गायघाट विधानसभा क्षेत्र बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में स्थित एक सामान्य वर्ग की सीट है. इसकी स्थापना वर्ष 1967 में हुई थी और तब से अब तक यहां 14 बार चुनाव हो चुके हैं. यह क्षेत्र मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 2008 के परिसीमन आदेश के अनुसार, यह विधानसभा क्षेत्र गायघाट और बंदरा प्रखंडों के साथ-साथ कटरा प्रखंड के छह ग्राम पंचायतों को मिलाकर बना है. यह इलाका पूरी तरह ग्रामीण है, यहां कोई शहरी मतदाता नहीं है.
2020 के विधानसभा चुनावों में गायघाट में कुल 3,16,108 पंजीकृत मतदाता थे, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में बढ़कर 3,30,371 हो गए. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 2020 की मतदाता सूची में शामिल 3,550 मतदाता 2024 तक यहां से पलायन कर चुके थे. 2020 में यहां 57.46 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. जनगणना आधारित अनुमानों के अनुसार, यहां अनुसूचित जाति (एससी) के लगभग 51,842 मतदाता हैं, जो कुल मतदाताओं का करीब 16.4% हैं. मुस्लिम मतदाताओं की सटीक संख्या नहीं बताई गई है, लेकिन अनुमानतः इनकी हिस्सेदारी 12 से 15 प्रतिशत के बीच मानी जाती है.
गायघाट की राजनीति में कई दिलचस्प मोड़ आए हैं. महेश्वर प्रसाद यादव ने यहां कई बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की-1990 में निर्दलीय, 1995 में जनता दल, फिर 2005 और 2015 में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के टिकट पर विजयी रहे. 2010 में भाजपा की वीणा देवी ने उन्हें हराया, लेकिन 2015 में यादव ने करीबी मुकाबले में उन्हें पछाड़ दिया.
2020 के चुनावों में राजद ने निरंजन राय को मैदान में उतारा, जिन्होंने जदयू के महेश्वर यादव को 7,566 वोटों से हराया. इस चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) की कोमल सिंह ने 36,851 वोट हासिल किए, जिससे वोटों का बंटवारा हुआ और राजद को फायदा मिला. गायघाट उन 25 सीटों में से एक रही जहां लोजपा के वोट काटने की रणनीति के चलते जदयू को हार का सामना करना पड़ा.
2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए की फिर से एकजुटता का असर गायघाट में साफ दिखा. लोजपा के दोबारा गठबंधन में लौटने के बाद, भाजपा के मुजफ्फरपुर लोकसभा प्रत्याशी ने गायघाट विधानसभा क्षेत्र में 50,291 वोटों की बढ़त हासिल की. यह मतों के एकजुट होने का संकेत था, जो पहले विभाजित हो गए थे.
गायघाट, मुजफ्फरपुर जिले के उत्तर भाग में स्थित है, जिसकी सीमाएं औराई, कटरा और मीनापुर प्रखंडों से लगती हैं. यह इलाका गंडक और बागमती नदियों की वजह से समतल और उपजाऊ है. बंदरा प्रखंड के कुछ हिस्से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं. यहां का प्रमुख रेलवे स्टेशन गायघाट है, जो समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल मार्ग पर स्थित है. यह सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर (35 किमी), दरभंगा (55 किमी) और सीतामढ़ी (60 किमी) से जुड़ा हुआ है.
यहां की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि आधारित है. धान, गेहूं, मक्का और दालें यहां की प्रमुख फसलें हैं. बंदरा क्षेत्र में लीची और आम के बागान आम हैं. छोटे स्तर पर चावल मिलें और कृषि व्यापार केंद्र भी स्थानीय अर्थव्यवस्था में योगदान करते हैं. रोजगार की तलाश में अन्य शहरों में पलायन आम बात है और घरों की आमदनी में रेमिटेंस की भूमिका अहम है.
गायघाट एक बार फिर बहुकोणीय मुकाबले की ओर बढ़ रहा है. जहां राजद सीट बरकरार रखने की कोशिश करेगा, वहीं भाजपा-जदयू-लोजपा गठबंधन इसे वापस पाने के लिए रणनीति बना रहा है. आम आदमी पार्टी और जन सुराज पार्टी जैसे नए खिलाड़ी भी मुकाबले को रोचक बना सकते हैं. यहां का चुनाव एक बार फिर कांटे का हो सकता है, जहां हर वोट की कीमत होगी.
(अजय झा)
BSP
JSP
RJD
JD(U)
JSJD
JSMP
IND
IND
Nota
NOTA
Maheshwar Prasad Yadav
JD(U)
Komal Singh
LJP
Ganesh Jha
IND
Sudhir Kumar Jha
JNP
Subhash Chaudhary
IND
Vipalav Kumar Paswan
AJP
Nota
NOTA
Subodh Kumar Singh
PP
Suresh Sahani
IND
Shubhankar Kumar Singh
AIFB
Vikash Kumar
RJJP
Kumar Alok
IND
Shiv Shankar Kumar Bharti
IND
Vindeshwar Mahto
VPI
Rajpal Das
RJVP
Lalita Singh
JAP(L)
Ayush Sahani (mukesh Sahani)
LCD
Vinay Kumar
IND
Ghulam Ahmad Raza
IND
Ranjan Kumar
SMP
Vijay Ranjan
IND
Bharat Paswan
BMP
Alok Kumar
JKP
Chuliya Devi
AAPAP
Prince Kumar
IND
Md. Naijul Ansari
IND
Binod Mahaseth
IND
Pravhu Shani
BVP
Thakur Dhananjay Singh
IND
Rizwanul Haque
BLRP
Deepak Ray ( Bipat Ray )
IND
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार की गायघाट विधानसभा सीट से इस बार जेडीयू ने कोमल सिंह को टिकट दिया है. वह पूरे क्षेत्र में बुलेट से घूम-घूमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. उनकी मां वैशाली से सांसद हैं, जबकि पिता विधान पार्षद हैं.
मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा क्षेत्र में जेडीयू उम्मीदवार कोमल सिंह अपने अनोखे चुनाव प्रचार को लेकर चर्चा में हैं, जहां वह बुलेट पर सवार होकर वोट मांग रही हैं. कोमल सिंह ने कहा, 'हमारा बिहार आगे बढ़ रहा है, लेकिन दुर्भाग्य रहा है गायघाट का कि गाय घाट में पिछले 10 वर्षों से महागठबंधन के विधायक रहे.'