करगहर, बिहार के रोहतास जिले के सासाराम अनुमंडल का एक प्रखंड है, जो पूरी तरह से ग्रामीण क्षेत्र है. इसमें कोई बड़ा शहरी केंद्र नहीं है. इस प्रखंड में कुल 257 गांव हैं, जिनमें से 198 आबाद और 59 निर्जन हैं. इसका सबसे नजदीकी शहर जिला मुख्यालय सासाराम है.
भारतीय जनगणना 2011 के अनुसार, करगहर में लिंगानुपात 908 महिलाएं प्रति 1000 पुरुष था, जो रोहतास के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे कम था. हालांकि, 0-6 वर्ष के आयु वर्ग में यह अनुपात कुछ संतुलित होता दिख रहा है. इस समूह में 1000 लड़कियों पर 918 लड़कों का अनुपात दर्ज किया गया.
शिक्षा की दृष्टि से यह क्षेत्र अभी भी चुनौतियों का सामना कर रहा है. यहां की कुल साक्षरता दर 73.71 प्रतिशत है, लेकिन इसमें भी लिंग के आधार पर बड़ा अंतर दिखाई देता है. पुरुषों में साक्षरता दर 73.71% जबकि महिलाओं में केवल 60.92% है.
इतिहास की बात करें तो, करगहर की पहचान लंबे समय तक सासाराम से जुड़ी रही है. न केवल भौगोलिक रूप से, बल्कि राजनीतिक रूप से भी. इस क्षेत्र को 2008 में परिसीमन के बाद अलग विधानसभा क्षेत्र का दर्जा मिला और 2010 में पहली बार यहां चुनाव हुआ.
राजनीतिक परिदृश्य की बात करें तो, यहां जनता दल (यूनाइटेड) ने 2010 और 2015 में क्रमशः 13,197 और 12,907 वोटों के अंतर से लगातार दो बार जीत दर्ज की. शुरुआत में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने यह सीट सहयोगी दलों- 2010 में कांग्रेस और 2015 में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, को दी, लेकिन अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद 2020 में खुद के प्रत्याशी को मैदान में उतारा और 4,083 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की.
हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में करगहर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा को 3,035 वोटों की बढ़त मिली, जिससे यह संकेत मिलता है कि 2025 के विधानसभा चुनाव में मुकाबला काफी कड़ा रहने वाला है.
यह सीट सामान्य श्रेणी की है और सासाराम (अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है. मतदाता संरचना की बात करें तो, अनुसूचित जातियों की भागीदारी लगभग 20.41% और मुस्लिम मतदाता करीब 6.4% हैं. क्षेत्र पूर्णतः ग्रामीण है और यहां कोई शहरी मतदाता नहीं है. 2020 के चुनावों में कुल 3,24,906 पंजीकृत मतदाताओं में से 59.85 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में यह आंकड़ा बढ़कर 3,29,466 तक पहुंच गया.
कुल मिलाकर, करगहर न सिर्फ एक सामाजिक और शैक्षिक चुनौतियों वाला क्षेत्र है, बल्कि आगामी राजनीतिक भविष्य की दृष्टि से भी एक महत्वपूर्ण और रोचक मुकाबले का गवाह बनने जा रहा है.
(अजय झा)
INC
BSP
JSP
JD(U)
CPI
RJSBP
RSANP
LSP(L)
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Bashisht Singh
JD(U)
Uday Pratap Singh
BSP
Rakesh Kumar Singh
LJP
Neeraj Shukla
IND
Rinku Kumari
IND
Sima Kumari
JAP(L)
Arvind Kumar Singh
IND
Narad Seth
RSSD
Kamal Singh
IND
Paramhans Tiwari
IND
Lal Dhari Singh
IND
Ramashankar Tiwari
IND
Nota
NOTA
Deepak Kumar
IND
Vindyachal Devi
BSLP
Saurab Tiwari
BLRP
Shailesh Kumar
BAAP
Mohammad Shakil Ansari
SYVP
Ravi Patel
RJLP(S)
Sanjay Choubey
RJNP
तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर महागठबंधन की अहम बैठक बुलाई और मतगणना के दौरान पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए. बैठक के बाद तेजस्वी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 2020 के चुनाव में महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिल रहा था, लेकिन कुछ अधिकारियों की मनमानी से परिणाम पलट दिए गए थे. इस बार ऐसा नहीं होने देंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में भोजपुरी गायक रितेश पांडे का नाम है. रितेश को पार्टी ने करगहर सीट से उम्मीदवार बनाया है. गोपालगंज जिले की भोरे सीट से प्रीति किन्नर जन सुराज की उम्मीदवार होंगी.
बिहार में चुनावों की घोषणा हो चुकी है, और इस बार भोजपुरी सितारों का राजनीतिक दलों में दबदबा देखा जा रहा है. पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, मैथिली ठाकुर, रितेश पांडे और चेतना झा जैसे बड़े नाम चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. पवन सिंह का नाम बीजेपी के टिकट पर आरा से जुड़ रहा है, जबकि खेसारी लाल यादव की पत्नी आरजेडी से सारण की माझी सीट से लड़ सकती हैं. रितेश पांडे और चेतना झा जन सुराज पार्टी से चुनाव लड़ेंगे. पवन सिंह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सात सीटें हारने का कारण बने थे.
बसपा की इस रणनीति से साफ है कि पार्टी बिहार में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए मजबूत और प्रभावशाली उम्मीदवारों पर दांव लगा रही है. इन उम्मीदवारों के चयन में स्थानीय प्रभाव, सामाजिक समीकरण और क्षेत्रीय लोकप्रियता को ध्यान में रखा गया है.