बिहार के सारण जिले के पश्चिमी हिस्से में स्थित बनियापुर विधानसभा क्षेत्र एक सामान्य श्रेणी की सीट है और यह महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. 2008 के परिसीमन आदेश के अनुसार, यह बनियापुर (कारही, मणिकपुरा और लौवा कला ग्राम पंचायतों को छोड़कर) और मसरख प्रखंडों को सम्मिलित करता है. यह पूरी तरह ग्रामीण क्षेत्र है, जिसमें शहरी मतदाता नहीं हैं.
बनियापुर का भू-भाग समतल और उपजाऊ है, जो गंडक नहर प्रणाली और मौसमी धाराओं द्वारा आकार लेता है. यह क्षेत्र गंगा के मैदानी इलाके में आता है और यहां की अर्थव्यवस्था मुख्यतः कृषि पर आधारित है. धान, गेहूं, मक्का और दालें प्रमुख फसलें हैं, जबकि कुछ हिस्सों में गन्ना और सब्जियों की भी खेती की जाती है. क्षेत्र में बड़े उद्योगों का अभाव है, लेकिन छोटे चावल मिल, ईंट भट्ठे और कृषि व्यापार केंद्र सीमित रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं. साप्ताहिक हाट (बाजार)- विशेषकर बनियापुर और मसरख- स्थानीय व्यापार के प्रमुख केंद्र हैं.
बनियापुर कस्बा जिला मुख्यालय छपरा से लगभग 35 किमी पश्चिम में स्थित है. इसके निकटवर्ती नगरों में मसरख (12 किमी), मढ़ौरा (25 किमी), सिवान (40 किमी) और गोपालगंज (55 किमी) शामिल हैं. राज्य की राजधानी पटना यहां से सड़क मार्ग द्वारा लगभग 100 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है, जबकि सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन एकमा है, जो लगभग 10 किमी दूर है. राष्ट्रीय राजमार्ग 85 और 101 इस क्षेत्र से होकर गुजरते हैं, जो सारण तथा आस-पास के जिलों से सड़क संपर्क प्रदान करते हैं.
1951 में स्थापित यह सीट अब तक 17 विधानसभा चुनाव देख चुकी है. कांग्रेस ने इसे सात बार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने तीन बार, जनता पार्टी ने दो बार तथा जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), संयुक्त समाजवादी पार्टी, लोक जनशक्ति पार्टी और एक स्वतंत्र उम्मीदवार ने एक-एक बार जीत हासिल की है. हालांकि समय के साथ सत्ता परिवर्तन होता रहा है, फिर भी यह सीट मुख्यतः समाजवादी और कांग्रेस विचारधाराओं के बीच सिमटी रही है. वामपंथी दलों और भाजपा को अब तक यहां मजबूत आधार नहीं मिल पाया है.
हाल के वर्षों में यह सीट राजद के केदार नाथ सिंह के पास रही है, जिन्होंने 2010, 2015 और 2020 के चुनावों में जीत हासिल की. 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्हें 38.7% वोट प्राप्त हुए और उन्होंने विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार को 27,789 मतों के अंतर से हराया. लोजपा उम्मीदवार तीसरे स्थान पर रहे, लेकिन उन्होंने एनडीए के वोट बैंक को नुकसान पहुंचाया. कुल मतदान प्रतिशत 52.88% रहा, जो 2015 की तुलना में थोड़ा अधिक था.
2020 की मतदाता सूची के अनुसार, बनियापुर में कुल 3,18,503 पंजीकृत मतदाता थे. इनमें अनुसूचित जातियों के 37,520 मतदाता (11.78%), अनुसूचित जनजातियों के 3,217 मतदाता (1.01%) और मुस्लिम समुदाय के 38,220 मतदाता (12%) शामिल थे. क्षेत्र की सामाजिक संरचना काफी विविध है, जिसमें सिंह (18.4%), राय (11.3%), शाह (9.5%) और महतो (6.7%) जैसे ऊंची जातियों के साथ-साथ पासवान, यादव और अन्य पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग शामिल हैं.
बनियापुर अभी भी कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है- जैसे खराब सड़क ढांचा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और सिंचाई व्यवस्था का अभाव. हाल के वर्षों में बिजलीकरण और विद्यालयों में नामांकन में सुधार हुआ है, लेकिन विशेषकर मसरख प्रखंड से युवाओं का रोजगार के लिए पलायन अब भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है.
2024 के लोकसभा चुनावों में भाजपा ने बनियापुर विधानसभा क्षेत्र में 53.56% मतों के साथ बढ़त बनाई, जबकि कांग्रेस को 40.26% वोट मिले. भाजपा की जीत का अंतर 23,400 वोट रहा. इससे यह संकेत मिलता है कि आगामी विधानसभा चुनावों में मुकाबला बेहद रोचक और कड़ा हो सकता है. बनियापुर के मतदाताओं ने आमतौर पर लोकसभा में भाजपा और विधानसभा में राजद को वोट देने की प्रवृत्ति दिखाई है, जिससे दोनों गठबंधनों- एनडीए और विपक्षी महागठबंधन- के लिए यह सीट विशेष महत्व रखती है.
(अजय झा)
BJP
BSP
JSP
RJD
JSJD
IND
IND
IND
Nota
NOTA
Virendra Kumar Ojha
VIP
Tarkeshwar Singh
LJP
Sumit Kumar Gupta
IND
Nota
NOTA
Pushpa Kumari
IND
Sudhir Kumar
IND
Dablu Kumar
IND
Narayan Prasad Yadav
IND
Anil Kumar Ram
JDR
Nawal Kishore Kushwaha
BSP
Chiki Singh
PP
Kameshwar Baitha
JAP(L)
Madan Singh
IND
बेगूसराय में राजद जिलाध्यक्ष मोहित यादव पर फेसबुक लाइव में डीएम पर लूट और मतगणना में धांधली के आरोप लगाने के बाद एफआईआर दर्ज हुई है. उन्होंने वीडियो में हजारों समर्थकों से मतगणना केंद्र पहुंचने की अपील की थी. सीओ रवि शंकर के आवेदन पर साइबर थाने में आईटी एक्ट और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे कल आने वाले हैं लेकिन उससे पहले सियासत गरमा गई है. RJD और महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि अगर काउंटिंग रुकी तो हालात नेपाल जैसे हो जाएंगे. वहीं लगातार काउंटिंग में धांधली की आशंका जताई जा रही है. NDA ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि यह हार की खीज है.
Bihar Election Result News LIVE Updates: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की मतगणना शुक्रवार, 14 नवंबर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इस बार दो चरणों में मतदान हुआ था. 243 सीटों वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत के लिए 122 सीटों की जरूरत है. प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं.
बिहार विधानसभा चुनावों के एग्जिट पोल बताते हैं कि चिराग पासवान से जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी वो दिखाई नहीं दे रही है. चुनावों के पहले तक खुद को मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की तरह प्रोजेक्ट कर रहे चिराग कहीं फंस तो नहीं गए हैं?
आरजेडी एलएलसी सुनील सिंह ने मतगणना को लेकर विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. इसको लेकर बिहार डीजीपी विनय कुमार के आदेश पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं आरजेडी ने बचाव करते हुए कहा है कि बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है.
बिहार एग्जिट पोल पर बात करते हुए कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने बड़ा दावा कर दिया. उन्होनें कहा कि महागठबंधन सरकार बनाने की प्रक्रिया तेजी से आगे बढ़ रही है और तेजस्वी यादव राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनने वाले हैं.
बिहार एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर ने गुस्सा जताया है. उन्होनें कहा 'चुनाव परिणामों को लेकर कई दबाव और मजबूरियां होती हैं, जिससे एक्जिट पोल में बढ़त दिखाना जरूरी हो जाता है. हालांकि हजारों से कम सैंपल के आधार पर निर्णय लेना उचित नहीं है. कई सर्वे ऐसे भी हैं जो महागठबंधन की बढ़त को दर्शाते हैं.'
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महिला वोटर्स की बढ़ती भागीदारी ने चुनावी परिदृश्य को बदल दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, महिलाओं का मतदान प्रतिशत 71.78% है जो पुरुषों के 62.98% से 9 प्रतिशत अधिक है. कई जिलों में महिलाओं ने पुरुषों से 14 प्रतिशत से अधिक मतदान किया है, जिसमें सुपौल, किशनगंज और मधुबनी प्रमुख हैं.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने मतगणना कीतारीख पर बयान दिया है. उन्होनें सभी राजनीतिक दलों के अभिकर्ताओं से अपील की है कि वे समय पर पहुंचें ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से हो सके. बिहार के घटक दलों के उम्मीदवारों ने संगठनिक तैयारी पूरी कर ली है ताकि मतगणना समय पर हो और यह बिहार के विकास में सहायक साबित हो.
बिहार विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले दोनो सभी दल अपनी जीत का दावा ठोक रहे है. ऐसे में बीजेपी नेता तरुण चुघ ने एनडीए की विनिंग रेशियो पर बात की है. चुघ ने कहा कि दो बटा तीन बहुमत से NDA की वापसी निश्चित है. इस बहुमत से जंगल राज, दादागिरी राज और माफिया राज का अंत होगा.