JD(U)
RJD
JSP
IND
Nota
NOTA
JSJD
IND
SMP
JGJP
JDP(D)
TPP
RTRP
Bihar Election Result 2025 Live: बाबुबरही विधानसभा सीट पर JD(U) को दोबारा मिली जीत
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Bihar Assembly Election Results 2025 Live: दिग्गज कैंडिडेट्स के क्या हैं हाल?
Babubarhi Vidhan Sabha Result Live: बाबुबरही विधानसभा सीट पर JD(U) विशाल जीत की ओर! जानिए RJD कितना पीछे?
Babubarhi Assembly Election Results Live: Bihar की Babubarhi सीट पर मुकाबला एकतरफा! JD(U) ने ली बड़ी बढ़त
Babubarhi Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टियों/गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
बिहार के मधुबनी जिले में स्थित बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में बाबूबरही और लदनियां प्रखंडों के साथ खजौली प्रखंड की सात ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यह क्षेत्र वर्ष 1977 में लदनियां विधानसभा क्षेत्र के विघटन के बाद अस्तित्व में आया. तब से अब तक यहां 12 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 2003 का उपचुनाव भी शामिल है. बाबूबरही, झंझारपुर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
बाबूबरही का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. यहां कभी भी कोई एक दल स्थायी रूप से हावी नहीं हो पाया. अब तक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चार बार जीत दर्ज की है, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन बार सफलता हासिल की. कांग्रेस और पूर्ववर्ती जनता दल को दो-दो बार जीत मिली है, वहीं 1977 में हुए पहले चुनाव में जनता पार्टी विजयी रही.
इस सीट से जुड़े दिग्गज नेता देव नारायण यादव का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है. वे 1952 में बिहार की पहली मंत्रिपरिषद के सदस्य रहे और 1995 से 2000 तक विधानसभा अध्यक्ष भी बने. उन्होंने बाबूबरही से चार बार जीत हासिल की-1977 में जनता पार्टी, 1990 और 1995 में जनता दल, तथा 2000 में राजद के टिकट पर. उनके निधन के बाद 2003 में उपचुनाव हुआ.
जदयू ने हाल के वर्षों में यहां मज़बूत पकड़ बनाई है. पार्टी ने 2015 और 2020 दोनों विधानसभा चुनाव जीते. 2020 में जदयू की मीना कुमारी ने राजद के उमाकांत यादव को 11,488 वोटों से हराया. उमाकांत यादव इससे पहले तीन बार (2003, फरवरी 2005 और 2010) राजद प्रत्याशी के रूप में जीत चुके थे.
2015 में जदयू के कपिल देव कमत ने लोजपा के विनोद कुमार सिंह को 20,267 वोटों से हराया था. जदयू की ताक़त लोकसभा चुनावों में भी दिखी, जब उसने बाबूबरही क्षेत्र में 2019 में 61,199 और 2024 में 34,232 वोटों की बढ़त बनाई.
2020 विधानसभा चुनाव में बाबूबरही में कुल 3,14,309 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें 44,789 अनुसूचित जाति (14.25%) और 35,516 मुस्लिम मतदाता (11.30%) शामिल थे. यादव समुदाय सबसे बड़ा मतदाता समूह है, जिनकी संख्या 45,574 (14.50%) थी. दिलचस्प बात यह है कि अब तक हुए 12 चुनावों में से 8 बार यादव प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की है.
पूरा क्षेत्र ग्रामीण है और यहां कोई शहरी मतदाता नहीं है. 2020 में 61.01% मतदान हुआ, जो हाल के वर्षों का सबसे अधिक रहा. 2024 तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,21,752 हो गई, हालांकि 2020 के मुकाबले 3,948 मतदाता पलायन कर चुके थे. युवाओं का रोजगार की तलाश में बाहर जाना यहां की बड़ी समस्या बनी हुई है.
बाबूबरही, मधुबनी जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी, दरभंगा से 45 किमी और झंझारपुर से 25 किमी की दूरी पर स्थित है. नज़दीकी रेलवे स्टेशन खजौली में है, जो लगभग 15 किमी दूर है. राज्य की राजधानी पटना यहां से लगभग 180 किमी दक्षिण-पश्चिम दिशा में है.
जदयू की लगातार जीत और लोकसभा चुनावों में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए, 2025 विधानसभा चुनावों में पार्टी को राजद-गठबंधन पर स्पष्ट बढ़त हासिल मानी जा रही है.
(अजय झा)
Umakant Yadav
RJD
Mahendra Prasad Singh
RLSP
Amar Nath Prasad
LJP
Nota
NOTA
Shiv Nandan Mandal
VPI
Maha Narayan Roy
IND
Shalini Kumari
PP
Manoj Jha
SMP
Vishwanath Roy
BRD
Vidya Sagar Mandal
JGHP
Anil Kumar Yadav
RPI(A)
Raj Kumar Singh
JAP(L)
Rama Sahni
BCHP
बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज यूपी की सियासी जमीन पर भी सुनाई पड़ रही है. इसकी वजह यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में एनडीए को जिताने के लिए मशक्कत कर रहे थे तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार का यूपी कनेक्शन क्या है?
इंडिया टुडे ने चुनाव आयोग के डेटा की गहराई से जांच की और पाया कि SIR और चुनाव नतीजों के बीच कोई सीधा या समझ में आने वाला पैटर्न दिखता ही नहीं. हर बार जब एक ट्रेंड बनता लगता है, तुरंत ही एक दूसरा आंकड़ा उसे तोड़ देता है. बिहार चुनाव में NDA ने 83% सीटें जीतीं, पर SIR से जुड़े नतीजे अलग कहानी कहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक दिलचस्प पैटर्न सामने आया है. जहां सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीती गई पांचों सीटें NDA के खाते में गईं, वहीं बेहद कम मार्जिन वाली सीटों पर अलग-अलग दलों की जीत दर्ज हुई. चुनावी आंकड़े बताते हैं कि भारी अंतर वाली सीटों पर NDA का दबदबा स्पष्ट दिखा जबकि कम अंतर वाली सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी रहा.
jamui result shreyasi singh: जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं.
बिहार चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन बुरी तरह फ्लॉप रहा और RJD-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया. इसकी बड़ी वजहें थीं- साथी दलों के बीच लगातार झगड़ा और भरोसे की कमी, तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने का विवादास्पद फैसला, राहुल-तेजस्वी की कमजोर ट्यूनिंग और गांधी परिवार का फीका कैंपेन.
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ गया और आरजेडी अपने इतिहास की बड़ी हारों में से एक झेल रही है. इससे तेजस्वी यादव के नेतृत्व, रणनीति और संगठन पर गंभीर सवाल उठे हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' राजनीतिक तौर पर कोई असर नहीं छोड़ पाई. जिस-जिस रूट से यह यात्रा गुज़री, वहां महागठबंधन लगभग साफ हो गया और एनडीए ने भारी जीत दर्ज की. कांग्रेस का दावा था कि यात्रा वोट चोरी के खिलाफ थी, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह महागठबंधन की चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश थी, जो पूरी तरह असफल रही.
बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर पार्टी के भीतर निराशा है. शशि थरूर ने 'गंभीर आत्मनिरीक्षण' की मांग की, जबकि अन्य नेताओं ने हार का कारण संगठन की कमजोरी, गलत टिकट वितरण और जमीनी हकीकत से कटे कुछ नेताओं को बताया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों पर AIMIM ने अपनी मजबूत उपस्थिति को जारी रखा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बहादुरगंज, कोचा धामन, अमौर और बाबसी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर जनता ने AIMIM को दोबारा जीत दी है. अमौर सीट पर पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान ने सफलता पाई जो जनता के भरोसे और पार्टी संगठन की कड़ी मेहनत का परिणाम है.
बिहार चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर चिराग पासवान ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया, और डबल इंजन सरकार ने विकास की राह को मजबूत किया. उन्होंने चुनावी रणनीति, गठबंधन की भूमिका और राजनीतिक चुनौतियों पर भी खुलकर बात की.