scorecardresearch
 
Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

yogi

यूपी में डिटेंशन सेंटर... घुसपैठियों को बाहर करने में योगी का प्लान क्‍या मॉडल बन पाएगा?

04 दिसंबर 2025

घुसपैठियों को उनके देश भेजना भारत के लिए बहुत बड़ी समस्या रही है. असम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. केवल सरकार के चाहने भर से ही घुसपैठियों को उनके देश भेजना संभव नहीं है. उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ का प्‍लान इसलिए कारगर होता दिख रहा है, क्‍योंकि घुसपैठियों की धरपकड़ का काम SIR के साथ साथ हो रहा है.

akhilesh yadav 1

अखिलेश यादव के PDA से गायब हुआ 'अल्पसंख्यक', ये है बिहार की हार का तीसरा सबक

03 दिसंबर 2025

राम मंदिर ध्‍वजारोहण के दौरान अखिलेश यादव ने भी हिंदुत्व की झलक पेश की थी. जिसे बिहार में INDIA गुट को मिली हार के सबक के तौर पर देखा गया. लेकिन, समाजवादी पार्टी के मुखिया ने जिस नए अंदाज में PDA की व्‍याख्या की है, लगता है 'मुस्लिम तुष्टिकरण' वाला कार्ड भी उनकी नजर में फीका होता नजर आ रहा है.

 Akhilesh Yadav sparks controversy by suggesting not to spend on lamps on Diwali

अखिलेश यादव जाएंगे राम मंदिर? ध्‍वजारोहण वाले दिन आए पैगाम के कई मायने

25 नवंबर 2025

राम जन्म भूमि मंदिर का विपक्ष के नेता अब तक बॉयकॉट करते आए हैं. खुलेतौर पर न सही, लेकिन नजरंदाज तो किया ही है. हां, सभी तरफ से राम मंदिर को लेकर राजनीति जमकर हुई. लेकिन, आज मंगलवार को जिस तरह के संकेत अखिलेश के एक ट्वीट से मिले हैं, उससे लगता है कि यूपी में समाजवादी पार्टी की रणनीति बदल रही है.

Advertisement
Advertisement