दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र बिहार के दरभंगा जिले में स्थित एक सामान्य श्रेणी का निर्वाचन क्षेत्र है. यह दरभंगा लोकसभा सीट का हिस्सा है और इसमें संपूर्ण मनीगाछी प्रखंड तथा दरभंगा ब्लॉक के 17 ग्राम पंचायत शामिल हैं. यह क्षेत्र दरभंगा शहर की नगरपालिका सीमा से सटा हुआ है, जो मिथिला की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक राजधानी माना जाता है. क्षेत्र की पहचान एक प्रमुख कृषि प्रधान क्षेत्र के रूप में है, हालांकि इसकी निकटता शहर से इसे ग्रामीण और उभरते शहरी स्वरूप का मिश्रण भी प्रदान करती है.
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की स्थापना वर्ष 1977 में हुई थी और शुरुआत में इसे अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित किया गया था. लेकिन 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद यह सीट सामान्य श्रेणी में बदल दी गई, जो 2010 के विधानसभा चुनाव से प्रभावी हुआ. सीट की आरक्षण स्थिति में बदलाव का राजनीतिक वर्चस्व पर कोई खास असर नहीं पड़ा, क्योंकि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने वर्ष 2000 से लगातार छह चुनावों में इस सीट पर जीत दर्ज की है.
साल 2000 और 2005 के दोनों चुनावों में पिताम्बर पासवान ने राजद का प्रतिनिधित्व किया, जबकि 2010 से लेकर अब तक लालित कुमार यादव तीन बार लगातार विधायक निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले जनता पार्टी और जनता दल ने 1977, 1980, 1990 और 1995 में दो-दो बार इस सीट पर जीत दर्ज की थी. कांग्रेस को इस सीट पर एकमात्र जीत 1985 में मिली थी.
2020 के विधानसभा चुनाव में राजद ने सीट तो बरकरार रखी, लेकिन जीत का अंतर बेहद कम रहा. लालित कुमार यादव को 64,929 वोट मिले जबकि जदयू के फराज फातमी को 62,788 वोट प्राप्त हुए. लोजपा की स्वतंत्र रूप से चुनावी भागीदारी निर्णायक रही, जिसने 17,605 वोट प्राप्त कर विरोधी मतों को विभाजित कर दिया. यदि जदयू और लोजपा के वोटों को जोड़ दिया जाए, तो कुल 80,393 मत पड़ते हैं, जो राजद के वोटों से 15,464 अधिक हैं. यह आंकड़ा मतदाता रुझानों में बदलाव का संकेत देता है.
2020 में दरभंगा ग्रामीण में कुल 2,90,732 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें लगभग 61,800 (21.25%) अनुसूचित जाति और लगभग 65,100 (22.39%) मुस्लिम मतदाता शामिल थे. उस चुनाव में 54.12% मतदान हुआ, जो पिछले तीन विधानसभा चुनावों में सबसे कम था. कम मतदान ने भी वोटों के बंटवारे और कम मार्जिन को प्रभावित किया.
2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए के पुनर्गठन और लोजपा की वापसी ने दरभंगा ग्रामीण में भाजपा को बड़ी बढ़त दिलाई. इस बार राजद के मुकाबले एनडीए ने इस विधानसभा खंड में 27,000 से अधिक मतों की बढ़त हासिल की. यह प्रदर्शन सिर्फ स्थानीय स्तर पर ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर बिहार में एनडीए की मजबूत वापसी का प्रतीक है, जिसमें बूथ स्तर पर मजबूत संगठन और जातीय समीकरणों की पुनर्व्याख्या ने बड़ी भूमिका निभाई.
2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मतदाताओं की संख्या बढ़कर 2,98,481 हो गई. इस क्षेत्र की सामाजिक और राजनीतिक संरचना अब भी अपने दलित मतदाता आधार और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था से प्रभावित है, खासकर मनीगाछी ब्लॉक में. दरभंगा शहर से जुड़ाव ने व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाया है, लेकिन बाहरी पंचायतों में अब भी बुनियादी ढांचे की कमी बनी हुई है. स्थानीय मुद्दों में सड़क संपर्क, सिंचाई, बिजली आपूर्ति और स्कूलों में नामांकन दर प्रमुख हैं. साथ ही, मौसमी पलायन यहां की एक स्थायी सामाजिक प्रवृत्ति बनी हुई है.
एनडीए की बढ़ती ताकत और राजद की कमजोर होती पकड़ के बीच दरभंगा ग्रामीण 2025 के विधानसभा चुनाव में एक दिलचस्प मुकाबले की ओर बढ़ रहा है. अब देखना यह होगा कि क्या राजद अपनी सीट बचा पाएगा या फिर भाजपा-जदयू गठबंधन लोकसभा चुनाव में मिली बढ़त को विधानसभा जीत में बदलने में सफल होगा.
(अजय झा)
BSP
JSP
AIMIM
RJD
JD(U)
AJPP
VISP
BJJD
IND
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Faraz Fatmi
JD(U)
Pradeep Kumar Thakur
LJP
Nota
NOTA
Deo Narayan Gupta
IND
Azizur Rahaman
IND
Sunil Kumar Mandal
BSP
Rakesh Kumar Mandal
RJSBP
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.