scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027

yogi-adityanath-subrat-pathak

यूपी SIR की रिपोर्ट आने से पहले क्‍यों मच गया बवाल, वोटर घटने का फायदा किसे

19 दिसंबर 2025

यूपी में एसआईआर की प्रक्रिया चल रही है. रिपोर्ट अभी आई नहीं है. लेकिन, उसके बारे में नेताओं के हाथ कुछ ऐसी जानकारियां लग गई हैं, जिससे बवाल मचा हुआ है. उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया में वोटर्स के घटने के प्रभाव के बारे में बीजेपी नेताओं के अलग-अलग दावे हैं.

asaduddin owaisi aamir rashadi ayub ansari conflict alliance politics in up

यूपी में मुस्लिम आधार वाली पार्टियों से गठबंधन से हिचक क्यों रहे ओवैसी, RJD-सपा वाला चल रहे दांव

19 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश में 20 फीसदी मुस्लिम आबादी है, जो 143 सीटों पर सियासी खेल बनाने और बिगाड़ने की ताकत रखती है. यूपी में मुस्लिम आधार वाले तीन दल हैं, लेकिन तीनों अपनी ढपली, अपना राग अलाप रहे हैं. इसीलिए तीनों ही दलों के बीच गठबंधन की बात नहीं बन पा रही है.

congress up rally 2027 assembly election political active

वाराणसी से गाजियाबाद तक... कांग्रेस की 17 रैलियों का प्लान क्या सपा पर प्रेशर बनाने का दांव?

18 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस करीब चार दशक से सत्ता से बाहर है, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में 6 सीटें जीतकर दोबारा से उभरने की कवायद में जुट गई है. कांग्रेस ने यूपी में पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले 17 बड़ी रैलियां करने की रणनीति बनाई है, जो काशी से लेकर गाजियाबाद और लखनऊ तक में करने का प्लान है.

CM yogi adityanath and UP bjp president pankaj chaudhary

यूपी की पॉलिटिक्स में BJP का बिगड़ा क्षेत्रीय संतुलन, पश्चिमी यूपी को कैसे साधेगी?

17 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश में बीजेपी अभी से 2027 की तैयारी में जुट गई है. बीजेपी ने पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर सियासी समीकरण को दुरुस्त करने का दांव चला, लेकिन क्षेत्रीय समीकरण बिगड़ गया है. बीजेपी के सामने पश्चिमी यूपी के साथ सियासी बैलेंस बनाए रखने की चुनौती खड़ी हो गई है?

UP में सपा-कांग्रेस गठबंधन पर अखिलेश ने कह दी बड़ी बात, सुनिए

11 दिसंबर 2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजतक के एजेंडा आजतक कार्यक्रम में यूपी में सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर महत्वपूर्ण प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों को छोड़ना नहीं चाहिए बल्कि एक-दूसरे को समझाकर आगे बढ़ना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने बुलडोजर कार्रवाई पर योगी सरकार की आलोचना की. सुनिए.

Akhilesh Yadav SP

अखिलेश यादव ने बताया, PDA में A का मतलब आदिवासी, अल्पसंख्यक, आधी आबादी व अच्छे अगड़े भी

10 दिसंबर 2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आजतक के 'एजेंडा आजतक' कार्यक्रम में यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारी, पीडीए के फुलफॉर्म और बिहार की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने पीडीए का अर्थ पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी और अन्य सामाजिक वर्गों से जोड़ा.

agenda-aajtak AKhilesh Yadav

समाजवादी पार्टी की सरकार आई तो गरीब महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये देंगेः अखिलेश

10 दिसंबर 2025

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी चुनाव 2027 को देश की राजनीति की धुरी बताया और गरीब महिलाओं को सालाना 40 हजार रुपये देने का वादा किया. उन्होंने कहा कि चुनाव की तैयारी लोकसभा चुनाव से ही शुरू हो चुकी है और बिहार चुनाव का भी जिक्र किया.

Akhilesh yadav  agenda aajtak

अखिलेश का बड़ा आरोप, SIR के लिए मैपिंग ऐप बनाने वाली कंपनी ने BJP को इलेक्टोरल बॉन्ड दिए

10 दिसंबर 2025

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एजेंडा आजतक में कहा कि यूपी में SIR के लिए जिस ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है वो ठीक से काम नहीं कर रहा है. इसकी वजह से 4 करोड़ लोगों को फिर से फॉर्म्स भरना पड़ेगा. उन्होंने सवाल किया कि आखिर सरकार इस काम के लिए आधार को क्यों नहीं मान रही है.

अयोध्या में दर्शन से लेकर 2027 के यूपी चुनाव तक, हर मुद्दे पर अख‍िलेश यादव ने द‍िए जवाब

10 दिसंबर 2025

एक बार फिर सज चुका है एजेंडा आजतक का महामंच. देश के सबसे व‍िश्वन‍ीय न्यूज चैनल आजतक के इस दो द‍िवसीय कार्यक्रम का ये 14वां संस्करण है. ज‍िसके पहले द‍िन मंच पर व‍िशेष तौर पर आमंत्रित थे- अखिलेश यादव. सेशन 'PDA की फाइनल परीक्षा' में उनसे आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, महागठबंधन, घुसपैठियों जैसे तमाम मुद्दों पर बात की. देखें ये पूरा सेशन.

SIR up cm yogi keshav maurya brajesh pathak active

यूपी में SIR के ट्रेंड से बीजेपी नेताओं की परेशानी कितनी वाजिब?

09 दिसंबर 2025

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के नेता परेशान हैं कि उनके कोर शहरी वोटर्स अपने पते चेंज करवा कर अपने गांव की ओर जा रहे हैं. बीजेपी नेताओं की चिंता है कि शहरों मे ये लोग वोट डाल नहीं पाएंगे और गांवों में वोट देने ये जाएंगे नहीं. पर ऐसा है नहीं...

Advertisement
Advertisement