BJP
RJD
IND
RJSBP
Nota
NOTA
IND
BSP
IND
IND
IND
PBI
IND
IND
LOKD
Bihar Election Result 2025 Live: सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Bihar Election Result 2025 Live: सीतामढ़ी विधानसभा सीट पर BJP को दोबारा मिली जीत
Sitamarhi Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टियों/गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Sitamarhi Assembly Election Result Live: सीतामढ़ी में RJD पीछे, BJP आगे! जानें वोटों का अंतर कितना
Sitamarhi Vidhan Sabha Result Live: सीतामढ़ी में BJP कैंडिडेट Sunil Kumar Pintu निकले सबसे आगे
Bihar Assembly Election Results 2025 Live: दिग्गज कैंडिडेट्स के क्या हैं हाल?
दशकों तक, भारत ने अयोध्या में राम जन्मभूमि की मुक्ति और 16वीं शताब्दी की मस्जिद, बाबरी मस्जिद, के स्थान पर एक भव्य मंदिर के निर्माण के लिए संघर्ष किया और बहस की. जबकि ये लक्ष्य तो प्राप्त हो गए, लेकिन देवी सीता के जन्मस्थान की उपेक्षा बनी रही. शायद इसलिए कि इसने उतनी भावनात्मक उन्माद को नहीं जगाया. दशकों तक, एक मंदिर के नाम पर केवल नाममात्र की उपस्थिति थी, जब तक कि हाल ही में इसका नवीनीकरण नहीं किया गया.
बिहार के सीतामढ़ी को देवी सीता का जन्मस्थान माना जाता है और यह उनके नाम पर रखा गया है. यह हिन्दू पौराणिक कथाओं में एक पवित्र स्थान माना जाता है, जिसका इतिहास त्रेतायुग तक जाता है. ऐसा माना जाता है कि जब मिथिला के राजा जनक वर्षा के लिए भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए खेत जोत रहे थे, तब सीता मिट्टी के घड़े से प्रकट हुईं. कहा जाता है कि राजा जनक ने उस स्थान पर एक जलकुंड बनवाया जहां सीता प्रकट हुई थीं, और उनके विवाह के बाद, वहां राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियां स्थापित कीं. यह जलकुंड 'जनकिकुंड' के नाम से जाना जाता है. समय के साथ, यह स्थान जंगल में बदल गया, जब तक कि लगभग 500 साल पहले, एक हिंदू संन्यासी, बीरबल दास ने दिव्य प्रेरणा से इस स्थल की खोज नहीं की. वे अयोध्या से आए, जंगल को साफ किया, राजा जनक द्वारा स्थापित मूर्तियों को पाया, वहां एक मंदिर बनवाया और जनकी या सीता की पूजा शुरू की. जनकी मंदिर लगभग एक सदी पुराना है.
हालांकि यह स्थापित है कि सीतामढ़ी देवी सीता का जन्मस्थान था, लेकिन उनके सटीक जन्मस्थान को लेकर विवाद बना हुआ है. दो मंदिरों- जनकी मंदिर, जो जनकी-कुंड के पास स्थित है, को सीता का जन्मस्थान माना जाता है. कई लोग मानते हैं कि सीतामढ़ी से लगभग 5 किलोमीटर पश्चिम में स्थित पुनौरा का एक अन्य जनकी मंदिर वास्तव में सीता का वास्तविक जन्मस्थान है.
पिछले सात चुनावों (1995 से) में, बीजेपी ने इस सीट पर पांच बार जीत हासिल की है, जबकि आरजेडी ने 2000 और 2015 में दो बार जीत दर्ज की. 2020 में पहली बार विधायक बने मिथिलेश कुमार इस क्षेत्र के वर्तमान विधायक हैं. मिथिलेश कुमार ने आरजेडी नेता सुनील कुमार को लगभग 11,500 वोटों के अंतर से हराया था. यह सीट सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है और लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
हालांकि, बीजेपी के बेहतर जीत के रिकॉर्ड के बावजूद, कोई भी पार्टी सीतामढ़ी को अपनी मजबूत पकड़ वाली सीट नहीं कह सकती. 1951 में स्थापना के बाद से, कांग्रेस ने इस सीट पर चार बार जीत दर्ज की, जिसमें आखिरी बार 1985 में थी, सोशलिस्ट पार्टी ने दो बार, सीपीआई और जनता दल ने एक-एक बार, आरजेडी ने दो बार, और बीजेपी ने लगभग छह बार जीत दर्ज की है.
नेपाल से दो ओर से घिरे सीतामढ़ी को 1972 में मुजफ्फरपुर से अलग कर एक स्वतंत्र जिला बनाया गया था.
1 जनवरी 2024 तक, सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,10,237 थी, जिनमें अनुसूचित जाति (SC) के मतदाता 10 प्रतिशत से अधिक और मुस्लिम मतदाता 18.5 प्रतिशत थे। लगभग 75 प्रतिशत ग्रामीण और लगभग 25 प्रतिशत शहरी मतदाता थे. गठबंधन के तहत, जहां जेडीयू सीतामढ़ी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ती है, वहीं बीजेपी विधानसभा चुनाव में यहां से अपना उम्मीदवार उतारती है.
निर्वाचन आयोग को अभी 2025 के लिए संशोधित मतदाता सूची जारी करनी है, जो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले राज्य चुनावों के दौरान प्रभावी होगी.
(अजय झा)
Sunil Kumar
RJD
Nota
NOTA
Rakesh Kumar Tunna
BSP
Krishna Kishore
IND
Aftab Anjum
SWRI
Vinod Sah
RJSBP
Srinivas Kumar
BSLP
Raju Kumar
IND
Manoj Kumar
JDR
Kumar Abhimanyu Srivastava
SMP
Shailendra Prasad Yadav
BMP
Sitaram Singh
India
बिहार के बेलसंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले गोले मिथिलांचल की भूमि पर बनेंगे. शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता का मंदिर भी बनाया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'बटन तो बेलसन में दबे करंट इटली में जाकर लगे'.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल सुबह 11 नवंबर को होगा. रविवार शाम तक चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है. आज के तमाम अपडेट के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम गया है. इस चरण में 11 नवंबर 2025 को 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस फैसले के बाद अब सबकी नजरें मतदान प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो बिहार की आगामी सरकार तय करेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, जनता के मन में क्या है? यह रिपोर्ट तेजस्वी यादव के 17 महीने के काम और नौकरियों के वादे पर लोगों के भरोसे को दर्शाती है, वहीं सीतामढ़ी में मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भी उम्मीदें हैं. एक स्थानीय नागरिक ने अपना रुख साफ करते हुए कहा, 'अगर जो दे करके नहीं देगा तो क्या करेंगे? फिर बदल दिया जायेगा... ये बिहार की जनता है.
बिहार चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान घुसपैठ का मुद्दा पूरी तरह से गरमा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस विषय पर आमने-सामने हैं. खड़गे ने एनडीए की 'डबल इंजन' सरकार की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर आप दोनों घुसपैठियों को संभाल नहीं सकते तो आप उस खुर्ची पर बैठने के लायक नहीं.' यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के सीतामढ़ी में दिए गए उस भाषण के जवाब में आया जिसमें उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया था.
बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी की रैली में 'जंगलराज' और 'रंगदारी' को लेकर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला, तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'इनका स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि भाजपा के जो बड़े बड़े नेता हैं, जो कट्टों की बात करते हैं, दुनाली बात करते हैं, गोली, फिरौती, रंगदारी, हत्या, अपहरण ये बातें करते हैं.'
Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08% मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है. अब दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
बिहार के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की रैली में महागठबंधन को 'जंगलराज' और 'कट्टा सरकार' का प्रतीक बताते हुए हमला बोला, जिसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'पीएम की कट्टे वाली भाषा डराने वाली है, धमकाने वाली है'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला. उन्होंने आरजेडी के 'जंगलराज' पर प्रहार करते हुए बिहार के युवाओं के भविष्य का मुद्दा उठाया और कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि आने वाले वर्षों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा.
बिहार चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया और सीतामढ़ी में NDA के समर्थन में जनसभाएं कीं. उन्होंने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में ही 'जंगलराज गैंग' को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है. उन्होंने कहा कि अब वह सीधे एनडीए सरकार के शपथग्रहण में आएंगे.