बिहार के मधुबनी जिले में स्थित बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र में बाबूबरही और लदनियां प्रखंडों के साथ खजौली प्रखंड की सात ग्राम पंचायतें शामिल हैं. यह क्षेत्र वर्ष 1977 में लदनियां विधानसभा क्षेत्र के विघटन के बाद अस्तित्व में आया. तब से अब तक यहां 12 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें 2003 का उपचुनाव भी शामिल है. बाबूबरही, झंझारपुर लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
बाबूबरही का राजनीतिक सफर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. यहां कभी भी कोई एक दल स्थायी रूप से हावी नहीं हो पाया. अब तक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने चार बार जीत दर्ज की है, जबकि जनता दल (यूनाइटेड) ने तीन बार सफलता हासिल की. कांग्रेस और पूर्ववर्ती जनता दल को दो-दो बार जीत मिली है, वहीं 1977 में हुए पहले चुनाव में जनता पार्टी विजयी रही.
इस सीट से जुड़े दिग्गज नेता देव नारायण यादव का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है. वे 1952 में बिहार की पहली मंत्रिपरिषद के सदस्य रहे और 1995 से 2000 तक विधानसभा अध्यक्ष भी बने. उन्होंने बाबूबरही से चार बार जीत हासिल की-1977 में जनता पार्टी, 1990 और 1995 में जनता दल, तथा 2000 में राजद के टिकट पर. उनके निधन के बाद 2003 में उपचुनाव हुआ.
जदयू ने हाल के वर्षों में यहां मज़बूत पकड़ बनाई है. पार्टी ने 2015 और 2020 दोनों विधानसभा चुनाव जीते. 2020 में जदयू की मीना कुमारी ने राजद के उमाकांत यादव को 11,488 वोटों से हराया. उमाकांत यादव इससे पहले तीन बार (2003, फरवरी 2005 और 2010) राजद प्रत्याशी के रूप में जीत चुके थे.
2015 में जदयू के कपिल देव कमत ने लोजपा के विनोद कुमार सिंह को 20,267 वोटों से हराया था. जदयू की ताक़त लोकसभा चुनावों में भी दिखी, जब उसने बाबूबरही क्षेत्र में 2019 में 61,199 और 2024 में 34,232 वोटों की बढ़त बनाई.
2020 विधानसभा चुनाव में बाबूबरही में कुल 3,14,309 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें 44,789 अनुसूचित जाति (14.25%) और 35,516 मुस्लिम मतदाता (11.30%) शामिल थे. यादव समुदाय सबसे बड़ा मतदाता समूह है, जिनकी संख्या 45,574 (14.50%) थी. दिलचस्प बात यह है कि अब तक हुए 12 चुनावों में से 8 बार यादव प्रत्याशी ने ही जीत दर्ज की है.
पूरा क्षेत्र ग्रामीण है और यहां कोई शहरी मतदाता नहीं है. 2020 में 61.01% मतदान हुआ, जो हाल के वर्षों का सबसे अधिक रहा. 2024 तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,21,752 हो गई, हालांकि 2020 के मुकाबले 3,948 मतदाता पलायन कर चुके थे. युवाओं का रोजगार की तलाश में बाहर जाना यहां की बड़ी समस्या बनी हुई है.
बाबूबरही, मधुबनी जिला मुख्यालय से करीब 35 किमी, दरभंगा से 45 किमी और झंझारपुर से 25 किमी की दूरी पर स्थित है. नज़दीकी रेलवे स्टेशन खजौली में है, जो लगभग 15 किमी दूर है. राज्य की राजधानी पटना यहां से लगभग 180 किमी दक्षिण-पश्चिम दिशा में है.
जदयू की लगातार जीत और लोकसभा चुनावों में मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए, 2025 विधानसभा चुनावों में पार्टी को राजद-गठबंधन पर स्पष्ट बढ़त हासिल मानी जा रही है.
(अजय झा)
JSP
RJD
JD(U)
JSJD
JGJP
SMP
TPP
RTRP
JDP(D)
IND
IND
Nota
NOTA
Umakant Yadav
RJD
Mahendra Prasad Singh
RLSP
Amar Nath Prasad
LJP
Nota
NOTA
Shiv Nandan Mandal
VPI
Maha Narayan Roy
IND
Shalini Kumari
PP
Manoj Jha
SMP
Vishwanath Roy
BRD
Vidya Sagar Mandal
JGHP
Anil Kumar Yadav
RPI(A)
Raj Kumar Singh
JAP(L)
Rama Sahni
BCHP
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई और मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमानी से परिणाम पलट दिए गए थे. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.