| Gender | M |
| Age | 55 |
| State | BIHAR |
| Constituency | SITAMARHI |
उपेन्द्र सहनी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेएसबीपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 55 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 3.4Crore रुपये है, जबकि उन पर 7.1Lac रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 3.4Crore |
| Movable Assets | 12.2Lac |
| Immovable Assets | 3.3Crore |
| Liabilities | 7.1Lac |
| Self Income | 5.2Lac |
| Total Income | 5.2Lac |
बिहार के बेलसंड में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार में बनने वाले डिफेंस कॉरिडोर में बनने वाले गोले मिथिलांचल की भूमि पर बनेंगे. शाह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया और कहा कि पुनौरा धाम में 850 करोड़ रुपये की लागत से भव्य सीता माता का मंदिर भी बनाया जा रहा है. उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'बटन तो बेलसन में दबे करंट इटली में जाकर लगे'.
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान कल सुबह 11 नवंबर को होगा. रविवार शाम तक चुनाव प्रचार खत्म हो गया है. पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है. आज के तमाम अपडेट के लिए बने रहिए इसी लाइव पेज पर...
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम गया है. इस चरण में 11 नवंबर 2025 को 20 जिलों में 122 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इस फैसले के बाद अब सबकी नजरें मतदान प्रक्रिया पर टिकी हैं, जो बिहार की आगामी सरकार तय करेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की गहमागहमी के बीच, जनता के मन में क्या है? यह रिपोर्ट तेजस्वी यादव के 17 महीने के काम और नौकरियों के वादे पर लोगों के भरोसे को दर्शाती है, वहीं सीतामढ़ी में मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर भी उम्मीदें हैं. एक स्थानीय नागरिक ने अपना रुख साफ करते हुए कहा, 'अगर जो दे करके नहीं देगा तो क्या करेंगे? फिर बदल दिया जायेगा... ये बिहार की जनता है.
बिहार चुनाव में दूसरे चरण के प्रचार के दौरान घुसपैठ का मुद्दा पूरी तरह से गरमा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे इस विषय पर आमने-सामने हैं. खड़गे ने एनडीए की 'डबल इंजन' सरकार की विफलता पर सवाल उठाते हुए कहा, 'अगर आप दोनों घुसपैठियों को संभाल नहीं सकते तो आप उस खुर्ची पर बैठने के लायक नहीं.' यह बयान प्रधानमंत्री मोदी के सीतामढ़ी में दिए गए उस भाषण के जवाब में आया जिसमें उन्होंने आरजेडी और कांग्रेस पर वोट बैंक के तुष्टीकरण के लिए घुसपैठियों को बचाने का आरोप लगाया था.
बिहार में दूसरे चरण के मतदान से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीतामढ़ी की रैली में 'जंगलराज' और 'रंगदारी' को लेकर महागठबंधन पर तीखा हमला बोला, तो वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने घुसपैठ का मुद्दा उठाया. प्रधानमंत्री के बयान पर पलटवार करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि 'इनका स्तर इतना नीचे गिर चुका है कि भाजपा के जो बड़े बड़े नेता हैं, जो कट्टों की बात करते हैं, दुनाली बात करते हैं, गोली, फिरौती, रंगदारी, हत्या, अपहरण ये बातें करते हैं.'
Bihar Assembly Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में रिकॉर्ड 65.08% मतदान हुआ, जो राज्य के इतिहास में सबसे ज्यादा है. अब दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होगी और नतीजे 14 नवंबर को आएंगे.
बिहार के चुनावी रण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. पीएम मोदी ने सीतामढ़ी की रैली में महागठबंधन को 'जंगलराज' और 'कट्टा सरकार' का प्रतीक बताते हुए हमला बोला, जिसके जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि 'पीएम की कट्टे वाली भाषा डराने वाली है, धमकाने वाली है'.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोला. उन्होंने आरजेडी के 'जंगलराज' पर प्रहार करते हुए बिहार के युवाओं के भविष्य का मुद्दा उठाया और कहा कि यह चुनाव तय करेगा कि आने वाले वर्षों में बिहार के बच्चों का भविष्य क्या होगा.
बिहार चुनाव के अंतिम चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया और सीतामढ़ी में NDA के समर्थन में जनसभाएं कीं. उन्होंने RJD और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार की जनता ने पहले चरण में ही 'जंगलराज गैंग' को 65 वोल्ट का झटका दे दिया है. उन्होंने कहा कि अब वह सीधे एनडीए सरकार के शपथग्रहण में आएंगे.