RJD
LJPRV
IND
JSP
BSP
IND
IND
Nota
NOTA
IND
RLJP
RPI(A)
IND
AAP
IND
Bihar Election Result 2025 Live: गरखा (एससी) विधानसभा सीट पर RJD को दोबारा मिली जीत
Bihar Assembly Election Results 2025 Live: दिग्गज कैंडिडेट्स के क्या हैं हाल?
Garkha (SC) Election Results 2025 Live: गरखा (एससी) सीट पर उलटफेर! LJPRV भारी अंतर से पीछे
Bihar Election Results Live: बिहार चुनाव में राजनीतिक गठबंधनों का प्रदर्शन कैसा है?
Garkha (SC) Vidhan Sabha Result Live: गरखा (एससी) सीट पर बड़ा उलटफेर! जानिए क्या कह रहे ताजा आंकड़े
Bihar Assembly Election Results 2025 Live: दिग्गज कैंडिडेट्स के क्या हैं हाल?
बिहार के सारण जिले में स्थित गरखा विधानसभा क्षेत्र अक्सर तर्क की कसौटी पर खरा नहीं उतरता, खासकर जब बात आरक्षित सीटों के निर्धारण मानदंडों की होती है. गरखा में अनुसूचित जातियों की आबादी महज 13.69% है, फिर भी यह सीट अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित है. दूसरी ओर, बिहार के कई ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां एससी आबादी 20% से अधिक है, फिर भी वे सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित हैं.
गरखा विधानसभा सीट की स्थापना 1957 में हुई थी और शुरुआत में यह सामान्य श्रेणी की सीट थी. पहले दो चुनाव सामान्य सीट के तौर पर लड़े गए, लेकिन 1967 से इसे अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया. 2008 में हुए परिसीमन के बाद भी इसकी आरक्षित स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया. नए परिसीमन के तहत गरखा ब्लॉक के साथ-साथ छपरा ब्लॉक के 14 ग्राम पंचायतों को भी इस सीट में शामिल किया गया.
अब तक गरखा में कुल 16 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें कई राजनीतिक दलों को जीत मिली है. कांग्रेस ने 5 बार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने 3 बार, निर्दलीय उम्मीदवारों ने 3 बार और भाजपा ने 2 बार जीत हासिल की है. इसके अलावा प्रजा सोशलिस्ट पार्टी, जनता पार्टी और जनता दल ने एक-एक बार जीत दर्ज की है.
राजद का उभार कांग्रेस के पतन के साथ हुआ, जो अब राज्य में उसका कनिष्ठ सहयोगी बन चुका है. हाल के वर्षों में यह सीट भाजपा और राजद के बीच सीधा मुकाबले का केंद्र बन चुकी है. राजद ने यहां पहली बार 2000 में जीत दर्ज की थी. पिछले चार विधानसभा चुनावों (2005, 2010, 2015, 2020) में भाजपा और राजद ने दो-दो बार जीत हासिल की है.
जीत के अंतर को देखें तो भाजपा की जीत सीमित रही है जबकि राजद की जीत निर्णायक रही है. अक्टूबर 2005 में भाजपा ने 5,184 वोटों से जीत दर्ज की, जो 2010 में घटकर 1,817 वोट रह गई। इसके मुकाबले, राजद ने 2015 में 39,883 और 2020 में 9,937 वोटों से जीत दर्ज की. यानी राजद की सबसे छोटी जीत भी भाजपा की सबसे बड़ी जीत से अधिक थी.
2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को गरखा में खास राहत नहीं मिली. भले ही भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा सीट जीती, लेकिन गरखा विधानसभा क्षेत्र में वे राजद की रोहिणी आचार्य से 8,914 वोटों से पीछे रह गए.
गरखा प्रशासनिक रूप से सारण जिले का एक सामुदायिक विकास खंड है, जो गंडक नदी से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह क्षेत्र उपजाऊ भूमि के कारण कृषि पर आधारित है. यहां मुख्यतः धान, गेहूं और दलहन की खेती होती है, साथ ही डेयरी भी स्थानीय अर्थव्यवस्था का हिस्सा है.
गरखा में एक छोटा बाजार मौजूद है, लेकिन ज्यादा सुविधाओं के लिए लोगों को ज़िला मुख्यालय छपरा (13 किमी दूर) जाना पड़ता है. नजदीकी शहरों में सिवान (45 किमी), गोपालगंज (55 किमी), और राज्य की राजधानी पटना (65 किमी) शामिल हैं.
चुनावी मुद्दों में विकास प्राथमिक विषय न होते हुए भी, गरखा में बुनियादी सुविधाओं की कमी साफ झलकती है. सभी घरों में बिजली नहीं पहुंची है और नल जल योजना बहुत सीमित है. प्राथमिक विद्यालय तो मौजूद हैं, लेकिन उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को छपरा या पटना जाना पड़ता है. संक्षेप में, यह एक शहरीकृत गांव है जो अब तक कस्बा नहीं बन पाया है.
2020 में गरखा (एससी) विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,07,080 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 42,039 (13.69%) अनुसूचित जाति और 19,960 (6.50%) मुस्लिम मतदाता थे. यहां शहरी मतदाता शून्य थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में पंजीकृत मतदाताओं की संख्या बढ़कर 3,18,830 हो गई। इस चुनाव में अब तक की सबसे अधिक 57.80% वोटिंग दर्ज की गई. आम तौर पर गरखा में मतदान प्रतिशत 55% से 58% के बीच रहता है, जो सुधार की संभावनाओं को दर्शाता है.
यह भाजपा के लिए एक अवसर है कि वह निष्क्रिय मतदाताओं को सक्रिय कर बढ़त हासिल करने की कोशिश करे. अन्यथा, राजद की पकड़ इस क्षेत्र में मजबूत बनी हुई है.
(अजय झा)
Gyan Chandra Manji
BJP
Muneshwar Chaudhary
JAP(L)
Nota
NOTA
Bigan Manjhi
IND
Shiv Prasad Manjhi
IND
Sabita Devi
BSP
Barun Kumar Das
PPI(D)
Puja Kumari
IND
Niraj Ram
IND
Santosh Manjhi
PSS
बिहार विधानसभा चुनाव की गूंज यूपी की सियासी जमीन पर भी सुनाई पड़ रही है. इसकी वजह यह है कि सीएम योगी आदित्यनाथ बिहार में एनडीए को जिताने के लिए मशक्कत कर रहे थे तो सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महागठबंधन के लिए पूरी ताकत झोंक दी. ऐसे में सवाल उठता है कि बिहार का यूपी कनेक्शन क्या है?
इंडिया टुडे ने चुनाव आयोग के डेटा की गहराई से जांच की और पाया कि SIR और चुनाव नतीजों के बीच कोई सीधा या समझ में आने वाला पैटर्न दिखता ही नहीं. हर बार जब एक ट्रेंड बनता लगता है, तुरंत ही एक दूसरा आंकड़ा उसे तोड़ देता है. बिहार चुनाव में NDA ने 83% सीटें जीतीं, पर SIR से जुड़े नतीजे अलग कहानी कहते हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एक दिलचस्प पैटर्न सामने आया है. जहां सबसे ज्यादा वोटों के अंतर से जीती गई पांचों सीटें NDA के खाते में गईं, वहीं बेहद कम मार्जिन वाली सीटों पर अलग-अलग दलों की जीत दर्ज हुई. चुनावी आंकड़े बताते हैं कि भारी अंतर वाली सीटों पर NDA का दबदबा स्पष्ट दिखा जबकि कम अंतर वाली सीटों पर मुकाबला बेहद करीबी रहा.
jamui result shreyasi singh: जमुई विधानसभा सीट से दूसरी बार श्रेयसी ने राजद के मोहम्मद शमसाद आलम को 54 हजार वोटों से हराकर जीत हासिल की हैं.
बिहार चुनाव में महागठबंधन का प्रदर्शन बुरी तरह फ्लॉप रहा और RJD-कांग्रेस गठबंधन सिर्फ 35 सीटों पर सिमट गया. इसकी बड़ी वजहें थीं- साथी दलों के बीच लगातार झगड़ा और भरोसे की कमी, तेजस्वी को सीएम चेहरा बनाने का विवादास्पद फैसला, राहुल-तेजस्वी की कमजोर ट्यूनिंग और गांधी परिवार का फीका कैंपेन.
बिहार चुनाव 2025 में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद महागठबंधन बुरी तरह पिछड़ गया और आरजेडी अपने इतिहास की बड़ी हारों में से एक झेल रही है. इससे तेजस्वी यादव के नेतृत्व, रणनीति और संगठन पर गंभीर सवाल उठे हैं.
बिहार चुनाव के नतीजों ने साबित कर दिया कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की 'वोटर अधिकार यात्रा' राजनीतिक तौर पर कोई असर नहीं छोड़ पाई. जिस-जिस रूट से यह यात्रा गुज़री, वहां महागठबंधन लगभग साफ हो गया और एनडीए ने भारी जीत दर्ज की. कांग्रेस का दावा था कि यात्रा वोट चोरी के खिलाफ थी, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि यह महागठबंधन की चुनावी जमीन मजबूत करने की कोशिश थी, जो पूरी तरह असफल रही.
बिहार चुनाव में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन पर पार्टी के भीतर निराशा है. शशि थरूर ने 'गंभीर आत्मनिरीक्षण' की मांग की, जबकि अन्य नेताओं ने हार का कारण संगठन की कमजोरी, गलत टिकट वितरण और जमीनी हकीकत से कटे कुछ नेताओं को बताया.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीमांचल क्षेत्र की पांच सीटों पर AIMIM ने अपनी मजबूत उपस्थिति को जारी रखा है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बहादुरगंज, कोचा धामन, अमौर और बाबसी जैसी महत्वपूर्ण सीटों पर जनता ने AIMIM को दोबारा जीत दी है. अमौर सीट पर पार्टी के एकमात्र विधायक अख्तरुल इमान ने सफलता पाई जो जनता के भरोसे और पार्टी संगठन की कड़ी मेहनत का परिणाम है.
बिहार चुनाव में एनडीए की शानदार जीत पर चिराग पासवान ने अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों ने सही समय पर सही फैसला लिया, और डबल इंजन सरकार ने विकास की राह को मजबूत किया. उन्होंने चुनावी रणनीति, गठबंधन की भूमिका और राजनीतिक चुनौतियों पर भी खुलकर बात की.