BJP
BSP
JSP
AIMIM
RJD
ABSP
PSS
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Abdul Bari Siddiqui
RJD
Yogesh Ranjan
IND
Nota
NOTA
Faiyazur Rahman
SJDD
Sanjeev Kumar Himanshu
IND
Manikant Mani
IND
Chand Babu Rehman
NCP
Madhu Ranjan Prasad
RJP(S)
Md. Samiullah Khan
JAP(L)
Deepak Kumar Jha
IND
Bhola Sahu
IND
Priyanka Kumari
IND
Madhav Kumar Chaudhary
PP
Shekhar Kumar
RJVP
Mahesh Purwe
BJJD
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राहुल गांधी और आरजेडी पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने विपक्ष के गठबंधन को 'तीन बंदरों की जोड़ी' बताते हुए बिहार की सुरक्षा और विकास के मुद्दे पर घेरा. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस और आरजेडी जाति के नाम पर समाज को बांटते हैं...'
मधुबनी के बीजेपी सांसद अशोक यादव ने दरभंगा के केवटी में चुनावी सभा के दौरान अजीबोगरीब बयान दिया. उन्होंने कहा कि केवटी विधानसभा का चुनाव पाकिस्तान सीमा पर लड़ाई जैसा है. मुसलमानों पर कटाक्ष करते हुए बोले कि वे सरकारी योजनाओं का लाभ तो लेते हैं लेकिन वोट नहीं देते. यादव ने अपील की कि मुस्लिम बीजेपी की मुख्यधारा में शामिल हों.
दरभंगा के केवटी विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज है. नेताओं के दल-बदल से मुस्लिम मतदाताओं के बीच असमंजस की स्थिति बनी हुई है. जदयू और राजद जैसे प्रमुख दलों से नेताओं के इस्तीफे और नई पार्टियों की ओर रुख करने पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय की राय बंटी हुई है. कई मतदाताओं ने पुरानी पार्टियों द्वारा 'धोखा' दिए जाने की बात कही है और परिवारवाद की राजनीति पर भी सवाल उठाए हैं.