Apple अपना पहला फोल्डेबल iPhone अगले साल लॉन्च कर सकता है. हालांकि, इस बारे में कंपनी ने आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है. लीक रिपोर्ट्स में ब्रांड के अपकमिंग फोन के बारे में बहुत सी जानकारी सामने आ चुकी है. iPhone Fold की कीमत 2100 से 2300 डॉलर के बीच हो सकती है.
हाल में स्मार्टफोन की स्क्रीन के बारे में खास जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो ये स्मार्टफोन 7.76-inch के डिस्प्ले के साथ आएगा, जो 2,713 x 1,920 पिक्सल रेज्योलूशन का होगा. इस पैनल में आपको अंडर डिस्प्ले कैमरा मिलता है, जो सैमसंग Galaxy Z Fold लाइन अप में मिलता है.
यहां तक की Apple के iPhone Fold के लिए सैमसंग ही प्राइमरी डिस्प्ले सप्लायर होगा. माना जा रहा है कि कंपनी एक क्रीज-लेस डिजाइन चाहती है. फिलहाल मार्केट में मिलने वाले लगभग सभी फोल्डिंग फोन के साथ क्रीज की दिक्कत है. ऐसे में ऐपल अपने फोन को क्रीज वाले डिस्प्ले के साथ लॉन्च नहीं करना चाहती है.
यह भी पढ़ें: आ रहे iPhone 17 सीरीज के हैंडसेड, इस बार मिलेंगे कई बड़े अपग्रेड्स
Apple की प्रमुखता क्रीज-लेस डिस्प्ले है. स्मार्टफोन में 5.49-inch का कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो 2,088 x 1,422 पिक्सल रेज्योलूशन वाला है. फ्रंट पैनल में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट होगा. ये जानकारी पहले भी सामने आ चुकी हैं. हालांकि, इनके बारे में आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
पिछली लीक्स में एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने दावा किया था कि iPhone Fold में Face ID नहीं मिलेगा. कंपनी इसकी जगह पर Touch ID दे सकती है, जिसे पावर बटन में इंटीग्रेट किया जाएगा. इस फोन में दमदार प्रोसेसर और कैमरा सेटअप भी मिलेगा.
कुल मिलाकर ये ब्रांड का अब तक का सबसे महंगा iPhone होगा. कंपनी इस फोन को ऐसे प्रोजेक्ट कर सकती है, जिसे आप एक स्मार्टफोन और मिनी टैबलेट दोनों की तरह इस्तेमाल कर सकें. ऐपल ने हाल में ही iPhone 16e को लॉन्च किया है, जो कंपनी की iPhone SE सीरीज का रिप्लेसमेंट है.
यह भी पढ़ें: अमेरिका ने भारत से मंगाए 17 हजार करोड़ के iPhones, जानिए इसके पीछे की वजह
ये फोन सिंगल रियर कैमरा, दमदार प्रोसेसर और बैटरी के साथ आता है. इसमें पुराना डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है, जो iPhone 14 सीरीज में आता है. कंपनी ने इस फोन को 59,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.