Acer ने भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर ली है. वैसे इस ब्रांड को भारत में Indkal टेक्नोलॉजी मैनेज कर रहा है. कंपनी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन्स- Super ZX और Super ZX Pro को लॉन्च किया है. ब्रांड ने इन फोन्स को पावरफुल फीचर्स के साथ ऐग्रेसिव प्राइस पर लॉन्च किया है.
Super ZX Pro की बात करें, तो इसमें MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर मिलता है. फोन 50MP के मेन लेंस वाला OIS कैमरा सेटअप दिया गया है. ब्रांड ने इसकी कीमत को काफी कॉम्पिटेटिव रखा है. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.
Acer Super ZX को कंपनी ने 9,990 रुपये में लॉन्च किया है. वहीं प्रो वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये से शुरू होती है. ये स्मार्टफोन्स 25 अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. इन दोनों को ही ऐमेजॉन से खरीदा जा सकता है. फोन्स पर नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन मिलेगा. इन पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी मिलेंगे, लेकिन उन्हें अपनी रिवील नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें: Acer Smart TV भारत में हुए लॉन्च, 14,999 रुपये से शुरू है कीमत, मिलता है Android 14
Super ZX में 6.8-inch का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो Full HF+ रेज्योलूशन के साथ आता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज दिया गया है. हैंडसेट 64MP के प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP के डेप्थ कैमरा के साथ आता है.
फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है. सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है.
यह भी पढ़ें: Acerpure ने लॉन्च किए चार नए Smart TV, मिलेगा 4K डिस्प्ले, 11,490 रुपये से शुरू है कीमत
वहीं प्रो वेरिएंट की बात करें, तो Super ZX Pro में 6.7-inch का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलेगा.
फोन में OIS सपोर्ट वाले 50MP के प्राइमरी कैमरा के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिलेगा. फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.