scorecardresearch
 
Advertisement

शिवहर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Sheohar Assembly Election Result 2025)

  • अगियांव (एससी)
  • आलमनगर
  • अलौली (एससी)
  • अलीनगर
  • अमरपुर
  • अमनौर
  • अमौर
  • अररिया
  • आरा
  • अरवल
  • अस्थावां
  • अतरी
  • औराई
  • औरंगाबाद
  • बाबुबरही
  • बछवाड़ा
  • बगहा
  • बहादुरगंज
  • बहादुरपुर
  • बैकुंठपुर
  • बायसी
  • बाजपटटी
  • बखरी (एससी)
  • बख्तियारपुर
  • बलरामपुर
  • बनियापुर
  • बांका
  • बांकीपुर
  • बनमनखी (एससी)
  • बाराचट्टी (एससी)
  • बरारी
  • बरौली
  • बरबीघा
  • बाढ़
  • बड़हरा
  • बड़हरिया
  • बरुराज
  • बथनाहा (एससी)
  • बेगूसराय
  • बेलागंज
  • बेलदौर
  • बेलहर
  • बेलसंड
  • बेनीपट्टी
  • बेनीपुर
  • बेतिया
  • भाबुआ
  • भागलपुर
  • भोरे (एससी)
  • बिभुतिपुर
  • बिहारीगंज
  • बिहारशरीफ
  • बिहपुर
  • बिक्रम
  • बिस्फी
  • बोचहा (एससी)
  • बोध गया (एससी)
  • ब्रह्मपुर
  • बक्सर
  • चैनपुर
  • चकाई
  • चनपटिया
  • छपरा
  • चेनारी (एससी)
  • चेरिया बरियारपुर
  • छातापुर
  • चिरैया
  • दानापुर
  • दरौली (एससी)
  • दरौंदा
  • दरभंगा
  • दरभंगा ग्रामीण
  • डेहरी
  • ढाका
  • धमदाहा
  • धोरैया (एससी)
  • दीघा
  • दिनारा
  • डुमरांव
  • एकमा
  • फतुहा
  • फारबिसगंज
  • गायघाट
  • गरखा (एससी)
  • गौरा बौराम
  • गया टाउन
  • घोसी
  • गोबिंदपुर
  • गोह
  • गोपालगंज
  • गोपालपुर
  • गोरियाकोठी
  • गोविंदगंज
  • गुरुआ
  • हाजीपुर
  • हरलाखी
  • हरनौत
  • हरसिद्धि (एससी)
  • हसनपुर
  • हथुआ
  • हायाघाट
  • हिलसा
  • हिसुआ
  • इमामगंज (एससी)
  • इस्लामपुर
  • जगदीशपुर
  • जाले
  • जमालपुर
  • जमुई
  • जहानाबाद
  • झाझा
  • झंझारपुर
  • जोकीहाट
  • कदवा
  • कहलगांव
  • कल्याणपुर
  • कल्याणपुर (एससी)
  • कांटी
  • काराकाट
  • करगहर
  • कस्बा
  • कटिहार
  • कटोरिया (एसटी)
  • केवटी
  • केसरिया
  • खगड़िया
  • खजौली
  • किशनगंज
  • कोचाधामन
  • कोढ़ा (एससी)
  • कुचायकोट
  • कुम्हरार
  • कुढ़नी
  • कुर्था
  • कुशेश्वरस्थान (एससी)
  • कुटुम्बा (एससी)
  • लखीसराय
  • लालगंज
  • लौकहा
  • लौरिया
  • मधेपुरा
  • मधुबन
  • मधुबनी
  • महाराजगंज
  • महिषी
  • महनार
  • महुआ
  • मखदुमपुर (एससी)
  • मनेर
  • मनिहारी (एसटी)
  • मांझी
  • मढ़ौरा
  • मसौढ़ी (एससी)
  • मटिहानी
  • मीनापुर
  • मोहनिया (एससी)
  • मोहिउद्दीननगर
  • मोकामा
  • मोरवा
  • मोतिहारी
  • मुंगेर
  • मुजफ्फरपुर
  • नबीनगर
  • नालंदा
  • नरकटिया
  • नरकटियागंज
  • नरपतगंज
  • नाथनगर
  • नौतन
  • नवादा
  • निर्मली
  • नोखा
  • ओबरा
  • पालीगंज
  • परबत्ता
  • परिहार
  • पारू
  • परसा
  • पातेपुर (एससी)
  • पटना साहिब
  • फुलपरास
  • फुलवारी (एससी)
  • पिपरा
  • पिपरा
  • पीरपैंती (एससी)
  • प्राणपुर
  • पूर्णिया
  • रफीगंज
  • राघोपुर
  • रघुनाथपुर
  • राजापाकड़ (एससी)
  • रजौली (एससी)
  • राजगीर (एससी)
  • राजनगर (एससी)
  • राजपुर (एससी)
  • रामगढ़
  • रामनगर (एससी)
  • रानीगंज (एससी)
  • रक्सौल
  • रीगा
  • रोसड़ा (एससी)
  • रुन्नीसैदपुर
  • रुपौली
  • सहरसा
  • साहेबगंज
  • साहेबपुर कमाल
  • सकरा (एससी)
  • समस्तीपुर
  • संदेश
  • सरायरंजन
  • सासाराम
  • शाहपुर
  • शेखपुरा
  • शिवहर
  • शेरघाटी
  • सिकंदरा (एससी)
  • सिकटा
  • सिकटी
  • सिमरी बख्तियारपुर
  • सिंहेश्वर (एससी)
  • सीतामढ़ी
  • सिवान
  • सोनबरसा (एससी)
  • सोनपुर
  • सुगौली
  • सुल्तानगंज
  • सुपौल
  • सुरसंड
  • सूर्यगढ़ा
  • तरैया
  • तारापुर
  • तरारी
  • तेघड़ा
  • ठाकुरगंज
  • टिकारी
  • त्रिवेणीगंज (एससी)
  • उजियारपुर
  • वैशाली
  • वाल्मीकि नगर
  • वारिसनगर
  • वारसलीगंज
  • वज़ीरगंज
  • जीरादेई

चुनाव 2025 के उम्मीदवार

शिवहर विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 (Sheohar Assembly Election Result 2025)

शिवहर बिहार राज्य के शियोहर जिले में स्थित एक सामान्य वर्ग की विधानसभा सीट है, जो शियोहर लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इस क्षेत्र में शिवहर, पिपराही, डुमरी कटसरी और पुरनहिया प्रखंड शामिल हैं.

भौगोलिक दृष्टि से, शिवहर बिहार के उत्तरी मैदानी इलाकों में स्थित है और जिले का प्रशासनिक मुख्यालय भी है. यह सीतामढ़ी से लगभग 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम, मोतिहारी से 40 किलोमीटर पूर्व और मुजफ्फरपुर से 45 किलोमीटर उत्तर में स्थित है. अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें तो शिवहर भारत-नेपाल सीमा के नजदीक है, जहां गौर और मलंगवा जैसे नेपाली शहर बैरगनिया और सीतामढ़ी के माध्यम से पहुंच में हैं. राज्य की राजधानी पटना, जो लगभग 103 किलोमीटर दक्षिण में है, मुजफ्फरपुर के रास्ते सड़क मार्ग से जुड़ी हुई है. हालांकि शिवहर में प्रत्यक्ष रेल सेवा नहीं है, लेकिन नजदीकी रेलवे स्टेशन सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर इस कमी की पूर्ति करते हैं.

शिवहर की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर निर्भर है. बागमती और बूढ़ी गंडक नदियों द्वारा सिंचित उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी धान, गेहूं, मक्का और दालों की अच्छी पैदावार देती है. हालांकि कृषि की प्रचुर संभावनाएं हैं, फिर भी यह क्षेत्र औद्योगिक दृष्टि से पिछड़ा हुआ है. 2006 में भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय ने शियोहर को देश के 250 सबसे पिछड़े जिलों में सूचीबद्ध किया था. यहां की वाणिज्यिक गतिविधियां मुख्य रूप से छोटे दुकानों और स्थानीय खुदरा व्यापार तक सीमित हैं. ‘बैकवर्ड रीजन ग्रांट फंड प्रोग्राम’ के तहत भी इस जिले को विशेष सहायता प्राप्त होती है. रोजगार की तलाश में पंजाब, दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में पलायन यहां की एक प्रमुख सामाजिक-आर्थिक विशेषता है.

राजनीतिक दृष्टिकोण से शिवहर का अपना विशिष्ट स्थान है. यह क्षेत्र बिहार के प्रमुख नेताओं में से एक, रघुनाथ झा से जुड़ा रहा है. रघुनाथ झा 1972 से 1995 के बीच छह बार शिवहर से विधायक रहे और बिहार तथा केंद्र सरकारों में मंत्री भी बने. उन्हें 1994 में शिवहर को सीतामढ़ी से अलग कर जिला बनाने में अहम भूमिका निभाने का श्रेय दिया जाता है. उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस (1972, 1977, 1980), जनता पार्टी (1985) और जनता दल (1990, 1995) से होते हुए पूरी की. उनके छोटे भाई अजीत कुमार झा ने भी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाया और 2005 के दोनों चुनावों में राजद प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की, हालांकि 2010 और 2015 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने के बाद उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

पार्टीवार आंकड़ों की बात करें तो, राजद ने इस सीट पर अब तक पांच बार, कांग्रेस ने चार बार, जबकि निर्दलीय प्रत्याशियों ने प्रारंभिक चार चुनावों में से तीन बार जीत दर्ज की है. जनता दल और जद (यू) को दो-दो बार सफलता मिली है, जबकि जनता पार्टी और भारतीय क्रांति दल को एक-एक बार जीत हासिल हुई.

2010 और 2015 में जद (यू) के मोहम्मद शरफुद्दीन ने बेहद कम अंतर से जीत दर्ज की-1631 और 461 वोटों से. लेकिन 2020 के चुनावों में उन्हें राजद के चेतन आनंद से 36,686 मतों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. चेतन आनंद को कुल 73,143 (42.69%) वोट मिले, जबकि शरफुद्दीन को 36,457 (21.28%) वोट प्राप्त हुए. लोजपा के विजय कुमार पांडेय को 18,748 (10.94%) और निर्दलीय राधा कांत गुप्ता को 14,178 (8.28%) वोट मिले. कुल मतदान प्रतिशत 56.52% रहा.

2020 विधानसभा चुनावों में शिवहर में कुल 3,03,118 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें लगभग 9.49% (28,765) अनुसूचित जाति, 0.33% (1,012) अनुसूचित जनजाति और 15% (45,465) मुस्लिम मतदाता थे. 2024 के लोकसभा चुनावों तक मतदाता संख्या बढ़कर 3,14,596 हो गई, हालांकि चुनाव आयोग के अनुसार 2020 की मतदाता सूची में शामिल 4,336 मतदाता इस दौरान क्षेत्र से पलायन कर चुके थे.

2024 के लोकसभा चुनाव में जद (यू) को शिवहर विधानसभा क्षेत्र में 6,329 वोटों की बढ़त मिली, लेकिन पिछली हार और संकीर्ण जीतों को देखते हुए यह पार्टी अब भी पूरी मजबूती से यहां स्थापित नहीं हो पाई है. एनडीए इस बार अपने सहयोगी दलों से प्रत्याशी बदलने का विचार कर सकती है, वहीं राजद चेतन आनंद की बढ़ती लोकप्रियता और परंपरागत वोट बैंक के बल पर इस सीट को बचाने के लिए पूरी ताकत लगाएगी.

इन सभी परिस्थितियों को देखते हुए शिवहर विधानसभा क्षेत्र 2025 के चुनावों में खासा चर्चित और प्रतिस्पर्धात्मक बन चुका है. एनडीए और महागठबंधन- दोनों ही अपने-अपने दृष्टिकोण से आशान्वित भी हैं और सतर्क भी.

(अजय झा)

और पढ़ें
छोटा करें
Advertisement
Phase 2

चुनाव शेड्यूल

मतदान की तारीख
11 नवंबर 2025
मतगणना की तारीख
14 नवंबर 2025
पूरे चुनाव शेड्यूल के लिए
यहां क्लिक कीजिए
शिवहर विधानसभा क्षेत्र में मतदान फेज 2 में 11 नवंबर 2025 को होगा और मतगणना 14 नवंबर 2025 को की जाएगी.

शिवहर विधानसभा चुनाव के पिछले नतीजे

2020
2015
WINNER

Chetan Anand

img
RJD
वोट73,143
विजेता पार्टी का वोट %43.7 %
जीत अंतर %21.9 %

शिवहर विधानसभा चुनाव के अन्य उम्मीदवार

  • नाम
    पार्टी
    वोट
  • Md. Sharfuddin

    JD(U)

    36,457
  • Vijay Kumar Pandey

    LJP

    18,748
  • Radha Kant Gupta

    IND

    14,178
  • Sanjeev Kumar Gupta

    BSP

    4,049
  • Virendra Pra. Yadav

    IND

    4,030
  • Nota

    NOTA

    3,711
  • Mohammed Wamique

    JAP(L)

    3,415
  • Sanjay Sangharsh Singh

    IND

    2,934
  • Angesh Kumar

    IND

    1,489
  • Ranjeev Kumar Jha

    PP

    1,248
  • Sanjay Prasad

    RJSBP

    1,173
  • Amrendra Kumar

    BVP

    1,049
  • Mohamad Mantjir Alam

    RSMJP

    940
  • Nathuni Mahto

    AIFB

    810
Advertisement

शिवहर विधानसभा के निकटवर्ती निर्वाचन क्षेत्र

और देखें छोटा करें

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से जुड़े Frequently Asked Questions (FAQs)

शिवहर विधानसभा सीट के लिए मतदान की तारीख क्या है? यहां किस चरण में मतदान होगा?

शिवहर विधानसभा सीट का चुनाव परिणाम कब घोषित होगा?

शिवहर विधानसभा क्षेत्र के वर्तमान (2020) विधायक कौन हैं?

2020 में शिवहर में RJD का विजयी वोट प्रतिशत कितना था?

2020 के शिवहर चुनाव में Chetan Anand को कितने वोट मिले थे?

2020 में शिवहर में उपविजेता कौन था?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 कब आयोजित होंगे?

पिछला बिहार विधानसभा चुनाव किस पार्टी ने जीता था?

बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम 2025 कब घोषित होंगे?

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रमुख मुद्दे क्या होंगे?

Advertisement
Advertisement