scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात

डबल मर्डर के आरोपी 15 साल बाद धरे गए, DCP ने बताया कैसे मिली सफलता

21 मार्च 2025

गुजरात की अहमदाबाद पुलिस को 15 साल पुराने डबल मर्डर केस में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने हत्या के दो आरोपियों को राजस्थान और मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. DCP भरत राठौड़ ने बताया कि कैसे आरोपियों को दबोचा गया.

बस की टक्कर के बाद सड़क पर गिरा बाइक सवार.

बस ने मारी टक्कर, पिकअप गाड़ी के नीचे आ गया बाइक सवार

21 मार्च 2025

Road Accident Video: एक तेज रफ्तार एसटी बस ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सड़क पर गिर गया. यही नहीं, वह एक पिकअप जीप के नीचे आ गया. 

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Aajtak)

मुंबई से गुजरात आ रहा 1.26 करोड़ का ड्रग्स पकड़ा, दो नाइजीरियन करने जा रहे थे डिलीवरी

21 मार्च 2025

गुजरात पुलिस की स्टेट मॉनिटरिंग सेल (SMC) ने ड्रग्स स्मगलिंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने दो नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. ये आरोपी मुंबई से वलसाड के वापी में ड्रग्स की डिलीवरी करने आए थे. पुलिस ने इनके पास से 252 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की, जिसकी कीमत 1.26 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

अपराधियों पर नकेल कसने के लिए क्या है प्लान? गुजरात आजतक में देखें

21 मार्च 2025

गुजरात पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कस दी है. दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर पुलिस का बुलडोजर वाला एक्शन देखने को मिल रहा है. पुलिस ने 7 हजार से अधिक छोटे-बड़े अपराधियों का खाका तैयार कर लिया है और उनके खिलाफ एक्शन की तैयारी कर ली है. देखें गुजरात आजतक.

गुजरात: होली पर हथियार लहराने वाले आरोपियों पर एक्शन, अवैध संपत्तियों पर चला बुलडोजर

20 मार्च 2025

गुजरात पुलिस ने 7500 से अधिक अपराधियों की पहचान की है. इनमें जुआरी, बूटलेगर, ड्रग्स तस्कर, खनन माफिया और प्रॉपर्टी से जुड़े अपराधियों सहित विभिन्न प्रकार के अपराधों में लिप्त लोग शामिल हैं. पुलिस इन अपराधियों के खिलाफ तड़ीपार (निर्वासन) और पासा (सख्त कानूनी कार्रवाई) जैसी कठोर रणनीति अपना रही है. साथ ही, अपराधियों द्वारा अवैध रूप से बनाई गई संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

मुंबई की बार डांसर ने वसूले ₹73 लाख, शादी का नाटक तक रचा, थाने जाकर कारोबारी ने रोया दुखड़ा

20 मार्च 2025

बार डांसर ने व्यापारी को ब्लैकमेल करना जारी रखा. वह हर महीने 5 लाख रुपए नकद और 3 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर के जरिए मांगती थी. व्यापारी ने कुल 43 लाख रुपए ऑनलाइन और 30 लाख रुपए नकद, यानी 73 लाख रुपए बार डांसर को दे दिए. लेकिन उसकी मांगें बढ़ती गईं. जब व्यापारी ने पैसे देने से मना किया, तो बार डांसर ने फिर से आत्महत्या की धमकी दी.

सूरत में ड्रग्स माफिया का कैसे हुआ भंडाफोड़? गुजरात आजतक में देखें

20 मार्च 2025

गुजरात एटीएस ने सूरत से विदेश भेजा जा रहे केमिकल रैकेट का पर्दाफाश करते हुए 2 कारोबारी सतीश सुतरीया और युक्ता मोदी को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि दोनों कारोबारी का संपर्क मेक्सिकन ड्रग्स माफिया के साथ था और उनके साथ मिलकर यह रैकेट चलाया जा रहा था. देखें गुजरात आजतक.

'मृत्युंजय जाप किया, शिव आराधना की', सुनीता विलियम्स की वापसी पर बोले चचेरे भाई

19 मार्च 2025

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि परिवार ने मृत्युंजय जाप और शिव की आराधना की. गुजरात में उनके गांव में पूरी रात लोग टीवी के सामने बैठे रहे कि कब सुनीता की सफल वापसी की खबर आएगी. देखिए खास बातचीत.

सांकेतिक तस्वीर

लाखों का उधार लेकर बेटे को भेजा अमेरिका, वसूली वालों से तंग आकर पी लिया एसिड

19 मार्च 2025

मेहसाणा में एक शख्स ने अपने बेटे को विदेश भेजने के लिए पहचान वालों से कुछ रुपए उधार लिए थे. इन्हीं को चुकाते हुए बकाया 20 लाख की वसूली से तंग आकर शख्स ने आत्महत्या का खौफनाक कदम उठा लिया.

सुनीता विलियम्स की वापसी, पैतृक गांव में लोगों ने किया गरबा; Video

19 मार्च 2025

Sunita Williams Home Coming: अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स 286 दिन बाद धरती पर लौटीं. ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से उतरते ही उनके चेहरे पर जोश और हौसला दिखा. गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव में दिवाली जैसा जश्न मनाया गया. लोगों ने गरबा किया और पटाखे फोड़े. देखिए तस्वीरें.

सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी पर क्या बोले उनके चचेरे भाई? देखें

19 मार्च 2025

अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी पर उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने कहा कि इसके लिए परिवार ने यज्ञ और पूजा की थी. वे भी महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर रहे थे. दिनेश रावल ने सुनीता विलियम्स के साथ की यादें भी साझा की. देखें सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई से खास बातचीत.

क्या मुस्लिम समुदाय से हैं अहमदाबाद के ये उपद्रवी? जानें सच

19 मार्च 2025

गुजरात के अहमदाबाद का हिंसा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुस्लिमों ने हिंसा शुरू की. फैक्ट चेक में देखिए सोशल मीडिया पर किए जा रहे इस दावे की हकीकत क्या है?

क्या विदेश से स्मगल कर अहमदाबाद लाया गया था 100 करोड़ रुपये का सोना? तस्करी के एंगल से जांच कर रही DRI

19 मार्च 2025

गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि हमारे डिप्टी एसपी को खुफिया जानकारी मिली थी जिसके आधार पर हमने यह छापेमारी की. फ्लैट बंद होने की वजह से उनके संबंधियों से चाबी लाकर घर का दरवाजा खोला गया और डीआरआई की टीम के साथ मिलकर सामान जब्त किया गया.

गुजरात: बंद घर से मिला ₹100 करोड़ का सोना, कौन है असली मालिक?

18 मार्च 2025

गुजरात के अहमदाबाद में एक बंद फ्लैट से ₹100 करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ है. एटीएस और डीआरआई की संयुक्त टीम ने छापेमारी में 107.583 किलो सोना, ₹1.36 करोड़ नकद और 11 लग्जरी घड़ियां जब्त कीं. फ्लैट एक स्टॉक मार्केट ऑपरेटर के नाम पर किराए पर था.

अहमदाबाद के बंद फ्लैट से निकला 107 किलो सोना, कौन है असली मालिक?

18 मार्च 2025

गुजरात के अहमदाबाद में एक बंद फ्लैट से ₹100 करोड़ से अधिक का सोना बरामद हुआ है. एटीएस और डीआरआई की संयुक्त टीम ने छापेमारी में 107.583 किलो सोना, ₹1.36 करोड़ नकद और 11 लग्जरी घड़ियां जब्त कीं. फ्लैट एक स्टॉक मार्केट ऑपरेटर के नाम पर किराए पर था.

सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए जलाई अखंड ज्योति, देखें पैतृक गांव से रिपोर्ट

18 मार्च 2025

गुजरात के मेहसाणा जिले के झुलासन गांव में सुनीता विलियम्स की वापसी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. गांव के डोलो देवी मंदिर में पिछले नौ महीनों से यज्ञ और प्रार्थनाएं चल रही हैं. अखंड ज्योति जलाई जा रही है और सुनीता की तस्वीर रखी गई है. गांव के स्कूल के बच्चे भी उत्साहित हैं और उनकी सकुशल वापसी की कामना कर रहे हैं.

सुनीता विलियम्स ने अंतरिक्ष जाने से पहले अपने चचेरे भाई से क्या कहा था? देखिए

18 मार्च 2025

गुजरात और भारत की बेटी सुनीता विलियम्स आज 9 महीने बाद अंतरिक्ष से वापस लौट रही हैं. सुनीता के सबसे नजदीकी रिश्तेदार, उनके चचेरे भाई दिनेश रावल ने आजतक से खास बातचीत की. उन्होंने सुनीता को लेकर क्या कुछ कहा. देखिए.

अहमदाबाद में कूल बस स्टॉप सेव शुरू

अहमदाबाद में शुरू हुआ 'कूल बस स्टॉप', तापमान 6-7 डिग्री तक होगा कम

18 मार्च 2025

अहमदाबाद नगर निगम ने महिला हाउसिंग ट्रस्ट के साथ मिलकर 'कूल बस स्टॉप' सेवा शुरू की है. इससे बस स्टॉप पर खड़े यात्रियों को गर्मी से राहत मिलेगी और तापमान 6-7 डिग्री तक कम होगा. यह इको-फ्रेंडली सिस्टम होगा, जिसमें पानी स्प्रे और हवा शुद्ध करने की सुविधा होगी.

सुनीता विलियम्स की वापसी पर उनके गांव के बच्चे क्या बोले, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

18 मार्च 2025

सुनीता विलियम्स के परिजनों का नाता गुजरात के मेहसाणा गांव से है. इसी वजह से सुनीता के पृथ्वी पर लौटने की खबर से गांव में उत्साह चरम पर है. स्कूली बच्चों सहित पूरा गांव उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. देखिए रिपोर्ट.

सुनीता विलियम्स की सकुशल वापसी के लिए उनके पैतृक गांव में विशेष पूजा

18 मार्च 2025

सुनीता विलियम्स के परिजनों का नाता गुजरात के मेहसाणा गांव से है. इसी वजह से सुनीता के पृथ्वी पर लौटने की खबर से गांव में उत्साह चरम पर है. स्कूली बच्चों सहित पूरा गांव उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है और भव्य स्वागत की तैयारी चल रही है. यहां एक अखंड ज्योत भी जलाई जा रही है. विशेष पूजा-पाठ किया जा रहा है. देखिए रिपोर्ट.

अहमदाबाद में एक फ्लैट से मिला 95 किलो सोना.

बंद फ्लैट से मिला 95 किलो सोना, ₹60 लाख कैश और ₹3 करोड़ की घड़ियां जब्त

18 मार्च 2025

Ahmedabad News: छापेमारी के दौरान फ्लैट से भारी मात्रा में सोना, नकदी और अन्य कीमती सामान बरामद हुआ. सोने की कीमत करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है, जिसकी सटीक गणना अभी जारी है.

Advertisement
Advertisement