गुजरात सरकार ने गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी में शराब पर कड़े नियमों में ढील दी है ताकि वहां आने वाले बाहर के और विदेशी लोग बिना परमिट शराब का सेवन कर सकें. यह कदम गुजरात को वैश्विक कारोबार केंद्र बनाने की दिशा में उठाया गया है. हालांकि गुजरात में शराब बंदी का नियम स्थानीय लोगों के लिए वैसा का वैसा जारी रहेगा. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है, जबकि सरकार ने इसे निवेश बढ़ाने का अहम कदम बताया है.
अहमदाबाद के सबसे बड़े सार्वजनिक आयोजनों में से एक कांकरिया कार्निवल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. कार्निवल के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का इंश्योरेंस लिया गया है, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी की एक शर्त ने नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. यहां एंट्री फ्री होने के बावजूद बीमा कंपनी ने आधिकारिक टिकट जरूरी होने की शर्त लगाई है. इस पर AMC ने सुधार के आदेश दिए हैं.
अहमदाबाद में पतंग के मांजे से घायल युवक के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बन गया. 108 एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिसकर्मी ने युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
सूरत के डुमस रोड पर उद्योगपति दीपक ईजारदार ने बेटे के जन्मदिन पर सार्वजनिक सड़क पर आतिशबाजी कर ट्रैफिक जाम कर दिया. रास्ता मांगने पर एक कार चालक को पटाखों से डराने का आरोप है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डुमस पुलिस ने सार्वजनिक अधिसूचना के उल्लंघन में मामला दर्ज किया है.
खेड़ा जिले के रिटायर्ड नागरिक प्रमोद भाई कपाड़िया ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हो गए थे. ठगों ने उनसे 3.10 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन समय रहते बैंक, 1930 हेल्पलाइन और साइबर पुलिस की मदद लेने से करीब एक महीने में पूरी रकम वापस मिल गई.
गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा में एक नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची. पिता बेटी के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे. बेटी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से हत्या कर दी.
सूरत के कड़ोदरा इलाके में संतान की चाह में एक निःसंतान दंपति ने पड़ोस की एक साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. दंपति बच्ची को लेकर बिहार चला गया था. सूरत पुलिस ने बिहार से दोनों को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बरामद किया और माता पिता को सौंपा.
अहमदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पूछताछ में एक आरोपी ने पत्नी की किडनी बीमारी के इलाज के लिए चोरी करने की बात कबूली. आरोपी गुजरात और अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
सूरत में एक चिकन दुकान पर बैठे व्यक्ति पर बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया. लेकिन व्यक्ति के पत्नी की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
गुजरात सरकार ने GIFT सिटी में शराब सेवन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब गैर-गुजराती निवासियों और विदेशी नागरिकों को शराब पीने के लिए किसी परमिट की जरूरत नहीं होगी. सरकार का यह फैसला GIFT सिटी को अंतरराष्ट्रीय निवेश और कारोबार के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया है कि आदिवासी कल्याण के लिए तय फंड वीआईपी कार्यक्रमों में खर्च किया गया. AAP के मुताबिक मंच, डोम और स्वागत पर करोड़ों उड़ाए गए, जबकि आदिवासी बच्चों की छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य और पोषण के लिए बजट नहीं है.
नवसारी जिले के डाभेल गांव में आदिवासी युवक दीपक हलपति की चार दिन के इलाज के बाद मौत हो गई. गाय काटने से इनकार पर उस पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार की तलाश जारी है.
सूरत फैमिली कोर्ट ने सात साल की जैन बच्ची की दीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है. पिता ने आरोप लगाया कि अलग रह रही पत्नी उनकी इच्छा के खिलाफ बच्ची को साध्वी बनाना चाहती है. अदालत ने मां से हलफनामा मांगा है और अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी.
कच्छ में पुलिस ने पाकिस्तानी गैंगस्टर शाहबाज भट्टी के नाम से फर्जी सोशल मीडिया आईडी बनाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से गांजा, देसी बंदूक, जाली नोट और हथियार बरामद हुए हैं. पुलिस अब आरोपी के पाकिस्तान कनेक्शन और नेटवर्क की जांच कर रही है.
सूरत के ओलपाड इलाके में अक्षय रिसॉर्ट से हाई-प्रोफाइल सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है. पुलिस ने छापेमारी कर 8 थाई युवतियों को मुक्त कराया और 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. कस्टमर से 2 से 8 हजार रुपये वसूले जाते थे. रैकेट का मास्टरमाइंड समेत 2 आरोपी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों में रिसॉर्ट मालिक अक्षय भंडारी, मैनेजर रविसिंह राजपूत और अक्षय उर्फ गोल्डी शामिल हैं.
अहमदाबाद के अंजलि चौराहे पर ट्रैफिक विवाद के दौरान महिला को थप्पड़ मारने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. ट्रैफिक डीसीपी भावना पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी की गलती साफ है. हालांकि पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी FIR दर्ज नहीं हुई है, जबकि सरकारी काम में अड़चन के आरोप में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
चुनाव आयोग द्वारा जारी ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के मुताबिक तमिलनाडु में करीब 97 लाख और गुजरात में 70 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची से हटा दिए गए हैं. इन बड़े पैमाने पर हुई कटौतियों ने राजनीतिक हलकों में बहस तेज कर दी है.
सूरत के उधना थाना क्षेत्र में एटीएम कार्ड बदलकर 25 हजार रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने यूपी के प्रतापगढ़ से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक जिला पंचायत सदस्य और विधानसभा चुनाव लड़ चुका अनिल कुमार सरोज शामिल है. आरोपी मदद के बहाने कार्ड बदलकर पैसे निकालते थे. पुलिस ने रकम बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को कोर्ट से राहत मिलने के बाद कांग्रेस ने संसद से सड़कों तक सरकार और ईडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अहमदाबाद में कांग्रेस के नेताओं ने पदयात्रा निकाली और आक्रोश जताया. पुलिस ने विरोध को रोका और कई नेताओं को हिरासत में लिया. इसी बीच अहमदाबाद के दस स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई.
अहमदाबाद में तेज रफ्तार डंपर ने एक और जान ले ली. वाडीनाथ चौक के पास एक्टिवा सवार दंपति को पीछे से टक्कर मारकर गिराया गया, जिसके बाद डंपर का टायर महिला के सिर के ऊपर से गुजर गया. यह भयावह हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है. ट्रैफिक पुलिस ने फरार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वनतारा पहुंचने पर विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल आइकन मेसी का स्वागत भव्य भारतीय शैली में लोक संगीत और पुष्पवर्षा के साथ किया गया. इस खास दौरे को यादगार बनाने के लिए अनंत अंबानी और राधिका अंबानी ने मेसी के सम्मान में एक शावक का नाम 'लियोनेल' रखा.