scorecardresearch
 

Apple Watch में है ये खास फीचर, शख्स की ऐसे बचाई एक जान, जानिए कैसे काम करता है SOS फीचर

Apple Watch Saves a man life : Apple Watch ने एक बार फिर से एक जान बचाई है. शख्स की अचानक तबियत बिगड़ने की वजह से वह गिर गए और उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी. इसके बाद उनकी Apple Watch में फॉल डिटेक्शन और SOS फीचर ऑटोमेटिक एक्टिवेट हो गया. इसके बाद उसने ऑटोमेटिकली इमरजेंसी सर्विस को कॉल करके शख्स को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement
X
Apple Watch
Apple Watch

Apple के प्रोडक्ट ने एक बार फिर से अपने लाइफ सेविंग फीचर को सही साबित करके दिखाया है. दरअसल, Apple Watch ने एक शख्स की जान बचाई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक रेडिट यूजर्स ने बताया है कि कैसे Apple Watch ने उनकी जान बचाने का काम किया है. आइए जानते हैं... 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple Watch पहनने वाले शख्स ने बताया है कि एक दिन उनको अचानक सांस लेने में प्रोब्लम होने लगी. इसके तुरंत बाद ही Apple Watch का Fall Detection फीचर एक्टीवेट हो गया है. मौके की गंभीरता को समझते हुए Apple Watch ने इमरजेंसी सर्विस को कॉल किया. 

अचानक से हुई खांसी और सांस लेने में प्रोब्लम

यूजर्स ने बताया था कि उन्हें अचानक से खांसी और बलगम की प्रोब्लम होने लगी, तो उन्हें लगा कि यह शायद मौसम बदलने की वजह हो रहा है. इसके बाद उन्हें सांस लेने की समस्या का सामना करना पड़ा. दिन खत्म होने के बाद ये समस्या और बढ़ने लगी. 

यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा

शाम को पार्क में धूमने गए और बिगड़ी तिबियत 

Advertisement

शाम के समय जब वह पार्क में अकेले घूम रहे थे, तब उनकी तबियत अचानक से और ज्यादा खराब होने लगी. इसके बाद उन्होंने बताया कि वे अपनी कार तक पहुंचने की कोशिश करने लगे, इसके बाद Apple Watch वाइब्रेट करनी लगी और उसका SOS फीचर एक्टिवेट हो गया. इसके बाद वॉच ने ऑटोमेटिक इमरजेंसी नंबर पर कॉल कर दिया. 

शख्स को अस्पताल में पहुंचाया गया 

इसके बाद शख्स ने गलती से वह इमरजेंसी कॉल को काट दिया था, लेकिन उसके तुरंत बाद इमरजेंसी सर्विस की तरफ से उनको कॉल आया. इसके बाद उनको अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनके फेफड़ों में ढेरों ब्लड क्लॉट को डिटेक्ट किया.

यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी

शख्स की जा सकती थी जान 

यह ब्लड क्लॉट उनके हार्ट तक ऑक्सीजन की सप्लाई को बाधित कर रहे थे. इसके बाद डॉक्टर ने उनको बताया कि अगर उन्हें समय पर अस्पताल में नहीं लाया जाता है तो यह उनके लिए जानलेवा तक साबित हो सकता था. 

Apple Watch Fall Detection और SOS फीचर कैसे काम करते हैं?

Apple का फॉल डिटेक्शन फीचर्स में एडवांस्ड सेंसर्स और मोशन एल्गोरिद्मस का यूज किया जाता है, जिसमें Accelerometer और Gyroscope से मूमेंट को ट्रैक किया जाता है. अगर Apple Watch यूजर्स जमीन पर नीचे गिरते हैं तो यह सेंसर फीचर्स को एक्टिवेट कर देते हैं.

Advertisement

यहां अलार्म बजने लगता है और डिस्प्ले पर भी अलर्ट आ जाता है. ऐसे में यूजर्स अगर 1 मिनट तक कोई जवाब नहीं देते हैं तो Apple Watch ऑटोमेटिकली इमरजेंसी सर्विस तक कॉल्स को पहुंचा देता है. इसमें यूजर्स की लोकेशन को भी शेयर किया जाता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement