scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा. (Photo: Screengrab)

हेलमेट ने कैसे बचाई स्कूटी सवार की जिंदगी, हादसे के इस वीडियो में देखिए अहमियत

31 दिसंबर 2025

अहमदाबाद की सड़कों से सामने आया एक दर्दनाक हादसा हर उस व्यक्ति के लिए चेतावनी है, जो दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने को हल्के में लेता है. नारणपुरा इलाके के भाविन चौराहे पर हुए इस सड़क हादसे का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे हादसे के बीच हेलमेट स्कूटी सवार के लिए जीवन रक्षक साबित हुआ.

Police nab fake IPS officer Vivek Dave

राजकोट में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2.36 करोड़ की धोखाधड़ी, फर्जी IPS गिरफ्तार

30 दिसंबर 2025

राजकोट क्राइम ब्रांच ने फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर 2.36 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले विवेक दवे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने खाकी वर्दी पहनकर लोगों को भरोसे में लिया. पीएसआई और डीएसपी बनाने का लालच देकर रकम वसूली गई. एक वीडियो सामने आने के बाद मामला उजागर हुआ.

Stone Peltingin two group

तेज बाइक को लेकर शुरू हुआ झगड़ा, कलाना गांव के दो गुटों में पथराव और 42 लोग हिरासत में

30 दिसंबर 2025

अहमदाबाद ग्राम्य के सानंद तालुका स्थित कलाना गांव में दो गुटों के बीच पथराव के बाद तनाव फैल गया. मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला अगले दिन उग्र हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कॉम्बिंग की और अब तक 42 लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल गांव में स्थिति शांत है.

police team

मजदूर बनकर आई खुशी, हनी ट्रैप के जरिए किसान से ठगे कार और बाइक समेत 51 लाख

30 दिसंबर 2025

गुजरात के मोरबी जिले में हनी ट्रैप के जरिए एक किसान से 51 लाख रुपये से अधिक की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. खेतिहर मजदूर बनकर आई महिला ने साथियों के साथ मिलकर किसान को झूठे आरोपों में फंसाया और लूटपाट की. पुलिस ने 8 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मुख्य महिला आरोपी समेत 3 फरार हैं.

men arrested

लव अफेयर और बेटी का किडनैप..., गुस्साए बाप ने रंजिश में शख्स को मारपीट कर धमकाया

30 दिसंबर 2025

जामनगर में चार दिन पहले एक युवक के अपहरण और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है. प्रेम प्रसंग की रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा युवक का अपहरण कर उस पर हमला किए जाने की शिकायत दर्ज की गई है.

पिता ने लगाई डांट तो डायमंड वर्कर ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

29 दिसंबर 2025

गुजरात में सूरत शहर के रामपुरा इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 23 साल के डायमंड वर्कर ने बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. डायमंड वर्कर को उसके पिता ने बिना काम के घूमने पर डांटा था जिससे आहत होकर उसने ये भयानक कदम उठा लिया. चौथी मंजिल से नीचे गिरते हुए मृतक का वीडियो पास के CCTV कैमरे में कैद हो गया. बेटे की असमय मौत से परिवार में दुख की लहर दौड़ गई है. सीसीटीवी में कैद हुई यह तस्वीरें सूरत शहर के लालगेट पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रामपुरा रामवाड़ी के पास हमद पार्क बिल्डिंग की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि सड़क पर लोगों की आवाजाही चल रही है. इसी बीच यहां एक शख्स ऊपर से नीचे आ गिरता है. जिस वक्त यह शख्स गिरा वहां से एक महिला गुजर रही थी. यह शख्स महिला के ऊपर गिरते गिरते बाल- बाल बच गया था. यह देख कर आसपास के लोग ऊपर से नीचे गिरे शख्स की तरफ दौड़ पड़े थे. जिस बिल्डिंग से यह शख्स गिरा उस बिल्डिंग के लोग भी नीचे दौड़ आए. चौथी मंजिल से नीचे गिरे शख्स ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था. मरने वाले का नाम दानिश मोतीपानी के तौर पर सामने आया है. दानिश के पिता मोहम्मद मुनाफ मोतीपानी अपने परिवार के साथ रामपुरा रामवाड़ी के पास 'हमदपार्क' बिल्डिंग में रहते हैं. उनका 23 साल का बेटा दानिश मोतीपानी डायमंड फैक्ट्री की ऑफिस में काम करता था. जानकारी के मुताबिक, दानिश बिना काम के इधर-उधर घूमता रहता था, जिसके लिए उसके पिता उसे डांटते थे. पिता की यह डांट दानिश पर भारी पड़ गई. शुक्रवार, 26 दिसंबर की रात करीबन आठ बजे दानिश गुस्से में आ गया और अपनी बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूद गया. उसे तुरंत गंभीर हालत में लोखत हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उसे आधिकारिक रूप से मृत घोषित कर दिया था.

man jumped from building

पिता ने डांटा तो चौथी मंजिल से कूदा डायमंड वर्कर, CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर

29 दिसंबर 2025

सूरत के रामपुरा इलाके में 23 वर्षीय डायमंड वर्कर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई. पिता की डांट से आहत होकर युवक ने कथित तौर पर चौथी मंजिल से छलांग लगाई. घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. लालगेट पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पत्नी से परेशान युवक ने किया सुसाइड. (Photo: Representational )

सूरत में पिता की डांट के बाद गुस्साए युवक ने चौथी मंज़िल से कूदकर दे दी जान

28 दिसंबर 2025

गुजरात के सूरत शहर में 23 साल के युवक ने पिता की डांट से आहत होकर चौथी मंज़िल से कूदकर जान दे दी. युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.

Amit Shah

'राहुल बाबा आप थकिए मत, अभी तो और हारना है...', कांग्रेस पर अमित शाह का तंज

28 दिसंबर 2025

अमित शाह ने कहा कि बीजेपी की जीत का कारण उसके सिद्धांत हैं, जिनसे जनता जुड़ी है. वहीं कांग्रेस ने राम मंदिर, सर्जिकल स्ट्राइक, एयरस्ट्राइक, बांग्लादेशी घुसपैठियों को हटाने, काशी के नए मंदिर, धारा 370 हटाने, तीन तलाक समाप्त करने और कॉमन सिविल कोड जैसे हर बड़े फैसले का विरोध किया.

Jagdish Vishwakarma

गुजरात: BJP की नई प्रदेश कार्यकारिणी घोषित, सौराष्ट्र-कच्छ को प्रमुख प्रतिनिधित्व

28 दिसंबर 2025

गुजरात BJP के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश विश्वकर्मा ने नई कार्यकारिणी का गठन किया है, जिसमें 27 सदस्य शामिल हैं. टीम में अनुभवी और युवा नेताओं का संतुलन है और महिलाओं का भी विशेष प्रतिनिधित्व है.

हादसे में कार हवा में 15 फीट उछली (Photo: Screengrab)

सुरेंद्रनगर में बड़ा सड़क हादसा, पुल से टकराकर नदी में गिरी कार और फिर...

27 दिसंबर 2025

गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के दसाड़ा तालुका में जरवाल गांव के पास एक तेज़ रफ्तार कार पुल से टकराकर नदी में गिर गई. हादसे में कार सवार पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए. एक्सीडेंट का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें कार तेज़ स्पीड में आती और चालक का नियंत्रण खोते हुए दुर्घटनाग्रस्त होती दिखाई दे रही है.

अहमदाबाद के 52 साल पुराने जर्जर सुभाष ब्रिज का होगा रेस्टोरेशन, जानें क्या है प्लान

26 दिसंबर 2025

अहमदाबाद में साबरमती नदी पर बना सुभाष ब्रिज, जो ईस्ट और वेस्ट क्षेत्र को जोड़ता है, अब अपनी उम्र पूरी कर चुका है. 1973 में निर्मित इस पुल के डेक स्लैब में दरारें आ गई हैं और सुपरस्ट्रक्चर में सेटलमेंट के कारण अहमदाबाद नगर निगम ने इसे तोड़कर नया ब्रिज बनाने का निर्णय लिया है. देखें रिपोर्ट.

Jethabhai Bharwad resigned from his post.

गुजरात: विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने दिया इस्तीफा, काम के बढ़ते बोझ को बताया वजह

25 दिसंबर 2025

गुजरात विधानसभा के उपाध्यक्ष जेठाभाई भरवाड ने अचानक अपने पद से इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया है. विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को भेजे गए अपने पत्र में उन्होंने काम की अधिकता को मुख्य कारण बताया है. उनके इस्तीफे के समय मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी वहां मौजूद रहे.

man fell from 10th floor

10वें फ्लोर से गिरा बुजुर्ग, 8वीं मंजिल की ग्रिल में फंसा पैर, ऐसे बामुश्किल बचाई गई जान

25 दिसंबर 2025

सूरत के रांदेर इलाके में दसवीं मंजिल से गिरा एक बुजुर्ग चमत्कारिक रूप से बच गया. 57 वर्षीय नितिनभाई अडिया का पैर आठवीं मंजिल की खिड़की की ग्रिल में फंस गया, जिससे उनकी जान बच गई. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने रस्सी और सुरक्षा बेल्ट की मदद से बुजुर्ग को सुरक्षित रेस्क्यू किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Ahmedabad Spine Surgery Success Story

55 डिग्री मुड़ी हुई रीढ़ की हड्डी को किया सीधा, युवक को दी नई जिंदगी

25 दिसंबर 2025

Spinal Reconstruction Surgery: युवक की रीढ़ 55 डिग्री आगे झुक गई थी , जिसके कारण वे सीधे सो नहीं पाते थे और हमेशा जमीन की ओर नजर रखकर चलने को मजबूर थे.

shadow of woman

'अल्लाह की आवाज आती है- उसे खींच ला...' भाभी से एकतरफा प्यार में कमरे में जा घुसा देवर

25 दिसंबर 2025

अहमदाबाद में भाभी से एकतरफा प्रेम के चलते पीछा और छेड़खानी करने वाले आरोपी एहराज हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जमानत पर छूटने के बाद भी उसने महिला को धमकाया और केस वापस लेने का दबाव बनाया. हिरासत में आरोपी ने दावा किया कि उसने 'अल्लाह के कहने पर' ऐसा किया. पुलिस ने मामला दर्ज कर सख्त कार्रवाई शुरू की है.

Son dies due to father's mistake - CCTV footage

ट्रक बैक करते समय पिता से हुई चूक, 19 साल के बेटे की कुचलने से हुई मौत

24 दिसंबर 2025

मेहसाणा के कडी में ग्रीनफील्ड कंपनी के पास ट्रक रिवर्स करते समय पिता से हुई चूक में 19 वर्षीय बेटे की मौत हो गई. बेटा ट्रक को गाइड कर रहा था. हादसा CCTV में कैद हुआ. पिता ने खुद अपने खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई.

Viral Video: मांझे से जख्मी के लिए देवदूत बना पुलिसकर्मी

24 दिसंबर 2025

गुजरात के अहमदाबाद में मेमको ब्रिज इलाके से मानवता की एक मिसाल सामने आई है, जहां पतंग के मांझे से गंभीर रूप से घायल एक युवक के लिए पुलिसकर्मी देवदूत बनकर सामने आया. एम्बुलेंस का इंतजार करने के बजाय पुलिसकर्मी ने घायल युवक को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर समय रहते अस्पताल पहुंचाया, जिससे उसकी जान बच सकी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिसकर्मी की जमकर सराहना कर रहे हैं.

सड़क पर की आतिशबाजी, रास्ता मांगा तो इशारों में धमकाया

24 दिसंबर 2025

गुजरात में सूरत के डुमस इलाके में रहने वाले उद्योगपति दीपक ईजारदार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. रविवार की रात को डुमस रोड पर अपने बेटे का जन्मदिन मनाने के दौरान उन्होंने बीच सड़क पर पटाखे फोड़कर काफी बवाल मचाया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दीपक इजारदार और उनके साथियों को सरेराह पटाखे चलाते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान जब एक कार चालक ने उन्हें रास्ता देने के लिए कहा तो कार चालक की तरफ पटाखे चलाने का इशारा कर उसे डराया भी.

गुजरात में शराब पर क्यों छिड़ा सियासी संग्राम? बुलेटिन में देखें पूरी खबर

24 दिसंबर 2025

गुजरात सरकार ने गांधीनगर में स्थित गिफ्ट सिटी में शराब पर कड़े नियमों में ढील दी है ताकि वहां आने वाले बाहर के और विदेशी लोग बिना परमिट शराब का सेवन कर सकें. यह कदम गुजरात को वैश्विक कारोबार केंद्र बनाने की दिशा में उठाया गया है. हालांकि गुजरात में शराब बंदी का नियम स्थानीय लोगों के लिए वैसा का वैसा जारी रहेगा. विपक्ष ने सरकार के इस फैसले की आलोचना की है, जबकि सरकार ने इसे निवेश बढ़ाने का अहम कदम बताया है.

Kankaria carnival

कांकरिया कार्निवल के लिए 5 हजार करोड़ का इंश्योरेंस, टिकट वाली शर्त से विवाद

24 दिसंबर 2025

अहमदाबाद के सबसे बड़े सार्वजनिक आयोजनों में से एक कांकरिया कार्निवल को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. कार्निवल के लिए 5 हजार करोड़ रुपये का इंश्योरेंस लिया गया है, लेकिन इंश्योरेंस कंपनी की एक शर्त ने नगर निगम की परेशानी बढ़ा दी है. यहां एंट्री फ्री होने के बावजूद बीमा कंपनी ने आधिकारिक टिकट जरूरी होने की शर्त लगाई है. इस पर AMC ने सुधार के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement