BJP
RJD
JSP
Nota
NOTA
IND
IND
RLJP
BSP
IND
BLCP
AAP
YDP
SUCI
Bihar Election Result 2025 Live: हाजीपुर विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Bihar Election Result 2025 Live: हाजीपुर विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Hajipur Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टियों/गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Hajipur Vidhan Sabha Result Live: हाजीपुर विधानसभा सीट पर BJP विशाल जीत की ओर! जानिए RJD कितना पीछे?
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Hajipur Vidhan Sabha Result Live: हाजीपुर विधानसभा सीट पर BJP विशाल जीत की ओर! जानिए RJD कितना पीछे?
हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र बिहार के वैशाली जिले में स्थित है, जो पवित्र गंगा नदी द्वारा राज्य की राजधानी पटना से अलग होता है. इस भौगोलिक विशेषता के कारण वैशाली उत्तर बिहार का पहला जिला माना जाता है.
हाजीपुर अपने मीठे केले के लिए प्रसिद्ध है. यह शहर अक्सर दिवंगत राम विलास पासवान के साथ जुड़ा रहा है, जिन्होंने 1977 के लोकसभा चुनावों में सबसे बड़े जीत अंतर का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र, जो हाजीपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, की राजनीतिक स्थिति अलग है. जहां हाजीपुर लोकसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित है, वहीं हाजीपुर विधानसभा सीट सामान्य वर्ग के लिए खुली है. इस कारण, विधानसभा चुनावों में पासवान परिवार का प्रभाव लोकसभा चुनावों की तुलना में कम होता है.
1951 में स्थापित हाजीपुर विधानसभा सीट समय के साथ भारतीय जनता पार्टी (BJP) का गढ़ बन गई है. 21वीं सदी की शुरुआत से भाजपा ने इस सीट पर लगातार सात बार जीत हासिल की है. पार्टी के उम्मीदवार और वर्तमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने 2000 के चुनावों से चार बार जीत दर्ज की. वर्तमान विधायक अवधेश सिंह ने 2014 के उपचुनाव में यह सीट जीती थी, जो नित्यानंद राय के लोकसभा चुनाव जीतने के कारण हुआ था. राय के करीबी माने जाने वाले सिंह ने 2015 और 2020 में भी जीत दर्ज की, हालांकि उनके जीत का अंतर लगातार घटता गया. 2020 के चुनाव में, उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार देव कुमार चौरेशिया को केवल 3,000 वोटों के अंतर से हराया, जबकि 2015 में उनका जीत का अंतर 12,000 से अधिक था.
भाजपा की घटती जीत के अंतर को देखते हुए, 2025 के चुनाव में हाजीपुर में भाजपा और राजद के बीच कड़ी टक्कर होने की संभावना है.
हाजीपुर एक प्रमुख रूप से ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र है, जहां लगभग 67 प्रतिशत मतदाता ग्रामीण क्षेत्रों में रहते हैं, हालांकि इसमें वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर शहर भी शामिल है. इस क्षेत्र की चुनावी स्थिति अनुसूचित जाति (SC) के मतदाताओं, जो कुल मतदाताओं का 21 प्रतिशत से अधिक हैं, और मुस्लिम समुदाय, जो लगभग 8 प्रतिशत हैं, द्वारा काफी प्रभावित होती है. ये दोनों समूह चुनाव परिणामों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के लिए हाजीपुर में एससी मतदाताओं का समर्थन जुटाना एक बड़ी चुनौती होगी. हाजीपुर के मौजूदा लोकसभा सांसद चिराग पासवान इस सीट पर भाजपा की जीत सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.
1 जनवरी 2024 तक, हाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 3,52,082 पंजीकृत मतदाता थे. चुनाव आयोग ने अभी 2025 के लिए मतदाता डेटा जारी नहीं किया है, जो आगामी चुनावों में लागू होगा.
(अजय झा)
Deo Kumar Chaurasia
RJD
Ajit Kumar
IND
Dheeraj Kumar Roy
IND
Kamal Pd Singh
RLSP
Kishore Kumar
IND
Nota
NOTA
Nishant Gandhi
IND
Krishna Bhagwan
IND
Azim Ansari
BMF
Sadhu Bhagat
RJSBP
Yaswant Singh
AIFB
Sunil Ray
JNP
Shiv Ranjan Kumar
RJJP
Santosh Kumar Shukla
IND
Vidhya Bhushan
SPKP
Ramanand Singh
SSD
Indradeo Roy
SUCI
Manish Kumar Singh
BND
बिहार में दूसरे और अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के थमने के साथ ही राजनीतिक सरगर्मी चरम पर है. एनडीए और महागठबंधन के शीर्ष नेताओं, जिनमें योगी आदित्यनाथ, राजनाथ सिंह, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हैं, ने आखिरी दिन अपनी पूरी ताकत झोंक दी. राहुल गांधी ने एक सनसनीखेज आरोप में कहा, 'नरेंद्र मोदी, अमित शाह और ये जो चीफ इलेक्शन कमिश्नर ज्ञानेश ये वोट चोरी कर रहे हैं, इनकी पूरी कोशिश लागू है.'
आरजेडी के हाजीपुर स्ट्रॉन्ग रूम में सेंधमारी के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने जवाब दिया है. आरजेडी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके सीसीटीवी का फीड डिस्प्ले स्क्रीन बंद होने और स्ट्रॉन्ग रूम में आधी रात को एक पिकअप वैन के अंदर जाने और कुछ देर बाद बाहर आने का दावा किया था.
बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, तेज प्रताप यादव और खेसारी लाल यादव जैसे चेहरे चर्चा के केंद्र में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'जहाँ कट्टे और रंगदारी का राज़ चलता है वहाँ नौजवानों के सपने दम तोड़ देते हैं.' वहीं, RJD ने हाजीपुर के स्ट्रांग रूम का वीडियो जारी कर EVM में छेड़छाड़ और 'वोट चोरी' का सनसनीखेज आरोप लगाया है.
बिहार चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हरियाणा का उदाहरण देते हुए चुनाव में 'वोट चोरी' का गंभीर आरोप लगाया है, जिस पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए इसे हार का बहाना बताया है. राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और इलेक्शन कमीशन मिलकर संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं.' दूसरी ओर, बीजेपी नतीजों से पहले ही कांग्रेस की हार की तैयारी बता रही है. इसी बीच, आरजेडी ने हाजीपुर में एक स्ट्रांग रूम को लेकर विवाद खड़ा कर दिया है.
पटना से सटे वैशाली के पहाड़पुर गांव में शनिवार को पुल के नीचे गड्ढे से एक 20 साल के युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की पहचान गांव के ही शिवजी ठाकुर के बेटे अमोद ठाकुर के रूप में हुई है. शव से बदबू आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. परिजनों के अनुसार, अमोद ठाकुर 2 नवंबर की शाम घर से निकला था.
बिहार विधानसभा चुनाव के बाद हाजीपुर के EVM स्ट्रांग रूम को लेकर सियासी बवाल मच गया है. RJD ने आरोप लगाया है कि वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित स्ट्रांग रूम में CCTV कैमरे एक-एक कर बंद किए जा रहे हैं, और आधी रात को एक पिकअप वैन अंदर जाती और निकलती दिखी है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और DM वर्षा सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं.
बिहार की कई अहम विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है, जहां सबकी निगाहें मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट और चिराग पासवान के गढ़ हाजीपुर पर टिकी हैं. राघोपुर के वोटरों का कहना है, 'अगर हम किसी को जिताते हैं तो सीएम ही चुनते हैं.' यह सीट ऐतिहासिक रूप से लालू परिवार के लिए भाग्यशाली रही है, जहां से लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी दोनों मुख्यमंत्री के तौर पर प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
बिहार की सियासत में लालू परिवार का घमासान अब सड़क पर आ गया है, जहां बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और छोटे बेटे तेजस्वी यादव के समर्थक आमने-सामने हैं. तेज प्रताप जब अपनी पार्टी के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए प्रचार करने पहुंचे तो आरजेडी समर्थकों ने तेजस्वी यादव के समर्थन में नारेबाजी करते हुए उनके काफिले को घेर लिया और खदेड़ दिया.
बिहार चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी हिंसा और विरोध में बदल गई है. गया के टिकारी में, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम' के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक अनिल कुमार पर प्रचार के दौरान जानलेवा हमला हुआ, जिसमें वह घायल हो गए. मांझी ने इस घटना पर कहा कि 'आरजेडी के लोग बिहार को बंगाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं'.
बिहार में कटिहार से लेकर हाजीपुर तक जनता का गुस्सा फूट पड़ा है, जहां लोग बीजेपी, कांग्रेस और लेफ्ट के सांसदों और विधायकों से उनके पांच साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा मांग रहे हैं. एक नागरिक ने आक्रोश में कहा, '40 साल से हम लोग फायदा दे रहे हैं, हमारा दादा दे रहे थे, हम भी दे रहे हैं, हमारा बाप भी... (लेकिन) हॉस्पिटल नहीं देख सके हैं'.