Kusheshwar Asthan (SC) Election Results Live: कुशेश्वरस्थान (एससी) विधानसभा सीट पर जबर्दस्त मुकाबला, वोटों का अंतर महज 2598 ! जानें लेटेस्ट अपडेट
Posted by :- Aajtak
Bihar Election Results के लिए जारी मतगणना के बीच, चौंकाने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं. कुशेश्वरस्थान (एससी) विधानसभा सीट की बात करें तो यहां JD(U) प्रत्याशी Atirek Kumar को बेहद कड़ी टक्कर मिल रही है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, वह इस समय अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी से महज 2598 वोटों से आगे हैं. वहीं, IND उम्मीदवार Ganesh Bharti 7675 पाकर उनसे जरा सा ही पीछे हैं. क्या कोई उलटफेर होगा? जानने के लिए
आजतक डिजिटल की लाइव कवरेज से जुड़े रहिए.