scorecardresearch
 
Advertisement

टेक न्यूज़

Realme P3 Ultra 5G

भारत में लॉन्च Realme P3 Ultra 5G, मिलेगा चांद सा डिजाइन और इतने हजार का डिस्काउंट

19 मार्च 2025

Realme ने भारतीय बाजार में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जिनका नाम Realme P3 Ultra 5G और Realme P3 5G है. इसके अलावा कंपनी ने इयरबड्स से भी पर्दा उठाया है. आइये यहां इनके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Google Pixel 9a (Credit: X)

Google Pixel 9a आज हो सकता है लॉन्च, iPhone 16e से होगा मुकाबला

19 मार्च 2025

Google Pixel 9a Launch: गूगल जल्द ही अपना नया फोन Pixel 9a लॉन्च कर सकता है. ये स्मार्टफोन दमदार फीचर्स के साथ आएगा, जिसका सीधा मुकाबला iPhone 16e से होगा. फोन में 48MP + 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है. स्मार्टफोन में 5100mAh की बैटरी मिल सकती है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Haier ने लॉन्च की AI AC रेंज

Haier ने लॉन्च किया AI वाला AC, ज्यादा कूलिंग के साथ कम आएगा बिजली बिल

19 मार्च 2025

Haier AI climate control AC: हायर ने भारतीय बाजार में अपनी नई AI फीचर्ड AC रेंज लॉन्च कर दी है. इसमें AI बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल फीचर मिलता है. इसकी वजह से यूजर्स को कम बिजली खर्च में ज्यादा बेहतर कूलिंग मिलेगी. इसके अलावा आप इन AC में बिजली की खपत को भी मॉनिटर कर पाएंगे. आइए जानते हैं इनकी खास बातें.

How nasa communication system work

ISS 400 KM दूर लेकिन सिग्नल 35 हजार KM घूमकर आते हैं... ऐसे धरती से संवाद करते हैं एस्ट्रोनॉट

19 मार्च 2025

सुनीता विलियम्स की धरती पर लैंडिंग के साथ ही एक एतिहासिक स्पेश मिशन संपन्न हुआ. अब सवाल आता है कि सुनीता विलियम्स करीब 9 महीने के लिए इंटरनेशनल स्पेश स्टेशन (ISS) पर थीं, जो धरती की सतह से करीब 400 किलोमीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. इतनी दूर कम्युनिकेशन्स कैसे काम करता है? आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

कैसा है Vivo V50 फोन का कैमरा और परफॉर्मेंस, देखें फुल रिव्यू

18 मार्च 2025

Vivo ने हाल ही में भारत में Vivo V50 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. भारत में कंपनी ने Pro वेरिएंट लॉन्च नहीं किया है. ये मिड रेंज स्मार्टफोन है और इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है. बेहतर लाइटिंग के लिए इसमें Auro Light दिया गया है जो एक एलईडी रिंग है. हमने कुछ दिनों तक ये फोन यूज किया है और आपको बताते हैं इस फोन की परफॉर्मेंस कैसी है.

HP EliteBook Flip हुआ लॉन्च

HP ने लॉन्च किए 4 नए AI लैपटॉप्स, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतनी है कीमत

18 मार्च 2025

HP EliteBook Ultra launch India: HP ने भारतीय बाजार में अपने AI लैपटॉप्स की नई रेंज लॉन्च कर दी है. ये लैपटॉप्स दमदार फीचर्स के साथ आकर्षक कीमत पर आते हैं. कंपनी ने Intel Core Ultra 5 और Core Ultra 7 प्रोसेसर वाले इन लैपटॉप्स को लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स के लिए कुछ खास फीचर्स भी दिए गए हैं. आइए जानते हैं इनकी कीमत.

iPhone 17

आ रहा है Apple iPhone 17 Pro, इस साल मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव

18 मार्च 2025

iPhone 17 Pro And iphone 17 Pro Max भारत समेत ग्लोबल मार्केट में इस साल लॉन्च होंगे. इन हैंडसेट में कई अपग्रेड्स नजर आने वाले हैं. इन हैंडसेट्स को लेकर अब तक कई लीक्स सामने आ चुके हैं. इन बार कैमरा से लेकर प्रोसेसर तक, ये बड़े बदलाव नजर आ सकते हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Realme P3 5G (Image: Realme)

Realme लाया 6000mAh बैटरी वाला 5G फोन, पहली सेल में इतने हजार का डिस्काउंट

18 मार्च 2025

Realme P3 5G Price in India: रियलमी ने नए फोन से पर्दा उठा दिया है, जो 20 हजार रुपये से कम बजट में आता है. हम बात कर रहे हैं Realme P3 5G की, जो 6000mAh की बैटरी और 50MP के रियर कैमरा के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स.

5G Innovation Hackathon 2025

शुरू होने जा रहा 5G Innovation Hackathon 2025, जीतने वाले को मिलेंगे 5 लाख

18 मार्च 2025

भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकमयुनिकेशन (DoT) ने 5G Innovation Hackathon 2025 का ऐलान कर दिया है. DoT का यह Hackathon 2025 स्टूडेंड, स्टार्टअप्स और प्रोफेशनल्स के लिए ओपेन है, इसका मकसद किसी भी टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट पर आर्थिक सहायता देना शामिल है, जिसमें वह करीब 100 5G लैब्स का एक्सेस कर सकेंगे और अपनी टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने पर काम कर सकेंगे.

Grok AI क्यों करता है अभद्र भाषा का इस्तेमाल? जानें...

17 मार्च 2025

Grok AI Abuse Hindi Word: Elon Musk का Grok AI काफी चर्चा में है. हाल ही में इस AI ने एक यूजर्स प्रोम्प्ट का जवाब देते हुए विवादित हिंदी शब्द बोल दिए. इसके बाद यूजर्स ने इस प्रोम्प्ट और रिप्लाई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

iPhone और Android यूजर्स के लिए अलर्ट जारी

17 मार्च 2025

FBI की वॉर्निंग, iPhone और Android यूजर्स तुरंत डिलीट कर दें ये मैसेज, कई लोग बन रहे शिकार

₹15 हजार तक में किसानों के लिए बेस्ट स्मार्टफोन्स; जानिए कौन से

17 मार्च 2025

खेती किसानी में भी स्मार्टफोन का यूज तेजी से बढ़ रहा है. चाहे सरकारी स्कीम ऐक्सेस करना हो या फिर खाद डालना हो. इंटरनेट के जरिए किसान काफी जरूरी इनफॉर्मेशन ऐक्सेस करते हैं. बातचीत करने से लेकर यूट्यूब वीडियोज भी देखे जाते हैं. कम कीमत पर फोन ड्यूरेबल होना चाहिए, स्प्लैश प्रूफ होना चाहिए और स्क्रीन अच्छी होनी चाहिए. इतना ही नहीं हमने इस लिस्ट में ऐसे फोन्स रखे हैं जिनकी बैटरी पावरफुल हो और लंबा बैकअप मिल सके. 

Elon Musk के AI Grok पर बहस क्यों हो रही?

17 मार्च 2025

एलॉन मस्क के AI Grok ने इंडियन यूजर्स को दिया ऐसा जवाब, सोशल मीडिया पर छिड़ गई बहस

Grok AI

आखिर क्यों गालीबाज बन गया Elon Musk का Grok AI? इसके वर्किंग मॉडल में छिपा है सीक्रेट

17 मार्च 2025

Grok AI Abuse Hindi Word: Elon Musk का Grok AI काफी चर्चा में है. हाल ही में इस AI ने एक यूजर्स प्रोम्प्ट का जवाब देते हुए विवादित हिंदी शब्द बोल दिए. इसके बाद यूजर्स ने इस प्रोम्प्ट और रिप्लाई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह पोस्ट इंटरनेट पर वायरल हो गया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

PM Modi in conversation with American podcaster Lex Friedman

नरेंद्र मोदी ने AI वर्ल्ड के लिए भारत को बताया जरूरी, 5 प्वाइंट्स में समझें इंडिया की भूमिका

17 मार्च 2025

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के मशहूर पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत की. तीन घंटे तक चली इस बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने AI को लेकर अपनी राय रखी. दुनिया AI के लिए कुछ भी कर ले, लेकिन भारत के बिना AI अधूरा है. उन्होंने कहा कि यहां सभी एक-दूसरे की अपने अनुभव और ज्ञान से मदद कर सकता है.

Elon Musk's AI chatbot Grok learns Hindi slang

गाली-गलौच पर उतरा AI... फिर Elon Musk के Grok ने कहा- मैं तो मजाक कर रहा था

17 मार्च 2025

Elon Musk Grok AI विवादों में घिर गया है. दरअसल, इस AI chatbot ने एक एक्स यूजर्स के साथ गाली-गलौच में जवाब दे दिया. यह जवाब उसने हिंदी में दिया और फिर यह रिप्लाई इंटरनेट पर वायरल हो गया. हालांकि बाद में AI ने कहा कि वह तो सिर्फ मजाक कर रहा था. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

FBI waring to android And iPhone users

FBI की वॉर्निंग, iPhone और Android यूजर्स तुरंत डिलीट कर दें ये मैसेज

16 मार्च 2025

अमेरिकी लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टीगेशन (FBI) ने एक जरूरी वॉर्निंग जारी की है, जिसमें iPhone और Android मोबाइल यूजर्स को SMS (smishing) Text मैसेज से सावधान रहने को कहा है. इस तरह के फेक मैसेज लोगों को ठगने का काम करते हैं. इसमें साइबर क्रिमिनल्स फेक डिलिवरी और बिल पेमेंट के नाम पर फेक लिंक शेयर करते हैं और भोले-भाले लोगों को ठग लिया जाता है.

Intel के नए CEO Li-Bu Tan

Intel के नए CEO को कितनी सैलरी देगी कंपनी? सामने आई जानकारी

15 मार्च 2025

Intel CEO Li-Bu Tan salary: हाल में ही Intel ने अपने नए CEO का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने बताया है कि Li-Bu Tan चिपमेकर कंपनी के अगले CEO होंगे. टैन 18 मार्च को अपना चार्ज संभालेंगे. बता दें कि Intel ने खराब परफॉर्मेंस की वजह से पुराने CEO, Pat Gelsinger को हटा दिया था. अब Intel के नए CEO की सैलरी भी सामने आई है.

प्रतीकात्मक तस्वीर

जिस चीनी कंपनी पर अमेरिका ने लगाया बैन, उसने ही Apple को पछाड़ा

15 मार्च 2025

हुवावे चीनी मार्केट में बेहतरीन ढंग से वापसी कर रही है. ये कंपनी दुनियाभर में अपने बेहतरीन हार्डवेयर के लिए पॉपुलर थी, लेकिन अमेरिका के लगाए बैन के बाद इस कंपनी की ग्रोथ लगातार घटती गई. हालांकि, अमेरिका के बैन से ही एक नए Huawei की शुरुआत हुई. कंपनी ने अपना ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया, जो चीनी मार्केट में iOS से आगे निकल गया है.

Mivi SuperPods Concerto TWS

Mivi ने लॉन्च किया प्रीमियम TWS, एक साथ दो फोन से होगा कनेक्ट, इतनी है कीमत

15 मार्च 2025

Mivi SuperPods Concerto TWS Price in India: भारतीय बाजार में Mivi ने अपने लेटेस्ट TWS को लॉन्च कर दिया है, जिसमें आपको आकर्षक फीचर्स मिलते हैं. ये बड्स Hi-Res ऑडियो, LDAC और ANC जैसे फीचर्स के साथ आते हैं. इन बड्स को आप एक वक्त पर दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं. ये iOS और Android दोनों के साथ काम करते हैं.

Starlink

TRAI दे सकता है Elon Musk को झटका, सिर्फ इतने वक्त के लिए मिलेगा स्पेक्ट्रम!

15 मार्च 2025

जल्द ही भारत में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को जारी किया जा सकता है. इसके लिए TRAI एक प्रस्ताव तैयार कर रही है. इस प्रस्ताव में सैटेलाइट स्पेक्ट्रम को 5 साल के लिए जारी करने की मांग की जाएगी, जिससे मार्केट ट्रेंड को चेक किया जा सके. स्पेक्ट्रम जारी होने के बाद ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस शुरू हो पाएगी. आइए जानते हैं ट्राई के इस प्रस्ताव का स्टारलिंक पर क्या असर होगा.

Advertisement
Advertisement