scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • विचार एवं विश्लेषण

विचार एवं विश्लेषण

राहुल गांधी के बर्थडे पर 'रोजगार मेला' कांग्रेस के नये चुनाव कैंपेन की शुरुआत है

19 जून 2025

राहुल गांधी के जन्मदिन पर दिल्ली में आयोजित रोजगार मेले में 100 से अधिक निजी कंपनियां 5000 नौकरियों के अवसरों के साथ शामिल हो रही हैं. आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए ऐसे 10 रोजगार मेले लगाने की कोशिश है, ताकि चुनावों में युवाओं को कांग्रेस से जोड़ा जा सके.

US President Donald Trump and Iran Supreme Leader Ali Khamenei

इजरायल के सीक्रेट न्‍यूक्लियर बम अमेरिका को मंजूर हैं तो ईरान के क्‍यों नहीं?

19 जून 2025

दुनिया में यह बहस बहुत तेजी से उठ रही है कि अमेरिका अपनी ईरान में अपनी कठपुतली सरकार बनाने के लिए ईरान के पास परमाणु बम होने की बात कर रहा है. इराक से सद्दाम हुसैन को हटाने के लिए भी इसी तरह खतरनाक हथियारों (weapon of mass destruction) होने की बात कही गई थी जो बाद में फुस्स निकली थी.

Donald Trump to meet Asim Munir

अमेरिका का मुनीर प्रेम: हाइपरसोनिक मिसाइलों के साये में नोबेल का सपना देख रहे डोनाल्ड ट्रंप

19 जून 2025

ये ट्रंप का समय हैं. हर देश, कहीं न कहीं, ट्रंप की नोबेल की भूख को तुष्ट करने के लिए अप्रत्यक्ष रूप से एक मोहरा बन चुका है. युद्ध ट्रंप के लिए अवसर हैं, और दुनिया के देश उन्हें अगला नोबेल शांति पुरस्कार दिलाने में मदद करने के लिए आपस में लड़ रहे हैं.

Donald Trump to meet Asim Munir

जिया-उल-हक, मुशर्रफ और आसिम मुनीर... US के लिए क्यों जरूरी बन जाते हैं पाकिस्तान के 'तानाशाह'

18 जून 2025

इजराइली विमान ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं. अमेरिका भी अपने युद्धपोतों और विमानों के साथ ईरान के परमाणु केंद्रों को नष्ट करने की तैयारी में है. ट्रंप और मुनीर की इस मुलाकात में कई मांगें होंगी—अमेरिका-इजराइल युद्ध में मदद, हवाई अड्डों का इस्तेमाल, और सबसे जरूरी, ईरान जैसे मुस्लिम देश से दूरी रखना.

Trump is scheduled to host Munir at the White House

ट्रंप-मुनीर का लंच अपनी जगह, पर ईरान के बाद क्या पाकिस्तान का नंबर है?

18 जून 2025

आसिम मुनीर भले ही ट्रंप के साथ दावत कर लें पर पाकिस्‍तानी खुद उन पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. खासतौर पर तब जबकि अमेरिका एक तरफ इरान से ओमान में न्‍यूक्लियर डील पर बात कर रहा था, और दूसरी तरफ ईरान पर हमले की योजना तैयार की जा रही थी.

केजरीवाल के पास आगे का क्या प्लान है, अगर लुधियाना में पार्टी चूक गई?

18 जून 2025

लुधियाना वेस्ट और विसावदर उपचुनाव आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के लिए निर्णायक मोड़ साबित हो सकते हैं. जहां लुधियाना सीट केजरीवाल की राज्यसभा में एंट्री का रास्ता खोल सकती है, वहीं गुजरात में विसावदर उपचुनाव से 2027 की जमीन तैयार होगी. हार की स्थिति में INDIA गठबंधन की वापसी भी संभव है.

Donald Trump to meet Asim Munir

जुबान पर ईरान का समर्थन, पर्दे के पीछे क्‍या इजरायल-अमेरिका का सपोर्ट कर रहे हैं आसिम मुनीर?

18 जून 2025

एक समय था जब पाकिस्तान अमेरिका का दुलारा हुआ करता था. अगर अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आते थे तो उनकी विजिट पाकिस्तान में भी सुनिश्चित की जाती थी. पर पिछले 3 दशकों से पाकिस्तान विश्व कूटनीति के हाशिये पर है. बहुत समय बाद ईरान के बहाने पाकिस्तान को मौका मिला है कि वह अमेरिका का फिर से दुलारा बन जाए.

Census 2027 के साथ होगी जाति जनगणना, लेकिन NPR अपडेट क्‍यों नहीं होगा?

18 जून 2025

2027 में केंद्र सरकार जाति आधारित जनगणना तो कराएगी, लेकिन NPR को अपडेट करने का कोई इरादा नहीं दिखता. NRC-NPR विवादों और चुनावी सियासत के कारण सरकार फिलहाल जोखिम नहीं उठाना चाहती. महिला आरक्षण, डीलिमिटेशन जैसे बड़े फैसलों की बुनियाद भी इसी जनगणना पर टिकी है.

लालू यादव को ‘आंबेडकर के अपमान’ के मुद्दे पर घेरने में बीजेपी कहां कमजोर पड़ रही है?

18 जून 2025

लालू यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर को लेकर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी इसे दलित अपमान का मुद्दा बनाना चाहती है. तेजस्वी यादव ने बचाव जरूर किया है, लेकन लालू यादव अब तक चुप हैं.

Abhishek Singhvi on Modi's Cyprus visit: "Better late than never...Stand with Cyprus"

पीएम मोदी की साइप्रस विजिट तुर्किए के लिए सरप्राइज, ये सबक सिखाने का इंडियन स्टाइल है?

17 जून 2025

साइप्रस तुर्की के साथ 1974 से क्षेत्रीय विवाद में उलझा है (उत्तरी साइप्रस पर तुर्की का कब्जा), भारत ने उत्तरी साइप्रस के मुद्दे पर साइप्रस को समर्थन देकर तुर्किए को संदेश दे दिया है. तुम कश्मीर की ओर देखोगे तो हम उत्तरी साइप्रस में तुम्हें कहीं का न छोड़ेंगे.

बंगाली बोलने वालों को टार्गेट किए जाने के मामले में ममता की दलील तो सबूत सहित सही है

17 जून 2025

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी शासित राज्य सरकारों पर बंगाली बोलने वालों को निशाना बनाये जाने का आरोप लगाया है. हालांकि, महाराष्ट्र में पकड़े गए कुछ लोगों को बांग्लादेश भेजने के बाद वापस भी लाया गया है - और ममता बनर्जी का दावा महज राजनीतिक नहीं लगता.

G7 leaders say Israel has the right to self-defense

ईरान ने जो बोया है वही काट रहा, चीन-रूस या इस्लामिक देशों में कोई साथ नहीं आज

17 जून 2025

दुनिया में ईरान को लेकर किसी को भी हमदर्दी नहीं है. इस्लामी देशों से जैसे समर्थन की उम्मीद थी वह नहीं दिखाई दे रही है. रूस और चीन भी ईरान के पक्ष में खड़े होने से कन्नी काट लिया है.

पहलगाम हमले पर अभिषेक बनर्जी के मोदी सरकार से 5 तीखे सवाल, और उसके उतने ही पहलू

17 जून 2025

टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने पहलगाम आतंकी हमले पर मोदी सरकार से पांच तीखे सवाल पूछे हैं, और सरकार के साथ साथ मीडिया और न्यायपालिका पर भी सवाल उठाया है. खास बात ये है कि विदेश दौरे से लौटने के बाद अभिषेक बनर्जी सवाल उठाने वाले पहले सांसद हैं.

G7 nation leaders support Israel, condemn Iran for the conflict

G7 देशों की बैठक बिना भारत के क्यों पूरी नहीं होती है? मोदी ही नहीं ये 6 और कारण भी हैं खास

17 जून 2025

G7 देश भारत को एक ऐसे शक्तिशाली साझेदार के रूप में देखते हैं, जो इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन की आक्रामकता का जवाब दे सकता है. भारत क्वाड (Quad) समूह (भारत, अमेरिका, जापान, और ऑस्ट्रेलिया) का हिस्सा है, जो चीन के प्रभाव को संतुलित करने में महत्वपूर्ण है.

pakistani atom bomb

इजरायल ने निकाल दी पाकिस्‍तान के 'इस्‍लामिक बम' की हेकड़ी

16 जून 2025

पाकिस्तान को जिस तरह खुलकर इजरायल के खिलाफ ईरान के साथ आना चाहिए था . वह नहीं आया इसका मतलब साफ है कि उसे इस्लामी देशों की चिंता से ज्यादा खुद की चिंता है . क्योंकि वो जानता है कि बिना पश्चिमी देशों के उसकी रोजी रोटी नहीं चलने वाली है.  

अमित शाह ने केशव मौर्य को ‘मेरे मित्र’ बोलकर किसे और क्या संदेश दिया है?

16 जून 2025

लखनऊ में अमित शाह ने केशव प्रसाद मौर्य को ‘मेरे मित्र’ कहकर संबोधित किया, जिसके कई राजनीतिक संदेश निकल रहे हैं - और बीजेपी नेता की नजर 2027 के विधानसभा चुनाव पर है. क्योंकि, तब तक यूपी में सब कुछ दुरूस्त होना चाहिये.

Israel Iran Conflict Imapct On India

इजरायल-ईरान युद्ध: अगर जरूरी हुआ तो भारत किसके साथ खड़ा होगा?

16 जून 2025

जिस तरह इजरायल के पीएम नेतन्याहु ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को युद्ध संबंधी पूरे घटनाक्रम की और अपनी सुरक्षा की जानकारी दी है वो दोनों देशों की बीच की नजदीकी को प्रकट करता है. इस तरह ईरान भारत की मजबूरी है तो इजरायल हमारे लिए जरूरी है.

तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप हजम क्यों नहीं हो रहा है?

16 जून 2025

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार से परिवारवाद की राजनीति पर सवाल पूछा है, जबकि वो खुद भी उन्हीं सवालों के कठघरे में खड़े हैं. बिहार में बोर्ड और आयोगों में नेताओं के रिश्तेदारों की नियुक्तियों को लेकर नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है, लेकिन जो हालात हैं, ये बैकफायर भी कर सकता है?

जातीय राजनीति के साये में हो रहे बिहार चुनाव में संघ की चुनौतियां बढ़ेंगी

14 जून 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के हिसाब से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सामने जातीय राजनीति बड़ी चुनौती के रूप में खड़ी हो गई है. संघ प्रमुख मोहन भागवत दो बार बिहार दौरे पर जा चुके हैं और स्वयंसेवकों को मिशन मोड में लगाया गया है.

एअर इंडिया प्लेन क्रैश की ये 5 बातें गलत हो या सही, इन पर जरूर होनी चाहिए चर्चा

14 जून 2025

सोशल मीडिया पर विमान हादसे को लेकर बहुत तरीके की आशंकाओं पर बातें हो रही हैं. हो सकता है कि इन बातों का इस हादसे से कोई लेना देना न हो. पर उपरोक्त बातें हवा-हवाई तो हैं नहीं. कुछ न कुछ सभी कारणों के पीछे आधार हैं. इस लिए चर्चा तो हर पहलुओं की होनी चाहिए. क्यों कि मामला लोगों की जान से जुड़ा हुआ है.

राहुल गांधी ने माई बहिन मान योजना को भी तेजस्वी यादव के सीएम फेस जैसा ही उलझा दिया

13 जून 2025

बिहार में महिलाओं को सीधे आर्थिक मदद देने वाली ‘माई बहिन मान योजना’ पर कांग्रेस और आरजेडी आमने सामने आ गये हैं. तेजस्वी यादव के बाद कांग्रेस ने ये स्कीम अलग से लॉन्च कर दी है. नाम और रकम तो एक जैसे हैं, लेकिन मंशा अलग लगती है - क्या आरजेडी से अलग कांग्रेस कुछ और प्लान कर रही है?

Advertisement
Advertisement