मधुबनी जिले में स्थित खजौली विधानसभा क्षेत्र झंझारपुर लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस क्षेत्र में जयनगर और बसोपट्टी प्रखंडों के साथ-साथ खजौली प्रखंड की सात ग्राम पंचायतें शामिल हैं. खजौली की चुनावी यात्रा काफी रोचक रही है, क्योंकि इसका आरक्षण दर्जा कई बार बदला है. 1952 से 1972 तक यह सामान्य सीट रही, 1977 से 2005 तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रही और 2010 से परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद फिर से सामान्य सीट बन गई.
अब तक हुए 17 विधानसभा चुनावों में खजौली ने मिश्रित नतीजे दिए हैं. कांग्रेस पार्टी ने यहां सबसे ज्यादा छह बार जीत दर्ज की है, जिनमें शुरुआती तीन चुनावों में लगातार जीत शामिल है. 1967 और 1969 में प्रजा समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस का विजय क्रम तोड़ा. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और राजद (RJD) को दो-दो बार सफलता मिली. 1977 में जनता पार्टी ने सीट जीती, जबकि भाजपा (BJP) ने चार बार जीत हासिल की है और कांग्रेस के बाद सबसे सफल दल रही है.
भाजपा ने 2005 में दोनों चुनाव और 2010 का चुनाव जीतकर लगातार तीन बार जीत दर्ज की थी. हालांकि 2015 में जेडीयू (JDU) के राजद के साथ जाने के कारण भाजपा हार गई और राजद ने जीत हासिल की. लेकिन 2020 में भाजपा ने सीट फिर से अपने नाम की, जब अरुण शंकर प्रसाद ने राजद विधायक सीताराम यादव को 22,689 वोटों से हराया.
जेडीयू ने भले ही कभी खजौली से सीधा चुनाव नहीं जीता हो, लेकिन इसका असर साफ दिखता है. भाजपा की चारों जीत जेडीयू के साथ गठबंधन में ही हुईं, जबकि जब जेडीयू ने राजद का साथ दिया, भाजपा हार गई. लोकसभा चुनावों में भी जेडीयू का खजौली में मजबूत आधार है. 2019 में जेडीयू ने यहां 43,181 वोटों की बढ़त बनाई थी, जो 2024 में घटकर 16,377 रह गई, लेकिन एनडीए खेमे के लिए यह चिंता का विषय नहीं माना गया.
2020 विधानसभा चुनाव में खजौली में 3,05,735 मतदाता पंजीकृत थे. इनमें 44,025 मुस्लिम (14.40%) और 41,702 अनुसूचित जाति (13.64%) मतदाता शामिल थे. यादव मतदाता सबसे बड़ा जातीय वर्ग हैं, जिनकी संख्या 50,140 (16.40%) थी. क्षेत्र की केवल 4.95% आबादी शहरी है, शेष ग्रामीण. 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,14,426 हो गई.
खजौली मिथिला क्षेत्र में स्थित है, जो उपजाऊ मैदानी इलाको के लिए जाना जाता है. यहां कमला बलान और बछराजा नदियां बहती हैं, जिनसे हर साल बाढ़ की समस्या होती है. धान, गेहूं और दालें यहां की प्रमुख फसलें हैं. सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण कृषि मुख्यतः मानसून पर निर्भर है. बुनियादी ढांचा, सड़कें, स्वास्थ्य और शिक्षा के मामले में क्षेत्र पिछड़ा हुआ है. रोजगार की कमी के कारण युवाओं का पलायन आम बात है.
भौगोलिक दृष्टि से खजौली, मधुबनी जिला मुख्यालय से लगभग 30 किमी, दरभंगा से 40 किमी, सीतामढ़ी से 65 किमी और मुजफ्फरपुर से 100 किमी दूर है. राजधानी पटना यहां से लगभग 170 किमी दूर है. जयनगर, जो खजौली क्षेत्र का हिस्सा है, नेपाल सीमा से ठीक पहले भारत का आखिरी बड़ा कस्बा है. सीमा पार करने पर लगभग 36 किमी की दूरी पर नेपाल का ऐतिहासिक और धार्मिक नगर जनकपुर स्थित है, जो राजा जनक की नगरी के रूप में प्रसिद्ध है.
2025 के चुनावों में खजौली सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है. भाजपा मजबूत स्थिति में है और एनडीए गठबंधन पहले से अधिक मजबूत दिख रहा है. वहीं, राजद और विपक्षी गठबंधन को सीट छीनने के लिए मतदाता लामबंदी और जातीय समीकरणों पर विशेष रणनीति बनानी होगी. 2020 में मतदान प्रतिशत 61.13% रहा था, ऐसे में मतदाताओं की सक्रियता और राजनीतिक माहौल ही 2025 का परिणाम तय करेगा.
(अजय झा)
BJP
BSP
JSP
RJD
AMP
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Sitaram Yadav
RJD
Braj Kishor Yadav
JAP(L)
Ambika Pd Singh
IND
Dilip Kuwar
IND
Virendra Kumar Yadav
SJDD
Amit Kumar Mahto
IND
Ram Sufal Yadav
JMVP
Syed Hassanul Haque
AZAP
Nota
NOTA
Naresh Kumar Singh
IND
Hari Bhushan Kumar
LJP(S)
Kumar Chaitany
PP
Ritesh Kumar Mandal
PBP
Dinesh Prasad Singh
JDP(D)
Rajdev Das
BSLP
Chandraketu Narayan Yadav
JDR
Ram Kumar Ram
BMP
Purushotam Prasad Gupta
IND
Ram Narayan Thakur
IND
Brajesh Raut
IND
Pramila Devi
IND
Bablu Gupta
RPI(A)
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई और मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमानी से परिणाम पलट दिए गए थे. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.