scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात

अहमदाबाद में केजरीवाल ने कहा कि 30 साल में गुजरात बर्बाद हो गई है (Photo: PTI)

'सत्ता की पूरी मशीनरी का दुरुपयोग हुआ...', बीएमसी नतीजों पर केजरीवाल का BJP पर हमला

17 जनवरी 2026

तीन दिन के गुजरात दौरे पर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर भ्रष्टाचार और डर की राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने आम आदमी पार्टी को गुजरात में बीजेपी का विकल्प बताया. बीएमसी चुनावों के नतीजों पर भी केजरीवाल ने तंज कसा.

गोपाल इटालिया पर फेंका गया जूता (Photo: Screengrab)

AAP विधायक पर शख्स ने फेंका जूता, गोपाल इटालिया ने कहा, BJP की बौखलाहट का नतीजा

17 जनवरी 2026

जूनागढ़ के मालिया हाटीना में आम आदमी पार्टी विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंके जाने की घटना ने सियासी भूचाल ला दिया है. इटालिया ने इसे साजिश बताते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. वहीं जूता फेंकने वाले शब्बीर के वायरल वीडियो ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया, जिसमें उसने शराब पिलाकर पैसे देकर घटना करवाने का दावा किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

रेप मामले में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा (Photo: ITG)

बच्ची ने खिलौने के जरिए दरिंदे को पहचाना, सिर्फ 35 दिनों में हैवान को मिली सजा-ए-मौत

17 जनवरी 2026

राजकोट के आटकोट क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के मामले में स्पेशल कोर्ट ने 35 दिनों के भीतर फैसला सुनाते हुए आरोपी को फांसी की सजा दी है. पुलिस की तेज जांच, मजबूत सबूत और बच्ची की गवाही ने केस को निर्णायक मोड़ दिया. खासबात ये है कि बच्ची ने खिलौने के जरिए आरोपी को पहचान लिया था.

Court

राजकोट में 7 साल की निर्भया को 43 दिन में मिला इंसाफ... दरिंदगी करने वाले दोषी को फांसी की सजा

17 जनवरी 2026

राजकोट के आटकोट इलाके में 7 साल की मासूम बच्ची से रेप और बर्बरता के मामले में विशेष पॉक्सो अदालत ने महज 43 दिनों में दोषी को फांसी की सजा सुना दी. आरोपी ने बच्ची को लोहे के सरिया से आंतरिक चोटें पहुंचाई थीं. सरकार ने इस मामले में त्वरित एक्शन को जीरो टोलरेंस का उदाहरण बताया.

नेशनल स्टार्टअप डे पर क्या बोले PM मोदी, देखें गुजरात आजतक में

17 जनवरी 2026

नेशनल स्टार्टअप डे के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश के युवा इनोवेटर्स से मुलाकात की. ये कार्यक्रम 'स्टार्टअप इंडिया' के दस साल पूरे होने पर आयोजित किया गया. भारत दुनिया के स्टार्ट अप का थर्ड लार्जेस्ट इको सिस्टम बन गया है. 10 साल पहले देश में 500 से भी कम स्टार्टअप थे, लेकिन आज 2 लाख से ज्यादा स्टार्टअप है. मोदी ने कहा कि अब अगले 10 साल का लक्ष्य दुनिया का नेतृत्व करना होना चाहिए. देखें गुजरात आजतक.

महिला ने आग लगाकर की खुदकुशी

16 जनवरी 2026

गुजरात के सूरत से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति की प्रताड़ना और उकसावे से तंग आकर एक महिला ने खुद को आग लगा ली. इस घटना में सबसे शर्मनाक बात यह रही कि जब महिला आग की लपटों में घिरी हुई थी, तब उसका पति उसे बचाने के बजाय मोबाइल से वीडियो बनाता रहा. मृतका की पहचान 31 वर्षीय प्रतिमादेवी के रूप में हुई है.

Suicide

Love Marriage का दर्दनाक अंत... जलती रही पत्नी, पति बनाता रहा वीडियो

16 जनवरी 2026

सूरत के इच्छापोर इलाके में घरेलू प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने खुद को आग लगा ली. आरोप है कि पति ने उसे बचाने के बजाय जलते हुए पत्नी का वीडियो बनाया. इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

आर्मी डे पर PM मोदी ने कैसे बढ़ाया भारतीय सेना का हौसला, देखें गुजरात आजतक में

16 जनवरी 2026

सेना दिवस के मौके पर पहली बार सैनिक छावनी के बाहर आर्मी डे परेड निकाली गई. सेना की इस भव्य परेड में ऑपरेशन सिंदूर और भविष्य की तैयारियों की छाप साफ-साफ दिखी. आर्मी चीफ ने दुश्मनों को बता दिया कि रणभूमि से लेकर प्रोपेगेंडा वॉर तक के लिए, भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है. देखें गुजरात आजतक.

वडोदरा के मॉल में लगी भीषण आग, चपेट में आईं कई गाड़ियां, Video

16 जनवरी 2026

गुजरात के वडोदरा में एक मॉल में भीषण आग लगने की घटना घटी. आग की शुरुआत एक कार में लगी और फिर मॉल की दीवारों पर लगे होर्डिंग्स के कारण यह आग तेजी से फैल गई. स्थानीय फायर ब्रिगेड ने तुरंत पांच टीमों को मौके पर भेजकर आग को नियंत्रित किया. इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ लेकिन चार से पांच गाड़ियां इस आग की चपेट में आ गईं.

The family fell from the overpass

पतंग की डोर से बचने के लिए ऑटो फ्लाईओवर से नीचे गिरा, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

15 जनवरी 2026

गुजरात के सूरत में मकर संक्रांति के दिन पतंग की डोर से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई. हादसे में पति, पत्नी और 10 साल की बेटी की मौत हो गई. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मांझे से हुई बच्चे की मौत (Photo: Screengrab)

मकर संक्रांति की खुशियां मातम में बदली, पतंग के मांझे ने काट दी जीवन की डोर

15 जनवरी 2026

मकर संक्रांति के बीच सूरत के जहांगीरपुरा इलाके में पतंग की धारदार डोर ने 8 साल के मासूम की जान ले ली. साइकिल चलाते समय अचानक गले में डोर फंसने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई है. वीडियो सामने आने के बाद यह घटना और भी ज्यादा विचलित कर देने वाली बन गई.

मातम में बदली संक्रांति मनाकर लौट रहे परिवार की खुशियां

15 जनवरी 2026

गुजरात के राजकोट में एक दर्दनाक घटना में मकर संक्रांति मनाकर घर लौट रहे एक परिवार के लिए खुशियों की यह रात मातम में बदल गई. 14 जनवरी की आधी रात को राजकोट मोरबी राजमार्ग पर एक स्कॉर्पियो और आई 20 कार के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया. दुर्घटना इतनी भयावह थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो मासूमों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

 accident; two children died and four injured

एक मोड़ ने उजाड़ दिया खुशाहल परिवार, सड़क हादसे में बुझ गए दो मासूम चिराग

15 जनवरी 2026

राजकोट मोरबी हाईवे पर मकर संक्रांति की रात भीषण सड़क हादसा हुआ. स्कॉर्पियो और आई 20 कार की टक्कर में दो मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिवार वांकानेर से मकर संक्रांति मनाकर गांव लौट रहा था. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मांझे ने छीनी खुशियां!(Photo: Representational)

पतंग का जश्न, हादसों की बाढ़... मकर संक्रांति पर गुजरात में 108 सेवा पर रिकॉर्ड कॉल

15 जनवरी 2026

गुजरात में उत्तरायण के दिन इमरजेंसी मामलों में 33 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. 14 जनवरी को 108 सेवा को कुल 5 हजार 897 आपातकालीन कॉल मिलीं. पतंग की डोर से कटने-घायल होने के मामलों में 200 से 1000 प्रतिशत तक उछाल आया. छत से गिरने, झगड़ों और बिजली से जुड़े हादसों में भी तेज बढ़ोतरी दर्ज हुई.

8 बार सीने में मारे चाकू, प्रेमिका ने नए प्रेमी संग मिलकर पुराने प्रेमी को उतारा मौत के घाट

15 जनवरी 2026

राजकोट में मकर संक्रांति के दिन प्रेम संबंध से जुड़ी एक सनसनीखेज हत्या सामने आई. भक्तिनगर सर्कल के पास एक महिला ने अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर पुराने प्रेमी पर चाकू से आठ वार किए. गंभीर हालत में अस्पताल ले जाए गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

अहमदाबाद में अमित शाह ने उड़ाई पतंग; देखें गुजरात आजतक

15 जनवरी 2026

अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं जहां उन्होंने गांधी नगर में मकर संक्रांति के अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ पतंगबाजी का आनंद लिया. गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने इस पतंग महोत्सव का उद्घाटन किया और स्वयं उत्सव का हिस्सा बने. वहीं सूरत के तापती नगर में शिव मंदिर में केकड़े चढ़ाने की परंपरा भी जारी है जो भगवान राम के वनवास काल में मंदिर स्थापना से जुड़ी हुई है. देखें गुजरात से जुड़ी बड़ी खबरें.

Arvind Kejriwal, National Convenor of Aam Aadmi Party and former Chief Minister of Delhi

PM मोदी डिग्री विवाद, गुजरात हाईकोर्ट ने खारिज की अलग ट्रायल की याचिका

13 जनवरी 2026

गुजरात हाईकोर्ट के इस फैसले के बाद अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के खिलाफ एक ही ट्रायल में सुनवाई जारी रहेगी. यह आपराधिक मानहानि का मामला गुजरात यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पियूष पटेल द्वारा दायर किया गया है.

सूरत में डिप्टी तहसीलदार ने अपने घर पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

13 जनवरी 2026

सूरत में डिप्टी तहसीलदार के पद पर तैनात हिनिशा पटेल ने अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. हिनिशा पटेल और उनके पति दोनों डिप्टी तहसीलदार के पद पर काम करते थे. आत्महत्या के पीछे का कारण पता नहीं चला है.

महिला ने बच्चे को बेरहमी से पीटा. (Photo: Representational)

डोरबेल बजाने पर महिला ने की हैवानियत, बच्चे को बुरी तरह पीटा

12 जनवरी 2026

सूरत के सरथाणा स्थित सिलिकॉन रेजिडेंसी में एक महिला ने सिर्फ डोरबेल बजाने पर सात साल के बच्चे देवांश के साथ मारपीट की. महिला ने बच्चे को पटककर घसीटा, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं. घटना सीसीटीवी में कैद हुई, जिसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी महिला अपेक्षा वैष्णव ने हिरासत में अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानूनी कार्रवाई जारी है.

एक ही कार में सवार PM मोदी और जर्मन चांसलर, सामने आई तस्वीर

12 जनवरी 2026

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज भारत के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने जर्मन चांसलर के साथ मुलाकात की नई तस्वीर साझा की है. दोनों नेता कार में बैठे नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने तस्वीर के साथ लिखा है कि भारत और जर्मनी के बीच साझा मूल्यों, व्यापक सहयोग और आपसी समझ के माध्यम से मित्रता लगातार मजबूत हो रही है.

काइट फेस्टिवल में PM मोदी और जर्मन चांसलर, उड़ाई पतंग; देखें

12 जनवरी 2026

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्त गुजरात दौरे पर हैं, जहां वे साबरमती आश्रम सहित कई जगहों का दौरा कर रहे हैं. उसी दौरान जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज भी भारत आए हैं. पीएम मोदी और चांसलर फ्रेडरिक मेर्ज ने अहमदाबाद में काइट फेस्टिवल 2026 में हिस्सा लिया. इस खास मौके पर दोनों नेताओं ने साथ पतंग भी उड़ाई. देखेें.

Advertisement
Advertisement