भोपाल में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि चुनाव के दौरान किए गए वादों के कारण राज्यों के बजट की हालत बेहद खराब हो गई है. उन्होंने केंद्र सरकार से मदद की मांग की. शहरी विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक में विजयवर्गीय ने कहा कि राजनीतिक मजबूरियों में कई घोषणाएं करनी पड़ीं, जिन्हें पूरा करना अब मुश्किल हो रहा है. अमृत और आवास जैसी योजनाओं में केंद्र से सहयोग जरूरी है.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है. भांडेर ब्लॉक के एक गांव में टीकाकरण के बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई, जिनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. घटना के बाद हड़कंप मच गया. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं.
भोपाल में 30 वर्षीय हेमंत राय ने भदभदा डैम में कूदकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उसने व्हाट्सएप स्टेटस पर लिखा कि वह अपनी मर्जी से यह कदम उठा रहा है और उस पर कोई दबाव नहीं है. सूचना पर पुलिस ने देर रात शव बरामद किया. FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है, परिजनों के बयान और CDR की जांच की जा रही है.
इंदौर में शादी का झांसा देकर युवक सुनील से 1 लाख 20 हजार रुपये ठगे गए. गिरोह ने नकली दुल्हन सपना और उसके फर्जी भाई रवि के जरिए उसे कोर्ट मैरिज का भरोसा दिलाया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर नकली दुल्हन और भाई को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि गिरोह के दो अन्य सदस्य अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है.
ग्वालियर के बहोड़ापुर क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां घर के बाहर बैठकर धूप सेंक रहे 90 साल के बुजुर्ग पर अचानक गिट्टी से भरा डंपर पलट गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर खोदे गए गड्ढों को ठीक से न भरने की वजह से डंपर असंतुलित होकर पलटा.
मध्य प्रदेश के बैतूल में बीते दिनों एक युवक की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस मामले की जांच कर रही थी. वहीं अब पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के माधवपुरम में एक युवक पर युवती से छेड़छाड़ का आरोप लगने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में हंगामा किया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया. सीसीटीवी में दोनों बातचीत करते दिखे हैं. एसपी सिटी ने कहा कि फिलहाल छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है.
MP News: जब पत्रकारों ने मध्य प्रदेश के खाद वितरण केंद्रों पर किसानों की बदहाली और भारी भीड़ पर सवाल किया, तो मंत्री कंषाना ने संवेदनशीलता दिखाने के बजाय इसे विरोधियों की चाल बताया.
भोपाल के कमला नगर थाना क्षेत्र में 45 वर्षीय आयुष मेहता ने घर पर सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने मां से कहा था कि उसे अमेरिका ले चलें, जहां नासा में उसकी गर्लफ्रेंड रहती है. पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था.
मध्य प्रदेश के दतिया जिले में जन समस्या सुनवाई के दौरान कलेक्टर ने पटवारी की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड करने को कहा. कलेक्टर ने कहा कि पटवारी नेताओं के दबाव में काम करते हैं और जनता की समस्याओं की ओर ध्यान नहीं देते. यह कदम प्रशासन की जवाबदेही और जनता की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई का उदाहरण है.
MP News: छिंदवाड़ा जिले की खतरनाक सिल्लेवानी घाटी में एक ट्रक बेकाबू होकर 250 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस दुर्घटना में ट्रक ड्राइवर मौत के मुंह से बाल-बाल बचा और करीब 24 घंटे तक ट्रक के केबिन में ही फंसा रहा. अंततः GPS और पुलिस की मुस्तैदी ने उसे नई जिंदगी दी.
इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में कानूनी हलचल तेज हो गई है. मुख्य आरोपी और मृतक की पत्नी सोनम की जमानत याचिका शिलॉन्ग कोर्ट में दाखिल होने की पुष्टि हुई है. सोनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए सभी आरोपों से इनकार किया है. वहीं, मृतक के परिजनों ने जमानत याचिका को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कोर्ट का फैसला केस की दिशा तय करेगा.
IAS अफसर संतोष वर्मा के विवादित बयान की आग अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि मध्य प्रदेश की एक और महिला आईएएस मीनाक्षी सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल गया है.
जबलपुर में सेंट्रल GST विभाग के दो अधिकारियों को CBI ने रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. होटल कारोबारी से 10 लाख रुपये की मांग की गई थी, जिसमें पहली किस्त के 4 लाख रुपये लेते वक्त कार्रवाई हुई. GST इंस्पेक्टर और असिस्टेंट कमिश्नर को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगी गई है.
MP के पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने राज्य के प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स को 'जानलेवा भ्रष्टाचार' का उदाहरण बताया. उन्होंने भोपाल के 90 डिग्री ब्रिज और मेट्रो के खंभों की 'कम ऊंचाई' को लेकर सवाल उठाए.
MP News: MP के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के शहरी विकास को लेकर एक दूरदर्शी खाका पेश किया है. उनका कहना है कि 2047 को ध्यान में रखते हुए मेट्रोपॉलिटन शहरों में निवेश और रोजगार पर ध्यान दिया जाएगा.
MP Satna News: SDM ने पान की दुकान और ठेलों पर सक्रिय दलालों से खून के लिए संपर्क किया. दलालों ने एक यूनिट ब्लड उपलब्ध कराने के बदले 4500 रुपये की मांग की. जैसे ही दलालों ने पैसे लिए, पुलिस और प्रशासन की टीम ने उन्हें दबोच लिया.
Palghar Murder Case: 2009 में मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा ईस्ट में एक प्रॉपर्टी एजेंट और आरोपियों के बीच दलाली के पैसों को लेकर विवाद हुआ था. विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने एजेंट की हत्या कर दी थी.
सतना के सरकारी अस्पताल में छह बच्चों के HIV पॉजिटिव पाए जाने के मामले में मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर और दो लैब तकनीशियनों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि पूर्व सिविल सर्जन से जवाब तलब किया गया है. जांच रिपोर्ट में संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की आशंका जताई गई है.
Bhopal News: नगर निगम के अफसरों को जब इस प्रोजेक्ट में भारी अनियमितता की आशंका हुई, तो उन्होंने बिल रोकने के साथ ही कोर-कटिंग के कड़े आदेश दिए हैं.
मध्य प्रदेश के इंदौर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बंद मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को खबर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर एंट्री की तो अफसर हैरान रह गए. अंदर पति-पत्नी के शव पड़े थे. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दोनों की मौत करीब 15 दिन पहले होने की आशंका जताई जा रही है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.