बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा जिले के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक सामान्य श्रेणी का निर्वाचन क्षेत्र है. इसे वर्ष 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद बनाया गया था. यह बहादुरपुर और हनुमान नगर प्रखंडों को मिलाकर बना है और दरभंगा लोकसभा सीट का हिस्सा है. अब तक यहां तीन विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
बहादुरपुर एक प्रखंड-स्तरीय नगर है, जो दरभंगा शहर से लगभग 10 किलोमीटर दक्षिण और राज्य की राजधानी पटना से करीब 140 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में स्थित है. इसके आसपास लहेरियासराय (8 किमी उत्तर), मनीगाछी (20 किमी पूर्व) और समस्तीपुर (45 किमी दक्षिण) जैसे कस्बे हैं. मधुबनी 35 किमी उत्तर और झंझारपुर 50 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है. यहां की सड़क और रेल कनेक्टिविटी बेहतर है, जबकि निकटतम रेलवे स्टेशन लहेरियासराय और दरभंगा हैं.
यहां की भूमि उपजाऊ और समतल है. कृषि मुख्य व्यवसाय है, जिसमें धान, गेहूं, मक्का और दालों की खेती प्रमुख है. कमला नदी बहादुरपुर से लगभग 33 किलोमीटर पूर्व में बहती है. औद्योगिक गतिविधियां सीमित हैं और रोजगार की तलाश में मौसमी पलायन आम बात है.
बहादुरपुर का राजनीतिक इतिहास काफी प्रतिस्पर्धात्मक रहा है. 2010 में हुए पहले चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन साहनी ने आरजेडी के भोला यादव को 643 वोटों से हराया. 2015 में जेडीयू और आरजेडी के गठबंधन के चलते भोला यादव ने भाजपा प्रत्याशी हरी साहनी को 16,989 वोटों से हराकर सीट जीती. 2020 में जेडीयू ने भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ा और मदन साहनी ने आरजेडी के रमेश चौधरी को 2,629 वोटों से हराया. इस चुनाव में लोजपा ने भी उम्मीदवार उतारा और करीब 9.5% वोट हासिल किए, जिससे जेडीयू को कड़ी चुनौती मिली.
2020 विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर में कुल 3,00,009 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें अनुसूचित जाति के 63,242 (21.08%) और मुस्लिम मतदाता 39,301 (13.10%) शामिल थे. इनमें से केवल पासवान मतदाता ही 32,700 (10.90%) थे, जो लोजपा की पकड़ को दर्शाते हैं. 2024 लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,11,991 हो गई. मतदाता मतदान प्रतिशत सामान्यत: 50-60% के बीच रहता है.
2024 लोकसभा चुनाव में एनडीए की एकजुटता का असर दिखा, जब भाजपा ने बहादुरपुर खंड में 37,374 वोटों की बढ़त हासिल की. हालांकि यह 2019 की तुलना में कम थी, लेकिन फिर भी आरामदायक रही.
2025 विधानसभा चुनाव में जेडीयू एनडीए की मजबूती का लाभ उठाना चाहेगी. अगर लोजपा अपने पासवान वोट बैंक को जेडीयू के पक्ष में स्थानांतरित करती है तो आरजेडी और उसके सहयोगियों के लिए बहादुरपुर सीट जीतना और कठिन हो जाएगा.
(अजय झा)
BSP
JSP
RJD
JD(U)
RLJP
JTAWP
BHDRP
GTSP
RPI (BA)
IND
IND
IND
IND
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Ramesh Choudhary
RJD
Devendra Kumar Jha
LJP
Binay Kumar Singh
IND
Nota
NOTA
Baldeo Ram
IND
Vikram Singh
BSLP
Mahendra Sahani
IND
Ram Prabhanjan Choudhary
RJJP
Mohammad Salauddin
BSP
Rohit Kumar Paswan
AZAP
Arun Thakur
LJP(S)
Krishna Kumar Das
RJVP
Birendra Kumar Paswan
VBA
Priyanka Singh
PP
Manish Kumar
BGMP
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई और मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमानी से परिणाम पलट दिए गए थे. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.