भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक बड़ी उथल पुथल नजर आई है. जहां कुछ कंपनियों की शिपमेंट में गिरावट आई है, तो किसी कंपनी ने सभी को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. कैनालिस की रिपोर्ट्स के मुताबिक, Samsung और Xiaomi की शिपमेंट में गिरावट दर्ज की गई है, जबकि इस मामले में चीनी कंपनी Vivo ने बाजी मारी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में साल 2025 की पहली तिमाही में उतार-चढ़ाव जारी रहा, जो साल दर साल 8 परसेंट घटकर 3.24 करोड़ यूनिट रह गया है. इस गिरावट का सबसे ज्यादा असर चीनी ब्रांड Xiaomi और साउथ कोरियाई कंपनी Samsung के ऊपर देखने को मिला है.
Vivo ब्रांड का 22 परसेंट का मार्केट शेयर रहा है
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीन के Vivo ब्रांड का 22 परसेंट का मार्केट शेयर रहा है और उसने करीब 70 लाख यूनिट्स को शिपमेंट किया है. पहले क्वाटर में ये कंपनी पहले स्थान पर रही है.
यह भी पढ़ें: भारत में एक और ब्रांड की होगी वापसी, 7 साल बाद लॉन्च करेगा स्मार्टफोन
Samsung सेकेंड पॉजिशन पर रहा
दूसरे स्थान पर Samsung ब्रांड रहा है. Samsung के शिपमेंट में भी गिरावट दर्ज की गई है, जो 23 परसेंट की गिरावट है. Samsung का मार्केट शेयर 19 परसेंट से घटकर 16 परसेंट पर आ गया है.
यह भी पढ़ें: Acer ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, 5000mAh बैटरी के साथ मिलता है 64MP कैमरा
तीसरी पॉजिशन पर Xiaomi रहा है
रिपोर्ट्स में तीसरे स्थान पर Xiaomi ब्रांड आ गया है. Xiaomi का शिपमेंट 38 परसेंट तक डाउन हुआ है, जिसमें Poco Sub Brand का नाम भी शामिल है. यहां शाओमी का मार्केट शेयर 18 परसेंट से घटकर 12 परसेंट पर आ गया है. हालांकि Xiaomi को Redmi 14c 5G की लॉन्चिंग होने के बाद अफोर्डेबल सेगमेंट में फायदा देखने को मिला है.
चौथे और पांचवे नंबर पर ये ब्रांड
अन्य चीनी ब्रांड OPPO और Realme ने शिपमेंट में बढ़त हासिल की है. OPPO का जहां 5 परसेंट शिपमेंट और Realme का 3 परसेंट शिपमेंट बढ़ा है, क्रमश इनकी शिपिंग 39 लाख यूनिट्स और 35 लाख यूनिट्स की रही है. जहां OPPO ने चौथा स्थान हासिल किया है और Realme ने पांचवी पॉजिशन हासिल की है.