हथुआ विधानसभा क्षेत्र बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित एक सामान्य श्रेणी का निर्वाचन क्षेत्र है, जो गोपालगंज (अनुसूचित जाति) लोकसभा सीट का हिस्सा है. इस क्षेत्र में हथुआ और फुलवरिया प्रखंडों के साथ-साथ उच्चकागांव ब्लॉक के जमसर, त्रिलोकपुर, मोहैचा, बलेसरा ग्राम पंचायतें और मीरगंज नगर पंचायत शामिल हैं.
यह इलाका पश्चिमी गंगा के मैदानों में स्थित है, जहां की उपजाऊ जलोढ़ मिट्टी धान, गेहूं, मक्का और गन्ने जैसी फसलों की अच्छी पैदावार देती है. क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है, जिसे डेयरी और छोटे स्तर के व्यापार का भी सहयोग मिलता है. भूमिहीन और सीमांत किसानों के बीच मौसमी प्रवासन एक आम प्रवृत्ति बनी हुई है. हाल के वर्षों में सड़क संपर्क जैसे बुनियादी ढांचे में कुछ सुधार देखने को मिला है.
हथुआ, जिला मुख्यालय गोपालगंज से लगभग 20 किमी दक्षिण में स्थित है. इसके पूर्व में मीरगंज, दक्षिण-पश्चिम में सिवान (लगभग 35 किमी) और छपरा (लगभग 86 किमी) स्थित हैं. राज्य की राजधानी पटना से यह क्षेत्र करीब 165 किमी दूर है. उत्तर प्रदेश के नजदीकी शहरों में देवरिया (60 किमी) और बलिया (90 किमी) शामिल हैं. क्षेत्र में सड़क मार्ग की अच्छी सुविधा है, वहीं रेल संपर्क सिवान-गोपालगंज रेल लाइन पर स्थित हथुआ और मीरगंज स्टेशनों से उपलब्ध है.
इस विधानसभा क्षेत्र में फुलवरिया गांव भी आता है, जो बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव का पैतृक गांव है. हालांकि इस प्रतीकात्मक महत्व के बावजूद, राजद को लालू यादव के गृहक्षेत्र में दो बार हार का सामना करना पड़ा, और पहली जीत 2020 में मिली. इसके अलावा, 2008 में क्षेत्र के गठन के बाद से लोकसभा चुनावों में राजद यहां लगातार पिछड़ता रहा है.
विधानसभा क्षेत्र के गठन के बाद से यहां अब तक तीन बार चुनाव हो चुके हैं. 2010 और 2015 में जनता दल (यूनाइटेड) ने यह सीट जीती, जबकि 2020 में राजद ने पहली बार जीत दर्ज की. 2020 में राजद के राजेश कुमार सिंह ने जदयू के रामसेवक सिंह को 30,527 मतों के अंतर से हराया. राजेश को 86,731 वोट (49.84%) मिले जबकि रामसेवक को 56,204 वोट (32.29%) मिले थे. लोजपा उम्मीदवार को 9,894 वोट (5.69%) मिले, लेकिन परिणाम पर उसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.
2020 के चुनावों में हथुआ में कुल 3,04,045 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें से अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 38,675 (12.72%), अनुसूचित जनजाति के 9,912 (3.26%) और मुस्लिम मतदाता 51,991 (17.1%) थे. कुल मतदान प्रतिशत 57.59 रहा.
2024 के लोकसभा चुनाव तक यह मतदाता संख्या बढ़कर 3,20,877 हो गई, जबकि निर्वाचन आयोग के अनुसार 2020 के मतदाता सूची में दर्ज 4,420 मतदाता क्षेत्र से पलायन कर चुके थे.
2024 के लोकसभा चुनाव में जदयू के डॉ. आलोक कुमार सुमन ने हथुआ विधानसभा क्षेत्र में वीआईपी पार्टी के चंचल पासवान को 25,119 वोटों से हराकर बढ़त बनाई. इस जीत ने क्षेत्र में एनडीए के हौसले को बल दिया है, हालांकि राजद अभी भी विधानसभा सीट पर काबिज है.
जैसे-जैसे 2025 का विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है, हथुआ में जातीय समीकरण, गठबंधन की रणनीति और उम्मीदवारों की व्यक्तिगत लोकप्रियता चुनावी नतीजों को तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. राजद जहां 2020 की जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगा, वहीं जदयू 2024 में मिली बढ़त के बल पर खोई हुई जमीन वापस पाने की रणनीति में जुटेगा.
(अजय झा)
BSP
JSP
AAP
RJD
JD(U)
SBSP
RSJSP
BRD
IND
IND
Nota
NOTA
Ramsewak Singh
JD(U)
Ram Darshan Prasad
LJP
Nota
NOTA
Shreeram Bhagat
IND
Surendra Ram S/o Kanhaiya Ram
BSP
Surendra Gupta
IND
Dr. Shashi Bhushan Rai
IND
Maksudan Prasad Singh
IND
Raj Kumar Srivastav
IND
Sabib Alam
NCP
Surendra Ram
BRD
Mohammad Mustafa
BMP
Abhinandan Pathak
VSP
Kashinath Singh
JNP
Indrajit Gupt Jyotishkar
RJJM
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह 8 बजे से शुरू होगी और जनता बताएगी कि बिहार का मुस्तकबिल उसने किस गठबंधन के हाथ में दिया है. चुनाव परिणामों के पहले ही सभी पार्टियां अपने-अपने उम्मीदवारों की जीत का दावा कर रही हैं.
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.