Mathura News: यति गोस्वामी व उनके दो पुत्र अंशुल व आकाश ने 75 वर्ग मीटर जमीन स्वेच्छा एवं सहमति से शपथ पत्र देकर दी है. उनका कहना है कि वृंदावन के विकास के लिए उन्होंने यह जमीन अपनी इच्छा से दी है. सरकार उन्हें उनकी जमीन का...
भाग्य का साथ मिलेगा
आपके खर्चों में वृद्धि होगी
लंबी दूरी की यात्रा से लाभ होगा
व्यापार से जुड़े काम बनेंगे
जरूरी टिप- आलस्य से बचें
शुभ रंग- औरेंज कलर
मन में नेगेटिव विचार ना पालें
उधार लेनदेन से बचें
रोग से छुटकारा मिलेगा
बड़े फैसले करने में देरी ना करें
जरूरी टिप- खर्चों को कंट्रोल करें
शुभ रंग- गुलाबी
पूरी प्लानिंग से काम करना होगा
नेतृत्व क्षमता और बढ़ेगी
मित्रों से सहयोग मिलेगा
सरकार से संबंधित काम बनेंगे
जरूरी टिप- आलस्य से बचें
शुभ रंग- हल्का लाल
प्रॉपर्टी से संबंधित काम बनेंगे
अपने व्यवहार में विनम्रता रखें
कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी
धन प्राप्ति का योग बन रहा है
जरूरी टिप- कम बोलें
शुभ रंग- हल्का पीला
तेजी से काम करने का दिन है
रिश्तेदारों से मतभेद हो सकता है
सेहत को लेकर अलर्ट रहना होगा
व्यापार में लाभ का योग है
जरूरी टिप- आलस्य से बचें
शुभ रंग- क्रीम
परिवार की सलाह से फैसले करें
काम में आ रही रुकावटें दूर होंगे
वाणी का प्रयोग सोच समझ कर करें
व्यापार में लाभ होगा
जरूरी टिप- ज्यादा ना बोलें
शुभ रंग- केसरिया