिवस के मौके पर पहली बार सैनिक छावनी के बाहर आर्मी डे परेड निकाली गई. सेना की इस भव्य परेड में ऑपरेशन सिंदूर और भविष्य की तैयारियों की छाप साफ-साफ दिखी. आर्मी चीफ ने दुश्मनों को बता दिया कि रणभूमि से लेकर प्रोपेगेंडा वॉर तक के लिए, भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. देखें गुजरात आजतक.
गुजरात के वडोदरा में एक मॉल में भीषण आग लगने की घटना घटी. आग की शुरुआत एक कार में लगी और फिर मॉल की दीवारों पर लगे होर्डिंग्स के कारण यह आग तेजी से फैल गई. स्थानीय फायर ब्रिगेड ने तुरंत पांच टीमों को मौके पर भेजकर आग को नियंत्रित किया. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ लेकिन चार से पांच गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं.
गुजरात के सूरत में मकर संक्रांति के दिन पतंग की डोर से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में पति, पत्नी और 10 साल की बेटी की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मकर संक्रांति के बीच सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में पतंग की धारदार डोर ने 8 साल के मासूम की जान ले ली. साइकिल चलाते समय अचानक गले में डोर फंसने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. वीडियो सामने आने के बाद यह घटना और भी ज्यादा विचलित कर देने वाली बन गई.
गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक घटना में मकर संक्रांति मनाकर घर लौट रहे एक परिवार के लिए खुशियों की यह रात मातम में बदल गई. 14 जनवरी की आधी रात को राजकोट मोरबी राजमार्ग पर एक स्कॉर्पियो और आई 20 कार के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
राजकोट मोरबी हाईवे पर मकर संक्रांति की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. स्कॉर्पियो और आई 20 कार की टक्कर में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वांकानेर से मकर संक्रांति मनाकर गांव लौट रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
गुजरात में उत्तरायण के दिन इमरजेंसी मामलों में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 14 जनवरी को 108 सेवा को कुल 5 हजार 897 आपातकालीन कॉल मिलीं. पतंग की डोर से कटने-घायल होने के मामलों में 200 से 1000 प्रतिशत तक उछाल आया. छत से गिरने, झगड़ों और बिजली से जुड़े हादसों में भी तेज बढ़ोतरी दर्ज हुई.
राजकोट में मकर संक्रांति के दिन प्रेम संबंध से जुड़ी एक सनसनीखेज हत्या सामने आई. भक्तिनगर सर्कल के पास एक महिला ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी पर चाकू से आठ वार किए. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.
अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं जहां उन्होंने गांधी नगर में मकर संक्रांति के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया और स्वयं उत्सव का हिस्सा बने. वहीं सूरत के तापती नगर में शिव मंदिर में केकड़े चढ़ाने की परंपरा भी जारी है जो भगवान राम के वनवास काल में मंदिर स्थापना से जुड़ी हुई है. देखें गुजरात से जुड़ी बड़ी खबरें.
गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ एक ही ट्रायल में सुनवाई जारी रहेगी. यह आपराधिक मानहानि का मामला गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पियूष पटेल द्वारा दायर किया गया है.
सूरत में डिप्टी तहसीलदार के पद पर तैनात हिनिशा पटेल ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हिनिशा पटेल और उनके पति दोनों डिप्टी तहसीलदार के पद पर काम करते थे. आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला है.
सूरत के सरथाणा स्थित सिलिकॉन रेजिडेंसी में एक महिला ने सिर्फ डोरबेल बजाने पर सात साल के बच्चे देवांश के साथ मारपीट की. महिला ने बच्चे को पटककर घसीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी महिला अपेक्षा वैष्णव ने हिरासत में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है.
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ मुलाकात की नई तस्वीर साझा की है. दोनों नेता कार में बैठे नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने तस्वीर के साथ लिखा है कि भारत और जर्मनी के बीच साझा मूल्यों, व्यापक सहयोग और आपसी समझ के माध्यम से मित्रता लगातार मजबूत हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे साबरमती आश्रम सहित कई जगहों का दौरा कर रहे हैं. उसी दौरान जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज भी भारत आए हैं. पीएम मोदी और चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज ने अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल 2026 में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर दोनों नेताओं ने साथ पतंग भी उड़ाई. देखेें.