BJP
RJD
Nota
NOTA
IND
JSP
AAP
IND
IND
AJPP
MWP
JGJP
IND
SDPI
Alinagar Vidhan Sabha Election Results Live: अलीनगर विधानसभा सीट के नतीजे सामने आए, BJP ने RJD को दी शिकस्त
Alinagar Chunav Results Live: अलीनगर निर्वाचन क्षेत्र का रिजल्ट घोषित, Maithili Thakur ने 13282 वोटों के अंतर से दर्ज की जीत
Alinagar Election Results 2025 Live: अलीनगर सीट पर उलटफेर! RJD भारी अंतर से पीछे
Alinagar Vidhan Sabha Chunav Result Live: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पार्टियों/गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Alinagar Vidhan Sabha Result Live: अलीनगर में BJP कैंडिडेट Maithili Thakur निकले सबसे आगे
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
अलीनगर बिहार के दरभंगा जिले में स्थित एक सामान्य श्रेणी का विधानसभा क्षेत्र है, जो दरभंगा लोकसभा सीट का हिस्सा है. यह अलीनगर, तर्दीह, घनश्यामपुर प्रखंडों और मोतीपुर पंचायत को सम्मिलित करता है. वर्ष 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद इस सीट का गठन हुआ और 2010 में यहां पहली बार विधानसभा चुनाव हुआ.
यह क्षेत्र ब्राह्मण, यादव और मुस्लिम मतदाताओं की बहुलता वाला है, जिन्होंने परंपरागत रूप से चुनावी नतीजों में निर्णायक भूमिका निभाई है. अलीनगर, दरभंगा जिला मुख्यालय से लगभग 38 किलोमीटर पूर्व में और पटना से लगभग 145 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. यह सड़क मार्ग से मुजफ्फरपुर (78 किमी), समस्तीपुर (62 किमी), मधुबनी (40 किमी) और सीतामढ़ी (85 किमी) जैसे कई क्षेत्रीय केंद्रों से जुड़ा हुआ है. निकटतम रेलवे स्टेशन बेनीपुर है, जो लगभग 10 किमी दूर है. बावजूद इसके, क्षेत्र मुख्यतः ग्रामीण है, जहां सार्वजनिक परिवहन और बुनियादी ढांचे की भारी कमी है.
इस क्षेत्र में अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. 2010 और 2015 में राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जीत दर्ज की. 2020 में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार मिश्री लाल यादव ने राजद के बिनोद मिश्रा को 3,101 वोटों के छोटे अंतर से हराया. यादव को 61,082 वोट (38.62%) मिले, जबकि मिश्रा को 57,981 वोट (36.66%) प्राप्त हुए. जन अधिकार पार्टी के संजय कुमार सिंह को 9,737 वोट (6.16%) और लोजपा के राज कुमार झा को 8,850 वोट (5.6%) मिले. उस चुनाव में मतदान प्रतिशत 57.4 रहा.
मार्च 2022 में VIP के एनडीए से अलग होने के बाद मिश्री लाल यादव भाजपा में शामिल हो गए.
2020 विधानसभा चुनाव में अलीनगर में 2,75,559 पंजीकृत मतदाता थे, जो 2024 लोकसभा चुनाव तक बढ़कर 2,84,014 हो गए. चुनाव आयोग के अनुसार, इस दौरान 1,167 मतदाता बाहर चले गए. 2020 के आंकड़ों के अनुसार, अनुसूचित जाति के लगभग 34,087 मतदाता (12.37%) और मुस्लिम समुदाय के लगभग 58,418 मतदाता (21.2%) थे। क्षेत्र पूरी तरह से ग्रामीण है- यहां कोई भी शहरी मतदाता नहीं है.
2024 लोकसभा चुनाव में दरभंगा सीट से भाजपा के गोपाल जी ठाकुर ने अलीनगर विधानसभा क्षेत्र में राजद के ललित कुमार यादव पर 9,842 वोटों की बढ़त हासिल की. यह बढ़त 2020 की विधानसभा जीत की तुलना में अधिक थी, जिससे भाजपा को 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए एक मजबूत स्थिति में माना जा रहा है.
अलीनगर की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है. धान, गेहूं और मक्का यहां की प्रमुख फसलें हैं. क्षेत्र हर साल बाढ़ और खराब सड़क नेटवर्क जैसी समस्याओं से जूझता है, जो अक्सर चुनावी मुद्दा बनती रही हैं. डिग्री कॉलेज की अनुपस्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी भी मतदाताओं की प्रमुख चिंताओं में शामिल हैं.
भाजपा ने जहां 2020 और 2024 के चुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत किया है, वहीं राजद अपनी पारंपरिक समर्थन-आधार के साथ अब भी एक कड़ी चुनौती बना हुआ है. अलीनगर की चुनावी राजनीति में करीबी मुकाबले की परंपरा को देखते हुए 2025 का विधानसभा चुनाव एक बार फिर रोमांचक होने की संभावना है.
(अजय झा)
Binod Mishra
RJD
Sanjay Kumar Singh
JAP(L)
Raj Kumar Jha
LJP
Fakira Paswan
IND
Nota
NOTA
Md Naseem Azam Siddiqui
IND
Shambu Mishra
IND
Sulekha Devi
IND
Mohammad Jamir
WAP
Md Nasar Nabab
SJDD
Farhan Alam
LNKP
Rajipal Jha
IND
Vinod Yadav
RVJP
Alinagar Chunav Parinam: Maithili Thakur ने अलीनगर सीट से 11 हजार 730 वोटों से शानदार जीत हासिल की है.
वैशाली जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहार चुनाव के दौरान पुलिस के ऊपर पथराव की घटना हुई है. आरोप है कि राजद समर्थक इसके पीछे हैं। इससे पहले भी अलीनगर में इसी तरह के घटनाक्रम सामने आए थे जहां राजद समर्थकों पर आरोप लगाए गए थे कि वे बूथ पर सवाल उठा रहे थे.
बिहार चुनाव में भाजपा नेता गिरिराज सिंह और मैथिली ठाकुर के बयानों से राजनीतिक घमासान मच गया है. गिरिराज सिंह ने बुर्का पहनकर मतदान करने वाली महिलाओं की जांच की मांग करते हुए विवाद खड़ा कर दिया है. उन्होंने कहा, 'ये पाकिस्तान नहीं है जो यहाँ शरिया कानून है'. सिंह ने चेतावनी दी कि अगर कोई आपत्ति जताता है तो बुर्का हटाकर चेहरा दिखाना होगा.
बिहार के अलीनगर से बीजेपी उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने मतदान प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, 'सब हरा पटका ले करके अंदर जा करके लोगों को घूर के देख रहे हैं और जो महिलाएं हैं हरी साड़ी में वो तीन नंबर, तीन नंबर करके इशारा कर रही हैं'. ठाकुर ने दावा किया कि मतदान केंद्रों पर कुछ लोग हरे रंग के गमछे और साड़ियां पहनकर मतदाताओं को डरा-धमका रहे थे और एक विशेष पार्टी के लिए वोट करने को प्रभावित कर रहे थे.
बिहार चुनाव के पहले चरण की हॉट सीटों पर सबकी नजर है, जहां से तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और बाहुबली अनंत सिंह जैसे दिग्गज मैदान में हैं. राघोपुर में तेजस्वी के लिए लड़ाई पारिवारिक हो गई है क्योंकि भाई तेज प्रताप ही उन्हें हराने के लिए प्रचार कर रहे हैं. वहीं अलीनगर से गायिका मैथिली ठाकुर पहली बार चुनावी किस्मत आजमा रही हैं.
बिहार के चुनावी रण में राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मुजफ्फरपुर में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर एक विवादित बयान दिया है, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने दरभंगा के अलीनगर में बीजेपी प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए एक बड़ी रैली की. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'आप उनसे कहो कि देखो भैया हम आपको वोट देंगे, आप स्टेज पे आके नाच लो, वो नाच लेंगे'. इस बयान के बाद राजनीतिक घमासान छिड़ गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रण दरभंगा में बेहद दिलचस्प हो गया है, जहां से लोकगायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी उम्मीदवार के तौर पर अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर रही हैं. वहीं, शीर्ष नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है, जिसमें अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव शामिल हैं. सिवान में एक रैली को संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी प्रत्याशी ओसामा शहाबुद्दीन पर निशाना साधते हुए कहा, 'आरजेडी ने यहाँ से जो प्रत्याशी दिया है वह अपनी खानतान अपराधिक पृष्ठभूमि के लिए इस पूरे क्षेत्र नहीं देश और दुनिया में कुख्यात रहा है. नाम भी देखो ना जैसा ना वैसा काम.'
बिहार की अलीनगर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है, जहां बीजेपी ने 25 वर्षीय लोक गायिका मैथिली ठाकुर को मैदान में उतारा है. गृह मंत्री अमित शाह ने खुद उनके लिए प्रचार किया, आजतक से खास बातचीत में मैथिली ने कहा कि 'मैं जीतूंगी और बहुत भारी बहुमत से जीतूंगी.' साथ ही उन्होनें अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का जवाब भी दिया.
भाजपा ने बिहार की अलीनगर सीट से लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है. रैली में उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और वे पूरे मन से चुनाव लड़ेंगी. बाहरी होने के आरोपों को उन्होंने साजिश बताया.
बिहार चुनाव में दरभंगा की अलीनगर सीट पर सियासी घमासान छिड़ गया है, जहां से मशहूर गायिका मैथिली ठाकुर बीजेपी की उम्मीदवार हैं। उनके प्रचार में पहुँचीं यूपी की बीजेपी विधायक केतकी सिंह पर मिथिला के सम्मान 'पाग' को फेंककर अपमानित करने का आरोप लगा है,