यह बहुत कम ही होता है कि कोई स्थान किसी ऐसे व्यक्ति के लिए जाना जाए जिसकी मृत्यु 167 वर्ष पहले हो गई हो. लेकिन जगदीशपुर, जो बिहार के भोजपुर जिले का एक उपखंड है, आज भी वीर कुंवर सिंह की बहादुरी के लिए याद किया जाता है. अगर कुंवर सिंह को इस कहानी से हटा दिया जाए, तो केवल एक ऐसा क्षेत्र बचता है जो अब भी बुनियादी विकास के लिए संघर्ष कर रहा है.
कुंवर सिंह, जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के एक प्रमुख योद्धा और जगदीशपुर रियासत के शासक थे, की वीरता को अंग्रेजों ने भी माना. ब्रिटिश शासन के अधीन दानापुर छावनी में तैनात भारतीय सैनिकों की कमान संभालने वाले 79 वर्षीय इस बुजुर्ग योद्धा की कल्पना कीजिए. जब एक ब्रिटिश गोली ने उनकी बाईं कलाई को घायल कर दिया, तो उन्होंने तुरंत तलवार से अपना हाथ काट डाला ताकि संक्रमण न फैले. एक वर्ष बाद, उम्र संबंधी बीमारियों के कारण उनका निधन हुआ, लेकिन उन्होंने भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूतों में अपना नाम अमर कर लिया. आज उनका एक भव्य प्रतिमा जगदीशपुर किले के सामने स्थित है, जो उनके पुराने निवास स्थान के रूप में जगदीशपुर राज की गौरवशाली गाथा सुनाती है.
कुंवर सिंह के पूर्वज उज्जैन के परमार या उज्जैनिया राजपूत थे, जिन्होंने बिहार के गंगा मैदानों तक अपने साम्राज्य का विस्तार कर चुके चेरो वंश को हराकर जगदीशपुर रियासत की स्थापना की थी. जगदीशपुर का नाम भगवान विष्णु के एक नाम "जगदीश" से लिया गया माना जाता है.
जगदीशपुर जिला मुख्यालय आरा से लगभग 35 किलोमीटर, राज्य की राजधानी पटना से लगभग 70 किलोमीटर, बक्सर से करीब 60 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश के वाराणसी से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है. इसके उत्तर में गंगा और पास में सोन नदी बहती है, जो इस क्षेत्र की कृषि समृद्धि में योगदान देती हैं.
जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र की स्थापना 1951 में हुई थी और यह आरा लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसमें जगदीशपुर, बिहिया और शाहपुर ब्लॉक शामिल हैं. यह उपखंड कुल 323.13 वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैला है. 2011 की जनगणना के अनुसार, इस उपखंड की जनसंख्या 2,63,959 थी, जिसमें लिंग अनुपात प्रति 1000 पुरुषों पर 909 महिलाएं था. जनसंख्या घनत्व 1,024 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी था और साक्षरता दर 56.25% थी. इसमें पुरुष साक्षरता 65.75% और महिला साक्षरता 45.81% थी, जो एक गंभीर लिंग असमानता को दर्शाता है.
2011 में, उपखंड के 79 गांवों में सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध था. इनमें से 69 गांवों में स्कूल, 30 में प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं, 55 में पक्की सड़कें और 35 में बिजली थी. कुल भूमि का 81.5% भाग कृषि योग्य था, और इसमें से 83% भूमि सिंचित थी.
2020 के विधानसभा चुनावों में, जगदीशपुर क्षेत्र में 14.99% अनुसूचित जाति और 5.4% मुस्लिम मतदाता थे. यह क्षेत्र मुख्य रूप से ग्रामीण है, जहां केवल 7.82% शहरी मतदाता हैं. पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2020 में 3,08,746 थी, जो 2024 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 3,13,785 हो गई. 2020 में मतदान प्रतिशत मात्र 54.52% रहा.
1952 से अब तक हुए 16 विधानसभा चुनावों में जगदीशपुर के मतदाताओं ने मुख्य रूप से मध्यम-वाम झुकाव वाली पार्टियों को प्राथमिकता दी है. कांग्रेस ने इस सीट पर चार बार जीत दर्ज की, जबकि राजद और जदयू (सामता पार्टी सहित) ने तीन-तीन बार. दो बार निर्दलीय उम्मीदवारों ने और एक-एक बार प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, लोकदल, इंडियन पीपुल्स फ्रंट और जनता दल ने जीत दर्ज की. हाल के वर्षों में यह क्षेत्र नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव जैसे पूर्व सहयोगियों के बीच प्रतिद्वंद्विता का केंद्र बन गया है. नीतीश कुमार की पार्टी ने यहां लगातार तीन बार जीत हासिल की, लेकिन राजद ने 2010, 2015 और 2020 में विजय हासिल की.
2020 में नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच टकराव के कारण पासवान की एलजेपी ने एनडीए छोड़ दी, जिससे इस सीट पर गठबंधन को बड़ा नुकसान हुआ. जदयू ने आधिकारिक उम्मीदवार उतारा, जबकि एलजेपी ने अपना प्रत्याशी खड़ा किया, जो दूसरे स्थान पर रहा. यदि दोनों पार्टियों के वोटों को जोड़ दिया जाए, तो वे राजद के कुल वोटों से अधिक होते.
अब जब ये दोनों पार्टियां फिर से भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल हो गई हैं, तो 2024 के लोकसभा चुनाव में जगदीशपुर क्षेत्र की स्थिति उनके लिए चिंता का कारण हो सकती है. आरा लोकसभा सीट के जगदीशपुर खंड में, राजद समर्थित भाकपा (माले-लिबरेशन) ने भाजपा से 20,172 वोटों की बढ़त हासिल की है.
(अजय झा)
BSP
JSP
RJD
JD(U)
JSJD
BPJM
IND
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Sribhagwan Singh Kushwaha
LJP
Shushumlata Kushwaha
JD(U)
Anil Kumar Singh
IND
Shyam Nandan
BSP(A)
Dinesh Kumar Singh
JAP(L)
Binod Kumar
IND
Haribansh Pandit
IND
Sachchindanand Singh
JNP
Narendra Pratap Singh
IND
Amarjeet Kumar
JPJD
Nota
NOTA
Rana Pratap Singh
BSLP
Hira Lal Singh
IND
Mohammad Sagir Ahmad
JTLP
Narayan Singh
VPI
Rajeshwar Singh
PSS
Gopal Jee Singh
JD(S)
Jitendra Kumar
STBP
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले दोनो सभी दल अपनी जीत का दावा ठोक रहे है. ऐसे में बीजेपी नेता तरुण चुघ ने एनडीए की विनिंग रेशियो पर बात की है. चुघ ने कहा कि दो बटा तीन बहुमत से NDA की वापसी निश्चित है. इस बहुमत से जंगल राज, दादागिरी राज और माफिया राज का अंत होगा.
बीजेपी नेता ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की जोड़ी पर बात की है. उन्होनें कहा बिहार में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की जोड़ी को जनता का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है. जनता ने खुले दिल से इस जोड़ी का समर्थन किया है.
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने एग्जिट पोल पर बात करते हुए एनडीए की वापसी का बात कही है, उन्होनें कहा जब सरकार के विरुद्ध कोई बड़ा रोष या एंटी इनकंबेंसी होती है, तो चुनाव में वोटिंग उत्सव जैसा माहौल नहीं होता और लोग भागीदारी कम करते हैं. लेकिन इस बार पूरे बिहार में ऐसा नहीं दिखा.