scorecardresearch
 
Advertisement

महुआ विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Mahua Assembly Election Result 2025)

  • अगियांव (एससी)
  • आलमनगर
  • अलौली (एससी)
  • अलीनगर
  • अमरपुर
  • अमनौर
  • अमौर
  • अररिया
  • आरा
  • अरवल
  • अस्थावां
  • अतरी
  • औराई
  • औरंगाबाद
  • बाबुबरही
  • बछवाड़ा
  • बगहा
  • बहादुरगंज
  • बहादुरपुर
  • बैकुंठपुर
  • बायसी
  • बाजपटटी
  • बखरी (एससी)
  • बख्तियारपुर
  • बलरामपुर
  • बनियापुर
  • बांका
  • बांकीपुर
  • बनमनखी (एससी)
  • बाराचट्टी (एससी)
  • बरारी
  • बरौली
  • बरबीघा
  • बाढ़
  • बड़हरा
  • बड़हरिया
  • बरुराज
  • बथनाहा (एससी)
  • बेगूसराय
  • बेलागंज
  • बेलदौर
  • बेलहर
  • बेलसंड
  • बेनीपट्टी
  • बेनीपुर
  • बेतिया
  • भाबुआ
  • भागलपुर
  • भोरे (एससी)
  • बिभुतिपुर
  • बिहारीगंज
  • बिहारशरीफ
  • बिहपुर
  • बिक्रम
  • बिस्फी
  • बोचहा (एससी)
  • बोध गया (एससी)
  • ब्रह्मपुर
  • बक्सर
  • चैनपुर
  • चकाई
  • चनपटिया
  • छपरा
  • चेनारी (एससी)
  • चेरिया बरियारपुर
  • छातापुर
  • चिरैया
  • दानापुर
  • दरौली (एससी)
  • दरौंदा
  • दरभंगा
  • दरभंगा ग्रामीण
  • डेहरी
  • ढाका
  • धमदाहा
  • धोरैया (एससी)
  • दीघा
  • दिनारा
  • डुमरांव
  • एकमा
  • फतुहा
  • फारबिसगंज
  • गायघाट
  • गरखा (एससी)
  • गौरा बौराम
  • गया टाउन
  • घोसी
  • गोबिंदपुर
  • गोह
  • गोपालगंज
  • गोपालपुर
  • गोरियाकोठी
  • गोविंदगंज
  • गुरुआ
  • हाजीपुर
  • हरलाखी
  • हरनौत
  • हरसिद्धि (एससी)
  • हसनपुर
  • हथुआ
  • हायाघाट
  • हिलसा
  • हिसुआ
  • इमामगंज (एससी)
  • इस्लामपुर
  • जगदीशपुर
  • जाले
  • जमालपुर
  • जमुई
  • जहानाबाद
  • झाझा
  • झंझारपुर
  • जोकीहाट
  • कदवा
  • कहलगांव
  • कल्याणपुर
  • कल्याणपुर (एससी)
  • कांटी
  • काराकाट
  • करगहर
  • कस्बा
  • कटिहार
  • कटोरिया (एसटी)
  • केवटी
  • केसरिया
  • खगड़िया
  • खजौली
  • किशनगंज
  • कोचाधामन
  • कोढ़ा (एससी)
  • कुचायकोट
  • कुम्हरार
  • कुढ़नी
  • कुर्था
  • कुशेश्वरस्थान (एससी)
  • कुटुम्बा (एससी)
  • लखीसराय
  • लालगंज
  • लौकहा
  • लौरिया
  • मधेपुरा
  • मधुबन
  • मधुबनी
  • महाराजगंज
  • महिषी
  • महनार
  • महुआ
  • मखदुमपुर (एससी)
  • मनेर
  • मनिहारी (एसटी)
  • मांझी
  • मढ़ौरा
  • मसौढ़ी (एससी)
  • मटिहानी
  • मीनापुर
  • मोहनिया (एससी)
  • मोहिउद्दीननगर
  • मोकामा
  • मोरवा
  • मोतिहारी
  • मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर
  • नबीनगर
  • नालंदा
  • नरकटिया
  • नरकटियागंज
  • नरपतगंज
  • नाथनगर
  • नौतन
  • नवादा
  • निर्मली
  • नोखा
  • ओबरा
  • पालीगंज
  • परबत्ता
  • परिहार
  • पारू
  • परसा
  • पातेपुर (एससी)
  • पटना साहिब
  • फुलपरास
  • फुलवारी (एससी)
  • पिपरा
  • पिपरा
  • पीरपैंती (एससी)
  • प्राणपुर
  • पूर्णिया
  • रफीगंज
  • राघोपुर
  • रघुनाथपुर
  • राजापाकड़ (एससी)
  • रजौली (एससी)
  • राजगीर (एससी)
  • राजनगर (एससी)
  • राजपुर (एससी)
  • रामगढ़
  • रामनगर (एससी)
  • रानीगंज (एससी)
  • रक्सौल
  • रीगा
  • रोसड़ा (एससी)
  • रुन्नीसैदपुर
  • रुपौली
  • सहरसा
  • साहेबगंज
  • साहेबपुर कमाल
  • सकरा (एससी)
  • समस्तीपुर
  • संदेश
  • सरायरंजन
  • सासाराम
  • शाहपुर
  • शेखपुरा
  • शिवहर
  • शेरघाटी
  • सिकंदरा (एससी)
  • सिकटा
  • सिकटी
  • सिमरी बख्तियारपुर
  • सिंहेश्वर (एससी)
  • सीतामढ़ी
  • सिवान
  • सोनबरसा (एससी)
  • सोनपुर
  • सुगौली
  • सुल्तानगंज
  • सुपौल
  • सुरसंड
  • सूर्यगढ़ा
  • तरैया
  • तारापुर
  • तरारी
  • तेघड़ा
  • ठाकुरगंज
  • टिकारी
  • त्रिवेणीगंज (एससी)
  • उजियारपुर
  • वैशाली
  • वाल्मीकि नगर
  • वारिसनगर
  • वारसलीगंज
  • वज़ीरगंज
  • जीरादेई

चुनाव 2025 के उम्मीदवार

महुआ विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Mahua Assembly Election Result 2025)

महुआ, उत्तर-मध्य बिहार के वैशाली जिले का एक उपखंड है. यह जिला मुख्यालय हाजीपुर से लगभग 25 किलोमीटर, राज्य की राजधानी पटना से 50 किलोमीटर और तिरहुत प्रमंडल मुख्यालय मुजफ्फरपुर से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. गंगा के मैदानी क्षेत्र में स्थित होने के कारण महुआ की भूमि अत्यंत उपजाऊ है और कृषि यहां की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है. यहां मुख्य रूप से धान, गेहूं, मक्का और दालों की खेती होती है. इसके अलावा कृषि आधारित लघु उद्योगों, हस्तशिल्प और कुटीर उद्योगों का भी स्थानीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है.

महुआ क्षेत्र का नाम यहां प्रचुर मात्रा में पाए जाने वाले महुआ वृक्षों के कारण पड़ा. वर्ष 2016 में बिहार के पूर्ण शराबबंदी लागू होने से पहले यह क्षेत्र महुआ से बने देशी शराब के उत्पादन का प्रमुख केंद्र था. अब इन फूलों का उपयोग बीज संग्रह के लिए किया जाता है, जिससे स्थानीय उद्योग महुआ बटर (तेल) निकालते हैं, जिसका औषधीय और सौंदर्य प्रसाधनों में प्रयोग होता है.

महुआ में कोई नदी नहीं बहती, जबकि गंडक नदी पास के हाजीपुर क्षेत्र से होकर बहती है. उपखंड की जल आपूर्ति और सिंचाई की जरूरतें मुख्य रूप से नहरों और भूजल पर निर्भर करती हैं.

सन् 1972 में जब मुजफ्फरपुर जिले को विभाजित कर वैशाली जिला बनाया गया, तब महुआ को ब्लॉक से उपखंड का दर्जा मिला. प्राचीन वैशाली नगरी के पास स्थित होने के अलावा महुआ का कोई ज्ञात ऐतिहासिक संदर्भ नहीं मिलता.

महुआ का राजनीतिक इतिहास भी उतना ही धुंधला रहा है जितना इसका प्राचीन इतिहास. महुआ विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी. 1952, 1957 और 1962 के पहले तीन चुनावों के बाद यह निर्वाचन क्षेत्र Electoral Map से ही गायब हो गया. आश्चर्य की बात यह है कि इस एक दशक में यह किस क्षेत्र में विलीन हुआ, इसका कोई आधिकारिक रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है. 1977 में यह क्षेत्र दोबारा अस्तित्व में आया.

महुआ विधानसभा क्षेत्र में महुआ और चेहरा कला प्रखंड शामिल हैं और यह हाजीपुर लोकसभा सीट (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) के अंतर्गत आता है.

जब कांग्रेस राज्य और केंद्र दोनों जगह सत्ता में थी, तब महुआ सीट को भंग करने का निर्णय लिया गया था. कांग्रेस ने पहले तीन चुनावों में यहां जीत हासिल की थी. लेकिन 1977 में इसके पुनः अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस को कभी जीत नसीब नहीं हुई. इसके बाद हुए 11 चुनावों में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पांच बार, जनता पार्टी और जनता दल ने दो-दो बार तथा लोक दल और जद(यू) ने एक-एक बार जीत हासिल की.

जद(यू) को आज भी 2015 में महागठबंधन के तहत यह सीट राजद को सौंपने का पछतावा हो सकता है, क्योंकि उसने 2010 में यह सीट जीत ली थी. यादव मतदाताओं की भारी उपस्थिति के कारण राजद ने अपने संस्थापक लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को 2015 में यहीं से राजनीति में उतारा. जद(यू) के समर्थन से तेज प्रताप ने 28,155 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, जो जद(यू) की 2010 की 21,925 वोटों की जीत से अधिक थी.

हालांकि तेज प्रताप ने अपने क्षेत्र में वापसी नहीं की और 2020 में समस्तीपुर जिले के हसनपुर से चुनाव लड़ा. इसके बावजूद राजद ने यह सीट बरकरार रखी. 2020 की जीत में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की भूमिका अहम मानी जाती है, जिसने एनडीए छोड़ने के बाद जद(यू) को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से महुआ से चुनाव लड़ा और 25,146 वोट हासिल किए, जो राजद की जीत के 13,687 वोटों के अंतर से कहीं अधिक थे.

एनडीए को 2025 के चुनाव में उम्मीद है. 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए ने चिराग पासवान (लोजपा-रामविलास के प्रमुख) को हाजीपुर सीट से प्रत्याशी बनाया. उन्होंने महुआ विधानसभा क्षेत्र में 27,604 वोटों की बढ़त बनाई. अब लोजपा (रामविलास) एनडीए में लौट चुकी है और चिराग पासवान की जद(यू) प्रमुख नीतीश कुमार से सुलह हो चुकी है, जिससे अब आपसी टकराव की संभावना नहीं है.

पूरी तरह ग्रामीण महुआ विधानसभा क्षेत्र में 2020 में कुल 2,86,501 मतदाता थे, जिनमें 21.17% अनुसूचित जाति और 15.10% मुस्लिम मतदाता थे. उस वर्ष 60.06% मतदान हुआ, जो पिछले तीन चुनावों में सर्वाधिक था. 2024 के लोकसभा चुनावों में मतदाता संख्या बढ़कर 2,97,532 हो गई.

महुआ अपनी समृद्ध कृषि भूमि, महुआ वृक्षों और राजनीतिक उठापटक के लिए जाना जाता है. यह क्षेत्र अब 2025 के विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है, जहां एनडीए और महागठबंधन दोनों के लिए काफी कुछ दांव पर होगा.

(अजय झा)

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
Phase 1

चुनाव शेड्यूल

मतदान की तारीख
06 नवंबर 2025
मतगणना की तारीख
14 नवंबर 2025
पूरे चुनाव शेड्यूल के लिए
यहां क्लिक कीजिए
महुआ विधानसभा क्षेत्र में मतदान फेज 1 में 06 नवंबर 2025 को होगा और मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी.

महुआ विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजे

2020
2015
WINNER

Mukesh Kumar Raushan

img
RJD
वोट62,580
विजेता पार्टी का वोट %36.4 %
जीत अंतर %7.9 %

महुआ विधानसभा चुनाव के अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Ashma Parveen

    JD(U)

    48,893
  • Sanjay Kumar Singh

    LJP

    25,146
  • Ravindra Kumar

    RLSP

    6,335
  • Vinod Kumar

    IND

    4,888
  • Archana Kumari Jha

    IND

    2,526
  • Amresh Kumar

    IND

    2,103
  • Suman Kumar Sinha

    BP(L)

    2,068
  • Vikash Kumar Sharma

    AKP

    1,939
  • Er. Nitish Kumar

    IND

    1,785
  • Baidyanath Prasad Ray

    BRD

    1,784
  • Puran Thakur

    IND

    1,735
  • Nota

    NOTA

    1,595
  • Narendra Giri

    IND

    1,541
  • Md. Parwez Alam

    JAP(L)

    1,146
  • Reyaz Ahmad

    SDPI

    999
  • Lalit Kumar Ghosh

    SUCI

    901
  • Seema Kumari

    IND

    671
  • Jaynarayan Sah

    BVP

    652
  • Rubi Kumari

    SMD (P)

    565
  • Binod Ray

    JDR

    529
  • Shiv Nath Sahni

    IND

    510
  • Navin Kumar

    IND

    505
  • Ratnesh Kumar

    RTRP

    303
Advertisement

महुआ विधानसभा के निकटवर्ती निर्वाचन क्षेत्र

और देखें छोटा करें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े Frequently Asked Questions (FAQs)

महुआ विधानसभा सीट के लिए मतदान की तारीख क्या है? यहां किस चरण में मतदान होगा?

महुआ विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम कब घोषित होगा?

महुआ विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान (2020) विधायक कौन हैं?

2020 में महुआ में RJD का विजयी वोट प्रतिशत कितना था?

2020 के महुआ चुनाव में Mukesh Kumar Raushan को कितने वोट मिले थे?

2020 में महुआ में उपविजेता कौन था?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कब आयोजित होंगे?

पिछला बिहार विधानसभा चुनाव किस पार्टी ने जीता था?

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 कब घोषित होंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे क्या होंगे?

Advertisement
Advertisement