अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बना सुभाष ब्रिज, जो ईस्ट और वेस्ट क्षेत्र को जोड़ता है, अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है. 1973 में निर्मित इस पुल के डेक स्लैब में दरारें आ गई हैं और सुपरस्ट्रक्चर में सेटलमेंट के कारण अहमदाबाद नगर निगम ने इसे तोड़कर नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. देखें रिपोर्ट.
गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने काम की अधिकता को मुख्य कारण बताया है. उनके इस्तीफे के समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वहां मौजूद रहे.
सूरत के रांदेर इलाके में दसवीं मंजिल से गिरा एक बुजुर्ग चमत्कारिक रूप से बच गया. 57 वर्षीय नितिनभाई अडिया का पैर आठवीं मंजिल की खिड़की की ग्रिल में फंस गया, जिससे उनकी जान बच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रस्सी और सुरक्षा बेल्ट की मदद से बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
Spinal Reconstruction Surgery: युवक की रीढ़ 55 डिग्री आगे झुक गई थी , जिसके कारण वे सीधे सो नहीं पाते थे और हमेशा जमीन की ओर नजर रखकर चलने को मजबूर थे.
अहमदाबाद में भाभी से एकतरफा प्रेम के चलते पीछा और छेड़खानी करने वाले आरोपी एहराज हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमानत पर छूटने के बाद भी उसने महिला को धमकाया और केस वापस लेने का दबाव बनाया. हिरासत में आरोपी ने दावा किया कि उसने 'अल्लाह के कहने पर' ऐसा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई शुरू की है.
मेहसाणा के कडी में ग्रीनफील्ड कंपनी के पास ट्रक रिवर्स करते समय पिता से हुई चूक में 19 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. बेटा ट्रक को गाइड कर रहा था. हादसा CCTV में कैद हुआ. पिता ने खुद अपने खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.
गुजरात के अहमदाबाद में मेमको ब्रिज इलाके से मानवता की एक मिसाल सामने आई है, जहां पतंग के मांझे से गंभीर रूप से घायल एक युवक के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बनकर सामने आया. एम्बुलेंस का इंतजार करने के बजाय पुलिसकर्मी ने घायल युवक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
गुजरात में सूरत के डुमस इलाके में रहने वाले उद्योगपति दीपक ईजारदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. रविवार की रात को डुमस रोड पर अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के दौरान उन्होंने बीच सड़क पर पटाखे फोड़कर काफी बवाल मचाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपक इजारदार और उनके साथियों को सरेराह पटाखे चलाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जब एक कार चालक ने उन्हें रास्ता देने के लिए कहा तो कार चालक की तरफ पटाखे चलाने का इशारा कर उसे डराया भी.
गुजरात सरकार ने गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी में शराब पर कड़े नियमों में ढील दी है ताकि वहां आने वाले बाहर के और विदेशी लोग बिना परमिट शराब का सेवन कर सकें. यह कदम गुजरात को वैश्विक कारोबार केंद्र बनाने की दिशा में उठाया गया है. हालांकि गुजरात में शराब बंदी का नियम स्थानीय लोगों के लिए वैसा का वैसा जारी रहेगा. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है, जबकि सरकार ने इसे निवेश बढ़ाने का अहम कदम बताया है.
अहमदाबाद के सबसे बड़े सार्वजनिक आयोजनों में से एक कांकरिया कार्निवल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. कार्निवल के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का इंश्योरेंस लिया गया है, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी की एक शर्त ने नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. यहां एंट्री फ्री होने के बावजूद बीमा कंपनी ने आधिकारिक टिकट जरूरी होने की शर्त लगाई है. इस पर AMC ने सुधार के आदेश दिए हैं.
अहमदाबाद में पतंग के मांजे से घायल युवक के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बन गया. 108 एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना पुलिसकर्मी ने युवक को मोटरसाइकिल पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया. समय पर इलाज मिलने से युवक की जान बच गई. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.
सूरत के डुमस रोड पर उद्योगपति दीपक ईजारदार ने बेटे के जन्मदिन पर सार्वजनिक सड़क पर आतिशबाजी कर ट्रैफिक जाम कर दिया. रास्ता मांगने पर एक कार चालक को पटाखों से डराने का आरोप है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद डुमस पुलिस ने सार्वजनिक अधिसूचना के उल्लंघन में मामला दर्ज किया है.
खेड़ा जिले के रिटायर्ड नागरिक प्रमोद भाई कपाड़िया ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर साइबर ठगी का शिकार हो गए थे. ठगों ने उनसे 3.10 लाख रुपये वसूल लिए, लेकिन समय रहते बैंक, 1930 हेल्पलाइन और साइबर पुलिस की मदद लेने से करीब एक महीने में पूरी रकम वापस मिल गई.
गुजरात के वडोदरा जिले के पादरा में एक नाबालिग बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या की साजिश रची. पिता बेटी के प्रेम संबंधों का विरोध कर रहे थे. बेटी ने खाने में नींद की गोलियां मिलाईं और प्रेमी ने दोस्त के साथ मिलकर चाकू से हत्या कर दी.
सूरत के कड़ोदरा इलाके में संतान की चाह में एक निःसंतान दंपति ने पड़ोस की एक साल की बच्ची का अपहरण कर लिया. दंपति बच्ची को लेकर बिहार चला गया था. सूरत पुलिस ने बिहार से दोनों को गिरफ्तार कर बच्ची को सुरक्षित बरामद किया और माता पिता को सौंपा.
अहमदाबाद पुलिस ने वाहन चोरी के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं. पूछताछ में एक आरोपी ने पत्नी की किडनी बीमारी के इलाज के लिए चोरी करने की बात कबूली. आरोपी गुजरात और अन्य राज्यों में भी वारदातों को अंजाम दे चुके थे.
सूरत में एक चिकन दुकान पर बैठे व्यक्ति पर बदमाशों ने तलवार से हमला कर दिया. लेकिन व्यक्ति के पत्नी की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.
गुजरात सरकार ने GIFT सिटी में शराब सेवन से जुड़े नियमों में बड़ा बदलाव किया है. अब गैर-गुजराती निवासियों और विदेशी नागरिकों को शराब पीने के लिए किसी परमिट की जरूरत नहीं होगी. सरकार का यह फैसला GIFT सिटी को अंतरराष्ट्रीय निवेश और कारोबार के लिए और आकर्षक बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है.
आम आदमी पार्टी ने गुजरात सरकार पर आरोप लगाया है कि आदिवासी कल्याण के लिए तय फंड वीआईपी कार्यक्रमों में खर्च किया गया. AAP के मुताबिक मंच, डोम और स्वागत पर करोड़ों उड़ाए गए, जबकि आदिवासी बच्चों की छात्रवृत्ति, स्वास्थ्य और पोषण के लिए बजट नहीं है.
नवसारी जिले के डाभेल गांव में आदिवासी युवक दीपक हलपति की चार दिन के इलाज के बाद मौत हो गई. गाय काटने से इनकार पर उस पर जानलेवा हमला किया गया था. घटना से आदिवासी समाज में आक्रोश है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चार की तलाश जारी है.
सूरत फैमिली कोर्ट ने सात साल की जैन बच्ची की दीक्षा पर अंतरिम रोक लगा दी है. पिता ने आरोप लगाया कि अलग रह रही पत्नी उनकी इच्छा के खिलाफ बच्ची को साध्वी बनाना चाहती है. अदालत ने मां से हलफनामा मांगा है और अगली सुनवाई 2 जनवरी को होगी.