| Gender | Female |
| Age | 25 |
| State | BIHAR |
| Constituency | MAHUA |
सरिता साह बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं. उनकी उम्र 25 साल है और उनकी शैक्षिक योग्यता Graduate है. उन पर दर्ज केसों की संख्या (0) है. उनकी कुल संपत्ति 5.7Lac रुपये है, जबकि उन पर 0 रुपये की देनदारी है.
Serious IPC Counts
Education
Cases
self profession
| Property details | 2025 |
|---|---|
| Total Assets | 5.7Lac |
| Movable Assets | 5.7Lac |
| Immovable Assets | 0 |
| Liabilities | 0 |
| Self Income | 0 |
| Total Income | 0 |
Mahua Result Vidhan Sabha Chunav parinam: महुआ विधानसभा सीट पर लोक जन शक्ति पार्टी के संजय कुमार सिंह चुनाव जीत गए हैं. उन्हें 87641 वोट मिले. उन्होंने आरजेडी के मुकेश कुमार रोशन को 44997 वोट से हराया.
बिहार चुनाव में लालू यादव को घर का झगड़ा बहुत महंगा पड़ा है. तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के झगड़े की भारी कीमत चुकानी पड़ी है. तेज प्रताप के पास तो गंवाने के लिए कुछ था भी नहीं, लेकिन राघोपुर में तेजस्वी यादव का जो हाल हुआ है, वो तो पूरी कहानी कह रहा है.
महुआ सीट पर चुनाव का हाल बेहद दिलचस्प है जहां तेजप्रताप यादव पिछड़ गए हैं और एलजेपी के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. इस दौरान जेडीयू नंबर दो पर आ गई है जबकि राजद तीसरे नंबर पर दिख रही है. बीजेपी, जेडीयू और राजद के बीच कड़ी टक्कर जारी है. महागठबंधन को समर्थन जमकर मिल रहा है, और युवा नेता बिहार की राजनीति में नई पहल कर रहे हैं.
जनशक्ति जनता दल प्रमुख तेज प्रताप यादव ने बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के 10 से 15 सीटें जीतने का दावा किया है. हालांकि, उन्होंने सरकार कौन बनाएगा, इस पर कहा कि "14 नवंबर को पता चलेगा". महुआ सीट पर वह खुद RJD के मुकेश कुमार रोशन और LJP (रामविलास) के संजय कुमार सिंह के खिलाफ मैदान में हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है.
लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को केंद्र सरकार द्वारा Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दिए जाने पर बिहार की सियासत गरमा गई है. आरजेडी से निकाले जाने के बाद अपनी पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' बनाकर महुआ से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने कहा है कि 'क्योंकि मेरे ऊपर खतरा है ना, मेरा हत्या भी लोग करा देगा. अब दुश्मन सब लगा हुआ है.'
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने रविवार को कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही है और उनकी सुरक्षा बढ़ाकर वाई प्लस कर दी गई है. महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे तेज प्रताप ने कहा, 'मेरे दुश्मन मुझे मरवा सकते हैं, अब तो हर कोई दुश्मन जैसा लग रहा है.' तेज प्रताप ने साथ ही अपने भाई तेजस्वी यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं.
तेज प्रताप महुआ सीट से उम्मीदवार हैं, जहां पहले चरण में मतदान पूरा हो चुका है. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी राजनीतिक रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति किसी विरासत की नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और संपूर्ण क्रांति की विचारधारा पर आधारित है.
बिहार चुनाव का रिजल्ट तेजस्वी यादव का भविष्य तय करेगा, और तेजस्वी यादव का प्रदर्शन तेज प्रताप यादव का. राघोपुर से तेजस्वी यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव की जंग केवल केवल विधानसभा सीटों की नहीं, बल्कि लालू यादव की राजनीतिक विरासत का भविष्य भी तय करेगा.
तेज प्रताप यादव से भाजपा नेताओं के एक वर्ग द्वारा उनकी प्रशंसा किए जाने के बारे में पूछा गया, तो यादव ने कहा कि अच्छे काम की सराहना होनी चाहिए और "नकारात्मक बयानबाजी" में लिप्त रहने की प्रवृत्ति की आलोचना की जानी चाहिए.
बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इसे बदलाव का चुनाव बताते हुए कहा, 'तवे से रोटी पलटनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी'.