बिहार के सीतामढ़ी जिले में स्थित बाजपट्टी विधानसभा क्षेत्र एक प्रखंड स्तरीय नगर है. यह सीतामढ़ी लोकसभा सीट के छह विधानसभा क्षेत्रों में से एक है. इसमें बाजपट्टी और बोखड़ा प्रखंडों के साथ नानपुर प्रखंड की 12 ग्राम पंचायतें शामिल हैं. इस क्षेत्र का गठन वर्ष 2008 में हुआ था और अब तक तीन बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं.
पहले दो चुनाव (2010 और 2015) जनता दल (यूनाइटेड) के खाते में गए थे. लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने यह सीट जीत ली. राजद उम्मीदवार मुकेश कुमार यादव ने जेडीयू की मौजूदा विधायक रंजू गीता को 2,704 वोटों से पराजित किया. दिलचस्प बात यह रही कि 2010 में जेडीयू ने भाजपा के साथ और 2015 में राजद गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा था. 2020 में जेडीयू एनडीए में लौट आई, लेकिन पूर्व सहयोगी आरएलएसपी और लोजपा ने अलग-अलग चुनाव लड़कर वोट काट लिए और जेडीयू तीसरी बार जीत हासिल नहीं कर पाई.
लोकसभा चुनावों में जेडीयू ने बाजपट्टी में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन किया है. 2019 में उसे यहां 31,252 वोटों की बढ़त मिली थी, हालांकि 2024 में यह घटकर 10,714 वोट रह गई. यह अंतर पार्टी के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
2020 के विधानसभा चुनाव में बाजपट्टी में कुल 3,18,309 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें 97,402 मुस्लिम (30.60%) और 28,966 अनुसूचित जाति के मतदाता (9.10%) शामिल थे. यह क्षेत्र पूरी तरह ग्रामीण था और शहरी मतदाता शून्य थे. मतदान प्रतिशत 55.86% रहा, जो यहां औसतन मध्यम स्तर का है. 2024 के लोकसभा चुनाव तक मतदाता संख्या बढ़कर 3,37,812 हो गई, जबकि चुनाव आयोग ने बताया कि 4,930 मतदाता 2020 की सूची से प्रवास कर चुके हैं. यह प्रवासन स्थानीय उद्योग और रोजगार के अभाव को दर्शाता है, जिसके चलते युवाओं का पलायन शहरों और दूसरे राज्यों की ओर लगातार जारी है.
बाजपट्टी उत्तर बिहार के मैदानी इलाको में स्थित है. यहां की भूमि उपजाऊ है और कृषि प्रमुख पेशा है. धान, मक्का और दलहन मुख्य फसलें हैं. हालांकि यह क्षेत्र बागमती, लखांदेई और अधवारा जैसी नदियों की बाढ़ से प्रभावित होता है. शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे की स्थिति सीमित है, जबकि आंतरिक इलाको में सड़क संपर्क भी कमजोर है.
बाजपट्टी, जिला मुख्यालय सीतामढ़ी से लगभग 25 किमी, दरभंगा से 60 किमी, मुज़फ़्फरपुर से 85 किमी और राज्य की राजधानी पटना से 150 किमी दूर है. मधुबनी लगभग 50 किमी पूर्व में और नेपाल का धार्मिक-सांस्कृतिक केंद्र जनकपुर लगभग 70 किमी उत्तर में स्थित है.
आगामी 2025 के विधानसभा चुनाव इस क्षेत्र को बेहद रोचक बना सकते हैं. सत्ता पक्ष एनडीए और विपक्षी गठबंधन दोनों यहां अपनी दावेदारी मजबूत मान रहे हैं. चुनाव आयोग द्वारा विशेष पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और माता जानकी मंदिर के भव्य पुनर्निर्माण की हालिया घोषणा मतदाताओं की भावनाओं को प्रभावित कर सकती है. ऐसे में मुकाबला कड़ा और दिलचस्प होने की संभावना है.
(अजय झा)
BSP
JSP
AAP
RJD
TPP
BHSP
RLM
PCP
AADP
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Ranju Geeta
JD(U)
Rekha Kumari
RLSP
Md Intakhab Alam
LJP
Saiyad Neyaz Ahamad
RUC
Md. Iftekhar
IND
Devendra Jha
IND
Ramihora Sah
IND
Nota
NOTA
Sarvesh Thakur
NJP
Mukesh Kumar Yadav
IND
Md Anisur Rahman
JAP(L)
Nagendra Mishra
IND
Mohammad Aftab
BSLP
Mosadre Alam Kuraishi
RSMJP
Md. Shoaib Khan
INL
Prabodh Kumar Sharma
LJP(S)
Subodh Sah
IND
Shakil Ahmed
NCP
Bola Sahni
HSJP
Naresh Sah
KPOI
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले दोनो सभी दल अपनी जीत का दावा ठोक रहे है. ऐसे में बीजेपी नेता तरुण चुघ ने एनडीए की विनिंग रेशियो पर बात की है. चुघ ने कहा कि दो बटा तीन बहुमत से NDA की वापसी निश्चित है. इस बहुमत से जंगल राज, दादागिरी राज और माफिया राज का अंत होगा.